सिंह राशिफल 2022, Singh Rashi 2022, Singh Rashifal 2022, सिंह राशि अच्छे दिन 2022, सिंह राशि के अच्छे दिन कब आएंगे 2022, सिंह राशि 2022 कैसा रहेगा, सिंह राशि 2022 की भविष्यवाणी, सिंह राशि की भविष्यवाणी 2022, सिंह राशि लव मैरिज 2022, Singh Rashi 2022 Marriage, प्यार सिंह राशि 2022, सिंह राशि की लव लाइफ 2022, सिंह राशि भाग्य 2022, सिंह राशि स्त्री 2022, सिंह राशि पुरुष 2022, Singh Rashifal January 2022, Singh Rashifal February 2022, Singh Rashifal March 2022, Singh Rashifal April 2022, Singh Rashifal May 2022, Singh Rashifal June 2022, Singh Rashifal July 2022, Singh Rashifal August 2022, Singh Rashifal September 2022, Singh Rashifal October 2022, Singh Rashifal November 2022, Singh Rashifal December 2022, Singh Rashi Ke Acche Din Kab Aaenge, Leo Horoscope 2022 In Hindi

2022 सिंह राशि की भविष्यवाणी
सिंह राशिफल 2022 के मुताबिक़ इस साल अपने लक्ष्य को प्राप्त करने और सपनों को पूरा करने के लिए आपको अपने स्तर पर बेहतर प्रयास करना होगा. सफलता मिलने की अपार संभावना है. इस अवधि में आप साहस से लबरेज़ रहेंगे. गृहस्थ जीवन भी शानदार रहेगा. परिवार के सदस्यों का सहयोग मिलेगा और आप उनके साथ यादगार पल गुज़ारने में कामयाब रहेंगे. संघर्ष के समय आपका जीवनसाथी आपके लिए किसी दीवार की तरह डटकर खड़ा रहेगा. घर पर परिवार के सभी सदस्यों का एक साथ मिलना संभव होगा. प्रेम-संबंधों में मिले-जुले परिणाम मिलेंगे. पार्टनर के साथ किसी बात को लेकर बहस होने की संभावना है, लेकिन जल्द ही मामला शांत भी हो जाएगा. झगड़ा सुलझने के बाद आप दोनों के बीच प्यार और बढ़ जाएगा और आप दोनों एक-दूसरे के साथ काफ़ी ख़ूबसूरत पल व्यतीत करेंगे. वहीं कई बार आप महसूस करेंगे कि आप आलसी हो गए हैं, लेकिन लक्ष्य के प्रति आपकी गंभीरता और जूनुन आपको रास्ते से भटकने नहीं देंगे. कार्य-स्थल पर आपका प्रदर्शन शानदार होगा और आपके काम की तारीफ़ भी होगी.

वार्षिक राशिफल 2022 के अनुसार इस साल आपको बिज़नेस में कुछ अप्रत्याशित परिणाम मिलेंगे. साथ ही शेयर बाज़ार में भी इस साल पैसा लगाना आपके लिए फ़ायदे का सौदा होगा. कारोबार के सिलसिले में विदेश यात्रा का भी योग बन रहा है. पिता के व्यवसाय से भी आप अच्छे पैसे कमाएँगे. आर्थिक मामले में मज़बूती आएगी और आय के कुछ नए स्रोत बनेंगे. राशिफल 2022 के मुताबिक़ पढ़ाई में बच्चों को कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. उन्हें सफल होने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी. इस समय बच्चों को आपके प्यार और मदद की ज़रूरत होगी, इसलिए उनकी मदद करें और उनके मनोबल को बढ़ाएँ. साल 2022 में आपके अच्छे दिनों की शुरुआत अक्टूबर महीने के मध्य से होगी. इस अवधि में आपके पेशेवर और निजी ज़िन्दगी में कई सकारात्मक बदलाव होंगे. इस दौरान आपकी पद-प्रतिष्ठा भी बढ़ेगी. इस साल आपका सामाजिक दायरा बढ़ेगा और इससे आपको फ़ायदा भी मिलेगा. गर्भवती महिलाओं को जनवरी से फ़रवरी के महीने में बेहद ही सतर्क रहना होगा. आपके सितारों का कहना है कि आध्यात्मिक और धार्मिक कार्यों में आपकी रूचि बढ़ेगी और किसी धार्मिक स्थल की यात्रा पर जाएँगे.

सिंह लव राशिफल 2022 , सिंह लव लाइफ 2022,
साल 2022 में सिंह राशि के प्रेमफल की बात करें तो आपके लिए यह साल औसत ही रहने वाला है. प्रियतम के साथ कुछ विवाद हो सकता है और मतभेद होने की भी संभावना है. विचारों में भिन्नता के कारण आप दोनोंं के रिश्तों के बीच खटास पैदा हो सकता है. ऐसे में साथी के साथ बातचीत के दौरान एहतियात बरतें और सोच-समझकर बोलें. ऐसी कोई बात ना बोल दें जिससे उन्हें ठेस पहुँचे. ऐसी भी स्थिति पैदा हो सकती है जब आप साथी की बात से नाराज़ होकर आक्रामक हो जाएँ, लेकिन आपको ऐसा नहीं करना है. वरना आपके रिश्ते हमेशा के लिए ख़राब हो सकते हैं. किसी भी समस्या का समाधान बातचीत से निकालना ज़्यादा उचित होता है, हालाँकि ऐसी स्थिति ज़्यादा दिन तक नहीं रहने वाली है. जल्द ही आप दोनों के बीच समझौता हो जाएगा और आप दोनों के बीच पहले जैसा ही प्यार देखने को मिलेगा.
सितारों का कहना है आप दोनों इस साल एक नई शुरुआत करेंगे और हर मोड़ पर एक-दूसरे के साथ खड़े रहेंगे. वहीं एक-दूसरे के साथ आप ज़्यादा वक़्त गुज़ारने में सफल नहीं रहेंगे, लेकिन सोशल मीडिया के माध्यमों से जुड़े रहेंगे. साथी के साथ विदेश यात्रा का भी योग बन रहा है. अगर आपकी इच्छा अपने प्यार को मंज़िल तक पहुँचाने की है तो इसमें माँ-बाप का भी सहयोग मिलेगा. मित्र के साथ शादी का भी योग बन रहा है, लेकिन शादी के लिए आप तभी हाँ कहें जब आप रिश्ते को आगे ले जाने के लिए राजी हों. अपने पार्टनर के प्रति ईमानदार रहें.

