Vrishabha Rashifal 2023

वृषभ राशिफल 2023, Vrishabha Rashi 2023, Vrish Rashifal 2023, वृष राशि अच्छे दिन 2023, वृष राशि के अच्छे दिन कब आएंगे 2023, वृष राशि 2023 कैसा रहेगा, वृषभ राशि 2023 की भविष्यवाणी, वृष राशि की भविष्यवाणी 2023, वृष राशि लव मैरिज 2023, Vrish Rashi 2023 Marriage, प्यार वृषभ राशि 2023, वृष राशि की लव लाइफ 2023, वृष राशि भाग्य 2023, वृष राशि स्त्री 2023, वृष राशि पुरुष 2023, Vrishabha Rashifal January, February, March, April, May, June, July, August, September, October, November, December, Vrishabha Rashi Ke Acche Din Kab Aaenge, Taurus Horoscope 2023 In Hindi

वृषभ राशिफल 2023, Vrishabha Rashi 2023, Vrish Rashifal 2023, वृष राशि अच्छे दिन 2023, वृष राशि के अच्छे दिन कब आएंगे 2023, वृष राशि 2023 कैसा रहेगा, वृषभ राशि 2023 की भविष्यवाणी, वृष राशि की भविष्यवाणी 2023, वृष राशि लव मैरिज 2023, Vrish Rashi 2023 Marriage, प्यार वृषभ राशि 2023, वृष राशि की लव लाइफ 2023, वृष राशि भाग्य 2023, वृष राशि स्त्री 2023, वृष राशि पुरुष 2023, Vrishabha Rashifal January, February, March, April, May, June, July, August, September, October, November, December, Vrishabha Rashi Ke Acche Din Kab Aaenge, Taurus Horoscope 2023 In Hindi

2023 वृष राशि की भविष्यवाणी

वैदिक राशिफल के अनुसार साल 2023 वृषभ राशि के जातकों के लिए कुछ बाधाएँ लेकर आ सकती है जिससे उबरने के लिए आपको सकारात्मक रवैये अपनाने होंगे और कड़ी मेहनत करनी होगी. आपके अड़ियल और क्रोध भरे स्वभाव के कारण इस साल पार्टनर और दोस्तों के साथ किसी बात को लेकर गरमागरमी हो सकती है. माना जाता है कि वृषभ राशि के जातक मज़बूत और विषम परिस्थितियों में भी डटे रहने वाले होते हैं इसलिए इस साल 2023 में भी आप कुछ इसी तरह से रहने वाले हैं. सितारों का कहना है कि कई बार मन-मुताबिक़ परिणाम न मिलने पर आप हतोत्साहित हो सकते हैं, लेकिन मार्ग से हटने के बजाय आप उसपर डटे रहें तो आपको अवश्य ही सफलता मिलेगी और आपकी ख़्वाहिशें भी पूरी होगी. साल 2023 की भविष्यवाणी के मुताबिक़ आपकी आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर होगी और आय के कुछ नए रास्ते बनेंगे, वृषभ राशि के पुरुष और महिला जातक अपने जीवनसाथी के साथ संबंधों में मधुरता पाएँगे. कुल मिलाकर यह साल वृषभ राशि के जातकों लिए मिलाजुला रहने वाला है. अगर आप इस साल भीड़ से अलग दिखना चाहते हैं तो अपना ध्यान सिर्फ़ लक्ष्य पर रखें और जमकर मेहनत करें सफलता अवश्य मिलेगी. कुल मिलाकर यह साल आपके लिए एक नए सूर्योदय को लेकर आ रहा है.
साल 2023 वृषभ राशि के जातकों के लिए कैसा रहने वाला है विस्तार से अपने इस सवाल का जानने के लिए Thepublic.in के इस विशेष लेख को अंत तक पढ़ें क्योंकि हम यहां पर वृषभ राशि में जन्म लेने वाले जातकों के करियर, नौकरी, व्यवसाय, आर्थिक स्थिति, शिक्षा, प्रेम और वैवाहिक जीवन तथा स्वास्थ्य जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं के बारे में विशेष रूप से जानकारी दे रहे हैं. इस विस्तृत भविष्यफल की मदद से वृषभ राशि के जातक साल 2023 में आने वाले अपने समय को और भी ज्यादा बेहतर तरीके से कामयाब बना सकते हैं.

