Home Remedies To Get Rid Of Dandruff

डैंड्रफ का रामबाण इलाज, डैंड्रफ होने का कारण, डैंड्रफ का घरेलू उपाय, डैंड्रफ कैसे हटाये, डैंड्रफ हटाने के घरेलू उपाय, डैंड्रफ से छुटकारा पाने का आसान तरीका, डैंड्रफ से छुटकारा पाने का घरेलू उपाय, Dandruff Hone Ke Karan, Dandruff Ka Ilaj, Dandruff Home Remedies, Dandruff Ka Gharelu Upay, Dandruff Kaise Hataye

डैंड्रफ का रामबाण इलाज, डैंड्रफ होने का कारण, डैंड्रफ का घरेलू उपाय, डैंड्रफ कैसे हटाये, डैंड्रफ हटाने के घरेलू उपाय, डैंड्रफ से छुटकारा पाने का आसान तरीका, डैंड्रफ से छुटकारा पाने का घरेलू उपाय, Dandruff Hone Ke Karan, Dandruff Ka Ilaj, Dandruff Home Remedies, Dandruff Ka Gharelu Upay, Dandruff Kaise Hataye

रूसी होने के कारण और उपाय, Dandruff Ka Gharelu Upay
क्या आपको स्कैल्प पर खुजली महसूस हो रही है? क्या आपको लगातार अपना सिर खुजाने का मन करता है? अगर आपके सिर पर जूं नहीं है, तो फिर ये डैंड्रफ यानि रूसी होने के संकेत हैं. आज के खबर में जानिए डेंड्रफ यानी कि रूसी होने का कारण और इससे छुटाकारा राने के घरेलू उपाय-

  • डेंड्रफ होने का कारण/ रूसी होने का कारण
    हार्ड शैंपू का ज्यादा प्रयोग
    हार्ड शैंपू का प्रयोग भी बालों में रूसी की समस्या का कारण बनता है. रोज रोज शैंपू बदलने और कैमिकल युक्त शैंपू यूज करने से सिर की त्वचा पर असर पड़ता है जिससे रूसी हो जाती है. बाजार में कई तरह के शैंपू मौजूद हैं इसलिए डेंड्रफ से परेशान लोगों को माइल्ड और हर्बल शैंपू पर विश्वास जताना चाहिए.

ऑयली बाल
आमतौर पर ऑयली बाल वालों को सिर में रूसी की समस्या से दो चार होना पड़ता है. सिर में तेल के रहने से सिर की त्वचा चिपचिपी हो जाती है जिससे बालों में गंदगी जमा हो जाती है और ये गंदगी ही डेंड्रफ को बुलावा देती है. इस गंदगी की वजह से बाल भी टूटने लगते हैं. इतना ही नहीं सही खानपान न होने के कारण भी बाल ऑयली हो जाते हैं जिसके कारण सिर में रूसी की समस्या हो जाती है. ज्यादा तला भुना खाने से भी सिर के बालों में तेल आ जाता है जो रूसी का कारण बनता है.

बरसात का मौसम
बरसात के मौसम में भी सिर में रूसी का खतरा बढ़ जाता है. क्योंकि इस दौरान गीले बालों में नमी बनी रहती है और इस दौरान बरसात का पानी सिर में जाने से चिपचिपाहट बढ़ जाती है. इस चिपचिपाहट से डेंड्रफ का खतरा बढ़ जाता है औऱ सिर में रूसी हो जाती है. बरसात का पानी सिर में जाने से कीटाणुओं का भी खतरा होता है जिससे डेंड्रफ ही नहीं और भी बीमारियां पैदा होने का खतरा बढ़ जाता है.

सर्दियों में गर्म पानी का इस्तेमाल
सर्दियों में सिर में रूसी का ज्यादा असर होता है. सर्दियों में गर्म पानी में नहाने की वजह से सिर की त्वचा ज्यादा रूखी हो जाती है जिसकी वजह से सिर में डेंड्रफ का असर ज्यादा होता है. इसके अलावा सर्दियों में सिर में स्कार्फ और कैप लगाने की वजह से भी सिर को पर्याप्त हवा नहीं मिल पाती जिससे सिर में रूसी बढ़ जाती है.

