Valentine-Day-Dress-idea

वैलेंटाइन डे ड्रेस आइडिया फॉर गर्ल, वेलेंटाइन डे आउटफिट फॉर बॉयज, वैलेंटाइन डे पर लड़कियां कैसा ड्रेस पहनें, वैलेंटाइन डे पर लड़कें क्या पहनें, What To Wear On Valentine Day In Hindi, Valentine Day Special Dress For Girls In Hindi, Valentine Day Outfits For Girls, Men’s Valentine’s Day Outfit Ideas, Men’s Valentines Day Looks Ideas In Hindi

वैलेंटाइन डे ड्रेस आइडिया फॉर गर्ल, वेलेंटाइन डे आउटफिट फॉर बॉयज, वैलेंटाइन डे पर लड़कियां कैसा ड्रेस पहनें, वैलेंटाइन डे पर लड़कें क्या पहनें, What To Wear On Valentine Day In Hindi, Valentine Day Special Dress For Girls In Hindi, Valentine Day Outfits For Girls, Men’s Valentine’s Day Outfit Ideas, Men’s Valentines Day Looks Ideas In Hindi

वैलेंटाइन डे ड्रेस आईडिया, What To Wear On Valentine’s Day In Hindi
वेलेंटाइन डे के दिन लड़कियां ही नही लड़के भी खूबसूरत, स्मार्ट व आकर्षक दिखने के लिए तरह तरह की तैयारिया करते हैं. वे इस खास दिन के लिए अलग अलग तरह के आउटफिट्स ट्राई करते हैं. लेकिन अक्सर लड़के व लड़किया दोनों ही अपने लुक्स को लेकर कंफ्यूज रहते हैं, कि आखिर ऐसा क्या पहने कि उनका पार्टनर उन्हें देख के इंप्रैस हो जाए. अगर आप भी इस वैलेंटाइन पर दूसरों से हटकर दिखना चाहती हैं या चाहते हैं तो हम लेकर आए हैं लड़को व लड़कियां दोनों के लिए ट्रैंडिंग आउटफिट्स आइडिया, जिसे पहन कर आप दिख सकेंगे दूसरों से बेहतर और स्मार्ट. तो चलिए आपको बताते हैं उन खास ड्रेस व आउटफिट्स के बारे में जिसे आप अपने हिसाब से चुन सकते हैं और इसे पहन सकते हैं ताकि आप पर टिक जाएं हर किसी की निगाहें-

  • वैलेंटाइन डे ड्रेस आईडिया, वैलेंटाइन डे ड्रेस फॉर गर्ल, वैलेंटाइन डे पर लड़कियां क्या ड्रेस पहनें?, Valentine Day Special Dress For Girl In Hindi

अगर आपका भी इस वैलेंटाइन डे पर बाहर जाने या घूमने का प्लान है तो आप यहां पर दी जा रही ड्रेस में से एक ड्रेस अपने लिए चुन सकती हैं. ये सभी ड्रेसेज स्टाइलिश व ट्रेंडिंग हैं. आप जब ये ड्रेस पहन कर अपने बॉयफ्रैंड से मिलने जाएंगी या दोस्तों संग घूमने जाएंगी तो यकीन मानिए वे अपनी निगाहें आप पर से हटा ही नहीं पाएंगे.

1- हाई वेस्ट प्लेन स्कर्ट – हर पुरुष की ख्वाहिश होती है कि उसकी पार्टनर सबसे खूबसूरत व आकर्षक दिखे. अगर आप वैलेंटाइन्स डे के मौके पर अपने बॉयफ्रैंड के साथ कहीं बाहर घूमने या फिर किसी डिनर डेट पर जा रही हैं तो हाई वेस्ट स्कर्ट का चयन कर सकती हैं. स्कर्ट के साथ आप टॉप को इन करके कैरी करें. यह आपको परफेक्ट लुक देगा.

