मेष राशिफल 2022, Mesh Rashi 2022, Mesh Rashifal 2022, मेष राशि अच्छे दिन 2022, मेष राशि के अच्छे दिन कब आएंगे 2022, मेष राशि 2022 कैसा रहेगा, मेष राशि 2022 की भविष्यवाणी, मेष राशि की भविष्यवाणी 2022, मेष राशि लव मैरिज 2022, Mesh Rashi 2022 Marriage, प्यार मेष राशि 2022, मेष राशि की लव लाइफ 2022, मेष राशि भाग्य 2022, मेष राशि स्त्री 2022, मेष राशि पुरुष 2022, Mesh Rashifal January 2022, Mesh Rashifal February 2022, Mesh Rashifal March 2022, Mesh Rashifal April 2022, Mesh Rashifal May 2022, Mesh Rashifal June 2022, Mesh Rashifal July 2022, Mesh Rashifal August 2022, Mesh Rashifal September 2022, Mesh Rashifal October 2022, Mesh Rashifal November 2022, Mesh Rashifal December 2022, Mesh Rashi Ke Acche Din Kab Aaenge, Aries Horoscope 2022 In Hindi

2022 मेष राशि की भविष्यवाणी
साल 2021 की खट्ठी-मीठी बातों को पीछे छोड़ दें, तो यह वर्ष 2022 आपके लिए अभूतपूर्व कामयाबियों वाला रहेगा. इस साल समझदारीपूर्वक लिए गए आपके कुछ फ़ैसले आपको बेहतर परिणाम देंगे, हालाँकि गृहस्थी के मामलों में आपको मिले-जुले परिणाम ही मिलेंगे. साल 2022 में आपके सितारों का कहना है कि काम के सिलसिले में आपको घर और परिवार से कुछ दिनों के लिए दूर भी रहना पड़ सकता है. परिवार के साथ सुखःद पल बिताने का कम ही मौक़ा मिलेगा. व्यस्तता के कारण आपके खाने का समय भी प्रभावित होगा जिससे आपकी सेहत थोड़ी नाज़ुक हो सकती है. वहीं दूसरी ओर मनोरंजन और भोग-विलासिता में अच्छे खासे पैसे ख़र्च होंगे, इन ख़र्चों पर आपको लगाम लगाने की भी ज़रूरत होगी. आज की बचत आपको भविष्य में बहुत ही काम आने वाली है. जहाँ तक कार्यस्थल का सवाल है तो वर्ष 2022 में आपकी सैलरी में वृद्धि की संभावना नज़र आ रही है. आपकी राशि के ग्रहों का कहना है कि कार्य के सिलसिले में दूर की यात्रा करनी पड़ सकती है, हालाँकि इस यात्रा से आपको फ़ायदा ही होगा.
वित्तीय स्थिति की बात करें तो अक्टूबर 2022 महीने के मध्य में कुछ आर्थिक परेशानी हो सकती है, इसलिए आपके लिए यही बेहतर होगा कि इस साल आर्थिक मामलों में सतर्कता बरतें और यथा-संभव पैसे बचाने की कोशिश करें. मेष राशि के महिला और पुरुष जातकों को अपने संबंधों को लेकर गंभीर रहना होगा. एक-दूसरे के साथ ज़्यादा-से-ज़्यादा वक़्त गुज़ारने का प्रयास करें. वैवाहिक जीवन में भी एक-दूसरे को समय देना बेहद ही आवश्यक होगा. आपको कुछ बातों का ख़्याल रखना होगा, जैसे- सोच-समझकर बोलें, ग़लतफ़हमी ना पालें और शक़-संदेह करने से बचें. आपके करीबी लोगों का सहयोग आपको हमेशा मिलता रहेगा. बड़े-बुज़ू्र्गों के सलाह आपके लिए वरदान साबित होंगे. घर-परिवार में किसी शुभ कार्य के आयोजन का भी योग बन रहा है. सामाजिक कार्यों में आपको शामिल होने का मौक़ा मिलेगा और इससे आपका सामाजिक दायरा भी बढ़ेगा, हालाँकि लोगों के साथ डील के दौरान सतर्क रहने की भी ज़रूरत होगी.
आध्यात्मिक कार्यों में आपकी रूची बढ़ेगी. आप अपने विरोधियों पर हावी रहेंगे. कुल मिलाकर कहें तो यह साल आपको बहुत कुछ देने वाला है और आप अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में सफल भी रहेंगे.

मेष लव राशिफल 2022 , मेष लव लाइफ 2022,
इस वर्ष मेष राशि के लिए साल की शुरुआत में प्रेम जीवन के लिए शुभ जाने वाली हैं. अगर आप अकेले हैं तो मार्च के बाद आपको कोई पसंद आएगा, यदि आप किसी को पसंद करते हैं और उसे प्रपोज़ करना चाहते हैं तो यह समय इसके लिए बहुत ही शानदार है. मई से जून के महीने में आपके ही अहम की वजह से रिश्ते में खटास आ सकती हैं. इसलिए प्रेम-संबंधों के मामले मे आपको थोड़ा सतर्क रहने की आवश्यकता है. आपका पार्टनर आपको किसी बात से ठेस पहुँचा सकता है. अहंकार के कारण आपके रिश्तों में दरार भी आ सकती है, इसलिए अहंकार और ग़ुस्से से दूर रहें. अगर किसी गलतफहमी की वजह से आपसी तनाव होता भी हैं तो उसे आपस में बैठकर बातचीत से सुलझा लेंगे. इस समय बहुत ही सोचसमझ कर चले. सितम्बर के बाद ही रिश्तें में सकारात्मक परिणाम आएगा. इन सबसे इतर आपको पार्टनर से मिलने का मौक़ा मिलेगा और इससे संबंधों में मधुरता आएगी. जो जातक प्रेम-संबंधों को शादी के बंधन में बांधना चाहते हैं उनके लिए समय गवाही दे रहा है.

