Mithun Rashifal 2023

मिथुन राशिफल 2023, Mithun Rashi 2023, Mithun Rashifal 2023, मिथुन राशि अच्छे दिन 2023, मिथुन राशि के अच्छे दिन कब आएंगे 2023, मिथुन राशि 2023 कैसा रहेगा, मिथुन राशि 2023 की भविष्यवाणी, मिथुन राशि की भविष्यवाणी 2023, मिथुन राशि लव मैरिज 2023, Mithun Rashi 2023 Marriage, प्यार मिथुन राशि 2023, मिथुन राशि की लव लाइफ 2023, मिथुन राशि भाग्य 2023, मिथुन राशि स्त्री 2023, मिथुन राशि पुरुष 2023, Mithun Rashifal January, February, March, April, May, June, July, August, September, October, November, December, Mithun Rashi Ke Acche Din Kab Aaenge, Gemini Horoscope 2023 In Hindi

मिथुन राशिफल 2023, Mithun Rashi 2023, Mithun Rashifal 2023, मिथुन राशि अच्छे दिन 2023, मिथुन राशि के अच्छे दिन कब आएंगे 2023, मिथुन राशि 2023 कैसा रहेगा, मिथुन राशि 2023 की भविष्यवाणी, मिथुन राशि की भविष्यवाणी 2023, मिथुन राशि लव मैरिज 2023, Mithun Rashi 2023 Marriage, प्यार मिथुन राशि 2023, मिथुन राशि की लव लाइफ 2023, मिथुन राशि भाग्य 2023, मिथुन राशि स्त्री 2023, मिथुन राशि पुरुष 2023, Mithun Rashifal January, February, March, April, May, June, July, August, September, October, November, December, Mithun Rashi Ke Acche Din Kab Aaenge, Gemini Horoscope 2023 In Hindi

2023 मिथुन राशि की भविष्यवाणी

मिथुन राशिफल 2023 राशिफल के अनुसार यह साल मिथुन राशि के लोगों के लिए कुछ चीजों में बहुत अच्छा गुजरता हुआ दिखाई देगा. तो वहीं एक दो जगह पर इन्हें मुश्किलों से भी दो-चार होना पड़ सकता है. लेकिन इसका मतलब यह बिल्कुल भी नहीं है कि आपके लिए यह साल पिछले साल की तरह ही आम तरीके से बीतता हुआ नजर आएगा. नया साल मिथुन राशि के जातकों के लिए आगामी अवसरों और चुनौतियों को दर्शाती हैं. जहां एक ओर वर्ष 2023 में मिथुन राशि वालों के करियर को गति मिलेगी, वहीं दूसरी तरफ आपके स्वास्थ्य की गिरावट उस गति को धीमा कर सकती है. इसलिए अपने सेहत पर विशेष ध्यान दें. 2023 राशिफल के अनुसार इस साल आपके जीवन के अधिकांश क्षेत्रों में, सामाजिक जीवन में और आपके वित्त में मामूली परिवर्तन देखने को मिल सकते हैं. इस वर्ष बृहस्पति, नेप्च्यून और प्लूटो के प्रभाव के कारण आप अपने जीवन में अधिक करिश्माई और रचनात्मक महसूस करेंगे.

इस साल मिथुन राशि के जातकों को अपने करियर में भी थोड़ा उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है हालांकि इसके बावजूद आप अपने कार्यस्थल पर सफलता को प्राप्त करेंगे और अपने करियर में प्रगति करेंगे क्योंकि भाग्य अप्रैल में बृहस्पति ग्रह के गोचर के कारण आपके नौवें घर में आपका पक्ष रखेगा. इस साल साझेदारी में व्यापार करने वाले लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी जाती है. बृहस्पति और शनि का अष्टम भाव में गोचर होना आपके वित्तीय जीवन को प्रभावित कर सकता है और और आपको मौद्रिक नुकसान पहुंचा सकता है. हालांकि मिथुन 2023 राशिफल द्वारा पूर्वानुमान के अनुसार, आपके राशि में मौद्रिक लाभ की न्यूनतम संभावना भी बनती दिखाई दे रही है, जो आपके मानसिक तनाव को दूर करेगा. लेकिन ध्यान रखें कि इस वर्ष आपके लगातार वित्तीय चुनौतियां का सामना करना पड़ सकता है.

बता दें कि मिथुन राशि वालों का एक मुख्य गुण है कि इस जातक के लोग बहुत अच्छे से रिश्ते बनाते हैं और उन्हें निभाते हैं. मिथुन राशि के लोग हर काम को पूरी लगन और मेहनत से करते हैं और इसी लगन के कारण यह लोग मुश्किल से मुश्किल काम को भी पूरा करने में सफल हो जाते हैं. मिथुन राशि वालों के लिए साल 2023 में अनजाने लोगों से मिलना जुलना लिखा हुआ है. अनजाने लोगों से मिलकर आप अच्छी दोस्ती बना सकते हैं और इस साल यही दोस्ती आपको कई मौक़ों पर लाभ प्रदान करेगी. खुश हो जाइए क्योंकि इस साल आप दीपक की भांति चमकते हुए नजर आने वाले हैं आपकी यह चमक लोगों को आपकी तरफ आकर्षित करेगी. आपके आसपास जो भी व्यक्ति हैं वह भी इस चमक से लाभान्वित होंगे. इस साल आपकी कुंडली में चंद्रमा और बुध का एक गजब मेल बनता हुआ दिख रहा है. मिथुन लग्न में अगर चंद्रमा और बुध मिलते हुए नजर आते हैं तो इसका एक ही अर्थ ज्योतिष विद्या में बताया गया है और वह यह है कि व्यक्ति जिसकी कुंडली में चंद्रमा और बुध मिलते हुए नजर आए और दोनों ही एक साथ एक दूसरे की तरफ दोस्ती के भाव से देखें, तब उस स्थिति में वह व्यक्ति और खासकर मिथुन राशि वाले व्यक्ति उस वर्ष चमकते हुए नजर आते हैं.