2 – ऑफ-शोल्डर टॉप या ड्रेस – वेलेंटाइन डे के दिन सबसे खास दिखना है तो ऑफ-शोल्डर टॉप या ड्रेस कैरी कर सकती हैं. अगर आप इन ड्रेसेज में कम्फर्टेबल फील करती हैं तो अच्छे से कलर की ऑफ-शोल्डर ड्रेस का चयन करें. यह आपको हॉट और ट्रेंडी लुक देगा क्योंकि इस तरह की ड्रेस का ट्रेंड कभी खत्म नहीं होता है.

3 – लेस वाली ड्रेस – लेस वाली ड्रेसेज का भी इन दिनों चलन है. आप इसे अपने मूड के हिसाब से चुन सकते हैं. लेस वाली ड्रेसेज किसी भी लड़की की नाजुक सी पर्सनैलिटी को बखूबी निखारती है. प्यार के इस खूबसूरत दिन के लिए सबसे अलग दिखना चाहती हैं तो फिगर के हिसाब से फुल स्लीव या फिर मोनोक्रोम ड्रेस चुन सकती हैं. आप चाहें तो फिगर फिटिंग तक लेस वाली ड्रेसेज का चुनाव कर सकती हैं. इस तरह की ड्रेस में यूं तो सभी रंग अच्छे लगते हैं, लेकिन वैलेंटाइन के लिए आप वाइट और लाइट शेड्स की ड्रेस ट्राई कर सकती है.

4 – टर्टल नेक स्वेटर और स्किनी जींस – अगर आपको ठंड कुछ ज्यादा लगती है और आप कुछ ऐसा पहनना चाहती हैं जो स्टाइलिश के साथ-साथ आपको ठंड से बचाए तो इसके लिए बेस्ट ऑप्शन है टर्टल नेक स्वेटर और स्किनी जींस. आप चाहे तो इसके साथ कुछ नेकपीस कैरी कर अपने लुक को और अट्रेक्टिव बना सकती हैं.

5 – जंपसूट – जंप सूट इस खास दिन के लिए एक बेहतरीन ड्रेस हो सकती है. अगर आप को स्टाइल के साथ ही कंफर्ट भी पसंद है तो ऑफ शोल्डर से लेकर डीप नेक या अलग-अलग प्रिंट के जंपसूट चुन सकती हैं. इसके साथ ही इनकी लेंथ भी अपनी पसंद के हिसाब से चुन सकती हैं. मार्केट में आपको जंपसूट के कई अच्छे विकल्प मिल जाएंगे.

6 – कुलोट्स – क्रॉप टॉप के बाद इन दिनों क्रॉप पैंट्स का ट्रेंड छाया हुआ है. इसे कुलोट्स भी कहते हैं. अगर आपको कूल लुक पसंद है तो आप यह ट्राई कर सकती हैं. यह हर हर तरह की कद-काठी पर फबती है. आप इसको स्टाइलिश क्रॉप टॉप के साथ पेयर कर सकती हैं. यह आपको स्टाइलिश लुक भी देगी.

7 – क्रॉप टॉप और हाई वेस्ट जींस – अगर आप सिंपल और क्लासी लुक चाहती हैं तो आप क्रॉप टॉप और हाई वेस्ट जींस ट्राई कर सकती है. यह आपको ग्लैमरस के साथ स्टाइलिश लुक देगा.

8 – ट्रेडिशनल – अगर आप वेलेंटाइन डे पर वेस्टर्न आउटफिट नहीं पहनना चाहतीं, तो आपके लिए ट्रेडिशनल ड्रेस भी एक अच्छा विकल्प हो सकता है. आप अपनी मर्जी के मुताबिक, साड़ी या सूट का चुनाव कर सकती हैं. हालांकि एक चीज का ध्‍यान रखिए, अगर आप वेलंटाइन डे पर साड़ी पहनने का प्लान कर रही हैं. तो इसे पहले दो-चार बार ट्राइ जरूर कर लें ताकि उस दिन सहज महसूस कर सकें.