वृष लव राशिफल 2023 , वृष लव लाइफ 2023

साल 2023 वृष राशि के जातकों के लिए प्रेम के मामले में काफी अच्छा रहने वाला है. 2023 में वृषभ राशि के लोग प्रेम संबंधों में अनुकूलता महसूस करेंगे. जनवरी से लेकर अप्रैल तक आपका रिश्ता बहुत मजबूत रहेगा और इस रिश्ते में प्यार बेशुमार रहेगा. लव पार्टनर्स एक दूसरे पर विश्वास रखें तो यह साल खुशियों से भर जाएगा. ज्योतिष के अनुसार वृष राशि के अविवाहित लोग जो शादी करना चाहते हैं 2023 में उनके घर में शहनाईयां गूंज सकती है. यानी कि यह साल अविवाहित लोगों को विवाह की सौगात दे सकता है. अक्टूबर का महीना आपके रिश्ते में विशेष रूप से रोमांस बढ़ाने वाला साबित हो सकता है लेकिन दिसंबर के महीने में आपको थोड़ा सावधान रहने की आवश्यकता है क्योंकि रिश्ते में विरोधाभास की स्थिति उत्पन्न हो सकती है और रिश्ते में तनाव बढ़ सकता है. हालांकि यह पूरा वर्ष आपको आपके रिश्ते के लिए काफी हद तक अच्छा अनुभव कराएगा और आपकी अपने प्रियतम से नजदीकियां बनी रहेगी.

वृष वैवाहिक राशिफल 2023

वृषभ राशि के जातकों के लिए वैवाहिक जीवन के नजरिए से साल 2023 मिलाजुला रहेगा. इस साल जहां एक तरफ प्रेम- संबंधों में मजबूती आएगी वहीं दूसरी तरफ रिश्तों में थोड़ा खटास देखने को मिल सकता है. जनवरी से लेकर अप्रैल तक का समय वैवाहिक जीवन में मजबूती लेकर आएगा. इस समय आपस में प्रेम बढ़ेगा साथ ही जो लोग अविवाहित हैं, उनका रिश्ता पक्का हो सकता है. वैवाहिक जीवन में मधुरता रहेगी. हालांकि जून के बाद वैवाहिक जीवन में थोड़ा सा तनाव या परेशानी देखने को मिल सकती है, इसलिए सतर्क रहें. सुखी दांपत्य जीवन के लिए अपने पार्टनर के साथ बातचीत करते रहें और किसी तीसरे की बात मानने के बजाय अपने पार्टनर पर भरोसा करें और दिमाग से काम लें. अगस्त के बाद रिश्ते में सुधार आएगा और वैवाहिक जीवन में प्रेम बढ़ेगा.

वृष पारिवारिक राशिफल 2023

पारिवारिक संबंधों के लिए 2023 का समय आपके लिए पूरी तरह से अनुकूल रहेगा. परिवार के साथ खुशनुमा पल बिताएंगे. ज्योतिष के अनुसार वृषभ राशि के जातकों को इस साल 2023 में पारिवारिक जीवन से संबंधित सुखद समाचार प्राप्त होंगे. साल 2023 की शुरुआत में आपका रुझान पूरी तरह से अपने परिवार पर रहेगा. इस समय में आप परिवार की खुशियों पर पूरा ध्यान देंगे और परिवार में सुख शांति बनाए रखने का पूरा प्रयास करेंगे, भले ही आप स्वयं कुछ मानसिक दबाव से गुजर रहे हों. अप्रैल से अगस्त के बीच पारिवारिक जीवन में तनाव बढ़ने की संभावना रहेगी और किसी प्रियजन की स्वास्थ्य समस्याएं आपकी चिंता को बढ़ा सकती हैं. सितंबर से नवंबर के बीच पारिवारिक जीवन में खुशी का माहौल फिर से स्थापित होगा. घर का माहौल भी धार्मिक रहेगा और परिवार में शुभ कार्य संपन्न होंगे. दिसंबर का महीना सामान्य रहेगा. इस दौरान लोगों के आवागमन से घर में उत्साह का माहौल बना रहेगा.