मेष पारिवारिक राशिफल 2022
मेष राशि वालों के लिए वर्ष की शुरुआत परिवार के साथ किसी गलतफहमी के साथ हो सकती हैं. आपस में किसी बात को लेकर भ्रम की स्थिति बनी रहेगी. वैवाहिक लोगों के लिए यह वर्ष मिला-जुला रहेगा. परंतु साल मध्य मे किसी तीसरे के आने से जीवनसाथी से आपसी मतभेद हो सकता है. इस समय में बहुत ही सावधानी से अपने रिश्ते को निभाए. सितम्बर के बाद जीवनसाथी के कार्य में बदलाव आने से उनको आर्थिक रुप से फायदा होगा और घर मे खुशहाली का माहौल भी बनेगा. इस समय में आप भी उनकी खुशी में शामिल रहेंगे तो उनको बेहतर महसूस होगा और आपका आपसी प्रेम भी बढ़ेगा. मई से जुलाई तक के समय में घर में किसी तरह का खुशनुमा माहौल बनेगा जिससे रिश्तों में वापस सुधार आएगा.

मेष संतान राशिफल 2022
आपके बच्चों के लिए, वर्ष की शुरुआत मेष राशिफल 2022 के अनुसार अनुकूल होगी. आपके बच्चे पंचम भाव में बृहस्पति के पूर्ण पहलू के कारण इस दौरान आपके बच्चे प्रगति करेंगे. नवविवाहितों को शुभ समाचार मिलने के प्रबल संकेत हैं. आपके बच्चे अकादमिक रूप से आगे बढ़ेंगे. यदि आपकी विवाह योग्य आयु का दूसरा बच्चा है, तो इस वर्ष उनके विवाह होने की प्रबल संभावना बनती नजर आ रही है. 13 अप्रैल के बाद समय थोड़ा कठिन हो सकता है. साल के अंत तक सूर्य का धनु राशि में गोचर संतान प्राप्ति के लिए बहुत अच्छा योग बना रहा है. अगर किसी कारण से आप गर्भधारण नहीं कर पा रही हैं तो आपका वह दर्द और दुख अब खत्म होने वाला है.

मेष स्वास्थ्य राशिफल 2022
यह वर्ष की शुरुआत में जनवरी से लेकर मार्च तक सेहत अच्छी रहेगी और आप खुद को बहुत तरोताजा महसूस करेंगे. आपको अपने रोजाना की दिन चर्या में सुधार लाना चाहिए और योगा व खाने पीने का ध्यान रखना चाहिए जिससें आपका स्वास्थ्य आगे भी ऐसे ही साथ दे. किसी भी तरह की लापरवाही आपको ही नुकसान देगी. वर्ष के मध्य मे अपने पेट का ध्यान रखें और ताजा व घर का बना हुआ भोजन करें नहीं तो इंफेक्शन होने से परेशानी आएगी. शराब और नशे से आपको दूर रहने की ज़रूरत है. यदि आपको डायबिटीज़ या हृदय संबंधी विकार है तो आपको बहुत ही सावधान रहना होगा. वर्ष के अंत में चोट लगने की ज़्यादा संभावना है, वाहन चलाते समय भी सतर्क रहना ज़रूरी है. जीवनसाथी के स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है. पिता की सेहत अच्छी रहेगी, लेकिन माता जी की सेहत पर ध्यान देने की ज़रूरत होगी.

मेष शिक्षा राशिफल 2022
छात्रों के लिए यह साल बढ़िया भी है और महत्वपूर्ण भी है. इस साल विद्यार्थियों को कई सारे शानदार अवसर भी प्राप्त होंगे. परीक्षा के परिणाम आपके पक्ष में होंगे. यदि आप लगन से पढ़ाई करते हैं तो आपको रिजल्ट्स भी अच्छे मिलेंगे. मेष 2022 राशिफल संकेत कर रहा है कि आपका रुझान कुछ नया सीखने में होगा और आपके कौशल का विकास होगा. साथ ही आपके कुछ बेहतरीन अनुभव भी होंगे जो आपकी भविष्य में मदद करेंगे. मेहनत का परिणाम प्राप्त होगा और सकारात्मक परिणाम प्राप्त होंगे. आपके शिक्षक आपके मेहनत को सराहेंगे जिससे आपके मनोबल में वृद्धि होगी. यदि आप प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो भी आपको अच्छे परिणाम मिलेंगे. यदि आप इंजीनियरिंग या एमबीए की तैयारी करना चाहते हैं तो आपको सफलता मिलने की संभावना बहुत ज़्यादा है. सॉफ़्टवेयर इंजीनियरिंग में आपका प्रदर्शन क़ाबिल-ए-तारीफ़ रहेगा. कला के क्षेत्र में आप अपने भाग्य को आज़मा सकते हैं. पढ़ाई में किसी प्रकार की कोई कोताही ना बरतें और पढ़ाई में ज़्यादा-से-ज़्यादा समय बिताएँ. उच्च शिक्षा प्राप्ति के योग बन रहे हैं. वहीं कई बार आपको पढ़ाई के सिलसिले में कुछ बाधाओं का सामना भी करना पड़ेगा, लेकिन आपको इससे परेशान नहीं होना है. आपका पूरा ध्यान लक्ष्य पर होना चाहिए. निश्चित तौर पर आपको शानदार परिणाम प्राप्त होंगे. ऐसा हम नहीं, बल्कि आपके सितारे कह रहे हैं.

