कुंभ राशिफल 2022, Kumbh Rashi 2022, Kumbh Rashifal 2022, कुंभ राशि अच्छे दिन 2022, कुंभ राशि के अच्छे दिन कब आएंगे 2022, कुंभ राशि 2022 कैसा रहेगा, कुंभ राशि 2022 की भविष्यवाणी, कुंभ राशि की भविष्यवाणी 2022, कुंभ राशि लव मैरिज 2022, Kumbh Rashi 2022 Marriage, प्यार कुंभ राशि 2022, कुंभ राशि की लव लाइफ 2022, कुंभ राशि भाग्य 2022, कुंभ राशि स्त्री 2022, कुंभ राशि पुरुष 2022, Kumbh Rashifal January 2022, Kumbh Rashifal February 2022, Kumbh Rashifal March 2022, Kumbh Rashifal April 2022, Kumbh Rashifal May 2022, Kumbh Rashifal June 2022, Kumbh Rashifal July 2022, Kumbh Rashifal August 2022, Kumbh Rashifal September 2022, Kumbh Rashifal October 2022, Kumbh Rashifal November 2022, Kumbh Rashifal December 2022, Kumbh Rashi Ke Acche Din Kab Aaenge, Aquarius Horoscope 2022 In Hindi

2022 कुंभ राशि की भविष्यवाणी
राशिफल 2022 के अनुसार यह साल कुम्भ राशि के जातकों के लिए अच्छा रहेगा. सैलरी में बरोतरी के साथ प्रमोशन होगा, कार्य-स्थल पर सीनियर्स का सहयोग प्राप्त होगा. धन के मामले में सोच-विचार कर फ़ैसले लें, आय के नए स्रोत मिलेंगे. व्यापारीगण को व्यवसाय में अच्छे परिणाम मिलने वाले हैं, अप्रत्याशित मुनाफ़ा प्राप्त होने वाला है. अप्रैल से मई तक का समय तो आपके लिए बहुत ही सुभकारी होगा, इस दौरान रुके हुए काम पूरे होंगे. मई से नवंबर की अवधि में विदेश यात्रा का योग बन रहा है. आय के कुछ नए स्रोत भी सामने आएँगे, लेकिन अक्टूबर के मध्य में आय में कमी रह सकती है. आर्ट, डिज़ाइनिंग, फ़ैशन, आर्किटेक्ट और निर्यात से जुड़ा व्यवसाय में मुनाफ़ा होगा. जो जातक विदेशी सर्विस से जुड़े हैं उनकी भी कमाई अच्छी होने वाली है. विद्यार्थियों को बेहतर परिणाम के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी, कुछ समय के लिए आपके आत्मविश्वास और याददाश्त में कमी हो सकती है.

उच्च शिक्षा के लिए समय अनुकूल है. घर में सुख-शांति का माहौल रहेगा, हालांकि जनवरी एवं फरवरी महीने में आपको सतर्क रहना होगा, विवाद होने की संभावना नज़र आ रही है. मार्च से अप्रैल के बीच अपने ग़ुस्से पर कंट्रोल करें और अक्टूबर के आख़िरी दिनों में कुछ सावधानी बरतनी होगी, वैवाहिक जीवन में कुछ समय के लिए किसी बात को लेकर तनाव रह सकता है. जो जीवन साथी की तलाश में है तो उनकी यह ख़्वाहिश इस साल पूरी होगी. अगर आपकी सेहत की बात करें तो यह साल अच्छा रहने वाला है. अगर आप किसी पुरानी बीमारी से जूझ रहे हैं तो इस समय में आपको राहत मिलेगी परन्तु जीवनसाथी की सेहत पर इस समय ध्यान देना होगा; पिता जी की सेहत का जनवरी मध्य और मई से लेकर नवंबर तक आपको ख़्याल रखना होगा. अप्रैल मध्य से लेकर सितंबर तक की अवधि में उदर विकार होने की संभावना है. मई से नवंबर के बीच वाहन चलाते समय सावधान रहें. दिसंबर के महीने में स्वास्थ्य का विशेष ख़्याल रखें. धार्मिक कार्यों में आपकी रूची बढ़ेगी और आप धार्मिक-स्थलों की यात्रा करेंगे.

