ग्रीन टी के फायदे, Green Tea Ke Fayde, ग्रीन टी चेहरे पर कैसे लगाएं, ग्रीन टी बैग फॉर फेस, ग्रीन टी फेस पैक, बेस्ट ग्रीन टी फोर स्किन, ग्रीन टी बेनिफिट्स, ग्रीन टी के फायदे फोर स्किन, ग्रीन टी के फायदे बताओ, ग्रीन टी बालों में कैसे लगाएं, ग्रीन टी हेयर मास्क, Green Tea For Beauty Tips, Best Green Tea Face Mask, Best Green Tea Hair Mask, Green Tea Chahre Par Kaise Lagaye, Green Tea Balo Mai Kaise Lagaye, Green Tea Face Pack
क्या कभी आपने सोचा है कि ग्रीन टी वजन कम करने और आपके सिस्टम को डिटॉक्स करने के अलावा और क्या कमाल कर सकती है? माना कि ग्रीन टी सिर्फ एक पेय पदार्थ के तौर पर ही काम में ली जाती है। लेकिन आज हम इस आर्टिकल के जरिए आपको ग्रीन टी के ऐसे कारगर इस्तेमाल बताने जा रहे हैं जिन्हें आजमाने से आपका रूप तो दमकेगा ही साथ ही बालों की भी सभी समस्याओं का समाधान हो जाएगा। ग्रीन टी के इन तरीकों से आप आसानी से घर बैठें, त्वचा व बालों की खास देखभाल कर सकते हैं।
1. ग्रीन टी त्वचा के लिए है फायदेमंद,Green Tea Chehre Par Kaise Lagaaye
ग्रीन टी में चीनी मिलाकर बनाएं स्क्रबर
एंटीऑक्सीडेंट प्रॉपर्टी होने के कारण ग्रीन टी एक बेहतरीन फेस स्क्रब की तरह भी काम करती है। इसके इस्तेमाल से चेहरे से डेड लेयर हट जाती है और स्किन चमक उठती है।
कैसे बनाएं: ग्रीन टी बैग्स को इस्तेमाल करने के बाद कभी भी कूड़ेदान में ना फेकें। आप इससे होममेड स्क्रबर बना सकते हैं। इसके लिए आपको करना यह होगा कि टी बैग्स में से ग्रीन टी की पत्तियों को एक बाउल में निकाल लें, फिर चीनी, शहद और ऑलिव ऑयल मिला कर एक मिक्सचर बना लें। इस तैयार मिश्रण को एक बोतल में भर कर रख लें और जरूरत महसूस होने पर इसे आसानी से फेस पर रब कर पानी से धो लें। इससे त्वचा प्राकृतिक तौर पर चमक उठेगी।
ग्रीन टी से बनाएं होममेड स्कीन टोनर
मुलायम त्वचा के लिए हर बार क्यों मंहगे टोनर खरीदना है, जब आप घर पर ही 100 प्रतिशत आर्गेनिक टोनर आसानी से बना सकते हैं। असल में ग्रीन टी प्राकृतिक डिटॉक्सीफायर है, जिस वजह से यह स्किन के लिए बेहतरीन टोनर की तरह काम करती है।
कैसे बनाएं: एक कप पानी में ग्रीन टी के दो टी बैग्स को उबाल लें, अब पानी ठंडा होने दें। ठंडे हुए इस ग्रीन टी वाले पानी में एलोवेरा जेल को अच्छे से मिक्स करें। अब इस तैयार मिश्रण को एक स्प्रे बोतल में भर कर रख लें। मुलायम स्किन पाने के लिए इस होम मेड टोनर का इस्तेमाल करें।
ग्रीन टी से होगा डार्क सर्किल्स का इलाज
घंटों काम करना, रात में नींद ना आना, सही डाइट ना ले पाना और स्ट्रेस की वजह से आंखों पर जोर पड़ने लगता है। इन्हीं सब कारणों से आंखों के नीचे काले घेरे और सूजन आने लगती है। ऐसे में ग्रीन टी के एंटी इंफ्लेमेटरी गुण आपको आंखों की इन दोनों समस्याओं से छुटकारा दिला सकते हैं।
कैसे बनाएं: एक कप ग्रीन टी बना लेने के बाद, इस्तेमाल हो चुके ठंडे टी बैग्स को अपनी आंखों पर लगाएं।
ग्रीन टी स्किन को मॉइश्चराइज करती है
केमिकल्स की भीड़ में एक आर्गेनिक स्किन प्रॉडेक्ट खोज निकालना बहुत मुश्किल काम है। अगर थोड़ी खोजबीन के बाद यह मिल भी जाते हैं तो इनकी कीमत बहुत ज्यादा होती है। आज हम आपको एक कम बजट वाला आर्गेनिक मॉइश्चराइजर बनाना सीखा रहे हैं।