मेष करियर, बिज़नेस, नौकरी राशिफल 2022
मेष राशि वालों को इस वर्ष की शुरुआत में प्रमोशन के साथ वेतन में वृद्धि मिलने के अच्छे आसार हैं. इस वर्ष मई से अक्टूबर तक शनि और गुरु दोनों के वक्री होने पर नौकरी और व्यवसाय दोनों के क्षेत्र मे बहुत ही सावधानी रखने की आवश्यकता होगी और इस समय में अपनी मर्ज़ी से नौकरी न बदले और न ही व्यवसाय में अधिक निवेश करने के बारे में सोचे. अगर आपके नौकरी स्थल में कोई महिला कर्मचारी हैं, तो उससे अधिक करीबी बनाने की कोई कोशिश न करें. अगर आप साझेदारी में भी कोई काम कर रहें हैं तो वहां भी महिला मित्र से सावधान रहें. मेष राशि वालों को जून के बाद अपने कर्मचारियों की वजह से तनाव हो सकता है. बहुत ही धैर्य से सब बात संभाल लें नहीं तो नुकसान आपका ही होगा. इस वर्ष अन्त में आप नौकरी बदल सकते हैं और जिनके पास नौकरी नहीं है, उन्हें भी मनचाही जगह काम मिल सकता है.

मेष आर्थिक राशिफल 2022
मेष राशि वालों की आर्थिक स्थिति इस वर्ष पहले से बेहतर रहेगी और शनि का गोचर राशि से अष्टम भाव में मकर राशि में होने से शनि की दृष्टि धन भाव में रहेगी, जिससे धन को लेकर फिज़ूलखर्ची कम ही रहेगी. किसी कार्य को लेकर कर्ज लेना या चुकाना चाहते है, तो अड़चन नहीं आएगी. मई से पहले और अक्टूबर के बाद जमीन में निवेश करने से फायदा होगा. शेयर बाजार में भी धन लगाने के लिए सितंबर के बाद का समय उत्तम रहेगा. पिता से मिलने वाली सम्पत्ति से भी इस वर्ष लाभ प्राप्त होगा. साल के अंत मे किसी मित्र या रिश्तेदार को पुराना दिया हुआ धन भी वापस मिलने के संकेत हैं.

मेष धन और लाभ राशिफल 2022
मेष राशि वालों के लिए यह साल कुछ आर्थिक तंगी लेकर आने वाला है. आपको वित्त से संबंधित कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. हालांकि इसके बाद आप लगातार प्रगति की दिशा में आगे बढ़ते रहेंगे. अप्रैल से सितंबर तक का समय आपकी आमदनी के लिए काफी अच्छे रहने वाले हैं. मेष धन राशिफल 2022 के अनुसार बृहस्पति का गोचर आपको आर्थिक रूप से मजबूत करेगा और आपको सभी प्रकार की मानसिक परेशानियों से मुक्त करेगा.
मेष धन और लाभ राशिफल 2022 के अनुसार वर्ष के अंत तक आप अपने धन और लाभ में अच्छी प्रगति देखेंगे. वर्ष के अंत में आपकी राशि के पहले भाव में राहु की उपस्थिति आपको कमाई के कई अवसर प्रदान करेगी. धन. इस समय आपके ख़र्चों में भी बढ़ोतरी होने की आशंका है क्योंकि इस दौरान आप बीमार पड़ सकते हैं जिसके चलते आपको मोटा धन खर्च करना पड़ सकता है . इसलिए यह सलाह दी जाती है कि, आपको यह नहीं भूलना चाहिए कि आपके लिए पैसे बचाना बहुत जरूरी है.

मेष वाहन राशिफल 2022
मेष राशि वाहन भविष्यवाणी 2022 के अनुसार, वैदिक ज्योतिष में वाहनों के लिए कारक शुक्र है. इस वर्ष की शुरुआत के दौरान शुक्र मकर राशि में स्थित है और अचल संपत्ति और संपत्ति के चौथे घर पर प्रत्यक्ष दृष्टि रखता है. इसलिए साल की शुरुआत में आपके लिए वाहन खरीदने की संभावना प्रबल है. वाहन की लंबी उम्र के लिए किसी शुभ दिन पर वाहन खरीदने की सलाह दी जाती है. दसवें भाव में शनि होने के कारण मेष राशि के जातकों को वाहन चलाते समय बहुत सावधान रहना होगा क्योंकि शनि की सप्तम दृष्टि चतुर्थ भाव पर है, जिससे आपको या आपके वाहन को नुकसान हो सकता है.
इस वर्ष, घर और संपत्ति का कारक बृहस्पति 11 वें घर में है, और इसलिए इस वर्ष, आपके पास मेष संपत्ति राशिफल 2022 भविष्यवाणी अनुसार भूमि / संपत्ति खरीदने का एक अच्छा मौका होगा. अटकी हुई संपत्ति से जुड़ा कोई काम पूरा हो सकता है.