कुंभ लव राशिफल 2022 , कुंभ लव लाइफ 2022,
भविष्यवाणी 2022 के अनुसार इस साल प्यार के मामले में आपको मिले-जुले परिणाम मिलेंगे. इस दौरान कुछ उतार-चढ़ावों का भी सामना करना पड़ सकता है. साल के शुरुआत में कुछ मतभेद हो सकते हैं, इसलिए छोटी-छोटी बातों पर बहस करने से बचें और एक-दूसरे को समझने की कोशिश करें. अपने क्रोध पर नियंत्रण रखें और बोलने से पहले सोच-विचार लें. किसी भी नतीज़े पर पहुँचने से पहले उसके परिणाम के बारे में सोच लें. एक-दूसरे की सेहत का ख़्याल रखें. अप्रैल और मई की अवधि के बीच आप सकारात्मक महसूस करेंगे और पाएँगे कि सभी चीज़ें आपके अनुरूप चल रही हैं. साल के अंत में प्रियतम के साथ वक़्त बिताने के ख़ूब मौक़े मिलेंगे. साथ ही कुछ लोग दूर रहते हुए भी विभिन्न माध्यमों से आपस में जुड़े रहेंगे. अगर आप पार्टनर के साथ शादी करना चाहते हैं तो कुछ समय प्रतिक्षा करें. समय इसके लिए अनुकूल नहीं है. इस समय माता-पिता इस शादी के लिए राज़ी नहीं होंगे.
वे लोग जो कुँवारे हैं और साथी की तलाश में है तो उनकी यह ख़्वाहिश इस साल पूरी होगी. अंत में कहें तो प्रेम-संबंधों के लिए यह साल कठिन सालों में से एक रहने वाला है. कई सारी चुनौतियों से आपको होकर गुज़रना होगा, लेकिन कुछ समय बाद ही सबकुछ अपने-आप ठीक भी हो जाएगा. बस थोड़ी सतर्कता ज़रूरी है. पार्टनर पर शक़-संदेह करने से बचें.

कुंभ पारिवारिक राशिफल 2022
भविष्यकथन 2022 के अनुसार इस वर्ष आपका पारिवारिक जीवन पहले से ठीक रहेगा और ज़िन्दगी अच्छे से व्यतीत होगी. जीवनसाथी का पूरा सहयोग मिलेगा और आप दोनों के रिश्तों में मधुरता आएगी. इस साल नकारात्मक ऊर्ज़ा आपके आसपास भी नज़र नहीं आएगी. कभी-कभार परिवार में विवाद जन्म ले सकते हैं, लेकिन आप अपनी समझदारी से इन्हें टाल भी सकते हैं. मार्च से अप्रैल के बीच अपने ग़ुस्से पर कंट्रोल करें. वैवाहिक जीवन में कुछ समय के लिए किसी बात को लेकर तनाव रह सकता है.
इसके अलावा आपको जनवरी मध्य से मार्च और अक्टूबर के आख़िरी दिनों में कुछ सावधानी बरतनी होगी. जनवरी और फ़रवरी की अवधि में व्यापार में जीवनसाथी का सहयोग प्राप्त होगा. परिवार के सदस्यों और दोस्तों के साथ सैर-सपाटे की योजना बना सकते हैं. इससे एक-दूसरे के करीब आने का मौक़ा मिलेगा. अक्टूबर से दिसंबर तक की अवधि में घर पर पूजा-पाठ का आयोजन होगा. बच्चों की शरारतें इस दौरान आपको परेशान कर सकती हैं. इस समय वे चिड़चिड़े भी हो सकते हैं. अतः उनका पूरा ख़्याल रखें. बच्चों की सेहत अच्छी रहेगी. माता-पिता की सेहत की बात करें तो माता जी की सेहत अच्छी रहने वाली है, लेकिन पिता जी की सेहत का जनवरी मध्य और मई से लेकर नवंबर तक आपको ख़्याल रखना होगा. भाई-बहन का सहयोग प्राप्त होगा और उनके साथ रिश्ते भी अच्छे रहेंगे, लेकिन नए रिश्तों पर तुरंत यक़ीन करने से आपको बचना होगा. धर्म की ओर आपका झुकाव बढ़ेगा.