मिथुन लव राशिफल 2023, मिथुन लव लाइफ 2023

साल 2023 में मिथुन राशि के जातकों के लिए प्रेम संबंधों के मामले में काफी उतार-चढ़ाव भरा रहने वाला है. खासतौर पर जनवरी से लेकर अप्रैल तक का समय प्रेम संबंधों में समस्या उत्पन्न कर सकता है और इस बीच पार्टनर्स के बीच झगड़े होने की संभावना भी बनी रहेगी इसलिए जरा सावधान रहे. हालांकि 22 अप्रैल को जब देव गुरु बृहस्पति एकादश भाव में प्रवेश करके आपके पंचम भाव और सप्तम भाव को पूर्ण दृष्टि से देखेंगे तो वह आपके प्रेम संबंधों में तनाव को दूर कर खुशी लेकर आएंगे. 22 अप्रैल के बाद से ही मिथुन राशि के जातक अपने रिश्ते में प्रगाढ़ता और एक दूसरे के प्रति आकर्षण महसूस करने लगेंगे. 2023 के दौरान आप प्रेम, रोमांस और संवेदनशीलता का अनुभव करेंगे और लव पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिता पाएंगे. मिथुन राशिफल 2023 (Mithun Rashifal 2023) के अनुसार जो लोग किसी से प्यार करते हैं उनके लिए अपनी भावनाओं को जाहिर करने के लिए 2023 बेहतरीन साल है. साल 2023 में आप अपने प्रियतम को शादी का प्रस्ताव दे सकते हैं और बहुत संभव है कि आपको इसमें आपको सफलता भी मिल जाए और इसी साल आप विवाह के बंधन में भी बंध जाएं. इस साल आप दोस्तों और प्रियजनों के साथ यात्रा की योजना बनाएंगे. प्रेमी से विवाद से बचने के लिए नकारात्मक विचारों और कठोर शब्दों के प्रयोग से बचें.

मिथुन वैवाहिक राशिफल 2023

मिथुन राशि के शादीशुदा जातकों के लिए साल 2023 कई बदलाव लेकर आने वाला है क्योंकि साल की शुरुआत में बुध आपके सप्तम भाव में रहेगा, जिससे आपके और आपके पार्टनर के बीच प्यार बढ़ेगा. लेकिन इस बीच पार्टनर में कुछ ऐसे बदलाव आएंगे, जिनका असर उनके वैवाहिक जीवन पर पड़ सकता है. साल के मध्य में पार्टनर के अंदर अहंकार बढ़ सकता है. जिससे उनके बीच आपसी विवाद और तनाव उत्पन्न हो सकता है. ऐसे में मिथुन राशि के शादीशुदा संपत्ति को अपने झगड़े सुलझाने और जीवन में प्रेम बनाएं रखने का उचित प्रयास करते रहना चाहिए. 2023 में शनि और बृहस्पति की युति आपके ससुराल वालों के लिए अच्छी नहीं लग रही है, ससुराल के किसी सदस्य को स्वास्थ्य समस्या परेशान कर सकती है, जिससे आपको पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं.

मिथुन पारिवारिक राशिफल 2023

मिथुन राशि के लोगों के लिए पारिवारिक जीवन बहुत अच्छा रहने वाला है. बृहस्पति महाराज आपके चतुर्थ भाव और दूसरे भाव पर पूर्ण दृष्टि डालते रहेंगे जिसकी वजह से पारिवारिक जीवन में तनाव कम होगा और प्रेम बढ़ेगा. एक दूसरे के प्रति अपनत्व की भावना जागृत होगी और शुभ मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन होगा. 22 अप्रैल को बृहस्पति महाराज आपके एकादश भाव में गोचर करेंगे जिससे परिवार की प्रतिष्ठा बढ़ेगी. 10 मई से 1 जुलाई के बीच जब मंगल आपके दूसरे भाव में होंगे तो पारिवारिक जीवन में किसी प्रॉपर्टी का विवाद जन्म ले सकता है जिससे परिवार की शांति भंग हो सकती है लेकिन धीरे-धीरे स्थितियां अनुकूलता की ओर बढ़ेगी. अगस्त से अक्टूबर के बीच पारिवारिक संबंधों में तनाव बढ़ने की संभावना है क्योंकि मंगल का प्रभाव आपके चौथे भाव को पीड़ित करेगा. इसके बाद जब  बुध का गोचर अक्टूबर के महीने में आपके चतुर्थ भाव में होगा, तब परिवार की काफी समस्याओं में कमी आएगी और आप अपने पारिवारिक जीवन में खुश नजर आएंगे. माता पिता के आशीर्वाद से आपके सारे काम बनेंगे और घर में खुशहाली आएगी.