वृष संतान राशिफल 2023

साल 2023 आपके बच्चों के लिए बहुत अच्छा और शुभ रहने वाला है. पंचम भाव पर देव गुरु बृहस्पति की अमृत समान दृष्टि होने के कारण साल की शुरुआत में यानी जनवरी से लेकर अप्रैल के मध्य तक उत्तम संतान प्राप्ति के योग बनेंगे. यदि दंपति के पास संतान पहले से ही है तो यह समय संतान की वृद्धि करने वाला होगा. बच्चों को उनकी शिक्षा और करियर में अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे. अगर संतान शिक्षा के लिए विदेश जाना चाहती है तो मार्च से जून के मध्य में उनके विदेश जाने के योग बनेंगे. अक्टूबर के महीने में संतान को उत्तम सुखों की प्राप्ति होगी. अगर बच्चे को स्वास्थ्य से संबंधित समस्या है तो इस दौरान उनकी सेहत में सुधार आएगा. दिसंबर का महीना संतान के लिए ज्यादा अच्छा नहीं कहा जा सकता है क्योंकि इस दौरान उनकी स्वास्थ्य समस्याएं उन्हें परेशान कर सकती है.

वृष स्वास्थ्य राशिफल 2023

साल 2023 में वृष राशि वालों को सेहत को लेकर थोड़ा सावधान रहने की आवश्यकता है, क्योंकि गुरु ग्रह गोचर करके 12वें स्थान में जाएंगे और वह अष्टम भाव के कारक भी है. गुरु के प्रभाव से आपको पेट से संबधित पेरशानी हो सकती है. गैस, अपच रह सकती है. इसलिए सेहत के मामले में थोड़ा सावधान रहें, लापरवाही न बरतें. इस साल आपको अपनी सेहत का विशेष ध्यान रखना ही पड़ेगा बृहस्पति महाराज की कृपा से पहली तिमाही में तो आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा लेकिन अप्रैल के बाद से स्वास्थ्य में गिरावट आने के योग बन सकते हैं. क्योंकि शनि देव आपके दशम भाव में विराजमान होकर आपके द्वादश भाव को देखेंगे, जहां पर पहले से ही राहु  विराजमान होंगे और बृहस्पति भी स्थित होंगे. राहु और बृहस्पति की युति गुरु-चांडाल दोष का निर्माण करेगी और शनि की दृष्टि और भी ज्यादा परेशानी जनक रहेगी और आपको अपने स्वास्थ्य को सही दिशा में बनाए रखने के लिए काफी प्रयास करने पड़ेंगे. हालांकि शुरुआत में कोई बहुत ज्यादा समस्या नहीं रहेगी लेकिन 17 जून से 4 नवंबर के बीच जब शनि वक्री अवस्था में रहेंगे, तब स्वास्थ्य में ज्यादा गिरावट हो सकती है क्योंकि इसी दौरान बृहस्पति महाराज भी वक्री अवस्था में होंगे. आपको स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखना पड़ेगा और जरूरत पड़ने पर चिकित्सीय उपचार का सहारा लेना होगा.

वृष शिक्षा राशिफल 2023

ज्योतिष के अनुसार वृषभ राशि के विद्यार्थियों के लिए साल 2023 की पहली तिमाही बहुत अच्छी रहेगी. श्री बृहस्पति महाराज की कृपा से आपकी अध्ययन में रुचि बनी रहेगी और परिणामस्वरूप आपको परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त होंगे और आपकी पढ़ाई सही दिशा में आगे रहेगी. प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी में लगे विद्यार्थियों का सपना कुछ विलंब के साथ पूरा होने के योग बनेंगे. ऐसी संभावना भी है कि नवंबर का महीना विशेष रूप से आपको सफलता दिला सकता है. उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे विद्यार्थियों को अपनी मेहनत का उचित प्रतिफल प्राप्त होगा और पसंदीदा विषयों को पढ़ने का मौका मिलेगा. वृषभ राशिफल 2023 (Vrishabh Rashifal 2023) के अनुसार विदेश जाकर पढ़ने का सपना देख रहे विद्यार्थियों की मुराद इस वर्ष अवश्य पूरी हो सकती है. अप्रैल से जून के बीच उनके देश जाने के योग विशेष रूप से बनेंगे.