कुंभ स्वास्थ्य राशिफल 2022
भविष्यफल 2022 के अनुसार इस साल कुम्भ राशि के जातकों की सेहत अच्छी रहने वाली है और किसी प्रकार की कोई गंभीर बीमारी होने की भी संभावना नहीं है, लेकिन इसका ये मतलब क़तई नहीं है कि आप लापरवाही करें. दिनचर्या पर ध्यान दें और समय पर खाना खाएँ. अप्रैल मध्य से लेकर सितंबर तक की अवधि में काम की व्यस्तता के कारण नींद में कमी रहेगी और उदर विकार होने की संभावना है. अतः समय पर खाना खाएँ और भरपूर आराम करें. इस दौरान बेवजह बाहर घूमने से परहेज करें. चोट लगने की संभावना है. मई से नवंबर के बीच वाहन चलाते समय सावधान रहें. साथ ही जंक फ़ूड और मिर्च-मशाला युक्त पदार्थ खाने से बचें. नियमित रूप से व्यायाम करें और योग करें. दिसंबर के महीने में स्वास्थ्य का विशेष ख़्याल रखें. पुरानी बीमारी से परेशान लोगों को इस समय राहत मिलेगी.

कुंभ शिक्षा राशिफल 2022
कुंभ राशि वालों के लिए शिक्षा के मामले में यह साल सुनहरा रहने वाला है. विद्यार्थियों के जीवन में कई सारे बदलाव होंगे लेकिन इसका मतलब यह नहीं हुआ कि आप मेहनत करना और पढ़ाई करना छोड़ दें. सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता, इसलिए अपने स्तर पर मेहनत करें. कुछ समय के लिए आपके आत्मविश्वास और याददाश्त में कमी हो सकती है. वैसे ऐसी स्थिति ज़्यादा दिन तक नहीं रहने वाली है, इसलिए परेशान होने की कोई ज़रूरत नहीं है. अपने लक्ष्य पर ध्यान रखें और सही दिशा में प्रयास करें.
पढ़ाई के लिए अतिरिक्त समय निकालें. साथ में स्वास्थ्य का भी ध्यान रखें, क्योंकि सेहत संबंधी दिक्क़तों से पढ़ाई-लिखाई में बाधा उत्पन्न हो सकती है. माता-पिता और गुरुजनों का पूरा सहयोग मिलेगा. उच्च शिक्षा के लिए समय अनुकूल है और इस दौरान आपकी मेहनत भी रंग लाएगी. कुछ जातकों को मनचाहे कॉलेज में नामांकन मिलेगा. नए चीज़ों को सीखने में रूचि बढ़ेगी.

कुंभ करियर, बिज़नेस, नौकरी राशिफल 2022
भविष्यकथन 2022 के अनुसार अगर आप नौकरीपेशा हैं तो यह साल आपके लिए किसी तोहफ़े से कम नहीं है. इस अवधि में आप ख़ूब मेहनत करेंगे और सीनियर्स आपके काम की तारीफ़ करेंगे. सैलरी में अच्छी वृद्धि के साथ पदोन्नति होगी. इस साल आप सकारात्मक सोच के साथ काम के प्रति पूरी तरह से समर्पित रहेंगे. कार्य-स्थल पर कोई अच्छा पद मिलेगा, हालाँकि ऑफ़िस में होने वाले विवादों से आपको दूर रहना होगा. इस दौरान आप नई ज़िम्मेदारी लेंगे और इससे आपकी योग्यता में वृद्धि होगी. सीनियर्स के साथ संबंध अच्छे बनाकर रखें, क्योंकि छोटे-मोटे विवाद होने की संभावना है. आपके समझदारी पूर्वक लिए गए फ़ैसले सुखःद परिणाम देंगे. मई से नवंबर की अवधि में विदेश यात्रा का योग बन रहा है. काम को लेकर भी कुछ यात्राएँ संभावित हैं. जनवरी से मार्च और दिसंबर के आख़िरी में सावधान रहें, क्योंकि इस समय आप आक्रामक और क्रोधित हो सकते हैं. मानसिक शांति के लिए योग करें. अगर आपका ख़ुद का कारोबार है तो इस साल अप्रत्याशित मुनाफ़ा प्राप्त होने वाला है. इस अवधि में आप कारोबार के विस्तार की योजना बना सकते हैं, हालाँकि इसके लिए आपको अच्छे-ख़ासे पैसों की भी ज़रूरत होगी. आर्थिक मामलों में अनुभवी और करीबी लोगों से सलाह लें. जनवरी से मार्च की अवधि में पार्टनरशिप से बचें. इसके बाद का समय नई शुरुआत के लिए शानदार है. अप्रैल से मई तक का समय तो आपका इंतज़ार कर रहा है. इस दौरान आपकी सभी ख़्वाहिशें पूरी होंगी और रुके हुए काम पूरे होंगे. इस अवधि में आप अपने प्रतिद्वंदियों को कड़ी टक्कर देंगे. कुल मिलाकर यह साल कॅरियर के मामले में अच्छा साबित होने वाला है.