मिथुन संतान राशिफल 2023

साल 2023 की शुरुआत मिथुन राशि के जातकों के बच्चों के लिए काफी उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा क्योंकि पंचम भाव में केतु महाराज विराजमान रहेंगे और राहु का प्रभाव पूर्ण रूप से आपके पंचम भाव को प्रभावित करेगा. यही नहीं, साल के शुरुआती महीने में तो शनि महाराज जी अष्टम भाव में बैठकर पंचम भाव को देखेंगे जिससे संतान को शारीरिक कष्ट और मानसिक तनाव मिलेगा लेकिन इसके बाद जब 17 जनवरी को शनि महाराज कुंभ राशि में आपके भाग्य स्थान में चले जाएंगे तो इन समस्याओं में कुछ कमी आएगी और 22 अप्रैल से जब बृहस्पति का गोचर आपके एकादश भाव में होगा और वहां से वह आपके पंचम भाव को पूर्ण दृष्टि से देखेंगे तो यह समय आपकी संतान के लिए पूर्ण रूप से आनंददायक साबित होगा.
मिथुन राशि वालों के लिए संतान के लिहाज से साल 2023 देखें तो इस साल बच्चों का स्वास्थ्य आपके लिए एक बड़ी समस्या की वजह बन सकता है. साल की शुरुआत में आपको अपने बच्चों की सेहत का विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है. मिथुन राशिफल 2023 के अनुसार, यदि आप संतान प्राप्ति की इच्छा रखते हैं तो यह समय अवधि आपकी इच्छा को पूरी कर सकती है. यदि आप पहले से ही संतान प्राप्त कर चुके हैं तो यह अवधि आपकी संतान को तरक्की दिलाएगी. उनका पढ़ने में मन लगेगा और विवाह योग्य संतान का विवाह हो सकता है.

मिथुन स्वास्थ्य राशिफल 2023

मिथुन स्वास्थ्य वार्षिक राशिफल 2023 के अनुसार, साल 2023 में की शुरुआत में आपको हल्की बीमारियों का सामना करना पड़ सकता है. इस वर्ष शुक्र आपकी कुंडली में आठवें स्थान पर बैठा हुआ है और यह आपको परेशान कर सकता है. यहां से जिस दृष्टि से शुक्र आपको देख रहा है उसे देखकर लगता है कि आप मामूली बीमारियों से परेशान होते हुए नजर आ सकते हैं. मिथुन राशिफल 2023 के अनुसार जनवरी, फरवरी और मार्च के महीने में आपको बुखार जैसी चीजें परेशान कर सकती हैं. पीलिया और टाइफाइड जैसी बीमारी से आपको बचकर रहना होगा. बाहर का भोजन जितना कम खाएंगे आपके लिए उतना ही अच्छा होगा. बाहर का पानी पीने से पहले आपको कई बार सोचना है. पानी आपके लिए इस साल के शुरुआती समय में एक बड़ी समस्या पैदा कर सकती है. जैसे-जैसे साल आगे बढ़ेगा और मध्य भाग में पहुँचेगा आपको स्वास्थ्य की बड़ी समस्याएं तो नहीं घेरेगी पर किसी तरह की परेशानी को लेकर आप खुद के लिए स्ट्रेस जैसी बीमारी क्रिएट कर सकते हैं. इसलिए इस साल जरा संभलकर रहें और आप ध्यान और मेडिटेशन जैसी चीजों को अपने जीवन में जोड़ते रहें. भगवान के आशीर्वाद से वर्ष के अंत तक आपके लिए ऐसी कोई बड़ी बीमारी नहीं आएगी जिसकी वजह से आप ज्यादा परेशान होंगे. मिथुन राशि वालों के लिए स्वास्थ्य की दृष्टी से साल अच्छा गुजरेगा बस आपको थोड़ा सावधान रहने की आवश्यकता है.

मिथुन शिक्षा राशिफल 2023

मिथुन राशिफल 2023 के अनुसार, शिक्षा के लिहाज से साल 2023 मिथुन राशि के जातकों के लिए अति उत्तम है. जैसा कि हमने पहले आपको बताया है कि बुध, मिथुन राशि के लिए बुधादित्य योग उत्पन्न करता हुआ नजर आ रहा है, इसका मतलब यह है कि बुध जी कुछ इस तरीके से आपकी मदद करेंगे कि आप बड़ी ही आसानी से और थोड़े ही प्रयास से विदेश में शिक्षा प्राप्त करने जा सकेंगे या फिर आपको साल 2023 में देश में किसी बड़े संस्थान में दाखिला मिल जाएगा. इस शिक्षा के दौरान आपको बहुत ही अच्छे नंबर भी प्राप्त होंगे और आपको आपकी पढ़ाई क्षेत्र में सफलता मिलेगी.