JANUARY- मेष राशि के लिए कैसा रहेगा जनवरी का महीना? Mesh Rashifal 2022 January
महीने के प्रारंभ में आप बाहर घूमने-फिरने जाने का कार्यक्रम बनाएंगे परंतु स्वयं की व्यस्तता के कारण शायद उसका पर्याप्त आनंद नहीं उठा सकेंगे जिसके कारण मानसिक असंतोष रहेगा. जल्दबाजी में किए गए कार्यों के कारण आपको असफलता हाथ लगेगी. छोटी दूरी की यात्रा का योग बनेगा. अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें. आपमें थोड़ा आलस और शिथिलता भी आएगी. कोई नया कार्य शुरू किया हो उसे बीच में आधा छोड़ देने की इच्छा होगी. धन खर्च हो सकता है. आप उत्साहित मिजाज में स्फूर्ति का अनुभव करेंगे. आपके नए विजातीय मित्र बनने की संभावना है. आपको ऐसा प्रतीत होगा कि भाग्य का साथ नहीं मिल रहा है. आमदनी के स्रोत में रुकावट महसूस होगी और नुकसान की आशंका रहेगी. पिता और संतान के साथ किसी भी विषय में विवाद से बचें. इस समय के दौरान धार्मिक कार्य करेंगे तो उससे आपको किसी न किसी प्रकार से लाभ की संभावना रहेगी. आपको कार्य में सफलता प्राप्त होगी. आप कुछ नया सृजनात्मक कार्य करने के लिए उत्सुक रहेंगे. बुजुर्गों तथा मित्रों का सहयोग प्राप्त होगा. आपका स्वास्थ्य बिगड़ने की संभावना है. व्यस्तता के कारण समय का व्यवस्थित नियोजन न कर सकने से आपके लिए असमंजस भरी स्थिति उत्पन्न होगी. आपके बनते हुए कार्यों में रुकावट आ सकती है. आर्थिक विषय में आप किसी पर भी विश्वास न करें.

FEBRUARY- मेष राशि के लिए कैसा रहेगा फरवरी का महीना? Mesh Rashifal 2022 February
जॉब और बिजनेस के मामले में फरवरी का महीना मेष राशि वालों लिए खास हो सकता है. धन लाभ के योग बन रहे हैं. पिछले समय से चली आ रही परेशानियों में अब सुधार होने की संभावना है. शिक्षा के क्षेत्र में आपको अपार सफलता मिलने की संभावना है नजर आ रही हैं सरकारी नौकरी मिलने की भी संभावना है. अधिकारीगण आप पर प्रसन्न रहेंगे. किंतु विरोधियों से सावधान रहें. कोई बेहतरीन नया विचार आपको आर्थिक तौर पर फायदा दिलायेगा. अपने मित्रों के माध्यम से आपका खास लोगों से परिचय होगा, जो आगे चलकर फायदेमंद रहेगा. आपकी सकारात्मक सोच पुरस्कृत होगी, आप अपनी कोशिशों में कामयाबी पा सकते हैं. खर्चों में इज़ाफ़ा होगा, लेकिन साथ ही आमदनी में हुई बढ़ोत्तरी इसको संतुलित कर देगी. लव लाइफ में कोई नया फैसला ले सकते हैं. लव लाइफ अच्छी रहेगी. इस महीने आपको अपने बिजनेस में तेजी से सफलता मिलेगी जिसके कारण आपका मन प्रसन्न रहेगा. सेहत को लेकर चिंता रहेगी. ब्लड प्रेशर के मरीज परेशान हो सकते हैं. घरेलू मामलों में राहत मिलने के योग बन रहे हैं और माता पिता से संबंधित सभी चिताएं दूर भी होगी. यश और प्रतिष्ठा में वृद्दि के योग बन रहे हैं. हालांकि इस समयावधि में आपको अपनी वाणी पर नियंत्रण रखना  चाहिए, नहीं तो आप किसी विवाद में फंस सकते हैं. वाहन आदि चलाते समय सावधानी बरतें.

MARCH – मेष राशि के लिए कैसा रहेगा मार्च का महीना? Mesh Rashifal 2022 March
आर्थिक दृष्टि से यह माह आपके लिए लाभदायक हो सकता है. क्योंकि शनि धनु राशि में संचरण कर रहा है. आर्थिक दृष्टि से यह माह लाभदायक होगा. आप किसी काम के प्रति सीरियस है तो इस माह में वह कार्य सफल हो सकता है. क्योंकि धन प्राप्ति के लिए यह माह बेहतर है. घर परिवार में कलह उत्पन्न हो सकती है. घरवालों के साथ संबंध में विच्छेद या तनावपूर्ण स्थितियां बन सकती हैं. क्योंकि कर्क राशि का राहु घर परिवार में कलह उत्पन्न कर सकता है.
इस माह के शुरुआत में आपका आत्मविश्वास मजबूत होगा. जिस किसी काम को करेंगे उस काम में आपको कामयाबी मिलने की संभावना बनेगी तथा समाज में मान-सम्मान पद-प्रतिष्ठा प्राप्त होने की संभावना है. धन-धान्य तथा अचल संपत्ति की दृष्टि से यह माह आपके लिए अच्छा हो सकता है.
स्वास्थ्य की दृष्टि से यह समय इस माह का थोड़ा प्रतिकूल रहेगा. किसी भी तरह की चोट चपेट अथवा जल से संबंधित कप फेफड़े इत्यादि की समस्या हो सकती है तथा पेट से संबंधित विकार उत्पन्न हो सकते हैं. क्योंकि मंगल वृश्चिक राशि में संचरण कर रहा है जो स्वास्थ्य की दृष्टि से अच्छा नहीं है.