सिंह पारिवारिक राशिफल 2022
वैदिक ज्योतिष फल के अनुसार आपका गृहस्थ जीवन इस साल सुखद रहने वाला है. ज़िन्दगी के हर मोड़ पर जीवनसाथी और परिवार का सहयोग प्राप्त होगा. माता-पिता के आशीर्वाद से आप सफलता के शिखर को चूमेंगे. पार्टनर के साथ आपके संबंधों में मधुरता आएगी. आप दोनों के बीच आपसी समझ भी बढ़ेगी. काम में पार्टनर का सहयोग आपके लिए किसी तोहफ़े से कम नहीं होगा. आप एक-दूजे के साथ कई यादगार लम्हें बिताएँगे. सितारों की चाल कहती है कि, परिवार के साथ आप धार्मिक स्थानों की यात्रा करेंगे. जैसा कि आप परिवार के सबसे ज़िम्मेदार व्यक्ति हैं, इस वजह से अपनी ज़िम्मेदारियों को बखूबी निभाएंगे और परिवार में आपका मान-सम्मान भी बढे़गा, हालाँकि भाई-बहनों की सेहत का आपको विशेष ख़्याल रखना होगा. किसी गंभीर बीमारी के कारण उन्हें परेशानी हो सकती है. अतः उनके स्वास्थ्य पर ध्यान दें. काम के सिलसिले में आप विदेश की यात्रा करेंगे और इस दौरान घरेलू उपयोग की कुछ वस्तुएँ भी ख़रीदेंगे. बच्चों को बेहतर सुख-सुविधा देने और ख़ुद सफल होने के लिए आपको कड़ी मेहनत करनी होगी. बच्चे मौज-मस्ती तो खूब करेंगे, लेकिन उनकी पढ़ाई में कई बाधाएँ भी आएँगी. इस कारण वे तनावग्रस्त रह सकते हैं. ऐसे समय में उन्हें आपकी मदद की ज़रूरत होगी. अंत में आपके लिए एक सलाह है कि अपनी योजनाओं के बारे में किसी दूसरे व्यक्ति से बातचीत ना करें.

सिंह स्वास्थ्य राशिफल 2022
जैसा कहा गया है कि स्वास्थ्य ही धन है तो बस आपको इस साल अपनी सेहत को धन समझकर ही उसकी देखभाल करनी है. सेहत के मामले में किसी प्रकार की कोताही आपको मुसीबत में डाल सकती है. ऐसे में आप निजी और पेशेवर दोनों जगहों पर परेशान हो सकते हैं. अपनी क्षमता से ज़्यादा काम करना ख़राब सेहत का एक कारण बन सकता है. अपनी जीवनशैली में बदलाव करें और खान-पान पर ध्यान दें. साथ ही आपको आलस्य का त्याग करना होगा और अपने लक्ष्य पर ध्यान फ़ोकस करना होगा.
ग्रहों की स्थिति को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि आपको सिरदर्द और जोड़ों में दर्द की शिक़ायत हो सकती है और यह परेशानी आपको पूरे साल रह सकती है. यदि आपको गले से संबंधित दिक्क़त है तो सावधानी बरतने की आवश्यकता है, नहीं तो अस्पताल जाना पड़ सकता है. अपने फ़ैसलों के कारण आप प्रेशर में आ सकते हैं. पेट के निचले हिस्से में दर्द या इंफ़ेक्शन की शिक़ायत हो सकती है. अतः सेहत को लेकर साफ़-सफ़ाई का पूरा ख़्याल रखें. इसके अलावा आक्रामक होने से परहेज़ करें. आध्यात्मिक कार्यों में सक्रियता आपके लिए अच्छी होगी और सेहत में भी सुधार होगा. बदलते मौसम में आपको सावधान रहना होगा. गर्भवती महिलाओं को ज़्यादा सतर्क रहना होगा और समय-समय पर डॉक्टर की सलाह लेनी होगी.