मिथुन करियर, बिज़नेस, नौकरी राशिफल 2023

मिथुन राशिफल 2023 के अनुसार इस साल आपको अपने कार्यक्षेत्र में कई सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेंगे. क्योंकि सहकर्मियों की मदद से आपको कई मौके मिलेंगे. इससे आपको बहुत फायदा होगा और कार्यक्षेत्र में आपको सफलता मिलेगी. इस दौरान आप अपने हर काम को समय से पहले पूरा करने में सफल रहेंगे. इस वर्ष बृहस्पति आपकी राशि के दशम भाव का स्वामी होगा और वर्ष की शुरुआत में आपकी राशि के अष्टम भाव में मौजूद रहेगा और अप्रैल तक वहीं रहेगा. इस दौरान आपको अपने करियर में किसी न किसी तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा, लेकिन आप इन सभी चुनौतियों का सामना करने में सक्षम होंगे. आपके बॉस आपकी मेहनत और काम के प्रति समर्पण से प्रभावित होंगे. यदि आप नौकरीपेशा हैं तो अप्रैल से सितंबर के बीच आपको सफलता मिल सकती है, क्योंकि इस समय आप भाग्यशाली रहेंगे जिससे वरिष्ठ अधिकारी आपकी पदोन्नति के बारे में सोच सकते हैं.
मिथुन राशिफल 2023 के अनुसार व्यापार जगत से जुड़े लोगों के लिए ये साल काफी अनुकूल रहने वाला है. वर्ष की शुरूआत थोड़ी तनावपूर्ण रहेगी लेकिन बाद का समय अच्छा दिखाई दे रहा है. साझेदारी के काम में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है. 17 जनवरी के बाद आपके भाग्य में बढ़ोतरी होगी. फिर 22 अप्रैल को बृहस्पति महाराज की कृपा से आपको व्यापार में उन्नति प्राप्त होगी. नया बिजनेस शुरू करने के लिए समय अच्छा है. इस वर्ष आप बिजनेस में प्रसिद्धि और सफलता प्राप्त करेंगे.

मिथुन आर्थिक राशिफल 2023

मिथुन वित्तीय राशिफल 2023 के अनुसार मिथुन राशि के जातकों को इस पूरे वर्ष आर्थिक तौर पर अच्छी स्थिति प्राप्त होने का अनुमान लगाया जा सकता है. वर्ष की शुरुआत में शनि और शुक्र की युति आपके अष्टम भाव में होने के कारण आर्थिक तौर पर समय कमजोर रहेगा. मंगल भी वक्री अवस्था में द्वादश भाव में रहेंगे जो आपके खर्चों में बढ़ोतरी का संकेत दिखाते है लेकिन जैसे ही शनि का गोचर जनवरी के महीने में आपके नवम भाव में होगा, स्थिति में बदलाव आने लगेगा. उसके बाद शुक्र महाराज भी गोचर करके राशि बदलेंगे और बृहस्पति का गोचर जब अप्रैल में एकादश भाव में हो जाएगा तो आपको आर्थिक तौर पर उत्तम परिणाम मिलने शुरू हो जाएंगे. आपके पास कुछ ऐसे अवसर आएँगे, जो आपको आर्थिक तौर पर सुदृढ़ बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे. वर्ष के मध्य में अर्थात् अप्रैल से अगस्त के दौरान आपको आर्थिक तौर पर कोई बड़ा लाभ मिल सकता है. इस समय के दौरान सरकारी क्षेत्र से भी लाभ के योग बन सकते हैं. तदुपरांत सितंबर से नवंबर के बीच आप आर्थिक तौर पर कुछ बचत करने में सक्षम रहेंगे और दिसंबर का महीना भी आर्थिक तौर पर लाभ प्रदान कर सकता है.

मिथुन धन और लाभ राशिफल 2023

मिथुन राशि वालों के लिए यदि वर्ष 2023 के दौरान धन और लाभ की स्थिति देखी जाए तो राहु महाराज की उपस्थिति आपके एकादश भाव में होने से शुरुआत से ही आपको आमदनी में अच्छी वृद्धि देखने को मिलेगी. यह बढ़ोतरी दिन पर दिन होती रहेगी लेकिन वर्ष की शुरुआत में ही शनि का अष्टम भाव में विराजमान होना और मंगल महाराज का वक्री अवस्था में आपके द्वादश भाव में होना आपको आर्थिक रूप से कमजोर बनाएगा, धन हानि के योग बनाएगा और खर्चों में अप्रत्याशित रूप से बढ़ोतरी देगा. उसके बाद सूर्य देव भी जनवरी में आप की मकर राशि में अष्टम भाव में चले जाएंगे तो समस्या और ज्यादा बढ़ सकती है लेकिन उसके बाद शनिदेव जी का भाग्य स्थान में गोचर करना बृहस्पति का दशम और एकादश भाव पर प्रभाव तथा मंगल का आपके तीसरे भाव में जुलाई में जाना जुलाई से अगस्त के दौरान उत्तम धन लाभ के योग बनाएगा. फिर बृहस्पति महाराज की कृपा से आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी और जब 30 अक्टूबर को राहु महाराज भी एकादश भाव को छोड़कर दशम में आ जाएंगे और बृहस्पति अकेले एकादश भाव में होंगे तो वह आपके लिए बहुत ही उत्तम अवस्था होगी क्योंकि उस दौरान किए गए छोटे से प्रयास भी आपको उत्तम सफलता दिलाएंगे और आपको धन लाभ मिल सकता है. अप्रैल से मई के बीच में सूर्य का एकादश भाव में जाना थोड़ी सी परेशानी के बाद सरकारी क्षेत्र से लाभ के योग बनाता है.
मिथुन राशि वालों को धन लाभ के योग बनेंगे. इनकम में बढ़ोतरी होगी. धन हानि के योग बन रहे हैं और खर्चों में अप्रत्याशित रूप से बढ़ोतरी होगी. जुलाई से अगस्त के दौरान उत्तम धन लाभ के योग बनेंगे. फिर बृहस्पति महाराज की कृपा से आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी. साल के आखिरी तीन महीने आपकी आर्थिक स्थिति को और भी ज्यादा मजबूत करेंगे. इस दौरान किए गए छोटे से प्रयास भी आपको उत्तम सफलता दिलाएंगे.