थायराइड की समस्या
जिन लोगों को थायराइड की समस्या होती है, उन लोगों को डेंड्रफ का ज्यादा सामना करना पड़ता है. थायराइड में सिर की त्वचा रूखी हो जाती है औऱ बाल टूटने और झड़ने लगते हैं. सिर की रूखी त्वचा पर रूसी जल्द हमला बोलती है. थायराइड से पीड़ित अधिकतर लोग इस समस्या से दो चार दिखेंगे.

  • डैंड्रफ का घरेलू उपाय , डैंड्रफ से ऐसे मिलेगा छुटकारा अपनाएं ये तरीके
    1- दही
    जिन बालों पर रूसी होती है, उनके लिए दही काफी फायदेमंद होता है. इसके लिए आधी कटोरी खट्टा दही लें और इसे बाल धोने के एक घंटा पहले बालो में और बालों की जड़ों में अच्छी तरह से लगा लें. फिर इसे एक घंटे तक लगा रहने दें, उसके बाद शैम्पू से बालों को धो लें. इससे बालों की रूसी तो मिट ही जाएगी, साथ में बाल रेशमी भी हो जायेंगे. इसका इस्तेमाल हफ्ते में दो से तीन बार करें.

2- अंडा
अंडे में भरपूर मात्रा में प्रोटीन होता है, जिस वजह से इसे लगाने से बालों को मजबूती मिलती है और रूसी होने की आशंका भी कम हो जाती है. साथ ही बालों की ग्रोथ भी अच्‍छी तरह होती है. इसके लिए दो अंडे लें और उन्‍हें हल्‍के गुनगुने पानी में फेंटकर बालों पर लगा लें. 20 मिनट तक लगा रखने के बाद बालों को अच्‍छी तरह धो लें. दो हफ्ते में रूसी दूर हो जाएगी.

3- सिरका
6 चम्‍मच पानी में दो चम्‍मच सिरका मिलाकर बालों में अच्‍छे से मसाज करते हुए लगाएं. रात को सोने से पहले लगाना बेहतर होता है. सुबह उठकर गुनगुने पानी से बालें को धो लें या फिर सिरके को 5 मिनट पहले लगाएं और धो लें. सिरका बालों के लिए काफी फायदेमंद होता है. ऐसा एक दिन एक छोड़कर करने पर रूसी दूर हो जाती है.

4- नींबू और सरसों का तेल
एक कप में दो चम्मच सरसों का तेल लीजिये और फिर इसमें एक चम्मच नींबू का रस मिला लें. फिर इन्हें मिक्स कर लें. ध्यान रहे ये मिश्रण बालों को धोने से आधे घंटे पहले ही लगाना है. बालों पर कुछ देर इसे लगा रहने के बाद उन्हें धो लें. इससे आपको रूसी की समस्या से निजात तो मिल ही जायेगी साथ में बाल लंबे भी होंगे.

5- मुल्तानी मिट्टी
सबसे पहले मुल्तानी मिट्टी को रात भर पानी में भिगोकर रख दें. सुबह इसका लेप बनाकर उसमें नींबू का रस मिलाकर बालों पर 20 मिनट के लिए लगाएं. फिर सिर को ठंडे पानी से धो दें. इस उपाय से भी रूसी जल्दी दूर हो जाएगी.

6- नींबू
नींबू के गुण आपके स्कैल्प के पीएच लेवल को संतुलित करने में मदद करते हैं, जिससे रूसी दूर होती है. इसके लिए नींबू के रस के 3 बड़े चम्मच के साथ अपनी स्कैल्प की मालिश करें और फिर पानी से धो दें. बाद में अपने बालों को माइल्ड शैंपू से धो लें. ध्यान रहे, इसके बाद बालों पर कंडीशनर न लगाएं. इस प्रक्रिया को सप्ताह में दो बार दोहराएं.