सिंह शिक्षा राशिफल 2022
साल 2022 में सिंह राशि के जातकों की पढ़ाई-लिखाई की बात करें तो आपके लिए यह साल उतना अच्छा नहीं रहने वाला है, जितना आप उम्मीद कर रहे हैं. आपको कई प्रकार की चुनौतियों का् सामना करना पड़ सकता है. इस समय में आपको वास्तव में जी-तोड़ मेहनत करने की दरकार है. कड़ी मेहनत के बाद भी आपको उम्मीद के मुताबिक़ परिणाम नहीं मिलेंगे. अतः आपको मेहनत करने की बजाय अपनी कमियों पर ध्यान देने की ज़रूरत है. ऐसे में आपके लिए यही बेहतर होगा कि कुछ समय दोस्तों के साथ और खेल-कूद में गुज़ारें. आपके सितारों का कहना है कि ग्रहों की बदलती स्थिति के कारण भी आपकी शिक्षा प्रभावित होगी और आपका मन नहीं लगेगा. इस वजह से आप मानसिक रूप से परेशान भी हो सकते हैं. यहाँ तक की आपकी तबीयत भी ख़राब हो सकती है. आपको सलाह दी जाती है कि अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करें और पढ़ाई के लिए अलग से समय निकालें. एकाग्रता बढ़ाने के लिए आप योग और ध्यान की मदद ले सकते हैं. वहीं माता-पिता का सहयोग प्राप्त होगा और वे लोग आपके लिए मज़बूत खंभे की तरह खड़े रहेंगे. उनका प्यार आपको जोश से भर देगा और आप काम को आसानी से करने में सफल होंगे. ग्रहों की चाल बताती है कि, आपके सुनहरे दिनों की शुरुआत मई से होगी जो सितंबर तक चलेगी. अगर आप वाक़ई मेहनत करते हैं तो विदेश में उच्च शिक्षा प्राप्त करने का मौक़ा मिलेगा. विद्यार्थियों को इस साल पढ़ाई में अपना 100 फ़ीसदी देना होगा, नहीं तो मायूसी हाथ लगेगी. एमबीए, इंजीनियरिंग, कला और मेडिकल की पढ़ाई करने वाले छात्र सफलता की उम्मीद कर सकते हैं.

सिंह करियर, बिज़नेस, नौकरी राशिफल 2022
इस साल अपने काम से आप बॉस और सीनियर्स को प्रसन्न करने में सफल रहेंगे. दफ़्तर में उच्च पद मिलने की संभावना है. नौकरी बदलने का भी योग बन रहा है. कार्य-स्थल पर आपकी मान-मर्यादा बढ़ेगी, लेकिन आपको अपने ओहदे का ख़्याल रखना होगा. साथ ही ऑफ़िस के गपशप से भी आपको दूर रहने की सलाह दी जाती है. साल के पहले दो महीने में आपको बेहद ही सतर्क रहने की आवश्यकता है. कार्य-स्थल पर महिलाकर्मियों से अपने संबंध मधुर बनाने की कोशिश करें. भविष्यकथन 2022 के मुताबिक इस साल काम के सिलसिले में यात्रा के कारण व्यस्तता रह सकती है. आपको थकान भी हो सकती है. थकान के कारण आप काम में अपना शत-प्रतिशत नहीं दे पाएँगे, इसलिए आपको आराम करना चाहिए. इसके अलावा रिलेक्स होने के लिए दोस्तों के साथ मौज-मस्ती कर सकते हैं. व्यवसाय में आप अच्छा करेंगे और आपको अच्छे मुनाफ़े भी प्राप्त होंगे. बड़ा निवेश करने के लिए भी समय शुभ है. अगर आप किसी पार्टनर के साथ व्यवसाय कर रहे हैं तो यह पार्टनरशिप आपके लिए किसी तोहफ़े से कम नहीं होगी. यदि आपका कारोबार प्रिंटिंग प्रेस और आयात-निर्यात से जुड़ा है तो आपको मनचाहा लाभ प्राप्त होगा. अचानक से आया कोई प्रस्ताव आपको बेहद ही ख़ूबसूरत परिणाम देगा. बिज़नेस के सिलसिले में की गई छोटी यात्राओं से आपको आर्थिक लाभ होगा. प्रॉपर्टी, संचार, कपड़ा, रेस्टोरेंट, बेकरी, इलेक्ट्रिक और खान-पान से जुड़े सिंह राशि के जातकों को अपार मुनाफ़ा होगा. कुल मिलाकर यह साल कॅरियर के मामले में आपके लिए बेहतर ही रहने वाला है.

सिंह आर्थिक राशिफल 2022
भविष्यकथन 2022 के अनुसार सिंह राशि के जातकों के लिए आर्थिक रूप से बेहद ही ख़ूबसूरत रहने वाला है. दूसरे शब्दों में कहें तो इस साल आपको पैसों को लेकर तंगी नहीं रहने वाली है. साथ ही यदि आपने किसी को पैसे दिए हैं तो वे पैसे इस समय में वापस भी मिल जाएँगे. किसी नई ज़मीन और ज़ायदाद में आप निवेश करेंगे. इस अवधि में आपकी ज़िन्दगी बड़ी ही सुकून से चलने वाली है. समझदारी-पूर्वक लिए गए आपके फ़ैसले आपको बेहतर मुनाफ़ा दिलाएँगे. बैंक में बचत बढ़ने के साथ ही आपके ख़र्चे भी बढ़ेंगे. अतः आपको बजट के हिसाब से ही ख़र्च करना चाहिए. ग्रहों की चाल इशारा कर रही है कि, अगर आप सरकारी क्षेत्र में नौकरी करते हैं तो आपकी चाँदी है, क्योंकि आपको नाम के साथ-साथ दाम भी मिलेगा. मार्केट में दीर्घावधि के लिए पैसे लगाना फ़ायदे का सौदा होगा. विदेशी व्यापार से भी अच्छा लाभ प्राप्त होगा. इस साल पैसे बचाने में आप सफल रहेंगे और यही पैसा आपको भविष्य में बहुत मदद करेगा. इसके अलावा आप पैतृक संपत्ति को बेचकर नया घर ख़रीद सकते हैं. आप दूसरे रास्ते से भी पैसे कमाने की कोशिश करेंंगे और उसमें सफल भी रहेंगे. यदि आप कारोबार का विस्तार करना चाहते हैं तो किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह-मशविरा ज़रूर करें. इससे आप ऊँचाई को छुएँगे. जुआ और लॉटरी से दूर रहें, नहीं तो आर्थिक नुकसान की अपार संभावना है. साथ ही अनजान व्यक्ति पर पैसों के मामले में विश्वास ना करें.