मिथुन वाहन राशिफल 2023

मिथुन वाहन राशिफल 2023 के अनुसार, साल 2023 में मिथुन राशि के जातक किसी वाहन को खरीदने में रूचि ले रहे हैं तो उनको थोड़ा और समय लग सकता है वाहन खरीदारी में, क्योंकि वाहन सुख के लिए यह वर्ष आपके लिए कुछ खास अनुकूल नहीं है. किसी पुराने वाहन को बदलकर लाना चाहते हैं उसके लिए साल के मध्य तक इंतजार करना आपके लिए बेहतर होगा. लेकिन यदि आप वाहन को लेकर खरीदारी की तैयारी कर रहे हैं उसके लिए जल्दबाजी ना करें और सोच विचार करने के बाद ही बड़े वाहन के लिए पैसा खर्च करें. साल 2023 के अंत में आपके लिए वाहन खरीदने के योग बनते हुए नजर आ रहे हैं. साल 2023 में अगर आप अंतिम समय यानी कि सितंबर से लेकर दिसंबर तक के बीच में वाहन खरीदेंगे तो आपके लिए ज्यादा अच्छा रहेगा वाहन में अगर आप फ़िजूल का पैसा खर्च करेंगे तो ऐसा करना भी आपके लिए गलत साबित हो सकता है. आपको जितने बड़े वाहन की आवश्यकता है उतना ही बड़ा वाहन खरीदे ज्यादा दिखावे में पैसा खर्च करना इस साल आपके लिए बिल्कुल भी फलदाई नहीं होगा, यदि आप कोई चीज बेवजह ख़रीद लेंगे तो उसके आगे जाकर आपको बुरे फल ही प्राप्त होंगे.
वाहन के योग की बात करें तो मिथुन राशि वालों के जातकों लिए इस साल वाहन का योग बनता हुआ नजर नहीं आ रहा है. इसके बावजूद भी अदि आप वाहन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको अपनी कुंडली में बृहस्पति ग्रह को शक्ति प्रदान करनी चाहिए तथा साथ ही साथ इस साल के अधिकतम समय आपको पीले वस्त्र पहनने चाहिए. पीले रंग की गाड़ी लेना भी आपके लिए लाभदायक साबित हो सकता है. वाहन खरीदने को लेकर अभी फिलहाल कोई भी बड़े और शुभ योग तो इस साल आपकी राशि में उत्पन्न होते नहीं दिखाई दे रहे हैं लेकिन हां अगर आप परिवार के किसी सदस्य के लिए और खासकर पत्नी के लिए या पत्नी एवं माता के नाम से दो पहिया वाहन या फिर चार पहिया वाहन खरीदना आपके लिए लाभदायक साबित होगा और यदि आप पत्नी -माता के नाम से वाहन खरीदेंगे तभी आपके राशि में वाहन के शुभ योग उत्पन्न हो सकते हैं.

JANUARY- मिथुन राशि के लिए कैसा रहेगा जनवरी का महीना? Mithun Rashifal 2023 January

साल 2023 की शुरुआत में राशि स्वामी बुध का गोचर आपकी राशि के सप्तम भाव से हो रहा है वहीं शनि आपके आठवें भाव में विराजमान है. गुरु का गोचर आपके दशम भाव से हो रहा है इसलिए आपके नए साल की शुरुआत उत्साह के साथ होगी. मंगल का गोचर बारहवें भाव में होने से आपके जनवरी के महीने में लाभ होता हुआ दिखाई दे रहा है. 14 जनवरी के बाद सूर्य आपके अष्टम में होंगे जिसके कारण स्वास्थ्य से जुडी कोई समस्या हो सकती है, इसलिए सेहत का ख्याल रखें. 17 जनवरी को शनि के कुंभ राशि में प्रवेश करते ही आपके भाग्य में वृद्धि होगी. यह वह समय होगा, जब आपको अपनी नौकरी में स्थानांतरण मिल सकता है और वह फायदेमंद भी होगा. इसके अलावा जिन जातकों के पास नौकरी नही है उन्हें शीघ्र ही 2023 के शुरुआती महीनों में ही एक अच्छी नौकरी मिल सकती है.

FEBRUARY- मिथुन राशि के लिए कैसा रहेगा फरवरी का महीना? Mithun Rashifal 2023 February

शुक्र शनि और गुरु की कृपा से मिथुन राशि के जातकों को फरवरी के माह में पारिवारिक तनाव से मुक्ति मिलेगी. इस महीनें आपके सभी अटके कामों में गति आ जाएगी. सूर्य देव जब कुम्भ में शनि के साथ युति करेंगे तो इसके आपको शानदार परिणाम दिखाई देंगे. 15 फरवरी से 12 मार्च तक उच्च का शुक्र आपको कार्य स्थल पर सहयोग देगा. इस साल आपके द्वारा किसा नए काम की शुरुआत हो सकती है. इस समय शनि देव की कृपा से आध्यात्म में नई ऊंचाई छूने का समय आपको मिलेगा. इस माह पिता के साथ चल रहे मतभेद खत्म होंगे और आपको उनका सहयोग मिलेगा. फरवरी के महीने में आप प्रेम में पड़ सकते हैं. मिथुन राशि के जो जातक विवाहित हैं वो अपनी पत्नी के माध्यम से कोई बड़ा प्रोजेक्ट हासिल कर सकेंगे.