  • वेलेंटाइन डे आउटफिट फॉर बॉयज, वैलेंटाइन डे पर लड़कें क्या पहनें, Valentine Day Special Dress For Boys, Men’s Valentine’s Day Outfit Ideas, What To Wear On Valentine’s Day In Hindi, Men’s valentines day looks ideas In Hindi
    अगर आप अपनी गर्लफ्रेंड के साथ वैलेंटाइन डे मनाने जा रहे है तो उसे इम्प्रेस करने के लिए अपने ड्रेसिंग स्‍टाइल पर ध्यान दे. क्योंकि इससे आपकी पर्सनालिटी गहरा प्रभाव डालती है. अगर आप सोच रहे हैं कि इस वालेंटाइन क्या पहनें कि लड़की इप्रेस हो जाए. तो जान लीजिए ट्रैंडिंग आउटफिट्स के साथ ही कुछ फैशन टिप्स भी ताकि इनकी मदद से आप वेलेंटाइन डे पर स्मार्ट और हेंडसम दिख सकें-

1- जीन्स के साथ ब्लेजर पहनें- अगर आप वैलेंटाइन डे पर अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने जा रहे है तो जीन्स के साथ ब्लेजर पहनकर जाएं. यह आपके लुक को काफी स्टाइलिश बना देगा. फार्मल लाइट कलर की बजाय डार्क कलर की जींस पार्टी वियर ड्रेस में हमेशा इन रहती है.

2- ह्वाइट शर्ट के साथ जैकेट – लड़के स्टाइलिश और इन्फॉर्मल लुक के लिए ह्वाइट शर्ट के साथ जैकेट पहन सकते है. अगर स्पोर्टी लुक चाहते है, तो कार्डिगन या जम्पर भी पहन सकते हैं.

3- स्कार्फ का प्रयोग – स्कार्फ आपके गले को कवर करने के साथ आपको रंगों के साथ-साथ नए-नए प्रयोग करने का मौका भी देता है.

4- टक्सिडो – फैशन की दुनिया के रेड कारपेट पर तो टक्सिडो का जलवा हमेशा ही बरकरार रहता है, लेकिन जब टक्सिडो की दखल पार्टी वियर ड्रेस में होती है तब यह आपके लुक को बेहतरीन और उम्दा बना देता है.

5- हल्के व थोडे से चटक रंग के ट्राउजर करें ट्राई- लड़कों को चाहिए कि वे आजकल के हिसाब से चल रहे स्टाइल के अनुसार अपने कपड़ों का चयन करें. इसके लिए वे हल्के रंग के ट्राउजर और थोडे से चटक रंग वाले ट्राउजर को पहन सकते हैं.

6- ट्रेंडी ड्रेस को दें प्राथमिकता – आप जवां और हैंडसम हैं, इस बात को भूले नहीं. कपड़ों के कारण अपनी इस खासियत को छिपने ना दें. इसके लिए जरूरी है कि उम्र के हिसाब से सही कपड़े पहनें. आप ना तो बच्चे की तरह ड्रेस पहनें और ना ही किसी बुजुर्ग की तरह. ऐसे में शायद ही कोई लड़की पास आना चाहे. ट्रेंडी ड्रेस को प्राथमिकता दें. साथ ही सुपरमैन या कलरफुल पैचेज या फिर बेतुके प्रिंट्स वाली ड्रेस को ना कहें.

7- बालों का स्टाइल – अक्सर युवा लड़कों को बालों के नए.नए हेयर स्टाइल पंसद आते हैं. आपका सारा का सारा लुक आपके बालों के आधार पर टिका हुआ होता है. इसके लिए जरूरी है कि आप अपने चेहरे के अनुसार बालों को स्टाइल दें. जिसके लिए आप अच्छे हेयर प्राॅडक्ट और जेल आदि का इस्तेमाल भी कर सकते हैं.

