Things To Keep In Mind While Shopping Bridal Footwear

दुल्हन सैंडल, ब्राइडल फुटवेयर खरीदते समय ध्यान रखें ये बातें, दुल्हन सैंडल डिजाइन, ब्राइडल फुटवेयर, ब्राइडल सैंडल, दुल्हन के लिए सैंडल, Dulhan Sandal, Dulhan Sandal New Design, Dulhan Sandal Fancy, Bridal Footwear Heels, Bridal Footwear Flat, Bridal Chappal Flat, Wedding Footwear For Bride, Best Bridal Footwear, हाई हील्स, High Heels, प्लेटफॉर्म हील्स, Platform Heels

दुल्हन सैंडल, ब्राइडल फुटवेयर खरीदते समय ध्यान रखें ये बातें, दुल्हन सैंडल डिजाइन, ब्राइडल फुटवेयर, ब्राइडल सैंडल, दुल्हन के लिए सैंडल, Dulhan Sandal, Dulhan Sandal New Design, Dulhan Sandal Fancy, Bridal Footwear Heels, Bridal Footwear Flat, Bridal Chappal Flat, Wedding Footwear For Bride, Best Bridal Footwear, हाई हील्स, High Heels, प्लेटफॉर्म हील्स, Platform Heels

दुल्हन के लिए सैंडल, Bridal Footwear
शादी में होने वाली दुल्हन अक्सर अपने लहंगे और हेयर एंड मेकअप को लेकर ही ज्यादा चिंता में रहती है। ये चिंता होना भी लाज़मी है, क्योंकि अपनी शादी में सबसे खूबसूरत दिखने के लिए उसे अपने पूरे लुक पर ध्यान देना होता है, लेकिन शादी से जुड़ी शॉपिंग और बाकी तैयारियों में होने वाली दुल्हन अपने फुटवेयर के बारे में लगभग भूल ही जाती है। उसे लगता है कि जो चीज़ दिखनी ही नहीं, उसके बारे में ज्यादा क्या सोचना! वह ये बात भूल जाती है कि भारी-भरकम लहंगा और आपके शरीर का बोझ वह फुटवेयर ही उठाएगा। आपका फुटवेयर ही आपकी चाल को दिशा देगा। फुटवेयर कंफर्टेबल हुए तो आपके लुक में चार चांद लग जाएंगे, लेकिन अगर फुटवेयर चुभने वाले या अनकंफर्टेबल हुए तो आपकी चाल बिगड़ भी सकती है, इसलिए होने वाली दुल्हनें अपने फुटवेयर को हल्के में न लें, बल्कि अपने जरूरी सामानों की लिस्ट में इसे खासतौर पर शामिल करें और यहां दी जा रही फुटवेयर गाइड को ध्यान से पढ़ें।

  • दुल्हन को कैसे फुटवेयर खरीदने चाहिए?, Dulhan ko Kaise Footwear Kharidne Chahiye
    इसका सीधा और सबसे पहला जवाब है कि दुल्हन को वही फुटवेयर खरीदने चाहिए, जिनमें वह कंफर्टेबल हो, जिसमें पैरों को आराम मिले, आप वही खरीदें। इस बात की चिंता न करें कि ये आपके आउटफिट पर जंचेगा या नहीं। हम आपको यहां बता रहे हैं उन 6 फुटवेयर टाइप्स के बारे में, जो हर भारतीय दुल्हन पहनना पसंद करती है।

हाई हील्स – High Heels
ज्यादातर दुल्हनें अपने लहंगे को हाई हील्स के साथ ही कैरी करती हैं। वजह है, लहंगे की लंबाई और उसमें लगा कैनकैन। दरअसल आजकल ट्रेन या ट्रेल लहंगे का फैशन काफी है। ट्रेल या ट्रेन लहंगा उसे कहते हैं, जिनमें लहंगा पीछे की तरफ से लंबा होता है, जैसा टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी ने अपनी शादी पर पहना था। इस तरह के लहंगे में अच्छी मात्रा में कैनकैन लगा होता है, जो सिर्फ जमीन से थोड़ी ऊंचाई पर ही अच्छा लगता है। वहीं, आजकल आने वाले ब्राइडल लहंगों में भी कैनकैन लगाकर फेयरी या प्रिंसेस लुक दिया जाता है। इस वजह से भी लहंगे के साथ ज्यादातर दुल्हनें हाई हील्स ही पहनती हैं।