MARCH – मिथुन राशि के लिए कैसा रहेगा मार्च का महीना? Mithun Rashifal 2023 March

इस साल 2023 में मार्च के समय में अहंकार और घमंड की वृद्धि आपमें देखी जा सकती है. भाइयों के साथ तनाव और क्रोध की अधिकता से आपका मन खिन्न रहने वाला है. भूमि और भवन से जुड़े किसी सौदे में आपको नुकसान हो सकता है. इसके बाद 13 मार्च को मंगलदेव का गोचर मिथुन राशि में होगा वहीं 15 मार्च को सूर्य देव मीन राशि में विराजमान होकर गुरु से युति करेंगे. मार्च में ये गोचर आपके जीवन में कई बदलाव लेकर आएंगे. इस समय सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे जातक सफल होंगे और उन्हें नई जोइनिंग भी मिल सकती है. कार्यस्थल पर आपके उच्च अधिकारी आपके कार्य से बेहद प्रसन्न होंगे और आपको सम्मानित भी किया जा सकता है वहीं लग्न में मंगल का गोचर थोड़ा सा कष्टकारी हो सकता है.साल 2023 में 16 मार्च को राशि स्वामी बुध का गोचर भी शनि के साथ भाग्य स्थान में होने जा रहा है जिसके कारण मीडिया, लेखन, जनसंचार से जुड़े लोगों को काफी लाभ होगा.

APRIL- मिथुन राशि के लिए कैसा रहेगा अप्रैल का महीना? Mithun Rashifal 2023 April

मिथुन राशिफल 2023 के अनुसार अप्रैल के महीने में बृहस्पति देव आपके एकादश भाव में जाकर आपकी आमदनी में चौतरफा वृद्धि के योग बनाएंगे. 14 अप्रैल से सूर्य भी उच्च राशि मेष में ही होंगे यानी की मेष राशि में सूर्य गुरु राहु की युति 22 अप्रैल से लेकर 15 मई तक रहेगी और आपके एकादश लाभ को प्रभावित करेगी. इस युति पर शनि की दृष्टि भी होगी जिसके कारण आय के एक से अधिक जरिए आपके सामने तैयार होंगे. यानी कि अप्रैल के मध्य में उच्च के सूर्य के गोचर से पैतृक संपत्ति का लाभ होगा. सूर्य की राहु के साथ यह युति लाभ स्थान में होने जा रही है इसलिए जुआ, सट्टा और लॉटरी के माध्यम से धन प्राप्ति के संकेत है. इस महीने आपको किसी बड़े निवेश में भी सफलता हासिल हो सकती है. मार्च के महीनें में संतान प्राप्ति की सुखद संभावना और समाचार की प्राप्ति हो सकती है. आपको अपने करियर में भी सफलता मिलने के योग बनेंगे. इसी समय में आपकी तनख्वाह में वृद्धि के भी संकेत मिल रहे हैं.

MAY – मिथुन राशि के लिए कैसा रहेगा मई का महीना? Mithun Rashifal 2023 May

2023 के राशिफल के अनुसार मई के महीने में मिथुन राशि के जातकों को पारिवार की तरफ से कुछ तनाव हो सकता है. लग्न में शुक्र का गोचर और सूर्य मंगल धन भाव को प्रभावित करेंगे. गुरु भी आपके पराक्रम भाव को प्रभावित कर रहे हैं इसके प्रभाव से ना सिर्फ आपके परिवार में सुख शांति होगी बल्कि आपके काम में भी आपको तरक्की मिलने की उम्मीद है. कोर्ट कचहरी के मामलों में सफलता मिलेगी और आपको उनसे फायदा होगा. इस महीने में व्यापार से जुडी यात्रा होगी. इस महीने बुध का सहयोग से छात्रों को विदेश जाकर अपने हुनर को निखारने का मौक़ा मिलने वाला है. 10 मई से 1 जुलाई तक मंगल आपके धन भाव में नीच राशि में विराजमान होंगे. मंगल के इस गोचर काल में आपको धन से जुडी थोड़ी समस्या आ सकती है. वाणी की कड़वाहट किसी बनते काम को भी बिगाड़ सकती है, इसलिए जुबान पर कंट्रोल मं रखें.

JUNE- मिथुन राशि के लिए कैसा रहेगा जून का महीना? Mithun Rashifal 2023 June

मिथुन राशि के विद्यार्थियों के लिए जून का महीना काफी अनुकूल है. पढ़ाई-लिखाई में उनका मन लगेगा. किसी प्रतियोगी परीक्षा में उन्नति करने का शुभ योग बन रहा है. नौकरी वालों के लिए भी यह समय काफी अनुकूल है. पदोन्नति का अवसर मिल सकता है. किसी अच्छे स्थान पर कार्य करने का अवसर मिल सकता है. आपसी संबंध मधुर बनाये रखें. इससे लोगों का सहयोग मिलता रहेगा. यदि कोई केस की स्थिति बनें तो जातक अदालत का सहारा लेकर बदला ले सकता है. सगे-संबंधियों से तनाव एवं दबाव की स्थिति बनेगी. भाईयों की कलह से जातक परेशान हो सकता है. पारिवारिक उलझनें बढ़ेगीं. महीनें के उत्तरार्ध में जातक यदि कोई धार्मिक कार्य करेगा तो परेशानियाँ दूर होगीं. पारिवारिक सुख में भी वृद्धि होगी. व्यापार की दृष्टि से समय थोड़ा दबावपूर्ण है. इसलिए उद्योग धन्धें में सोच-समझकर पैसा लगायें.अपने कार्य व्यापार में पैनी दृष्टि बनायें रखें.