JANUARY- सिंह राशि के लिए कैसा रहेगा जनवरी का महीना? Singh Rashifal 2022 January
आर्थिक मामलों में धैर्य से काम लें. परिवार में कोई वाद-विवाद हो सकता है. जीवन में अचानक आयी हुई तकलीफ से आप दुःखी रहेंगे. वाहन सावधानीपूर्वक चलाएं. मित्रों और रिश्तेदारों से सहयोग प्राप्त करेंगे. अपनी इच्छा आप किसी भी प्रकार से पूरी करेंगे. आप व्यापार में व्यस्त रहेंगे, जो आपको लाभ कराएगा. कहीं से शुभ समाचार प्राप्त होगा. किसी वस्तु की खरीदी करेंगे. आपके कार्य की प्रशंसा तो होगी किंतु आर्थिक लाभ अपेक्षा के अनुसार नहीं मिलेगा. लंबे समय से चली आ रही किसी चिंता का अंत होगा. धर्म के कार्यों में रूचि रहेगी. छोटी-मोटी यात्रा होगी. नए कार्य करने के लिए आप प्रयत्नशील रहेंगे. उत्तरार्ध के दौरान स्वास्थ्य अनुकूल रहेगा. आमदनी के साथ खर्च की मात्रा अधिक रहेगी. नौकरी में बॉस आपके काम से खुश रहेंगे. संतान से संबंधित जो भी परेशानियां तथा चिंताएं होंगी उनका अंत होगा. परिवार और मित्रों के साथ हंसी-मजाक और आनंदमय समय बिताएंगे. विद्यार्थियों का पढ़ाई में मन लगा रहेगा. आपको अपने सपने पूरे होते हुए महसूस होंगे. आपके लिए कोई भी कार्य असंभव नहीं होगा. लेन-देन और कोर्ट-केस संबंधी मामलों का समाधान होगा. किसी भी दस्तावेज पर सोचविचार कर हस्ताक्षर करें. आप अपनी जवाबदेही बेहद बढ़िया ढंग से निभाएंगे. आर्थिक हालत में तो सुधार होगा. परंतु अपने खर्चों पर नियंत्रण रखना जरूरी रहेगा.

FEBRUARY- सिंह राशि के लिए कैसा रहेगा फरवरी का महीना? Singh Rashifal 2022 February
यह माह आपके लिए कुछ हद तक राहतकारी सिद्ध हो सकता है. जोश और पराक्रम में वृद्धि का अनुभव होगा. विगत कुछ समय से चली आ रही प्रतिकूलताओं से भी राहत मिलेगी. कार्यों में आ रहे अवरोध दूर होंगे. आर्थिक दृष्टिकोण से यह महीना आपके लिए लाभदायी रहेगा. नौकरीपेशा वर्ग के लिए समय उत्तम फलकारी बना हुआ है. हालांकि इस अवधि में स्‍थानान्तरण आदि के योग भी बन रहे हैं, लेकिन यह स्‍थानान्तरण आपके हित में रह सकता है. इस महीने रुका हुआ पैसा मिल सकता है. जॉब और बिजनेस में नया काम मिल सकता है. फायदा भी हो सकता है. इन दिनों में आपको दूर स्थान की यात्रा करनी पड़ सकती है. मित्रों एवं सगे-संबंधियों से सहयोग मिलेगा. उत्तम भोजन और वस्त्र की सुविधा भी आपको मिलेगी. लोगों के बीच आपकी लोकप्रियता बढ़ेगी, कोई खास व्यक्ति करीब आने की कोशिश करेगा. सरकारी कार्यों में सहूलियत मिलेगी. समय अच्छा है स्वयं को सिद्ध करने के मौके मिलेंगे. कठिन परिश्रम से उपलब्धियां मिलेंगी. आस-पास का माहौल खुशनुमा रहेगा. कुछ भौतिक आकांक्षाएं अपनी सार्थकता हेतु मन को उद्वेलित करेंगी, निकटस्थ सम्बन्धों में भावनात्मक अपेक्षाएं कष्टकारी हो सकती है. जीवनसाथी के साथ रोमांस होने की संभावनाएं हैं. करियर को लेकर मेहनत करनी होगी. सेहत पहले से थोड़ी ठीक रहेगी.

MARCH – सिंह राशि के लिए कैसा रहेगा मार्च का महीना? Singh Rashifal 2022 March
इस माह में आप साहस तथा उत्साह से भरा हुआ कार्य कर सकते हैं और जिस कार्य को करेंगे उस कार्य में आपको सफलता प्राप्त होने की संभावना बनेगी. आप जिस किसी काम को लगन और मेहनत के साथ करेंगे उस कार्य में आपको अच्छी सफलता प्राप्त हो सकती है. आपके द्वारा किए गए प्रयासों में लाभ प्राप्त होने का योग बन रहा है. आर्थिक दृष्टि से यह माह आपके लिए अच्छा होगा. शुरुआती दौर में ही आपको अच्छी सफलता प्राप्त होने की संभावना बन रही है. धन-धान्य तथा अचल संपत्ति के लिए यह अच्छा है. इसलिए आर्थिक दृष्टि से इन्वेस्टमेंट आपके लिए लाभदायक होगा. यदि कहीं इन्वेस्टमेंट करने का मन बनाया है तो उसे कर दीजिए. उससे आपको लाभ अच्छा मिल सकता है. घर परिवार के लोगों के साथ आपसी सामंजस्य आपके अच्छे हो सकते हैं. परंतु गुस्सा और जल्दबाजी के कारण घर परिवार वालों के साथ रिलेशन खराब हो सकते हैं. इसलिए घर परिवार वालों के साथ कभी कोई गुस्सा और तनावपूर्ण स्थिति न पैदा करें.