APRIL- मेष राशि के लिए कैसा रहेगा अप्रैल का महीना? Mesh Rashifal 2022 April
माह की शुरुआत आपके लिये थोड़ी खर्चीली यानी तमाम तरह के फिजूल खर्चों के साथ हो सकती है. हालांकि कामकाजी जीवन में यह समय आपके लिये अच्छा रह सकता है. आप ऊर्जावान रहेंगें और अपने काम को लेकर भी आपमें एक उत्साह रह सकता है. इस राशि वालों के लिए रिश्तों में गर्माहट बनी रहने की उम्मीद कर सकते हैं.
नौकरीशुदा जातक कार्यस्थल पर इस समय अपने सीनियर्स को प्रभावित कर सकते हैं. हालांकि माह के उतर्राध में भाग्य स्थान में शनि के वक्री होने से आपको अत्यधिक मेहनत करनी पड़ सकती है. हो सकता है आपको अपेक्षानुसार परिणाम भी न मिलें.
घर या दफ्तर में हो सकता है आप दूसरों की उम्मीदों पर खरे न उतरें. हालांकि इन सबसे अधिक परेशान होने की जरुरत नहीं है क्योंकि इसी समय के आसपास शुक्र आपकी राशि से धन भाव में स्वराशिगत हो रहे हैं. काम से थोड़ा विश्राम लेकर कहीं घुमने का प्लान बना सकते हैं. संपत्ति संबंधी मामलों में लाभ मिल सकता है. धन प्राप्ति के योग भी आपके लिये बन रहे हैं. कई महत्वपूर्ण कामों में आपको सफलता मिलेगी. कार्यक्षेत्र में आपका प्रभाव बढ़ेगा, आर्थिक पक्ष भी अनुकूल रहेगा. इस राशि वालों के करियर में नये अवसरों की तलाश कर रहे हैं उन्हें सफलता मिल सकती है.

MAY – मेष राशि के लिए कैसा रहेगा मई का महीना? Mesh Rashifal 2022 May
मेष राशि वालों के लिये मई माह कुछ सुखद परिणाम लेकर आ सकता है. माह के आरंभ में ही आपको भाग्य का नहीं बल्कि अपनी मेहनत का फल मिलने के आसार हैं. करियर में उन्नति की कामना इस समय कर सकते हैं. पदोन्नति की उम्मीद लगा सकते हैं. जो जातक अपने करियर की शुरुआत करना चाहते हैं उनके लिये भी समय अच्छा रहने के आसार हैं. स्वास्थ्य बेहतर बने रहने की उम्मीद कर सकते हैं हालांकि माता की सेहत को लेकर थोड़ा चिंतित रह सकते हैं. माह के दूसरे सप्ताह के लगभग मध्य में आपका मिज़ाज़ कुछ बदला-बदला नज़र आ सकता है. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. आध्यात्मिक क्रियाओं से विमुख हो सकते हैं. माह के मध्य में आपको धनलाभ होने की संभावना है. माह के उतर्राध में परिजनों का सहयोग मिलेगा. कामकाज के लिये यात्राएं करनी पड़ सकती हैं जिनमें हो सकता है धन का व्यय भी हो हालांकि इनके परिणामस्वरूप आपको धन लाभ होने के संकेत भी हैं. रोमांटिक लाइफ में पार्टनर से रिश्ते मधुर बने रहने के आसार हैं.

JUNE- मेष राशि के लिए कैसा रहेगा जून का महीना? Mesh Rashifal 2022 June
इस महीने के प्रारंभ में आप मानसिक तनाव का अनुभव कर सकते हैं. मकान-वाहन अथवा जमीन के विषय में मुश्किलें बढ़ सकती हैं. एक सप्ताह बाद खुद की
इच्छा के अनुसार काम मिलने से आप खुश रहेंगे. प्रणय का प्रसंग बन सकते हैं. हांलाकि पूर्वार्ध के समय में अनैतिक संबंधों की संभावना अथवा विवाहितों के विवाहेतर संबंधों की संभावना है, इसलिए सावधान रहें. अन्यथा उनके उजागर होने से स्वयं की प्रतिष्ठा खंडित होगी और मौजूदा सबंधों में दरार आ सकती है. विद्यार्थियों को करियर को लेकर चिंता रहेगी. आगे की पढ़ाई के लिए कौन-सा क्षेत्र पसंद करें यह तय करने को लेकर आप उलझन में रह सकते हैं. व्यापार और भागीदारी में लाभदायक समय रहेगा. घर में परिवार के साथ सामंजस्य के साथ आनंददायक समय व्यतीत होगा. आप महीने के उत्तरार्ध में स्वयं की पैतृक संपत्ति के विषय को लेकर व्यस्त रह सकते हैं. कोर्ट-कचहरी में भी सफलता प्राप्त हो सकती है. खर्च की मात्रा बहुत अधिक बढ़ सकती है. परंतु इसके सामने आपकी आमदनी बढ़िया रहने से संतुलन बनाए रख सकेंगे. कामकाज में दौड़-धूप अधिक रहेगी और मेहनत की तुलना में फल अल्प प्राप्त होगा. नौकरी में आर्थिक लाभ की आशा रख सकते हैं. कमीशन, दलाली अथवा कंसल्टेंसी से भी लाभ होगा. छोटी-मोटी यात्रा का योग बन रहा है. भाई-बहनों के साथ संबंधों में मधुरता बन रहेगी. वाहन सावधानी से चलाएं क्योंकि दुर्घटना की संभावना अधिक रहेगी. मानसिक उग्रता अधिक रहने से कोई भी निर्णय लें तो सोच-समझ कर लें. अविवाहित लोगों के लिए विवाह हेतु उत्तम समय है. आवश्यकता से अधिक मीठा खाने से मोटापे में वृद्धि न हो इसका ध्यान रखना जरुरी है.