वृष करियर, बिज़नेस, नौकरी राशिफल 2023

इस साल 2023 में वृषभ राशि के लोगों को अपनी योग्यता साबित करने व करियर को उड़ान देने का पूरा मौका मिलेगा. अगर आप नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो साल की शुरुआत में यानी की जनवरी के महीने में आपकी यह तलाश खत्म हो सकती है और आपको नौकरी मिल सकती है या पहले से कहीं कार्यरत लोगों को इस दौरान नई नौकरी मिल सकती है. इसी साल के दौरान जून से नवंबर के बीच आपको नौकरी में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है इसलिए एक अच्छे पद पर बने रहने के लिए आपको पूरे वर्ष मेहनत करनी होगी.
व्यापार जगत से जुड़े लोगों के लिए यह वर्ष अच्छा साबित होगा. विदेश से संबंधित व्यापार में वृद्धि के योग बनेंगे और व्यापार के विस्तारित होने की संभावना है. जनवरी में 17 तारीख के बाद से शनि देव आपके दशम भाव में प्रवेश करेंगे और द्वादश भाव, चतुर्थ भाव और दशम दृष्टि से सप्तम भाव को देखेंगे तो व्यापार में उत्तम प्रगति के योग बनेंगे. हालांकि काम में व्यस्तता आपको पारिवारिक जीवन से दूरी का अनुभव करा सकती है. साल के मध्य में व्यापार में अच्छी सफलता मिलने के योग बन रहे हैं. लेकिन साल के आखिरी महीनों में आपको बिजनेस में घाटा झेलना पड़ सकता है इसलिए परिस्थितियों के अनुसार पूरी तैयारी रखें.

वृष आर्थिक राशिफल 2023

आर्थिक लिहाज से साल के शुरुआती कुछ महीने आपके लिए काफी शानदार साबित होने वाले हैं. वृषभ राशि के जातकों को भाग्य का पूरा साथ मिलेगा और धन लाभ होगा. शनिदेव के स्वयं की राशि कुंभ में 30 वर्षों के बाद मूल त्रिकोण में आना आपके लिए वरदान साबित होगा. वृष राशि के लोगों को 2023 में धनलाभ के अच्छे मौके मिलने की बोहद अधिक संभावना रहेगी. इस साल जो जातक नए व्यापार की शुरुआत करना चाहते है उनके लिए यह लाभदायक समय साबित होने वाला है. गुरु के राशि परिवर्तन से भी आपको विदेश के जरिए अचानक लाभ होने की पूरी संभावना बन रही है.

वृष धन और लाभ राशिफल 2023

वृषभ राशि के जातकों के लिए यह नया साल आर्थिक दृष्टि से काफी उतार-चढ़ाव भरा रहने वाला है लेकिन वर्ष की शुरुआत जनवरी से अप्रैल तक का समय आपके लिए काफी अच्छा रहने वाला है. इस दौरान एक से ज्यादा माध्यमों के द्वारा धन प्राप्ति के योग बन रहे हैं इसलिए अपने काम को पूरी मेहनत और लगन से करें. नौकरी करने वाले व्यापार में भी अपना हाथ आजमा सकते हैं ये आपकी आमदनी में बढ़ोतरी दर्ज करने में मददगार साबित होगा. साल 2023 में मई से लेकर अगस्त के बीच आर्थिक खर्च बढ़ने की संभावना है और धन लाभ के योग कम दिखाई पड़ रहे हैं इसलिए इस दौरान बहुत संभल कर रहें और अपने धन का सही तरीके से इस्तेमाल करें. साल के आखिर यानी दिसंबर में आपको थोड़ा सावधानी से काम लेना होगा क्योंकि, इस महीने में कोई व्यक्ति आपकी बड़ी धन हानि करा सकता है. लेकिन इसी साल अक्टूबर में आर्थिक प्रगति के भी योग बन रहे हैं. इस महीने में आपको शेयर बाजार आदि से भी लाभ मिलने की पूरी संभावना है.

वृष वाहन राशिफल 2023

ज्योतिष के अनुसार, साल 2023 वृषभ राशि के जातकों के लिए संपत्ति में लाभ के लिए बड़ा शानदार साबित हो सकता है. 2023 में खर्चे में वृद्धि होगी लेकिन आपको चल और अचल संपत्ति खरीदने का मौका व लाभ मिल सकता है. इस साल शनि देव की कृपा आप पर बनी रहेगी. मई से जुलाई के बीच आप कोई बड़ी संपत्ति या बड़ा वाहन खरीद सकते हैं जिससे आपके आर्थिक स्तर में भी बढ़ोतरी होगी. यह स्थिति आपको लाभ के साथ साथ खुशियां प्रदान करेगी. शुक्र महाराज की कृपा आपके लिए परम आवश्यक होगी क्योंकि यह आपकी राशि के स्वामी होने के साथ-साथ वाहन के प्रमुख कारक ग्रह भी हैं और शुक्र महाराज की कृपा से मई से जुलाई के बीच का समय वाहन प्राप्ति का अच्छा समय रहेगा. हालांकि नवंबर और दिसंबर के दौरान वाहन चलाते समय सावधानी बरतना आपके लिए अति आवश्यक है.