APRIL- सिंह राशि के लिए कैसा रहेगा अप्रैल का महीना? Singh Rashifal 2022 April
आपकी राशि के स्वामी सूर्य माह के आरंभ में आपकी राशि से अष्टम भाव में वक्री बुध के साथ गोचकर कर रहे हैं. स्वास्थ्य के लिये यह समय लाभकारी रह सकता है. यदि धन निवेश करने का रिस्क उठाया है तो आपको इस समय उसका लाभ मिल सकता है. पर्सनल व प्रोफेशनल लाइफ में मान-सम्मान में वृद्धि हो सकती है. माह के मध्य में राशि स्वामी के भाग्य स्थान में शुक्र के साथ आने से आप स्वयं को सौभाग्यशाली समझ सकते हैं. भाग्य का आपको पूर्ण सहयोग मिलेगा. पैतृक संपत्ति से भी लाभ मिलने के योग बन रहे हैं. आध्यात्मिकता की ओर भी आपका रूझान हो सकता है. माह के उतर्राध में शनि के पंचम भाव में वक्री होने से हो सकता है पर्सनल लाइफ में आपको चुनौतियों का सामना करना पड़े. इस समय पार्टनर से आपके रिश्तों में दूरी बढ़ सकती है. संतान व शिक्षा के मामले में भी समय आपकी चिंताएं बढ़ाने वाला रह सकता है. हो सकता है लाभ प्राप्ति में भी आप इन दिनों कमी महसूस करें.
शनि के वक्र होने के पश्चात शुक्र का परिवर्तन आपकी राशि से दसवें स्थान में हो रहा है. इस समय आपको अपनी नौकरी अपने व्यवसाय पर ध्यान देने की आवश्यकता रहेगी. अपने बिजनेस को बढाने का विचार भी इस समय कर सकते हैं. जो जातक अपने करियर में किसी अवसर की तलाश में हैं उन्हें इस समय अपने आपको साबित करने के मौके मिल सकते हैं. कार्यस्थल पर आप किसी खास को अपने दिल में जगह दे सकते हैं. स्वास्थ्य बेहतर बने रहने की उम्मीद कर सकते हैं.

MAY – सिंह राशि के लिए कैसा रहेगा मई का महीना? Singh Rashifal 2022 May
सिंह राशि के स्वामी सूर्य माह के पूर्वाध में भाग्य स्थान में गोचररत हैं. इस समय आप स्वयं को सौभाग्यशाली तो महसूस कर रहे हैं लेकिन पंचंम भाव में शनि के वक्र होने से हो सकता है शिक्षा, संतान व संबंधों को लेकर आप थोड़ा चिंतित भी हों. माह के आरंभ में मंगल पंचम भाव से वक्री शनि को छोड़कर छठे स्थान में आ जायेंगें. इस समय आप सेहत के मामले में काफी बेहतर महसूस कर सकते हैं. यदि पिछले दिनों किसी बिमारी से झूझना पड़ा है तो संभव है इस समय उसमें राहत मिले. प्रतिद्वंदियों पर भी आप इस समय हावि रह सकते हैं. भाग्य का भरपूर सहयोग आपको मिल सकता है. संपत्ति संबंधी मामलों में लाभ प्राप्ति के संकेत हैं. माह के दूसरे सप्ताह के लगभग मध्य में बुध आपकी राशि से भाग्य स्थान में गोचररत होंगे. भाग्य का साथ मिलने की उम्मीद कर सकते हैं. समय अनुकूल रहेगा. आपकी फाइनेंशियल कंडीशन में भी सुधार की उम्मीद लगा सकते हैं. जो अविवाहित जातक एकांकी जीवन जी रहे हैं उन्हें भी हमसफर मिल सकता है. संभव है भविष्य में आपको इस रिलेशनशिप से लाभ भी प्राप्त हो.
माह के मध्य में शुक्र का परिवर्तन आपकी राशि से लाभ घर में हो रहा है. इस समय आप अपनी जमा पूंजी को बढ़ाने के बारे में विचार बना सकते हैं. बचत करने के उद्देश्य से किसी लाभकारी योजना में निवेश भी कर सकते हैं. परिजनों का पूरा सहयोग आपको मिलेगा. व्यवसायी जातकों के लिये भी समय अनुकूल रहने के आसार हैं. इसी समय राशि स्वामी सूर्य भी आपकी राशि से कर्म भाव में आ रहे हैं. कुल मिलाकर कहा जा सकता है माह का उतर्राध आपके लिये शानदार रहने की उम्मीद की जा सकती है. पराक्रम में गुरु व पंचम भाव में वक्री शनि थोड़ी बहुत परेशानी भी लेकर आ सकते हैं.