JULY – मिथुन राशि के लिए कैसा रहेगा जुलाई का महीना? Mithun Rashifal July 2023

जुलाई का महीना आर्थिक स्थिति में बढ़ोतरी प्रदान करेगा. राशि स्वामी बुध 8 जुलाई से 25 जुलाई तक धन स्थान में विराजमान होकर आपको आर्थिक रूप से सक्षम बनाने का प्रयास करने वाला है. मिथुन राशि के जातकों के लिए जुलाई और अगस्त माह में सूर्य का गोचर कई खुशियां लेकर आने वाला है. इस समय गुरु के दृष्टि प्रभाव के कारण काम के सिलसिले में की गई यात्राओं से लाभ होने की उम्मीद होगी. सरकारी नौकरी कर रहे जातकों को प्रमोशन मिल सकता है. वहीं मंगल का सिंह राशि में गोचर आपके पराक्रम को बढ़ाने वाला साबित होगा. इस समय रेस्टोरेंट,भवन निर्माण,सेना,पुलिस,इंजीनियरिंग से जुड़े लोगों के साहस में वृद्धि होगी और उन्हें समाज में सम्मान प्राप्त होगा. मंगल की दशम पर दृष्टि आपको अपने पिता के कार्यो में मदद करने के लिए प्रेरित करेगी.

AUGUST – मिथुन राशि के लिए कैसा रहेगा अगस्त का महीना? Mithun Rashifal 2023 August

अगस्त के महीने में मिथुन राशि के जातक अपने विरोधियों पर भारी रहेंगे और खर्चों में थोड़ी बढ़ोतरी महसूस करेंगे. अगस्त के माहीने में शुक्र आपके धन भाव को पुष्ट करने का काम करेंगे. इस समय आपको अपनी किसी महिला मित्र की मदद से बड़े प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी दी जा सकती है. इस समय आप अपने घर परिवार की सुख सुविधा के लिए धन खर्च करने वाले होंगे. आप पत्नी के साथ कहीं बाहर घूमने भी जा सकते है. इस महीने मिथुन राशि के जातक अपने स्वास्थ्य के प्रति थोड़ा सतर्क रहें, आपकी राशि में स्वास्थ्य जैसी परेशानी के आने का योग बनता दिखाई दे रहा है. स्वास्थ्य संबंधी समस्या से व्यय की अधिकता हो सकती है. सोच-समझकर ही यात्रा करें नहीं तो घटना दुर्घटना की स्थिति बन सकती है. कठोर परिश्रम से जीवन का निर्वाह करने में जातक पूरी तरह से सफल होंगे. नौकरी करने वालें अपने चातुर्य एवं कौशल से आर्थिक स्थितियों को अनुकूल बनाने में सफल होगें. मान-सम्मान की रक्षा करने में नई रणनीति से काम लेना होगा. नये सम्बन्ध बनाने में जातक सफल होगा और मान प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. समाज में भी जातक की मान प्रतिष्ठा बढ़ेगी. पत्नि एवं संतान को भी उत्तम सुख मिलने का योग है. व्यापारियों को सूझ-बूझ से काम लेना होगा. कठिन परिश्रम एवं चातुर्य़ता से बड़े लाभ की स्थिति बन सकती है.

SEPTEMBER – मिथुन राशि के लिए कैसा रहेगा सितंबर का महीना? Mithun Rashifal 2023 September

इसके बाद आने वाला सितंबर का महीना कई मामलों में राहत की खबर लेकर आएगा और आप जीवन के कई क्षेत्रों में आगे बढ़ेंगे. इस दौरान आपके मित्र भी आपकी सहायता करते नजर आएंगे. इस माह में संतान एवं पत्नि से मिथुन राशि के जातकों को सहयोग मिलेगा और बड़े धनार्जन की स्थिति बन सकती है. आर्थिक क्षेत्र में गुणात्मक सुधार होने की संभावना है. साहस एवं पराक्रम से जमीन-जायजात एवं भवन का लाभ जातक को मिल सकता है. आर्थिक स्थितियों को पटरी पर लाने में जातक सफल होंगे. स्वास्थ्य लाभ भी जातक को मिलेगा. निर्णायक क्षमता का भी विकास होगा. अनावश्यक झंझटों एवं विवादों से बचें. धार्मिक कार्यों के प्रति जातक की आस्था बढ़ेगी. व्यापारियों के लिए यह माह आर्थिक दृष्टि से अनुकूल रहेगा. बाजार एवं शेयर मार्केट से लाभ की स्थिति बन सकती है.