JANUARY- वृष राशि के लिए कैसा रहेगा जनवरी का महीना? Vrishabha Rashifal 2023 January

साल 2023 की शुरुआत अष्टम सूर्य और नवम शनि से हो रही है. साल की शुरुआत में ही वृषभ राशि के जातकों को सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है. शुक्र का गोचर मकर राशि में पत्नी से मधुर सम्बन्ध और लाभ की स्थिति पैदा करने वाला होगा. जनवरी के मध्य में सूर्य देव आपके भाग्य में वहीं शनि देव अपनी मूल त्रिकोण राशि कुम्भ में यानी दशम भाव में प्रवेश करेंगे. इस गोचर के फलस्वरूप आपको अत्यधिक परिश्रम करनी होगी जिसका परिणाम आपको आने वाले समय में दिखाई देगा. इस समय शनि की दृष्टि बारहवें भाव में विराजमान राहु पर होने के कारण आपके विदेश यात्रा करने के शुभ योग बनने वाले हैं.

FEBRUARY- वृष राशि के लिए कैसा रहेगा फरवरी का महीना? Vrishabha Rashifal 2023 February

फरवरी में वृष राशि के स्वामी शुक्र अपनी उच्च राशि मीन में विराजमान होकर आपके लिए प्रेम और वैवाहिक जीवन में लाभ के योग बनाने वाले हैं. जिसके फलस्वरूप फरवरी के महीने में आप नवीन प्रेम संबंध की शुरुआत के साथ साथ पत्नी के साथ घूमने फिरने का प्लान बनाएंगे. जिनका विवाह तय नहीं हो रहा या विवाह में रुकावट आ रही थी अब उनके विवाह की बात बन जाएगी. फैशन, ग्लैमर, मीडिया, कपड़े के कारोबार से जुड़े लोग के लिए 15 फरवरी से 12 मार्च तक का समय बेहद अनुकूल रहने वाला है. इसलिए इन कामों से जुड़े लोग खुब मेहनत करें और अपना बिजनेस आगे बढ़ाएं.

MARCH – वृष राशि के लिए कैसा रहेगा मार्च का महीना? Vrishabha Rashifal 2023 March

मंगल का गोचर मार्च के मध्य तक लग्न में यानी वृष राशि में ही रहेगा जिसके फलस्वरूप जातकों में साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी. साल के शुरूआती कुछ महीनों में ही आप लक्ष्य प्राप्ति की ओर अपने कदम बढ़ा देंगे. मां के सहयोग से मार्च में वृषभ राशि के जातकों के लिए भूमि और वाहन प्राप्ति के योग बन रहे हैं. हालांकि दाम्पत्य जीवन में आपको थोड़ा संभलकर रहना होगा. साल की शुरुआत में गुरुदेव बृहस्पति की कृपा से संतान पक्ष से आपको फायदा होगा और घर में किसी बच्चे का आगमन भी हो सकता है. इस समयावधि में आपकी सेहत भी चुस्त दुरुस्त रहेगी. मार्च के महीने में द्वादश शुक्र की युति राहु से होगी वहीं सूर्य लाभ स्थान में और मंगल धन में होंगे. शुक्र से प्रभावित महिलाओं को सेहत से जुड़ी समस्या हो सकती है. कुटुंब भाव का मंगल थोड़ा परिवार में विवाद को जन्म दे सकता है.