JULY – मेष राशि के लिए कैसा रहेगा जुलाई का महीना? Mesh Rashifal July 2022
नौकरी में उन्नति तथा आमदनी में वृद्धि होने के योग हैं. ननिहाल पक्ष के साथ संबंधों में सुधार संभव है. प्रारंभिक समय में जुकाम, कफ तथा पेट संबंधी रोगों की संभावना है. आप जीवनसाथी के साथ संबंधों में अत्यधिक आत्मीयता और समझदारी का एहसास करेंगे. अविवाहित जातकों की योग्य व्यक्ति के साथ मुलाकात होने की तथा नए संबंधों की शुरुआत होने की संभावना है. आप ध्यान, पूजा-पाठ में अधिक समय व्यतीत करेंगे. योग में भी रुचि रहेगी. गुरु के सानिध्य में रहने का लाभ प्राप्त होगा. उच्च अध्ययन में सफलता मिलेगी. रुके हुए कामकाज में बातचीत द्वारा समाधान आएगा. प्रेम-संबंधों में मधुरता रहेगी. आप स्फूर्ति और ताजगी का अनुभव करेंगे. वाहन खरीदने के लिए शुभ समय है. दलाली अथवा कमीशन का काम करनेवालों को लाभ होगा. उत्तरार्ध के समय में नौकरी में तकलीफ की संभावना है. पीठ पीछे आपके विरोधी षड़यंत्र रच सकते हैं. कोर्ट-कचहरी के काम में नकारात्मक स्थितियां बन सकती हैं. आर्थिक लेनदेन में समस्याएं आ सकती हैं. उधार लिया हुआ धन वापस देने में विलंब होगा. मकान या वाहन में रिपेयरिंग पर खर्च होगा. तबियत कुछ नासाज रह सकती है. दिल की बीमारी से संभलकर रहें. मन में बेचैनी और अशांति का अनुभव करेंगे.

AUGUST – मेष राशि के लिए कैसा रहेगा अगस्त का महीना? Mesh Rashifal 2022 August
महीने के पहले वाले सप्ताह में आपके विचारों में अधिक चंचलता रहेगी. कोई भी निर्णय लेने में अन्य लोगों का मार्गदर्शन अथवा सलाह लेने से फायदे में रहेंगे. व्यवहारिक कार्यों के लिए बाहर यात्रा का कार्यक्रम बनेगा. पहले वाले तीन दिनों के बाद आपके नजदीकी संबंधों में आनंद और मिठास घुल जाएगी. आपकी कोई महत्वपूर्ण मीटिंग अथवा कार्य में सफलता की संभावना रहेगी. प्रणयसंबंधों में सफलता प्राप्त होगी. आप कलात्मक अंदाज में प्रेम की अभिव्यक्ति कर सकेंगे. उत्तम भोजन की प्राप्ति होगी और साथ ही साथ नये वस्त्रों की खरीदारी करेंगे. इस समय आप दैनंदिन कार्य छोड़कर प्रियजनों के साथ छोटे प्रवास अथवा पिकनिक का कार्यक्रम बनाएंगे तो मानसिक रूप से थोड़ी तरो-ताजगी रहेगी और इससे आप कामकाज में अधिक एकाग्रता और सतर्कता के साथ काम करेंगे. उससे आपकी विचार श्रृंखला में भी सकारात्मकता आएगी.

SEPTEMBER – मेष राशि के लिए कैसा रहेगा सितंबर का महीना? Mesh Rashifal 2022 September
प्रथम सप्ताह में व्यापार-धंधे में मंदी का असर दिखाई दे सकता है. व्यापार-धंधे में परिवर्तन आने की भी संभावना बन रही है. इस समय प्रॉफेशनल मोर्चे पर बड़ा निवेश करना नुकसान भरा हो सकता है. इसलिए नया निवेश, नई व्यवसायिक जमीन की खरीदारी, नई मशीनरी अथवा अन्य किसी प्रकार का निवेश न करें. आपके द्वारा पहले किए गए निवेश में ही बढ़िया से बढ़िया लाभ प्राप्त होगा. द्वितीय सप्ताह में आप ढीली-ढाली कार्यपद्धति छोड़कर कुछ नया करने का प्रयत्न करेंगे. आप उत्साहपूर्वक काम कर सकेंगे. ननिहाल पक्ष से संबंधों में सुधार होगा तथा नौकरी में बढ़िया उन्नति होगी. पेट संबंधी रोग होने की आशंका है, इससे बचें. जुकाम-कफ अथवा वायरल इंफेक्शन होने की भी आशंका है. शत्रुओं पर विजय प्राप्ति के योग हैं.