JUNE- सिंह राशि के लिए कैसा रहेगा जून का महीना? Singh Rashifal 2022 June
इस महीने कोई ऐसा प्रसंग बनेगा, जिसके कारण आप खुश रहेंगे. अपने संबंधों में स्थिरता का एहसास होगा. संतान से संबंधित आपके अवरुद्ध कार्य पूरे होंगे. संतान की ओर से आपको खुशी प्राप्त होगी. आप सतत गति से आगे बढ़ेंगे. लाभ स्थान में स्थित शुक्र आपको आर्थिक लाभ प्राप्त होने का संकेत भी दे रहा है. हांलाकि यह स्थिति द्वितीय सप्ताह से बदल जाएगी इसलिए खर्च को नियंत्रण में रखें. महीने के मध्य में आपका मन भोग-विलास में अधिक डूबा रह सकता है, जिसके कारण आप इंजॉयमेंट पर बेहिसाब खर्च कर सकते हैं. जल्दबाजी में खुद का नुकसान न कर बैठें, सतर्क रहें. नौकरीपेशा जातकों के विरुद्ध अहित चाहनेवाले षड़यंत्र रच सकते हैं. उनके कारण आपके ओहदे अथवा जवाबदारी में बड़ा परिवर्तन आ सकता है. भविष्य के लिए धन संबंधी जरूरतें पूरी करने का प्रयास करेंगे. उत्तरार्ध के दौरान व्यवसाय या सरकारी मामलों में विजय का योग बनेगा. अधिकारीवर्ग के साथ मैत्री पूर्ण व्यवहार रहेगा. माता-पिता और बुजुर्गों का स्नेह और आशीर्वाद आपको आगे बढ़ने में मदद करेगा. आपके मान-सम्मान में वृद्धि होगी. आपके द्वारा आध्यात्मिक और मांगलिक कार्य संपन्न होंगे. पिता की ओर से भी लाभ होगा. आर्थिक स्थिति संतोषजनक रहेगी. आपके पराक्रम और प्रभाव में वृद्धि होगी. संतान को लेकर यदि कोई चिंता हो तो उसका अंत आएगा.

JULY – सिंह राशि के लिए कैसा रहेगा जुलाई का महीना? Singh Rashifal July 2022
आपके विरोधी आप पर हावी हो सकते हैं. बहुत भागदौड़ और व्यस्तता के कारण आप थकान का अनुभव कर सकते हैं. आपके विचारों में थोड़ी नकारात्मकता आ सकती है. निर्णय शक्ति कमजोर होती महसूस हो सकती है. आपका मन शंकाशील रह सकता है. निजी बातें सार्वजनिक हो सकती हैं. विवाहेतर संबंध से बचें. आप किसी के साथ बातचीत करते समय शब्दों के चयन का खूब ध्यान रखें. दूसरे सप्ताह के बाद आप ऐसी वस्तुओं की खरीदारी करेंगे, जिनसे आपको मानसिक आनंद मिले. शत्रु और विरोधियों को परास्त कर सकेंगे. महीने के मध्य में अचानक लाभ मिलने की आशा भी रख सकते हैं. आप अपनी नौकरी के प्रति प्रतिबद्धता से समर्पित रहेंगे परंतु स्वभाव में मौजूद उग्रता सहकर्मियों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ संबंधों में तनाव ला सकती है. इस कारण आपके स्थानांतरण की नौबत आ सकती है. व्यापार-धंधे में आप नए प्रयोग करेंगे. हांलाकि उत्तरार्ध के दौरान कामकाज में आपको प्रभावशाली लोगों और सरकारीक्षेत्र में अधिकारी वर्ग का साथ कम मिलेगा. आपके अपने साथी शत्रु बन सकते हैं. अपमान अथवा मानहानि हो सकती है. आप किसी धार्मिक पुस्तक के पठन में समय बिताएंगे. विद्यार्थियों के लिए पढ़ाई में ध्यान केंद्रित करना जरूरी होगा.

AUGUST – सिंह राशि के लिए कैसा रहेगा अगस्त का महीना? Singh Rashifal 2022 August
कार्यक्षेत्र में आपके प्रभाव, सम्मान तथा साहस में वृद्धि होगी. आपके विरोधियों को भी आपके कार्य की प्रशंसा करनी पड़ेगी. घर में बुजुर्ग व्यक्ति के स्वास्थ्य को लेकर परेशान हो सकते हैं. किसी को उधार दिया हुआ अथवा फंसा हुआ धन वापस मिलेगा. आप दिल से मेहनत करेंगे और उसका सकारात्मक फल भी आपको प्राप्त होगा. लंबे समय से चली आ रही चिंता से राहत मिलेगी. भागदौड़ और मेहनत अधिक रहेगी. राजकीय कार्य सरलता से पूरे होंगे. किसी अंजान व्यक्ति से आपकी मुलाकात हो सकती है जो आपके लिए नुकसानदायक रहेगी. अंजान व्यक्ति से सावधान रहें. शुरुआती चरण में आपकी प्रतिष्ठा को नुकसान हो सकता है. आपको कहीं से कोई अशुभ समाचार प्राप्त हो सकता है. व्यवसाय में आपका समय प्रतिकूल रहेगा.

SEPTEMBER – सिंह राशि के लिए कैसा रहेगा सितंबर का महीना? Singh Rashifal 2022 September
कार्यक्षेत्र में आपके प्रभाव, सम्मान तथा साहस में वृद्धि होगी. आपके विरोधियों को भी आपके कार्य की प्रशंसा करनी पड़ेगी. घर में बुजुर्ग व्यक्ति के स्वास्थ्य को लेकर परेशान हो सकते हैं. किसी को उधार दिया हुआ अथवा फंसा हुआ धन वापस मिलेगा. आप दिल से मेहनत करेंगे और उसका सकारात्मक फल भी आपको प्राप्त होगा. लंबे समय से चली आ रही चिंता से राहत मिलेगी. भागदौड़ और मेहनत अधिक रहेगी. राजकीय कार्य सरलता से पूरे होंगे. किसी अंजान व्यक्ति से आपकी मुलाकात हो सकती है जो आपके लिए नुकसानदायक रहेगी. अंजान व्यक्ति से सावधान रहें. शुरुआती चरण में आपकी प्रतिष्ठा को नुकसान हो सकता है. आपको कहीं से कोई अशुभ समाचार प्राप्त हो सकता है. व्यवसाय में आपका समय प्रतिकूल रहेगा.