8- फन्की सन ग्लासेस – आपके पूरे लुक को बदल देता है फन्की सन ग्लास. इस तरह का सन ग्लास पहने जो आपके चेहरे के आकार के हिसाब से सूट करता हो. ये सन ग्लास बेहद सस्ता और कूल स्टाइल में आपको आसानी से मिल सकते हैं.

9- शेव या ट्रिम –  लड़को को चाहिए के वे अपनी शेव को क्लीन रखें. और यदि आप दाढ़ी रखते हैं तो उसे ट्रिम करके रखें. यदि आप एैसा करते हैं तब एक कूल और परफेक्ट लुक में दिखेगे.

10- जूते – लड़कों को चाहिए के वे अपने पास हमेशा जूतों का जोड़ा रखें जो किसी भी तरह के कपड़ों के साथ चल सकते हों. ब्लैक स्नीकर और लोफर का इस्तेमाल भी कर सकते हो जो आपको बेहद आराम और स्टाइलिश लुक देगा.

  • वेलेंनटाइन डे पर कपड़ों के रंग से जानें उनका रिलेशनशिप स्टेटस – वो सिंगल है या फि‍र रिलेशनशिप में
    इस वेलेंटाइन डे पर हम आपको आउटफिट्स के कलर के पीछे चिपे संदेश की जानकारी दे रहे हैं. तो एक बार नीचे दी खबर पर गौर कर लें क्योंकि इस दिन पहने जाने वाले कलर्स आपका रिलेशनशिप स्टेटस यानी कि आप सिंगल हैं या इंगेज़्ड बताते हैं. तो आइए जानते हैं इन कलर्स और उनके को़ड्स के बारे में-

1- नीला रंग – काफी टाइम से सिंगल स्टेट्स का टैग लगाकर थक चुके हैं और मिंगल होने के लिए रेडी हैं तो वेलेन्टाइन डे के दिन ब्लू कलर के आउटफिट्स पहनें. इसका साफ-साफ मतलब होता है कि आप लव की तलाश में हैं और प्रपोज़ल एक्सेप्ट करने के पूरे-पूरे चांसेज हैं.

2- लाल रंग – वेलेन्टाइन वीक में चारों ओर नज़र आने वाले लाल रंग की सजावट से आपको ये तो पता चल ही गया होगा कि ये लव का सिंबल है. गिफ्ट, फोटोज़, फूल या ऐसी दूसरी चीज़ें जो वेलेन्टाइन डे से जुड़ी होती हैं उनमें लाल रंग की वैराइटी सबसे ज्यादा देखने को मिलेगी. तो अगर आप इस दिन लाल रंग के आउटफिट्स पहनते हैं तो ये ज़ाहिर करेगा कि आपकी लाइफ में पहले से ही कोई मौजूद है.

3- हरा रंग – प्यार में इंतजार, बहुत ही मज़ेदार और रोमांटिक चीज़ होती है. जिसमें आपको गुस्सा नहीं आता बल्कि अच्छा लगता है. एक न एक दिन वो मेरा प्रपोज़ल जरूरी एक्सेप्ट होगा. इस फीलिंग के साथ आप ऐसी कई सारी चीज़ें करते हैं जो बाद में यादगार बन जाती हैं. तो अगर आप इस दिन ग्रीन कलर का ड्रेस पहनते हैं तो इसका मतलब है कि आप अपनी लाइफ में किसी के आने का बेसब्री से इतंजार कर रहे हैं या फिर किसी को प्रपोज़ किया है तो उसके हां या न के जवाब का इतंजार है.

4 – पीला रंग – अगर आपका हाल-फिलहाल ब्रेकअप हुआ है तो येलो कलर पहनें. क्या पता कोई और उससे अच्छा आपके इतंजार में हो.

5 – सफेद रंग – सफेद हमेशा से ही सच्चाई के लिए इस्तेमाल किया जाता है. तो इस कलर के आउटफिट्स ये ज़ाहिर करने के लिए पहने जाते हैं कि आप पहले से ही इंगेज़्ड हैं दूसरे किसी का कोई चांस नहीं.