कुंभ आर्थिक राशिफल 2022
सितारों की चाल कहती है कि, अगर आपको साल 2022 में पैसे कमाने हैं और आर्थिक स्थिति को मजबूत करना है तो मेहनत करने से पीछे नहीं हटना होगा. कड़ी मेहनत निश्चित तौर पर आपको सुखःद परिणाम देगी. पैसे की आवक अच्छी रहेगी और आपका जीवन आनंदमय रहेगा, लेकिन बेहतर मैनेजमेंट ज़रूरी है. इस अवधि में आप पुराने क़र्ज़ से उबर जाएँगे. इस समय आपको कई सुनहरे मौक़े मिलने वाले हैं जिसका फ़ायदा उठाने के लिए आपको तैयार रहना चाहिए. आय के कुछ नए स्रोत भी सामने आएँगे, लेकिन मार्च से जुलाई तक धन हानी होने की संभावना है इसलिए सावधान रहें. अक्टूबर के मध्य में आय में कमी रह सकती है. अतः कोई भी फ़ैसला जल्दबाज़ी में ना लें. अगर आपका व्यवसाय आर्ट, डिज़ाइनिंग, फ़ैशन, आर्किटेक्ट और निर्यात से जुड़ा है तो अपार मुनाफ़ा होगा. वहीं जो जातक विदेशी सर्विस से जुड़े हैं उनकी भी कमाई अच्छी होने वाली है. किसी भी दस्तावेज़ पर हस्ताक्षर करने से पहले उसकी जाँच कर लें.

JANUARY- कुंभ राशि के लिए कैसा रहेगा जनवरी का महीना? Kumbh Rashifal 2022 January
भाग्य की सहायता अपेक्षाकृत कम मिलेगी. लक्ष्य हासिल करने के लिए मेहनत अधिक करनी पड़ेगी. नौकरी एवं व्यापार दोनों में संघर्ष करना पड़ेगा. नौकरी के स्थान पर आपके किए गए काम का प्रतिफल कम मिलेगा. आपके मौज-शौक में वृद्धि होगी. स्त्री मित्र से लाभ होगा परंतु इस पर खर्च की मात्रा अधिक होगी. कभी-कभी उसके कारण कहीं फंसने की नौबत न आ जाए विशेष सावधानी बरतें. बुद्धि का उपयोग करेंगे तो तकलीफ नहीं आएगी. सरकारी नौकरी करते हैं तो वहां उत्तरार्ध के दौरान फंस न जाएं इसकी सावधानी रखें. महीने के अंतिम चरण में शुक्र मकर राशि में प्रवेश करेगा, जो कि सूर्य के साथ युति करेगा. सरकारी कामकाज में विशेष बुद्धि से निर्णय करना जरूरी है. आपके विवाहेत्तर अथवा अनैतिक संबंध की जानकारी घर पर हो जाए इसके लिए सावधान रहें. यह समय आपके लिए संघर्षपूर्ण कहा जा सकता है. सरकारी कामकाज में तकलीफ आने की संभावना है.