OCTOBER – सिंह राशि के लिए कैसा रहेगा अक्टूबर का महीना? Singh Rashifal 2022 October
धार्मिक कार्य एवं सामाजिक क्षेत्र में रुझान बढ़ने की संभावना है. मान सम्मान में वृद्धि होगी. आत्मविश्वास से किए गए कार्यों से अच्छे धन प्राप्त होने की संभावना बनती है तथा सगे संबंधियों से अच्छे संबंध हो सकते हैं. कुछ नए लोगों के जुड़ने से स्थितियां बेहतर हो सकती हैं. और काम-काज के क्षेत्र में अच्छी सफलता प्राप्त हो सकती है. आप महत्वाकांक्षी व्यक्ति हैं. साहसी प्रवृत्ति के होते हैं. किसी भी कार्य को जिम्मेदारी पूर्वक करने वाले होते हैं. इसलिए इस माह में कामकाज की स्थितियां बेहतर हो सकती हैं. यदि आप नौकरी करते हैं तो इस माह में उन्नति के अच्छे अवसर प्राप्त हो सकते हैं.
आपके सहयोगियो का सहयोग प्राप्त हो सकता है तथा आर्थिक उन्नति अच्छी हो सकती है. इष्ट मित्रों का सहयोग भी अच्छा प्राप्त हो सकता है. यदि आप इस माह में गाड़ी या घर लेने का विचार कर रहे हैं तो उसमें कुछ व्यवधान उत्पन्न हो सकता है. परंतु यह स्थिति उत्तरार्ध में बेहतर हो सकती हैं. यदि आप राजनीतिज्ञ हैं तो आपको विरोधियों का सामना ज्यादा करना पड़ सकता है. मानसिक अशांति तथा तनाव पूर्ण परिस्थितियों में कार्य करना पड़ सकता है.

NOVEMBER – सिंह राशि के लिए कैसा रहेगा नवंबर का महीना? Singh Rashifal 2022 November
सिंह राशि वाले महत्वाकांक्षी व्यक्ति होते हैं. किसी भी कार्य को जिम्मेदारी पूर्वक करने वाले होते हैं. इसलिए समय के अनुसार अच्छी सफलता प्राप्त होने की संभावना पाई जाती है. इस माह में पूर्वार्द्ध की स्थितियां प्रतिकूल हो सकती है. परंतु उत्तरार्ध की स्थितियां अनुकूल होने की संभावना बनती है. आप जिस किसी कार्य को लगन और मेहनत के साथ करेंगे. उसमें आपको अच्छी कामयाबी प्राप्त होने की संभावना पाई जाती है. आपके बनते हुए कार्यों में विघ्न बाधाएं उत्पन्न हो सकती हैं. पारिवारिक जीवन में तनाव होने के कारण कामकाज में व्यवधान उत्पन्न हो सकता है. किसी तरह की गुप्त चिंता एवं शत्रु हानि पहुंचाने का प्रयास करेंगे. सोची समझी रणनीति के तहत किए गए कार्यों से कोई नुकसान नहीं हो सकता. जल्दबाजी में किए गए कार्य हमेशा आपके लिए तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न करते हैं. इसलिए आप ऐसे कार्यों को समय के अनुसार स्थिरता और गंभीरता पूर्वक करने का प्रयास करें. जिससे आपको अच्छी कामयाबी प्राप्त हो. अचल संपत्ति की दृष्टि से अच्छा हो सकता है. इस माह में आपके सगे संबंधियों से संबंध बेहतर हो सकते हैं.

DECEMBER – सिंह राशि के लिए कैसा रहेगा दिसंबर का महीना? Singh Rashifal 2022 December
आप बुद्धिमान तथा समझदार व्यक्ति हैं. आपकी सोचने और समझने के साथ-साथ निर्णय लेने की क्षमता भी अच्छी पाई जाती है. इस माह में आपको फाइनेंसियल समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. धन संग्रह करने के मामले में आपको कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है. धन प्राप्ति में भी विलंब तथा बाधा उत्पन्न हो सकती है. आपके सगे-संबंधियों से संबंध बेहतर नहीं होंगे. इसलिए आपको अपने सगे संबंधियों से सावधान रहने की आवश्यकता होती है. आप अपने किसी कार्य व्यवसाय में अपने सगे संबंधियों को शामिल न करें. अन्यथा किसी तरह का विश्वासघात होने की संभावनाएं बन सकते हैं. जरूरत से ज्यादा किसी पर भरोसा करना आपके लिए नुकसान दायक हो सकता है. यदि आप सर्विस करते हैं इस माह में आपको उच्च पद प्राप्ति की संभावनाएं बन रही हैं. किसी प्रतिष्ठित लोगों से संपर्क होने की संभावना बनती है. साहस और पराक्रम से किए गए कार्यों में सफलता प्राप्त होने की संभावना बन रहा है. गाड़ी और घर लेने का प्रयास सफल हो सकता है.