कैसे बनाएं: एक कप नारियल तेल को पिघला लें, अब एक बाउल में नारियल तेल और 2-3 टेबल स्पून ग्रीन टी की पत्तियां मिक्स करें। अब इस मिश्रण को एक बार उबाल लें और ठंडा कर इसे एक कटेंनर में भर कर रख लें। रूखी त्वचा होने पर ग्रीन टी वाले इस मॉइश्चराइजर को लगाएं।
2. ग्रीन टी बालों के लिए है फायदेमंद, Green Tea Baalo Mai Kaise Lagaaye
ग्रीन टी के एंटीऑक्सीडेंट गुण की वजह से त्वचा के साथ ही बालों से संबंधित बहुत सी समस्याएं ठीक हो जाती हैं। इससे त्वचा व स्कैलप में किसी भी तरह का इंफेक्शन नहीं होता है। आज हम आपको बताने वाले हैं कि कैसे ग्रीन टी की मदद से आप हेयर फॉल की समस्या से प्रभावकारी तरीक़े से निपट सकती हैं।
ग्रीन टी से धोएं बाल
ये बालों में ग्रीन टी को इस्तेमाल करने का सबसे आसान और बेस्ट तरीका है। आप बाल धोने के वक़्त सबसे आखिरी में बालों को इससे धो सकते हैं। इसके साथ ही ग्रीन टी स्कैल्प में हुई किसी तरह की डैमेज से लड़ने में भी मदद करता है।
सामग्री- 3-4 ग्रीन टी के बैग, ½ लीटर पानी
कैसे बनाएं- सबसे पहले पानी में ग्रीन टी बैग को 10 से 15 मिनट के लिए डूबा कर रख दें। बालों को शैम्पू करके धो लें और फिर ग्रीन टी वाले पानी को अपने सिर पर डालें। सबसे आखिर में सदा पानी डाल लें। अच्छे नतीजे पाने के लिए महीने में दो से तीन बार ग्रीन टी वाले पानी से बालों को धोएं। ये बालों से डैंड्रफ को भी दूर करने में मददगार है।
अंडा और ग्रीन टी हेयर मास्क
ग्रीन टी को सिर्फ बाल धोने के अलावा आप इसे हेयर मास्क के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं जो बालों को पोषण देने के साथ कंडीशनिंग भी करेगा जिससे बालों के झड़ने की समस्या कम हो जाएगी।
सामग्री – 1 अंडा, 2-3 चम्मच ग्रीन टी
कैसे बनाएं- पहले ग्रीन टी का घोल बना लें। अब एक बाउल में अंडा लेकर उसे फेंट लें और उसमें ग्रीन टी वाला लिक्विड डाल दें। अब दोनों चीज़ों को अच्छे से मिक्स कर लें। इसे अपने बालों और स्कैल्प पर लगाएं। अब शॉवर कैप से अपने सिर को ढक लें। अब इसे आप कुछ मिनट से लेकर एक घंटे तक रख सकते हैं। अब आप सल्फेट फ्री शैम्पू से बालों को धो लें।
ग्रीन टी और कोकोनट ऑयल मास्क
झड़ते बालों की समस्या से लड़ने का ये भी एक बेहतरीन तरीका है।
सामग्री- 2 चम्मच ग्रीन टी, 1 चम्मच नारियल का तेल, ½ नींबू
कैसे बनाएं- एक बर्तन में ग्रीन टी बना लें। अब एक बाउल में ग्रीन टी और नींबू का रस मिला कर अच्छे से मिक्स कर लें। अब इसमें नारियल का तेल मिला कर मिश्रण को ब्लेंड कर लें। इस मिश्रण को अपने स्कैल्प और बालों में लगाएं। उंगलियों की मदद से तीन से पांच मिनट तक मसाज करें। इसे बालों में आधे घंटे के लिए लगा रहने दें और फिर बालों को धो लें। आप खुद ही अंतर महसूस करेंगे।
ग्रीन टी और शहद मास्क
झड़ते बालों की समस्या से लड़ने का ये भी एक बेहतरीन तरीका है।
सामग्री- 2-3 ग्रीन टी बैग, 1 टेबल स्पून नारियल तेल, टीस्पून शहद
कैसे बनाएं: दो कप पानी में 2-3 ग्रीन टी बैग डालकर चाय बना लें। ठंडा होने के बाद इस ग्रीन टी में 1 टेबल स्पून नारियल तेल और 1 टीस्पून शहद मिक्स करें। इस तैयार मिश्रण को स्कैल्प पर हल्के मसाज करते हुए लगाएं और कम से कम 1 घंटा रखें। नहाते हुए एक आर्गेनिक शैम्पू से बालों को धो लें।
और आर्टिकल पढ़ने के लिए निम्नलिखित लिंक्स पर क्लिक करें –
- सही साइज की ब्रा कैसे चुनें, सही ब्रा का चुनाव कैसे करेें, ब्रा और कप साइज कैसे मापें, कैसे अपनी ब्रा का साइज़ नापें, सही साइज के ब्रा के फायदे.