6- ग्रे/बैगनी रंग – वेलेन्टाइन डे को ग्रे या पर्पल दोनों ही कलर इस मैसेज को पास करते हैं कि आप किसी भी तरह का फिर चाहे वो प्यार का हो या शादी का, प्रपोज़ल स्वीकारने के मूड में नहीं. तो अगली बार ट्राय करें.

7- नारंगी रंग – ऑरेंज कलर को पॉजिटिव साइन होता है. अगर आप वेलेन्टाइन के दिन इस कलर के आउटफिट्स पहनते हैं तो इसका मतलब है कि आप किसी को प्रपोज़ करने वाले हैं.

8- गुलाबी रंग – रेड के बाद पिंक को लव का साइन कहा जा सकता है. पिंक कलर पहनने की सोच रहे हैं तो यहां गौर कर लें क्योंकि ये लोगों को मैसेज़ पास करेगा कि आपने बिना हाल-फिलहाल किसी के प्रपोज़ल को बिना किसी नियम-शर्त के स्वीकार किया है.

9- भूरा रंग – वेलेन्टाइन डे को ब्राउन कलर पहनना भी पॉजिटिव साइन नहीं होता. इसका मतलब भी प्यार में धोखा या टूटे हुए दिल से ही है.

10- काला रंग – वेलेन्टाइन डे के दिन काला रंग पहनना नेगेटिव मैसेज देता है. इसका मतलब होता है कि आपका प्रपोज़ल रिजेक्ट होने वाला है. हां लेकिन इसका मतलब ये बिल्कुल भी नहीं कि किसी और ने आपको रिजेक्ट किया है. साथ ही इस कलर को पहनने से ये अंदाजा बिल्कुल न लगाएं कि उसने किसी की सहानुभूति लेने के लिए ये कलर चुना है.

वैलेंटाइन डे ड्रेस आइडिया फॉर गर्ल, वेलेंटाइन डे आउटफिट फॉर बॉयज, वैलेंटाइन डे पर लड़कियां कैसा ड्रेस पहनें, वैलेंटाइन डे पर लड़कें क्या पहनें, What To Wear On Valentine Day In Hindi, Valentine Day Special Dress For Girls In Hindi, Valentine Day Outfits For Girls, Men’s Valentine’s Day Outfit Ideas, Men’s Valentines Day Looks Ideas In Hindi