7- नीम
नीम में कई औषधीय गुण पाए जाते हैं. इसके अलावा, इसमें रोगों को मारने वाला निमोनाॅल नामक एक तत्व होता है जो रूसी का इलाज करने में मदद करता है. 5-6 नीम की पत्तियां लें और उन्हें मिक्सी में पीसकर एक गाढ़ा पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को अपने बालों पर लगाएं और 20 मिनट के लिए लगा रहने दें. अब पानी से अपने बालों को धो लें.

8- संतरे के छिल्कों का पैक
संतरे के छिलके में एसिडिक गुण होते हैं जो अतिरिक्त तेल को कम करने में मदद करते हैं जिससे आपको रूसी से छुटकारा मिलता है. संतरे के छिलके का पेस्ट बनाने के लिए इसे पहले मिक्सी में पीस लें और इसे अपने स्कैल्प पर लगा लें. पेस्ट को लगभग 30 मिनट के लिए लगा रहने दें. एक हल्के शैम्पू के साथ अपने बालों को धो लें. इसके बाद बालों पर कंडीशनर न लगाएं.

9- एलोवेरा
हम अपनी त्वचा पर एलोवेरा का इस्तेमाल करते हैं और इसे अपने फेस पैक में भी मिलाते हैं. एलोवेरा हमारी त्वचा और यहां तक कि स्कैल्प पर भी बेहतरीन काम करता है. एलोवेरा के एंटिफंगल गुण आपके बालों को रूसी से बचाने में मदद कर सकते हैं. इसकी ठंडी तासीर स्कैल्प पर होने वाली खुजली को शांत करती है. एलोवेरा की पत्ती के जेल को सीधा अपने बालों की जड़ों पर लगाएं. इसे लगभग 15 मिनट के लिए छोड़ दें, और फिर शैम्पू से बाल धो लें.

10- मेहंदी
मेहंदी न केवल हेयर डाई का काम करती है, बल्कि इसके सूखे पत्तों का इस्तेमाल बालों की कई समस्याओं के इलाज के लिए भी किया जाता है, जिसमें रूसी भी शामिल है. यह स्कैल्प के ऑयल को भी कम करती है और एक अच्छे कंडीशनर के रूप में भी काम करती है. बेहतर परिणाम के लिए, मेंहदी को दही और दो चम्मच नींबू के रस के साथ मिलाएं. मिश्रण को अपनी स्कैल्प पर लगाने से पहले 8 घंटे के लिए रख दें. फिर इसे अपने बालों पर लगाएं और लगभग दो घंटे तक लगा कर छोड़ दें. इसके बाद शैम्पू से बाल धो लें.