प्लेटफॉर्म हील्स – Platform Heels
जिन दुल्हनों को हाइट भी चाहिए और वे पेंसिल हील्स कैरी करने में कंफर्टेबल नहीं होतीं तो वे प्लेटफॉर्म हील्स चुनती हैं। प्लेटफॉर्म हील्स में एड़ी से नीचे दी गई हील और पैरों की उंगलियों के पास वाला टो एरिया मोटा होता है, जिससे बार-बार डिसबैलेंस होने का झंझट खत्म हो जाता है और लहंगे में आप पूरी तरीके से कंफर्टेबल रहती हैं।

वेजिज़
इसके अलावा वेजिज़ में हील्स और टो एरिया दोनों ही समान हाइट पर होते हैं। वेजिज़ में हील्स और टो एरिया में कोई गैप नहीं होता, इसलिए ये कंफर्टेबल रहती हैं, यानी आपको हाइट के साथ-साथ कंफर्ट भी मिल जाता है। दुल्हनों को वेजिज़ काफी पसंद आती हैं।

पम्प्स
जिन दुल्हनों को पैरों की उंगलिया छिपानी होती हैं या फिर पूरे पैर ढके हुए चाहिए होते हैं तो वे लहंगे या वेडिंग आउटफिट्स के साथ पम्प्स चुनती हैं। जैसे वेस्टर्न कल्चर में ज्यादातर ब्राइड्स अपने गाउन के साथ पम्प्स ही पहनती हैं।

जूतियां
पंजाबी दुल्हनें ज्यादातर जूतियां ही पहनती हैं, क्योंकि पंजाबी शादी में आनंद कारज के समय दुल्हनें पटियाला सूट पहनती हैं, जिसके साथ उन्हें जूतियां पहनना पसंद होता है। हालांकि अब पंजाबी दुल्हनें भी लहंगे में ही नज़र आने लगी हैं।

कोल्हापुरी चप्पलें – Kolhapuri Chappal
साउथ इंडियन या फिर महाराष्ट्रिन दुल्हनें शादी के दौरान साड़ी पहनती हैं। इस साड़ी के साथ वे कैरी करती हैं, कोल्हापुरी चप्पलें। हालांकि अब बहुत से अलग-अलग डिज़ाइन की कोल्हापुरी चप्पलें आने लगी हैं। पहले जैसी सिर्फ ब्राउन कलर में ही कोल्हापुरी नहीं मिलती, बल्कि तरह-तरह के डिज़ाइन और रंग मार्केट में मौजूद हैं।

  • ब्राइडल फुटवेयर खरीदते वक्त ध्यान रखें ये बातें – Things To Keep In Mind While Shopping Bridal Footwear
    आपकी शादी में लहंगे के साथ-साथ फुटवेयर भी काफी जरूरी होते हैं, इसलिए आप लहंगे या अपने ब्राइडल आउटफिट के साथ जो भी पहनें, उसे खरीदने से पहले यहां दी गई बातों को एक बार जरूर पढ़ लें।

परफेक्ट फिट – Perfect Fit
फुटवेयर में सबसे जरूरी होती है परफेक्ट फिटिंग। शादी पर आप भारी-भरकम आउटफिट पहनेंगी और ऊपर से बड़े जूड़े वाला फूलों से लदा हेयरस्टाइल। इतना ही नहीं आपको ढेरों जूलरी भी पहननी होंगी। इन सभी चीज़ों का बोझ आएगा सिर्फ और सिर्फ आपके फुटवेयर पर। कई होने वाली दुल्हनों को सैंडल या अपने फुटवेयर की सिर्फ डिज़ाइन से मतलब होता है। उन्हें लगता है कि शादी में कुछ ही देर तो ये फुटवेयर पहनने हैं और उसमें भी कौन-सा ज्यादा चलना है। इस वजह से कई लड़कियां फिटिंग से पहले डिज़ाइन को ध्यान में रखती हैं, जिसका नतीजा होता है पैरों में छाले या फिर मोच आना।

कंजूसी न करें
आपने हज़ारों का लहंगा खरीदा, लेकिन उसके साथ पहने जाने वाले फुटवेयर के लिए आप सस्ता ऑप्शन ढूंढ़ रही हैं…आखिर क्यों! जब आपने 20 से 30 हज़ार के लहंगे के बारे में इतना नहीं सोचा तो सैंडल में कुछ सौ रुपये बचाकर क्यों रिस्क ले रही हैं। कई लड़कियों को लगता है कि फुटवेयर लहंगे या साड़ी के नीचे छिप जाएंगे तो उस पर ज्यादा खर्च क्यों, लेकिन आप फुटवेयर ऐसे चुनें, जो आरामदायक और आपके लुक पर जंचे। मार्केट से कुछ भी सस्ता और पैरों को तकलीफ देने वाला न उठाएं।