ये उपाय करें तो मिलेंगे अच्छे लाभ
1– उगते सूर्य की उपासना करे, नित्य सूर्य को ताम्बे के लोटे से जल अर्पण करे साथ ही पीले रंग के चन्दन से अर्क दे और 11 सूर्य नमस्कार करें.
2– माणिक्य या सोने के सूर्य वाला लॉकेट धारण करें.
3– पिता एवं बुजुर्गों का सम्मान करना चाहिए, उनकी सेवा करें.
4– किसी भी महत्वपूर्ण काम पर जाते समय घर से मीठी वस्तु खाकर निकलना चाहिए.
5– तुलसी के पौधे पर हर शाम घी का दीपक लगायें.
6– रविवार को गायों को सूर्य के समान रोटी बना के स्वयं के हाथ से खिलाये.
7– मुफ्त में किसी से कोई भी रत्न ,वस्त्र न ले.
8– मांस -और शराब को हाथ भी न लगाये न पीये न किसी को पिलाये.
9– सूर्य यज्ञ करवा सकते है, सूर्य के जाप कर सकते है.
10– गायत्री यज्ञ भी किया जा सकता है.
11– रविवार को बिना नमक का भोजन कर उपवास करे
12– कुष्ठ रोगियों की सेवा करनी चाहिए, कुष्ठ रोगियों के बीच दवा का वितरण करें.
13– शाम को खाने के बाद कुत्ते को रोटी देन और सुबह की शुरूआत मां के चरण स्पर्श करके करे.

सिंह राशिफल 2022, Singh Rashi 2022, Singh Rashifal 2022, सिंह राशि अच्छे दिन 2022, सिंह राशि के अच्छे दिन कब आएंगे 2022, सिंह राशि 2022 कैसा रहेगा, सिंह राशि 2022 की भविष्यवाणी, सिंह राशि की भविष्यवाणी 2022, सिंह राशि लव मैरिज 2022, Singh Rashi 2022 Marriage, प्यार सिंह राशि 2022, सिंह राशि की लव लाइफ 2022, सिंह राशि भाग्य 2022, सिंह राशि स्त्री 2022, सिंह राशि पुरुष 2022, Singh Rashifal January 2022, Singh Rashifal February 2022, Singh Rashifal March 2022, Singh Rashifal April 2022, Singh Rashifal May 2022, Singh Rashifal June 2022, Singh Rashifal July 2022, Singh Rashifal August 2022, Singh Rashifal September 2022, Singh Rashifal October 2022, Singh Rashifal November 2022, Singh Rashifal December 2022, Singh Rashi Ke Acche Din Kab Aaenge, Leo Horoscope 2022 In Hindi

सभी राशि का 2022 का राशिफल

  1. मेष राशिफल 2022, Mesh Rashi 2022, Mesh Rashifal 2022, मेष राशि अच्छे दिन 2022, मेष राशि के अच्छे दिन कब आएंगे 2022, मेष राशि 2022 कैसा रहेगा.
  2. वृष राशिफल 2022, Vrishabha Rashi 2022, Vrishabha Rashifal 2022, वृष राशि अच्छे दिन 2022, वृष राशि के अच्छे दिन कब आएंगे 2022, वृष राशि 2022 कैसा रहेगा.
  3. मिथुन राशिफल 2022, Mithun Rashi 2022, Mithun Rashifal 2022, मिथुन राशि अच्छे दिन 2022, मिथुन राशि के अच्छे दिन कब आएंगे 2022, मिथुन राशि 2022 कैसा रहेगा.
  4. कर्क राशिफल 2022, Kark Rashi 2022, Kark Rashifal 2022, कर्क राशि अच्छे दिन 2022, कर्क राशि के अच्छे दिन कब आएंगे 2022, कर्क राशि 2022 कैसा रहेगा.
  5. सिंह राशिफल 2022, Singh Rashi 2022, Singh Rashifal 2022, सिंह राशि अच्छे दिन 2022, सिंह राशि के अच्छे दिन कब आएंगे 2022, सिंह राशि 2022 कैसा रहेगा.
  6. कन्या राशिफल 2022, Kanya Rashi 2022, Kanya Rashifal 2022, कन्या राशि अच्छे दिन 2022, कन्या राशि के अच्छे दिन कब आएंगे 2022, कन्या राशि 2022 कैसा रहेगा.
  7. तुला राशिफल 2022, Tula Rashi 2022, Tula Rashifal 2022, तुला राशि अच्छे दिन 2022, तुला राशि के अच्छे दिन कब आएंगे 2022, तुला राशि 2022 कैसा रहेगा.
  8. वृश्चिक राशिफल 2022, Vrishchik Rashi 2022, Vrishchik Rashifal 2022, वृश्चिक राशि अच्छे दिन 2022, वृश्चिक राशि के अच्छे दिन कब आएंगे 2022.
  9. धनु राशिफल 2022, Dhanu Rashi 2022, Dhanu Rashifal 2022, धनु राशि अच्छे दिन 2022, धनु राशि के अच्छे दिन कब आएंगे 2022, धनु राशि 2022 कैसा रहेगा.
  10. मकर राशिफल 2022, Makar Rashi 2022, Makar Rashifal 2022, मकर राशि अच्छे दिन 2022, मकर राशि के अच्छे दिन कब आएंगे 2022, मकर राशि 2022 कैसा रहेगा.
  11. कुंभ राशिफल 2022, Kumbh Rashi 2022, Kumbh Rashifal 2022, कुंभ राशि अच्छे दिन 2022, कुंभ राशि के अच्छे दिन कब आएंगे 2022, कुंभ राशि 2022 कैसा रहेगा.
  12. मीन राशिफल 2022, Meen Rashi 2022, Meen Rashifal 2022, मीन राशि अच्छे दिन 2022, मीन राशि के अच्छे दिन कब आएंगे 2022, मीन राशि 2022 कैसा रहेगा.