और आर्टिकल पढ़ने के लिए निम्नलिखित लिंक्स पर क्लिक करें –

  1. ब्रा पहनने या ना पहनने के फायदे और नुकसान, ब्रा पहनने के फायदे और नुकसान, महिलाएं ब्रा क्यों पहनती है?, क्या ब्रा पहनना जरूरी है?.
  2. मस्से हटाने के उपाय, मस्से हटाने के घरेलू नुस्खे, तिल हटाने के घरेलू उपाय, मस्से हटाने के घरेलू उपाय, चेहरे के मस्से का आयुर्वेदिक उपचार, Massa Hatane Ka Tarika.
  3. बालों को झड़ने से रोकने के घरेलू उपाय, एक ही रात में बाल झड़ने होंगे गारंटी से बंद, बाल झड़ने का घरेलू उपाय, झड़ते हुए बालों को रोकने के उपाय.
  4. खूबसूरत त्वचा के लिए तिल का तेल, तिल के तेल के फायदे, तिल के फायदे, तिल का तेल इस्तेमाल करने के फायदे, तिल का तेल पतंजलि, तिल के तेल के फायदे व नुकसान.
  5. अनवांटेड किट खाने के कितने दिन बाद ब्लीडिंग होती है, अनवांटेड किट खाने की विधि Hindi, अनवांटेड किट ब्लीडिंग टाइम, अनवांटेड किट की कीमत.
  6. गर्भाशय को मजबूत कैसे करे, कमजोर गर्भाशय के लक्षण, गर्भाशय मजबूत करने के उपाय, बच्चेदानी का इलाज, बच्चेदानी कमजोर है, गर्भाशय योग.
  7. क्या थायराइड लाइलाज है, थ्रेड का इलाज, थायराइड क्‍या है, थायराइड के लक्षण कारण उपचार इलाज परहेज दवा,  थायराइड का आयुर्वेदिक.
  8. मोटापा कम करने के लिए डाइट चार्ट, वजन घटाने के लिए डाइट चार्ट, बाबा रामदेव वेट लॉस डाइट चार्ट इन हिंदी, वेट लॉस डाइट चार्ट.
  9. सुभाष चन्द्र बोस की जीवनी, सुभाष चंद्र बोस की जीवनी कहानी , नेताजी सुभाष चन्द्र बोस बायोग्राफी, सुभाष चन्द्र बोस का राजनीतिक जीवन, आजाद हिंद फौज का गठन.
  10. शराब छुड़ाने की आयुर्वेदिक दवा , होम्योपैथी में शराब छुड़ाने की दवा, शराब छुड़ाने के लिए घरेलू नुस्खे , शराब छुड़ाने का मंत्र , शराब छुड़ाने के लिए योग.
  11. बच्चों के नये नाम की लिस्ट, बेबी नाम लिस्ट, बच्चों के नाम की लिस्ट, हिंदी नाम लिस्ट, बच्चों के प्रभावशाली नाम, हिन्दू बेबी नाम, हिन्दू नाम लिस्ट, नई लेटेस्ट नाम.
  12. बॉय नाम लिस्ट, यूनिक नाम फॉर बॉयज इन हिंदी, लड़कों के नाम हिंदी में 2021, रॉयल हिन्दू नेम्स फॉर बेबी बॉय, बेबी बॉय नेम्स, बेबी बॉयज के नाम और अर्थ.
  13. बेबी गर्ल नाम, Ladkiyon Ke Naam, गर्ल्स नाम लिस्ट हिंदी 2021, हिन्दू लड़कियों के नाम हिंदी में 2021, बेबी गर्ल नेम्स इन हिंदी, लड़कियों के नाम और अर्थ.
  14. भगवान राम के नाम पर बच्चों के नाम, भगवान राम के नाम पर लड़कों के नाम, लड़कों के लिए भगवान राम के नाम, भगवान राम से बेबी बॉय नेम्स.
  15. भगवान कृष्ण के नाम पर बच्चों के नाम, भगवान कृष्ण के नाम पर लड़कों के नाम, लड़कों के लिए भगवान कृष्ण के नाम, भगवान कृष्ण से बेबी बॉय नेम्स.
  16. भगवान शिव के नाम पर बच्चों के नाम, भगवान शिव के नाम पर लड़कों के नाम, लड़कों के लिए भगवान शिव के नाम, शिव जी के नाम पर लड़के का नाम.
  17. भगवान विष्णु के नाम पर बच्चों के नाम, भगवान विष्णु के नाम पर लड़कों के नाम, लड़कों के लिए भगवान विष्णु के नाम, भगवान विष्णु से बेबी बॉय नेम्स.
  18. मंगलवार को जन्मे बच्चे का नाम, मंगलवार को जन्मे बच्चे का नाम क्या रखें, मंगलवार को जन्मे बच्चे का नामकरण, मंगलवार को जन्मे बच्ची का नाम क्या रखें.
  19. निक नाम, निक नाम फॉर बॉयज, निक नाम फॉर गर्ल्स, Cute Nicknames for Baby Boy Indian, Cute Nicknames for Baby Girl Indian, गर्ल्स निक नाम इन हिंदी.
  20. माता पार्वती के नाम पर बच्चों के नाम, माता पार्वती के नाम पर लडकी के नाम, माँ पार्वती के नाम पर लड़कियों के नाम, देवी पार्वती से प्रेरित लड़कियों के नाम.
  21. अद्विक नाम का अर्थ, अद्विक का हिंदी अर्थ, अद्विक नाम मीनिंग, अद्विक नाम का मतलब, अद्विक का अर्थ धर्म और राशि, Advik Ka Arth, Advik Ka Matlab.