आखिरी दिन का इंतज़ार न करें
कई लड़कियां अच्छे फुटवेयर या सैंडल्स ढूंढ़ने के चक्कर में अपनी डेडलाइन क्रॉस कर जाती हैं और आखिरी दिन तक अच्छे फुटवेयर की तलाश करती हैं। ऐसा न करें. आपने जो अपनी शॉपिंग की लास्ट डेट रखी है, उससे पहले ही फुटवेयर खरीद लें। रिस्क न लें। क्या पता कि अगर अच्छे फुटवेयर न मिलें तो आप आखिरी वक्त तक कैसे इंतज़ाम करेंगी। हो सकता है कि आपको कुछ भी कामचलाऊ पहनना पड़ जाए।

वक्त से पहले फुटवेयर लेने का फायदा
आपके फुटवेयर कंफर्टेबल हैं या नहीं, क्या वे आपके लहंगे या शादी के आउटफिट पर सूट कर रहे हैं या नहीं। आपके फुटवेयर और आउटफिट का कलर कॉम्बिनेशन परफेक्ट लग रहा है या नहीं या फिर आपके फुटवेयर का साइज़ ठीक है या नहीं…जैसे तमाम सवालों के जवाब आपको तभी मिल पाएंगे, जब आप शादी के दौरान पहने जाने वाले फुटवेयर पहले ही खरीद लेंगी।

वेन्यू पर भी ध्यान दें
यहां मैं आपको अपना उदाहरण देना चाहूंगी। मेरी शादी जून में हुई थी। उस वक्त पार्क को ठंडा रखने के लिए शादी से एक दिन पहले वहां खूब पानी डाला गया था। नतीजा ये हुआ कि पार्क की गीली मिट्टी अब दो से तीन इंच तक और तर हो चुकी थी, यानी अगर कोई नुकीली चीज़ वहां डाली जाए तो आराम में मिट्टी में धंस जाए। मैंने लहंगे के साथ पेंसिल हील्स पहनी हुई थी, जो कि काफी कम्फर्टेबल थी। अब बारी थी स्टेज तक जाने की, जिसके रास्ते में वह गीली मिट्टी थी (करीब 20 से 30 कदमों तक)। जैसे-जैसे मैं पैर आगे बढ़ाऊं, मेरी हील्स मिट्टी में धंसती जाएं। पैरों को मैं बड़ी मुश्किल से बाहर निकालती, लेकिन अगले कदम पर फिर यही हाल। वह तो अच्छा था कि दुल्हन होने के नाते मुझे धीरे चलना था और मेरे आस-पास मेरी बहनें और दोस्त मौजूद थीं, वरना तो पोल खुल ही जाती, इसलिए आप भी अपनी शादी के फुटवेयर लेते वक्त वेन्यु पर भी जरूर नज़र डाल लें।

दुल्हन सैंडल, ब्राइडल फुटवेयर खरीदते समय ध्यान रखें ये बातें, दुल्हन सैंडल डिजाइन, ब्राइडल फुटवेयर, ब्राइडल सैंडल, दुल्हन के लिए सैंडल, Dulhan Sandal, Dulhan Sandal New Design, Dulhan Sandal Fancy, Bridal Footwear Heels, Bridal Footwear Flat, Bridal Chappal Flat, Wedding Footwear For Bride, Best Bridal Footwear, हाई हील्स, High Heels, प्लेटफॉर्म हील्स, Platform Heels