FEBRUARY- कुंभ राशि के लिए कैसा रहेगा फरवरी का महीना? Kumbh Rashifal 2022 February
इस महीने आपको बहुत आश्चर्यजनक ढंग से कई तरह के बहुत लाभ होंगे. इस माह आपको अतिरिक्त आमदनी का कोई जरिया इस तरह से मिलेगा, जिसकी आपने बिल्कुल लगभग अपेक्षा नहीं की होगी. आय के कई स्रोतों से धन आने की संभावना है. समय अच्छा है, आपको लम्बी अवधि के लिए किये गये पूंजी निवेश से लाभ होने वाला है. यदि आप किसी खाद्य सामग्री अथवा अनाज के व्यवसाय में हैं तो यह महीना काफी लाभकारी है. पदोन्नति व तरक्की के अवसर होंगे. इस महीने आप देखेंगे कि आपको अपने किये गये कठिन परिश्रम का फल मिलने वाला है. प्रेमियों के लिए समय कष्टकारक है, पाटर्नर से झगड़ा हो सकता है. यदि आप नई नौकरी की तलाश है तो कोई अच्छा प्रस्ताव मिल सकता है. शारीरिक और मानसिक रूप से आप स्वस्थ रहेंगे.

MARCH – कुंभ राशि के लिए कैसा रहेगा मार्च का महीना? Kumbh Rashifal 2022 March
कामकाज से संबंधित धन लाभ के अच्छे अवसर प्राप्त होते हैं क्योंकि गुरु तुला राशि में संचरण कर रहा है जो कामकाज से संबंधित आर्थिक लाभ अच्छे हो सकते हैं. यदि आपने कोई व्यवसाय के लिए मन बनाया हुआ है तो इस माह में करना अच्छा होगा क्योंकि की व्यवसायिक दृष्टि से आपको धन लाभ प्राप्त होने के अच्छे अवसर बनते हैं. आपके घर परिवार में संबंधों को लेकर तनावपूर्ण स्थितिया हो सकती है. आप गंभीर प्रवति के व्यक्ति हैं. किसी भी कार्य को धैर्य और गंभीरता से करना पसंद करते हैं. आप अपने कार्यों को जिम्मेदारी पूर्वक करने वाले होते हैं. इसलिए आपका कार्य समय पर संपन्न होने की संभावना पाई जाती है.
इस माह में स्वास्थ्य आपका बिगड़ सकता है. ऐसे में आपको खानपान से संबंधित ख्याल रखना जरूरी होता है. आपको किसी भी तरह के मानसिक विकार उत्पन्न होने की संभावना बन रही है.

APRIL- कुंभ राशि के लिए कैसा रहेगा अप्रैल का महीना? Kumbh Rashifal 2022 April
कुंभ राशि वालों के लिये यह माह सक्रियता वाला रह सकता है. इस महीने आप कामकाजी व्यस्तताओं में तो सक्रिय रहेंगें ही साथ ही सामाजिक गतिविधियों में भी आपकी सक्रियता बढ़ सकती है. माह के शुरुआती दिन आपतके लिए फाइनेंशियली चुनौति लेकर आ सकते हैं. आपके लिये सलाह है कि जोखिम वाले क्षेत्र शेयर मार्किट आदि में इस समय पैसा न लगायें. स्टूडैंट्स के लिये भी यह समय थोड़ा टेंशन वाला रह सकता है. माह के मध्य में आप अपने काम को लेकर उत्साहित रहेंगे. इस समय आपको नये अवसर उपलब्ध हो सकते हैं. जो जातक अपने करियर के पहले पायदान पर खड़े हैं उन्हें आगे कदम बढ़ाने का मौका मिल सकता है. आपका मडू थोड़ा रोमांटिक भी रहेगा जिससे पार्टनर से आपकी खूब पटेगी.
माह के उतर्राध के आरंभ में आपको मुनाफा कमाने के लिये बहुत अधिक प्रयास करने की आवश्यकता रहेगी. रोमांस, एजूकेशन या फिर चिल्ड्रन को लेकर आप चिंतित हो सकते हैं. यात्रा के योग बन रहे हैं. अपने वाहन से यात्रा करते समय थोड़ा सतर्क रहें. इस समय किस्मत भी आपका साथ देगी व अतीत में आपने जो मेहनत की है उसका फल आपको दिलायेगी. यदि आप नया वाहन खरीदने की फिराक में हैं तो यह अच्छा समय है. घर खरीदने या फिर घर के लिये कुछ खरीदने का भी अच्छा मौका है.