APRIL- वृष राशि के लिए कैसा रहेगा अप्रैल का महीना? Vrishabha Rashifal 2023 April

सरकारी काम से जुड़े लोगों के लिए अप्रैल की महीना काफी अच्छा  रहने वाला है. आपके लिए यह महीना कई तरह से लाभ के अवसर लेकर आने वाला है. इस समय गुरु सूर्य युति से सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे जातक सफलता प्राप्त करेंगे. शुक्र का गोचर इस समय नौकरी बदलने में अवश्य सहायक होगा. शुक्र राहु की युति पर शनि की नीच की दृष्टि पत्नी की सेहत को भी बिगाड़ सकती है इसलिए पत्नी का ध्यान रखना होगा. 6 अप्रैल तक समय आपके लिए धनहानी लेकर आ सकता है इसलिए जरी सावधान रहें. महीने के अंत में देवगुरु बृहस्पति अपनी मीन राशि से निकलकर मेष राशि में होंगे और राहु के साथ गुरु चांडाल योग का निर्माण करेंगे. 6 अप्रैल से लेकर 2 मई राशि स्वामी शुक्र का गोचर लग्न में ही होने से आपको असीम स्त्री सुख प्राप्त होगा. पत्नी की मदद से कोई बड़ी सफलता हाथ लगेगी. किसी महिला सहकर्मी से प्रेम हो सकता है. 14 अप्रैल से सूर्य भी उच्च राशि मेष में ही होंगे यानी की मेष राशि में सूर्य गुरु राहु की युति 22 अप्रैल से लेकर 15 मई तक रहेगी जो आपकी सेहत के लिए बेहद कष्टकारी होगी. अप्रैल के बाद गुरु की दृष्टि से घर में मांगलिक कार्य का आयोजन होगा.

MAY – वृष राशि के लिए कैसा रहेगा मई का महीना? Vrishabha Rashifal 2023 May

मई 2023 में जो जातक अपनी नौकरी में प्रमोशन या उन्नति की राह देख रहे थे उन्हें खुशखबरी मिल सकती है. इसके अलावा इस महीने में त्रिग्रही युति पर शनिदेव की नीच की दृष्टि होगी जिसके कारण सेहत पर असर पड़ सकता है और आपको सिर दर्द, लीवर और किडनी से संबंधित समस्या झेलनी पड़ सकती है. पिताजी की बीमारी इलाज़ के सिलसिले में बाहर की यात्रा हो सकती है. इस समय घर के किसी सदस्य से आपका विवाद भी हो सकता है. मई में कोर्ट कचहरी से जुड़े मामलों में असफलता हाथ लग सकती है. गुरु की कृपा से गूढ़ विद्या,तंत्र,मंत्र और साधना में रूचि जाग सकती है और आप सफल भी होंगे. वृष राशि के लिए मारकेश मंगल 10 मई से नीच राशि कर्क में प्रवेश कर जाएंगे. 10 मई से लेकर 1 जुलाई तक के इस समय में आपको इस बात का ध्यान रखना है कि अति उत्साह में आप कोई गलती न कर दें. इस अवधि में मंगल राहु से चौथा होने के कारण आपको किसी तरह का मानसिक तनाव भी दे सकता है. कार्यस्थल पर आपको साजिश का शिकार होने से बचना होगा. 15 मई के बाद सूर्य का वृष राशि यानी लग्न में गोचर आपको थोड़ा अहंकारी बना सकता है. इस समय आप लोगों पर हावी होने की कोशिश कर सकते है हालांकि सरकार से जुड़े लोगों का सहयोग आपको मिलता रहेगा.

JUNE- वृष राशि के लिए कैसा रहेगा जून का महीना? Vrishabha Rashifal 2023 June

वृषभ राशि वालों के लिए जून का महीना दाम्पत्य जीवन में कई तरह के उतार-चढ़ाव लेक आएगा इसलिए थोड़ी सावधानी बरतें नहीं तो कोई अप्रिय घटना घट सकती है. गुरु वृषभ राशि के जातकों के लिए स्वर्णपाद से तृतीयेश पहुँचकर मिश्रित फलकारक साबित होने वाला है. इस माह में व्यय की अधिकता एवं समाजिक पदप्रतिष्ठा में दबाव की स्थिति बन रही है लेकिन जातक यदि सूझबूझ से कोई नवीन कार्य करे तो बड़ा पद या कोई बड़ा कार्य करने का सुनहरा अवसर प्राप्त हो सकता है. वृषभ राशि के व्यापारियों के लिए यह माह मध्यम रहेगा लेकिन लोगों का सहयोग मिलता रहेगा, जिससे व्यापार में उन्नति का योग बनेगा और आपको लाभ होगा. विद्यार्थियों के लिए यह समय अत्यधिक श्रम और सफलता का समय है, इसलिए जमकर मेहनत करें. जून 2023 में आपका स्वास्थ्य भी मिलाजुला रहेगा इसलिए आपको इसके प्रति सावधान रहने की जरुरत है.