और आर्टिकल पढ़ने के लिए निम्नलिखित लिंक्स पर क्लिक करें –

  1. ब्रा पहनने या ना पहनने के फायदे और नुकसान, ब्रा पहनने के फायदे और नुकसान, महिलाएं ब्रा क्यों पहनती है?, क्या ब्रा पहनना जरूरी है?.
  2. मस्से हटाने के उपाय, मस्से हटाने के घरेलू नुस्खे, तिल हटाने के घरेलू उपाय, मस्से हटाने के घरेलू उपाय, चेहरे के मस्से का आयुर्वेदिक उपचार, Massa Hatane Ka Tarika.
  3. बालों को झड़ने से रोकने के घरेलू उपाय, एक ही रात में बाल झड़ने होंगे गारंटी से बंद, बाल झड़ने का घरेलू उपाय, झड़ते हुए बालों को रोकने के उपाय.
  4. खूबसूरत त्वचा के लिए तिल का तेल, तिल के तेल के फायदे, तिल के फायदे, तिल का तेल इस्तेमाल करने के फायदे, तिल का तेल पतंजलि, तिल के तेल के फायदे व नुकसान.
  5. अनवांटेड किट खाने के कितने दिन बाद ब्लीडिंग होती है, अनवांटेड किट खाने की विधि Hindi, अनवांटेड किट ब्लीडिंग टाइम, अनवांटेड किट की कीमत.
  6. गर्भाशय को मजबूत कैसे करे, कमजोर गर्भाशय के लक्षण, गर्भाशय मजबूत करने के उपाय, बच्चेदानी का इलाज, बच्चेदानी कमजोर है, गर्भाशय योग.
  7. क्या थायराइड लाइलाज है, थ्रेड का इलाज, थायराइड क्‍या है, थायराइड के लक्षण कारण उपचार इलाज परहेज दवा,  थायराइड का आयुर्वेदिक.
  8. मोटापा कम करने के लिए डाइट चार्ट, वजन घटाने के लिए डाइट चार्ट, बाबा रामदेव वेट लॉस डाइट चार्ट इन हिंदी, वेट लॉस डाइट चार्ट.
  9. सुभाष चन्द्र बोस की जीवनी, सुभाष चंद्र बोस की जीवनी कहानी , नेताजी सुभाष चन्द्र बोस बायोग्राफी, सुभाष चन्द्र बोस का राजनीतिक जीवन, आजाद हिंद फौज का गठन.
  10. शराब छुड़ाने की आयुर्वेदिक दवा , होम्योपैथी में शराब छुड़ाने की दवा, शराब छुड़ाने के लिए घरेलू नुस्खे , शराब छुड़ाने का मंत्र , शराब छुड़ाने के लिए योग.
  11. बच्चों के नये नाम की लिस्ट, बेबी नाम लिस्ट, बच्चों के नाम की लिस्ट, हिंदी नाम लिस्ट, बच्चों के प्रभावशाली नाम, हिन्दू बेबी नाम, हिन्दू नाम लिस्ट, नई लेटेस्ट नाम.
  12. बॉय नाम लिस्ट, यूनिक नाम फॉर बॉयज इन हिंदी, लड़कों के नाम हिंदी में 2021, रॉयल हिन्दू नेम्स फॉर बेबी बॉय, बेबी बॉय नेम्स, बेबी बॉयज के नाम और अर्थ.
  13. बेबी गर्ल नाम, Ladkiyon Ke Naam, गर्ल्स नाम लिस्ट हिंदी 2021, हिन्दू लड़कियों के नाम हिंदी में 2021, बेबी गर्ल नेम्स इन हिंदी, लड़कियों के नाम और अर्थ.
  14. भगवान राम के नाम पर बच्चों के नाम, भगवान राम के नाम पर लड़कों के नाम, लड़कों के लिए भगवान राम के नाम, भगवान राम से बेबी बॉय नेम्स.
  15. भगवान कृष्ण के नाम पर बच्चों के नाम, भगवान कृष्ण के नाम पर लड़कों के नाम, लड़कों के लिए भगवान कृष्ण के नाम, भगवान कृष्ण से बेबी बॉय नेम्स.
  16. भगवान शिव के नाम पर बच्चों के नाम, भगवान शिव के नाम पर लड़कों के नाम, लड़कों के लिए भगवान शिव के नाम, शिव जी के नाम पर लड़के का नाम.
  17. भगवान विष्णु के नाम पर बच्चों के नाम, भगवान विष्णु के नाम पर लड़कों के नाम, लड़कों के लिए भगवान विष्णु के नाम, भगवान विष्णु से बेबी बॉय नेम्स.
  18. मंगलवार को जन्मे बच्चे का नाम, मंगलवार को जन्मे बच्चे का नाम क्या रखें, मंगलवार को जन्मे बच्चे का नामकरण, मंगलवार को जन्मे बच्ची का नाम क्या रखें.
  19. निक नाम, निक नाम फॉर बॉयज, निक नाम फॉर गर्ल्स, Cute Nicknames for Baby Boy Indian, Cute Nicknames for Baby Girl Indian, गर्ल्स निक नाम इन हिंदी.
  20. माता पार्वती के नाम पर बच्चों के नाम, माता पार्वती के नाम पर लडकी के नाम, माँ पार्वती के नाम पर लड़कियों के नाम, देवी पार्वती से प्रेरित लड़कियों के नाम.
  21. अद्विक नाम का अर्थ, अद्विक का हिंदी अर्थ, अद्विक नाम मीनिंग, अद्विक नाम का मतलब, अद्विक का अर्थ धर्म और राशि, Advik Ka Arth, Advik Ka Matlab.