- बालों में सरसों का तेल लगाने के फायदे, सरसों के तेल से बाल कैसे बढ़ाए, सरसों का तेल कैसे करें इस्तेमाल?, बालों के झड़ने के लिए सरसों के तेल के लाभ.
- बालों में केला लगाने के फायदे, बनाना हेयर मास्क, बालों में केला कैसे लगाएं, बालों के लिए केले के फायदे, Balo Me Kela Lagane Ke Fayde.
- रात को सोते समय ब्रा पहननी चाहिए या नहीं, रात को ब्रा पहनकर सोना सही या गलत, बिना ब्रा के सोने के फायदे श्वसन की समस्या नहीं होती.
- कॉम्बिफ्लेम टेबलेट की जानकारी इन हिंदी, कॉम्बिफ्लेम टेबलेट किस काम आती है, Combiflam Tablet Uses in Hindi, Combiflam Syrup Uses in Hindi.
- ज्यादा नींद आने की वजह, Jyada Nind Kyon Aati Hai, ज्यादा नींद आना के कारण, ज्यादा नींद आना, शरीर में सुस्ती, शरीर में थकावट.
- हाई ब्लड प्रेशर के लक्षण और उपचार, हाई ब्लड प्रेशर, बीपी हाई होने के कारण इन हिंदी, हाई ब्लड प्रेशर १६० ओवर ११०, बीपी हाई होने के लक्षण.
- खाना खाने के बाद पेट में भारीपन, पेट में भारीपन के लक्षण, पतंजलि गैस की दवा, पेट का भारीपन कैसे दूर करे, पेट में भारीपन का कारण.
- शहीदे आज़म भगत सिंह की जीवनी, शहीद भगत सिंह की बायोग्राफी हिंदी में, भगत सिंह का इतिहास, भगत सिंह का जीवन परिचय, Shaheed Bhagat Singh Ki Jivani.
- महात्मा गांधी की जीवनी, महात्मा गांधी का जीवन परिचय, महात्मा गांधी की बायोग्राफी, महात्मा गांधी के बारे में, Mahatma Gandhi Ki Jivani.
- फ्रेंडशिप कोट्स, Friendship Quotes In Hindi, फ्रेंडशिप कोट्स इन हिंदी, Friendship Quotes In Hindi The Best, फ्रेंडशिप कोट्स In Hindi, Best Friendship Quotes In Hindi.
- क्यूट लाइफ कोट्स इन हिंदी, कोट्स इन हिंदी, Cute Life Quotes in Hindi, Quotes in Hindi, Good Morning Quotes in Hindi for WhatsApp, गुड मॉर्निंग कोट्स इन हिंदी.
- बच्चों के नये नाम की लिस्ट, बेबी नाम लिस्ट, बच्चों के नाम की लिस्ट, हिंदी नाम लिस्ट, बच्चों के प्रभावशाली नाम, हिन्दू बेबी नाम, हिन्दू नाम लिस्ट, नई लेटेस्ट नाम.
- बॉय नाम लिस्ट, यूनिक नाम फॉर बॉयज इन हिंदी, लड़कों के नाम हिंदी में 2021, रॉयल हिन्दू नेम्स फॉर बेबी बॉय, बेबी बॉय नेम्स, बेबी बॉयज के नाम और अर्थ.
- बेबी गर्ल नाम, Ladkiyon Ke Naam, गर्ल्स नाम लिस्ट हिंदी 2021, हिन्दू लड़कियों के नाम हिंदी में 2021, बेबी गर्ल नेम्स इन हिंदी, लड़कियों के नाम और अर्थ.
- भगवान राम के नाम पर बच्चों के नाम, भगवान राम के नाम पर लड़कों के नाम, लड़कों के लिए भगवान राम के नाम, भगवान राम से बेबी बॉय नेम्स.
- भगवान कृष्ण के नाम पर बच्चों के नाम, भगवान कृष्ण के नाम पर लड़कों के नाम, लड़कों के लिए भगवान कृष्ण के नाम, भगवान कृष्ण से बेबी बॉय नेम्स.
- माता दुर्गा के नाम पर बच्चों के नाम, माता दुर्गा के नाम पर लडकी के नाम, माँ दुर्गा के नाम पर लड़कियों के नाम, देवी शक्ति से प्रेरित लड़कियों के नाम.
- हनुमान जी के नाम पर बच्चों के नाम, हनुमान जी के नाम पर लड़कों के नाम, लड़कों के लिए हनुमान जी के नाम, हनुमान जी से बेबी बॉय नेम्स.
- अद्विक नाम का अर्थ, अद्विक का हिंदी अर्थ, अद्विक नाम मीनिंग, अद्विक नाम का मतलब, अद्विक का अर्थ धर्म और राशि, Advik Ka Arth, Advik Ka Matlab.
- सानवी नाम का अर्थ, सानवी का हिंदी अर्थ, सानवी नाम मीनिंग, सानवी नाम का मतलब, सानवी का अर्थ धर्म और राशि, सानवी मीनिंग इन हिंदी, Saanvi Ka Arth.