OCTOBER – मेष राशि के लिए कैसा रहेगा अक्टूबर का महीना? Mesh Rashifal 2022 October
इस माह में संघर्ष के बाद लाभ के साधन बनते रहेंगे. भाग्य उन्नति के अच्छे अवसर प्राप्त हो सकते हैं. व्यवसाय में लाभ एवं उन्नति के अवसर प्राप्त होंगे परंतु धन का व्यय बेकार कार्यों पर खर्च हो सकता है. साहस और पराक्रम से किए गए कार्यों से अच्छी सफलता प्राप्त होगी परंतु स्थिरता और गंभीरता अनिवार्य है. जल्दबाजी में किसी भी कार्य को करने से नुकसान उठाना पड़ सकता है. इस माह में कार्यक्षेत्र में उतार-चढ़ाव की स्थितियां संभव है. परंतु कार्य व्यवसाय को तरीके से करने से अच्छा लाभ प्राप्त हो सकता है.
व्यवसाय के साथ-साथ पद प्राप्ति का योग बन रहा है. आपके व्यवसाय तथा कामकाज से संबंधित अच्छे लाभ प्राप्त हो सकते हैं. धन अचल संपत्ति का योग अच्छा बन रहा है. विदेश यात्रा सफल होने की संभावना बन रही है. यदि किसी काम से संबंधित बाहर की यात्रा करने का प्रयास कर रहे हैं तो वह सफल हो सकता है. इसमें आपका दांपत्य जीवन भी बेहतर हो सकता है.

NOVEMBER – मेष राशि के लिए कैसा रहेगा नवंबर का महीना? Mesh Rashifal 2022 November
मेष राशि के जातकों के लिए नवंबर का महीना मिले-जुले फल देने वाला साबित होगा. इस महीने यदि आप आलस्य छोड़कर अपने काम समय पर करते हैं और अपनी सेहत के प्रति लापरवाही नहीं बरतते हैं तो आपके लिए यह महीना शुभ फल देने वाला साबित होगा. माह की शुरुआत में सुख-सुविधाओं पर खूब धन खर्च करेंगे. घर-परिवार के साथ हंसी-खुशी समय व्यतीत करेंगे, लेकिन भूलकर भी किसी के फटे में टांग अड़ाने से बचें, अन्यथा परेशानी में पड़ सकते हैं. माह के मध्य में आपको अपनी सेहत का विशेष ख्याल रखना है. इस दौरान आप मौसमी बीमारी या फिर पेट संबंधी रोग के शिकार हो सकते हैं. कार्यक्षेत्र में गुप्त शत्रुओं से सावधान रहें और किसी भी व्यक्ति के लिए बातचीत के दौरान सोच-समझकर शब्दों का प्रयोग करें. भूमि-भवन का क्रय-विक्रय संभव है. घर के किसी प्रिय सदस्य के विवाह तय हो जाने पर खुशियों का माहौल रहेगा. माह के उत्तरार्ध में करिअर-कारोबार की दिशा में अतिरिक्त प्रयास एवं श्रम की जरूरत रहेगी. प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता आयेगी. दांपत्य जीवन सुखमय बना रहेगा.

DECEMBER – मेष राशि के लिए कैसा रहेगा दिसंबर का महीना? Mesh Rashifal 2022 December
इस माह आत्म सम्मान में वृद्धि होने के साथ साथ कार्य क्षेत्र में परिवर्तन होने की संभावना है. आय के साधन बनते रहेंगे. पारिवारिक जीवन में वातावरण सुखद हो सकता है. विशिष्ट योजनाओं को क्रियान्वित कर सकते हैं. यह माह आपके लिए साहस और उत्साह भरा हो सकता है. किसी भी कार्य को जिम्मेदारी पूर्वक करने से कामयाबी मिलने की संभावना है. क्योंकि मंगल कुंभ राशि में गोचर कर रहा है. गंभीरता के साथ किए गए कार्यों से लाभ अच्छा प्राप्त हो सकता है. व्यावसायिक दृष्टि से यह माह उन्नति दायक हो सकता है क्योंकि शनि धनु राशि में गोचर कर रहा है. जो व्यावसायिक दृष्टि से काफी अच्छा और उन्नति दायक हो सकता है. आप जिस किसी क्षेत्र में व्यवसाय कर रहे हैं उस में उन्नति के अवसर प्राप्त हो सकते हैं. किसी नए कार्यों का शुभारंभ हो सकता है या किसी भी तरह के कामकाज को लेकर यात्राएं सफल हो सकती हैं. बाहर की यात्रा तथा कामकाज से संबंधित कोई समझौता सफल हो सकता है. इस माह में दांपत्य जीवन भी बेहतर हो सकता है.