JULY – वृष राशि के लिए कैसा रहेगा जुलाई का महीना? Vrishabha Rashifal July 2023

जुलाई का महीना वृषभ राशि के जातकों के लिए थोड़ा बड़े बदलाव लेकर आ सकता है. इस समय मंगल शुक्र बुध शनि का प्रभाव आपके दशम भाव पर होगा जिसके फलस्वरूप कार्य स्थल पर आपको कोई बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है. यह भी हो सकता है कि आपको वर्तमान नौकरी से ज्यादा अच्छा ऑफर कहीं और से मिल जाए और आप नौकरी बदल दें. यह माह काफी सुख-शांति से व्यतीत होगा. आपके जीवन में कार्यों की गतिशीलता बनी रहेगी लेकिन कभी-कभी मन अशांत होने की संंभावाना है. भोजन आदि में अरुचि पैदा हो सकती है.

AUGUST – वृष राशि के लिए कैसा रहेगा अगस्त का महीना? Vrishabha Rashifal 2023 August

इस माह वृषभ राशि वालों को आर्थिक लाभ में थोड़ा दबाव झेलना पड़ सकता है इसलिए कठिन परिश्रम से ही जातक इन दबाव को कम करने में सफल हो पाएंगे और लाभ की स्थिति भी बना पाएंगे. अनावश्यक विवादों से बचकर रहें नहीं तो तनाव मिल सकता है. संतान पत्नि एवं सगे संबंधियों से लाभ का योग बन रहा है. इस महीने के उत्तरार्ध में कुछ बिगड़े कार्य भूमि-भवन वाहन का सुख जातक को मिलने की भी संभावना है. व्यापारियों के लिए यह समय मिलाजुला होने वाला है. परिश्रम से व्यापार को आगे बढ़ाने में जातक सफल हो सकते हैं. 17 अगस्त से जब सूर्य अपनी ही राशि में चौथे भाव से गोचर करेंगे तो आपको सरकारी पक्ष से कोई बड़ी मदद मिल सकती है. सूर्य शनि का यह समसप्तक योग जीवन में कई बड़े बदलाव लेकर आएगा. इस समय राजनीति से जुड़े जातकों को सफलता प्राप्त होगी. लोहे,मशीन,तेल,खनन से जुड़े जातकों को बड़ा मुनाफा मिलने की संभावना है.

SEPTEMBER – वृष राशि के लिए कैसा रहेगा सितंबर का महीना? Vrishabha Rashifal 2023 September

सितंबर का माह वृष राशि के जातकों के पारिवारिक जीवन में सुख व शांति लाने वाला साबित होगा. इस समय शुक्र बुध के सहयोग से भाइयों का सहयोग और रिश्तों को लेकर आपकी भावुक प्रवृति से लोग प्रभावित होंगे. स्त्री जातकों को इस माह कई तरह के अच्छे अवसर मिलेंगे यानी जो महिलाएं काफी समय से अपने कारोबार को लेकर फंडिंग में लगी हुई थीं अब उन्हें अच्छे मौके मिलने वाले हैं.

OCTOBER – वृष राशि के लिए कैसा रहेगा अक्टूबर का महीना? Vrishabha Rashifal 2023 October

अक्टूबर का माह वृष राशि के जातकों के लिए कई मायनों में खास होने वाला है. इस माह मंगल का गोचर आपके छठे भाव में होगा. मंगल 3 अक्टूबर का तुला में प्रवेश कर विपरीत राजयोग का निर्माण करने वाले है. देव गुरु मंगल की दृष्टि में आकर यहां मंगल आपके लिए मंगल करने वाले है. इस समय नौकरी में उन्नति,बैंक से लोन का मिलना,शत्रु नाश होना जैसी घटना आपके जीवन में होने वाली है. 30 अक्टूबर को राहु आपके लाभ भाव यानी मीन राशि और केतु आपके पंचम भाव यानी कन्या राशि में आ जायेंगे. इस बड़े गोचर के कारण एक तरफ तो आपको गुरु चांडाल योग से मुक्ति मिलेगी वही दूसरी और मंगल राहु का षडाष्टक योग शुरू हो जायेगा.