और आर्टिकल पढ़ने के लिए निम्नलिखित लिंक्स पर क्लिक करें –

  1. सही साइज की ब्रा कैसे चुनें, सही ब्रा का चुनाव कैसे करेें, ब्रा और कप साइज कैसे मापें, कैसे अपनी ब्रा का साइज़ नापें, सही साइज के ब्रा के फायदे.
  2. बालों में सरसों का तेल लगाने के फायदे, सरसों के तेल से बाल कैसे बढ़ाए, सरसों का तेल कैसे करें इस्तेमाल?, बालों के झड़ने के लिए सरसों के तेल के लाभ.
  3. बालों में केला लगाने के फायदे, बनाना हेयर मास्क, बालों में केला कैसे लगाएं, बालों के लिए केले के फायदे, Balo Me Kela Lagane Ke Fayde.
  4. रात को सोते समय ब्रा पहननी चाहिए या नहीं, रात को ब्रा पहनकर सोना सही या गलत, बिना ब्रा के सोने के फायदे श्वसन की समस्या नहीं होती.
  5. कॉम्बिफ्लेम टेबलेट की जानकारी इन हिंदी, कॉम्बिफ्लेम टेबलेट किस काम आती है, Combiflam Tablet Uses in Hindi, Combiflam Syrup Uses in Hindi.
  6. ज्यादा नींद आने की वजह, Jyada Nind Kyon Aati Hai, ज्यादा नींद आना के कारण, ज्यादा नींद आना, शरीर में सुस्ती, शरीर में थकावट.
  7. हाई ब्लड प्रेशर के लक्षण और उपचार, हाई ब्लड प्रेशर, बीपी हाई होने के कारण इन हिंदी, हाई ब्लड प्रेशर १६० ओवर ११०, बीपी हाई होने के लक्षण.
  8. खाना खाने के बाद पेट में भारीपन, पेट में भारीपन के लक्षण, पतंजलि गैस की दवा, पेट का भारीपन कैसे दूर करे, पेट में भारीपन का कारण.
  9. शहीदे आज़म भगत सिंह की जीवनी, शहीद भगत सिंह की बायोग्राफी हिंदी में, भगत सिंह का इतिहास, भगत सिंह का जीवन परिचय, Shaheed Bhagat Singh Ki Jivani.
  10. महात्मा गांधी की जीवनी, महात्मा गांधी का जीवन परिचय, महात्मा गांधी की बायोग्राफी, महात्मा गांधी के बारे में, Mahatma Gandhi Ki Jivani.
  11. फ्रेंडशिप कोट्स, Friendship Quotes In Hindi, फ्रेंडशिप कोट्स इन हिंदी, Friendship Quotes In Hindi The Best, फ्रेंडशिप कोट्स In Hindi, Best Friendship Quotes In Hindi.
  12. क्यूट लाइफ कोट्स इन हिंदी, कोट्स इन हिंदी, Cute Life Quotes in Hindi, Quotes in Hindi, Good Morning Quotes in Hindi for WhatsApp, गुड मॉर्निंग कोट्स इन हिंदी.
  13. बच्चों के नये नाम की लिस्ट, बेबी नाम लिस्ट, बच्चों के नाम की लिस्ट, हिंदी नाम लिस्ट, बच्चों के प्रभावशाली नाम, हिन्दू बेबी नाम, हिन्दू नाम लिस्ट, नई लेटेस्ट नाम.
  14. बॉय नाम लिस्ट, यूनिक नाम फॉर बॉयज इन हिंदी, लड़कों के नाम हिंदी में 2021, रॉयल हिन्दू नेम्स फॉर बेबी बॉय, बेबी बॉय नेम्स, बेबी बॉयज के नाम और अर्थ.
  15. बेबी गर्ल नाम, Ladkiyon Ke Naam, गर्ल्स नाम लिस्ट हिंदी 2021, हिन्दू लड़कियों के नाम हिंदी में 2021, बेबी गर्ल नेम्स इन हिंदी, लड़कियों के नाम और अर्थ.
  16. भगवान राम के नाम पर बच्चों के नाम, भगवान राम के नाम पर लड़कों के नाम, लड़कों के लिए भगवान राम के नाम, भगवान राम से बेबी बॉय नेम्स.
  17. भगवान कृष्ण के नाम पर बच्चों के नाम, भगवान कृष्ण के नाम पर लड़कों के नाम, लड़कों के लिए भगवान कृष्ण के नाम, भगवान कृष्ण से बेबी बॉय नेम्स.
  18. माता दुर्गा के नाम पर बच्चों के नाम, माता दुर्गा के नाम पर लडकी के नाम, माँ दुर्गा के नाम पर लड़कियों के नाम, देवी शक्ति से प्रेरित लड़कियों के नाम.
  19. हनुमान जी के नाम पर बच्चों के नाम, हनुमान जी के नाम पर लड़कों के नाम, लड़कों के लिए हनुमान जी के नाम, हनुमान जी से बेबी बॉय नेम्स.
  20. अद्विक नाम का अर्थ, अद्विक का हिंदी अर्थ, अद्विक नाम मीनिंग, अद्विक नाम का मतलब, अद्विक का अर्थ धर्म और राशि, Advik Ka Arth, Advik Ka Matlab.
  21. सानवी नाम का अर्थ, सानवी का हिंदी अर्थ, सानवी नाम मीनिंग, सानवी नाम का मतलब, सानवी का अर्थ धर्म और राशि, सानवी मीनिंग इन हिंदी, Saanvi Ka Arth.