ये उपाय करें तो मिलेंगे अच्छे लाभ
1– प्रति दिन सुबह हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए.
2– मंदिर में मिठाई दान करें, हनुमान जी को चोला चड़ाए .
3– प्रतिदिन तांबे के पात्र से सूर्य को अर्घ्य दें.
4– बेल मूल धारण करें.
5– शुक्रवार को कन्याओं को मिश्री और खीर खिलाएँ.
6– चिड़ियों को दाना डालें.
7– गायत्री मंत्र का पाठ करने में मदद मिलेगी.
8– भाइयों का सदा आदर करना चाहिए, अपनी वाणी पर संयम रखना चाहिए और हमेशा सबसे प्यार से बात करना चाहिए.
9– वटवृक्ष की जड़ में मीठा दूध चढ़ाएं .
10– रात को सर के पास पानी रखकर सोएं और इस जल को सुबह पेड़ में डाल दें.
11– कुष्ठ रोगियों की सेवा करनी चाहिए.
12– शाम को खाने के बाद कुत्ते को रोटी देन और सुबह की शुरूआत मां के चरण स्पर्श करके करे.

मेष राशिफल 2022, Mesh Rashi 2022, Mesh Rashifal 2022, मेष राशि अच्छे दिन 2022, मेष राशि के अच्छे दिन कब आएंगे 2022, मेष राशि 2022 कैसा रहेगा, मेष राशि 2022 की भविष्यवाणी, मेष राशि की भविष्यवाणी 2022, मेष राशि लव मैरिज 2022, Mesh Rashi 2022 Marriage, प्यार मेष राशि 2022, मेष राशि की लव लाइफ 2022, मेष राशि भाग्य 2022, मेष राशि स्त्री 2022, मेष राशि पुरुष 2022, Mesh Rashifal January 2022, Mesh Rashifal February 2022, Mesh Rashifal March 2022, Mesh Rashifal April 2022, Mesh Rashifal May 2022, Mesh Rashifal June 2022, Mesh Rashifal July 2022, Mesh Rashifal August 2022, Mesh Rashifal September 2022, Mesh Rashifal October 2022, Mesh Rashifal November 2022, Mesh Rashifal December 2022, Mesh Rashi Ke Acche Din Kab Aaenge, Aries Horoscope 2022 In Hindi

सभी राशि का 2022 का राशिफल

  1. मेष राशिफल 2022, Mesh Rashi 2022, Mesh Rashifal 2022, मेष राशि अच्छे दिन 2022, मेष राशि के अच्छे दिन कब आएंगे 2022, मेष राशि 2022 कैसा रहेगा.
  2. वृष राशिफल 2022, Vrishabha Rashi 2022, Vrishabha Rashifal 2022, वृष राशि अच्छे दिन 2022, वृष राशि के अच्छे दिन कब आएंगे 2022, वृष राशि 2022 कैसा रहेगा.
  3. मिथुन राशिफल 2022, Mithun Rashi 2022, Mithun Rashifal 2022, मिथुन राशि अच्छे दिन 2022, मिथुन राशि के अच्छे दिन कब आएंगे 2022, मिथुन राशि 2022 कैसा रहेगा.
  4. कर्क राशिफल 2022, Kark Rashi 2022, Kark Rashifal 2022, कर्क राशि अच्छे दिन 2022, कर्क राशि के अच्छे दिन कब आएंगे 2022, कर्क राशि 2022 कैसा रहेगा.
  5. सिंह राशिफल 2022, Singh Rashi 2022, Singh Rashifal 2022, सिंह राशि अच्छे दिन 2022, सिंह राशि के अच्छे दिन कब आएंगे 2022, सिंह राशि 2022 कैसा रहेगा.
  6. कन्या राशिफल 2022, Kanya Rashi 2022, Kanya Rashifal 2022, कन्या राशि अच्छे दिन 2022, कन्या राशि के अच्छे दिन कब आएंगे 2022, कन्या राशि 2022 कैसा रहेगा.
  7. तुला राशिफल 2022, Tula Rashi 2022, Tula Rashifal 2022, तुला राशि अच्छे दिन 2022, तुला राशि के अच्छे दिन कब आएंगे 2022, तुला राशि 2022 कैसा रहेगा.
  8. वृश्चिक राशिफल 2022, Vrishchik Rashi 2022, Vrishchik Rashifal 2022, वृश्चिक राशि अच्छे दिन 2022, वृश्चिक राशि के अच्छे दिन कब आएंगे 2022.
  9. धनु राशिफल 2022, Dhanu Rashi 2022, Dhanu Rashifal 2022, धनु राशि अच्छे दिन 2022, धनु राशि के अच्छे दिन कब आएंगे 2022, धनु राशि 2022 कैसा रहेगा.
  10. मकर राशिफल 2022, Makar Rashi 2022, Makar Rashifal 2022, मकर राशि अच्छे दिन 2022, मकर राशि के अच्छे दिन कब आएंगे 2022, मकर राशि 2022 कैसा रहेगा.
  11. कुंभ राशिफल 2022, Kumbh Rashi 2022, Kumbh Rashifal 2022, कुंभ राशि अच्छे दिन 2022, कुंभ राशि के अच्छे दिन कब आएंगे 2022, कुंभ राशि 2022 कैसा रहेगा.
  12. मीन राशिफल 2022, Meen Rashi 2022, Meen Rashifal 2022, मीन राशि अच्छे दिन 2022, मीन राशि के अच्छे दिन कब आएंगे 2022, मीन राशि 2022 कैसा रहेगा.