NOVEMBER – वृष राशि के लिए कैसा रहेगा नवंबर का महीना? Vrishabha Rashifal 2023 November

वृषभ राशि के जातकों के लिए 16 नवंबर तक का यह समय थोड़ा कठिन रहने वाला है. इस समय किसी लड़ाई झगड़े के कारण बदनामी हो सकती है. इस समय किसी गलत माध्यम से आपके पास धन आने के योग बन सकते है. ऑनलाइन जुआ, सट्टा और लॉटरी जैसी चीजों में धन बर्बाद भी हो सकता है. 16 नवंबर को मंगल के वृश्चिक में आने से इस अशुभ योग से आपको मुक्ति मिल जाएगी और किसी नए साझेदारी का योग बनेगा. इस समय आपका साहस और पराक्रम आपको प्रसिद्धि देने का काम करेगा. अगले एक माह तक इस भाव में सूर्य मंगल की युति आपको समाज में प्रसिद्धि देने का काम करेगी. नवम्बर के अंत में राशि स्वामी शुक्र का प्रवेश तुला राशि में होगा और विपरीत राजयोग का निर्माण करेगा, इसके कारण आप अपने किसी मित्र के माध्यम से विदेश यात्रा का लुत्फ़ उठा सकते हैं.

DECEMBER – वृष राशि के लिए कैसा रहेगा दिसंबर का महीना? Vrishabha Rashifal 2023 December

साल के आखिरी माह यानी दिसंबर में वृषभ राशि के जातकों के जीवन में अनावश्यक लोगों के आगमन से थोड़े आर्थिक दबाव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है, जिससे जातक को मानसिक तनाव हो सकता है. इस माह आपकी स्वजनों एवं ईष्ट मित्रों से अनबन हो सकती है और मान-सम्मान में भी कमी के योग है. आपकी वाणी की कठोरता के कारण पद हानि की स्थिति पैदा सकती है. धार्मिक विचारों की वृद्धि से ही स्थितियाँ पटरी पर आयेगी. दुष्ट संगत से हुई हानि की थोड़ी भरपाई हो सकती है. पिता के साथ आपका विरोध होने का योग बन सकता है लेकिन इस महीने आपको पुत्र एवं पत्नि का पूरा सहयोग मिलेगा. परिजनों के साथ प्रेम एवं सौहार्द बढ़ेगा. जिससे सुख-शांति में वृद्धि होगी. स्वास्थ्य की दृष्टि से भी सुधार का योग है. व्यापारियों के लिए यह समय मिला जुला रहने वाला है. कठोर वाणी से व्यापार में हानि हो सकती है वहीं सूझ-बूझ से किये गये कार्य व मेहनत आपको व्यापार में लाभ पहुंचा सकते हैं.

ये उपाय करें तो मिलेंगे अच्छे लाभ

  1. प्रत्येक शुक्रवार को माता महालक्ष्मी के श्री सूक्त का पाठ करें.
  2. शनिवार के दिन काली चीटियों को आटा खाने के लिए डालें और मछलियों को दाना डालें
  3. अलौकिक श्रीयंत्र को अपने घर में स्थापित करें और प्रतिदिन उसकी पूजा करें.
  4. किसी भी महत्वपूर्ण कार्य के लिए जाते समय दस साल से कम आयु की कन्या के चरण स्पर्श करके आशीर्वाद लें.
  5. गुलाबी और चमकदार सफेद रंग का अधिक प्रयोग करें और माता महालक्ष्मी जी के किसी भी मंत्र का इच्छा अनुसार जाप करें.
  6. प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को हनुमान जी को सिंदूर चढ़ाएँ.
  7. प्रत्येक शनिवार को शनि मंदिर में जाएँ और ज़रूरतमंदों की मदद करें.
  8. स्फटिक की माला धारण करें.
  9. शाम को खाने के बाद कुत्ते को रोटी दें और सुबह की शुरूआत मां के चरण स्पर्श करके करे.
  10. स्वास्थ्य उत्तम हो तो शुक्रवार का व्रत रख सकते हैं.

वृषभ राशिफल 2023, Vrishabha Rashi 2023, Vrish Rashifal 2023, वृष राशि अच्छे दिन 2023, वृष राशि के अच्छे दिन कब आएंगे 2023, वृष राशि 2023 कैसा रहेगा, वृषभ राशि 2023 की भविष्यवाणी, वृष राशि की भविष्यवाणी 2023, वृष राशि लव मैरिज 2023, Vrish Rashi 2023 Marriage, प्यार वृषभ राशि 2023, वृष राशि की लव लाइफ 2023, वृष राशि भाग्य 2023, वृष राशि स्त्री 2023, वृष राशि पुरुष 2023, Vrishabha Rashifal January, February, March, April, May, June, July, August, September, October, November, December, Vrishabha Rashi Ke Acche Din Kab Aaenge, Taurus Horoscope 2023 In Hindi