OCTOBER – मिथुन राशि के लिए कैसा रहेगा अक्टूबर का महीना? Mithun Rashifal 2023 October

अक्टूबर के माह में आपके जीवन में राहु केतु का राशि परिवर्तन एक बड़ा बदलाव लेकर के आएगा. राहु 30 अक्टूबर को मीन में और केतु भी तुला से निकलकर कन्या राशि में प्रवेश कर जाएंगे. इस संचरण से आप गुरु चांडाल योग से मुक्त हो जाएंगे और अब गुरु अपने शुभ फल में वृद्धि कर देंगे. इस समय आपके घर में किसी नन्हे बच्चे की किलकारी गूंज सकती है. राहु का गोचर अब दशम भाव में और केतु का गोचर आपके चौथे भाव में होने जा रहा है. मिथुन राशिफल 2023 (Mithun Rashifal 2023) के अनुसार अक्टूबर का महीना आपके लिए बहुत बढ़िया रहेगा क्योंकि इस दौरान आप कोई बड़ी गाड़ी या अपना घर खरीद सकते हैं. नवंबर का महीने प्रेम संबंधों के लिए अनुकूलता से भरा रहेगा और संतान की प्रगति होगी तथा दिसंबर के महीने में आपको जमीन जायदाद से जुड़े मामलों में कुछ तनाव का सामना करना पड़ सकता है और आपकी माता जी के स्वास्थ्य में गिरावट हो सकती है.

NOVEMBER – मिथुन राशि के लिए कैसा रहेगा नवंबर का महीना? Mithun Rashifal 2023 November

नवम्बर के माह में मंगल और सूर्य भी वृश्चिक राशि में होंगे. इस समय इन दोनों का राहु से नवपंचम योग बनने जा रहा है. इसके प्रभाव से राजनीति से जुड़े जातकों को इस माह जबरदस्त सफलता मिलने के योग बन जायेंगे. इसके अलावा अगर काफी समय से आप अपना मकान लेने की सोच रहे थे तो वो भी सम्भव होगा. इस समय शनि की दशम दृष्टि भी मंगल सूर्य पर होने से आपको गुप्त रूप से मदद मिलने की उम्मीद है. धार्मिक यात्रा के साथ ही आपका आध्यात्मिक पक्ष भी इस समय मजबूत रहने वाला है.

DECEMBER – मिथुन राशि के लिए कैसा रहेगा दिसंबर का महीना? Mithun Rashifal 2023 December

साल के अंत में बुध और सूर्य के प्रभाव से आपके साहस और बल में वृद्धि होगी. पंचम में शुक्र तुला राशि में गोचर कर आपके लिए राजयोग का निर्माण करने वाले है,साल के अंत में आपका वैवाहिक जीवन खुशियों से खिल उठेगा. इस समय महिला वर्ग गर्भधारण कर सकती है. पत्नी के साथ बाहर घूमने जा सकते है. पत्नी का सहयोग और जीवन में किसी नए प्रेमी का आगमन साल के अंत में हो सकता है. इस साल शनि गुरु और राहु की कृपा से आपको अब तक की गई मेहनत का फल मिलने वाला है इसलिए अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करें.

ये उपाय करें तो मिलेंगे अच्छे लाभ

  1. मिथुन राशि के जातक प्रतिदिन सुबह के समय अपने घर के भोजन से पहली रोटी गौ माता को दें.
  2. प्रत्येक बुधवार को गौ माता को हरा पालक, हरा चारा अथवा हरी सब्जियां खिलाएं अथवा साबुत मूंग खिलाएं.
  3. भगवान विष्णु जी को समर्पित श्री विष्णु सहस्त्रनाम स्त्रोत का पाठ करना भी आपके लिए लाभदायक रहेगा.
  4. यदि आप किसी कठिन समस्या से जूझ रहे हैं या बीमार हैं तो आपके लिए गजेंद्र मोक्ष स्तोत्र का पाठ करना या श्रीराम रक्षा स्तोत्र का पाठ करना लाभदायक रहेगा.
  5. यदि आप किसी कठिन समस्या से जूझ रहे हैं तो गजेंद्र मोक्ष स्तोत्र का पाठ आपके लिए लाभदायक रहेगा.
  6. बुधवार का व्रत करना आपको निरोगी बनाएगा और व्यापार में उन्नति प्रदान करेगा.
  7. आपको उत्तम गुणवत्ता वाला पन्ना रत्न धारण करना बहुत लाभदायक रहेगा. इस रत्न को आप कनिष्ठिका अंगुली में शुक्ल पक्ष के दौरान बुधवार के दिन धारण कर सकते हैं.

मिथुन राशिफल 2023, Mithun Rashi 2023, Mithun Rashifal 2023, मिथुन राशि अच्छे दिन 2023, मिथुन राशि के अच्छे दिन कब आएंगे 2023, मिथुन राशि 2023 कैसा रहेगा, मिथुन राशि 2023 की भविष्यवाणी, मिथुन राशि की भविष्यवाणी 2023, मिथुन राशि लव मैरिज 2023, Mithun Rashi 2023 Marriage, प्यार मिथुन राशि 2023, मिथुन राशि की लव लाइफ 2023, मिथुन राशि भाग्य 2023, मिथुन राशि स्त्री 2023, मिथुन राशि पुरुष 2023, Mithun Rashifal January, February, March, April, May, June, July, August, September, October, November, December, Mithun Rashi Ke Acche Din Kab Aaenge, Gemini Horoscope 2023 In Hindi