MAY – कुंभ राशि के लिए कैसा रहेगा मई का महीना? Kumbh Rashifal 2022 May
कुंभ राशि वालों को इस समय लाभ प्राप्ति के लिये कड़ी मेहनत करने की आवश्यकता रहेगी. रोमांटिक लाइफ में भी आपके लिये परेशानियां आ सकती हैं. किसी गलत निर्णय से आपको हानि भी हो सकती है इसलिये हमारी सलाह है कि जो भी निर्णय लें वह सोच विचार करने के पश्चात लें. परिजनों से भी रिश्ते हो सकता है मधुर न रहें विशेषकर भाई बहनों से मनमुटाव हो सकता है. हालांकि आपकी कार्यक्षमता में जबरदस्त वृद्धि हो सकती है. पराक्रम काफी मजबूत रहने के आसार हैं. प्रतिद्वंदियों से भी आपको चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. दांपत्य जीवन में भी दिक्कतें आ सकती हैं.
माह के दूसरे सप्ताह के मध्य में जो जातक किसी कोर्स में दाखिला लेना चाहते हैं उनके लिये समय अनुकूल है. हालांकि आपको अपनी सेहत का ध्यान रखने की आवश्यकता भी है.
माह के मध्य में आपको नाम व प्रसिद्धि मिल सकती है. धन लाभ के योग भी आपके लिये बन रहे हैं. इस समय आप एक राजा की तरह जीवन व्यतीत कर सकते हैं. बुहत कम मेहनत करने पर भी आपको अत्यधिक लाभ मिलने के आसार हैं. माता के स्वास्थ्य के प्रति आपको ध्यान देने की आवश्यकता रहेगी. दोस्तों, परिजनों व सगे संबंधियों का अपेक्षित सहयोग आपको मिल सकता है. नया वाहन लेने के योग भी आपके लिये बन रहे हैं. कुल मिलाकर माह का उतर्राध आपके लिये रोमांच व रोमांस भरा रह सकता है.

JUNE- कुंभ राशि के लिए कैसा रहेगा जून का महीना? Kumbh Rashifal 2022 June
इस महीने के प्रारंभिक सप्ताह में आप विपरीत लिंगवाले व्यक्तियों को आकर्षित कर सकेंगे. प्रेम संबंधों के लिए अनुकूलता रहेगी. सोशयल मीडिया के माध्यमों से सतत कम्युनिकेशन और कैंडल लाइट डिनर जैसे प्रसंग की संभावना अधिक है. संतान के इच्छुक जातकों के लिए आशा की किरण दिखाई दे रही है. संतान के खर्च में वृद्धि हो सकती है. विद्यार्थियों की अन्य गतिविधियों में रुचि बढ़ेगी, इससे सामान्य पढ़ाई पर प्रतिकूल असर न पड़ें इसका ध्यान रखें. ननिहाल से किसी उत्तम समाचार की प्राप्ति होगी. कोर्ट-कचहरी के कामकाज में प्रगति दिखाई दे रही है. नौकर-चाकर का सुख मध्यम प्राप्त होगा. महीने के अंतिम चरण में प्रेम संबंधों में अहं और आपकी वर्चस्व की भावना बढ़ सकती है, जिससे तनाव आ सकता है. कामकाज में व्यस्तता के कारण आप प्रिय व्यक्ति को कम समय दे सकेंगे. नौकरी व्यवसाय में थोड़ी तकलीफ होती दिखाई दे रही है. आपके सहकर्मी आपके काम में हस्तक्षेप कर सकते हैं, जिससे आपका काम गड़बड़ा सकता है, सतर्क रहें. आपको इस समय विशेष सतर्कता के साथ रहना पड़ेगा क्योंकि साझीदारों के कारण आपके किसी झूठे विवाद में फंस जाने की संभावना बन रही है. स्वास्थ्य में भी आपको अधिक संभाल रखनी पड़ेगी, विशेषकर त्वचा की समस्या, एलर्जी और गुप्तांग रोगों में. महिलाओं को गर्भाधान से संबंधित समस्या भी खड़ी हो सकती है.

JULY – कुंभ राशि के लिए कैसा रहेगा जुलाई का महीना? Kumbh Rashifal July 2022
महीने के पहले सप्ताह में शारीरिक और मानसिक रूप से थकान का अनुभव कर सकते हैं. प्रेम संबंधों में विवाद की संभावना बन रही है, ध्यान रखें. परिवार में स्वास्थ्य से संबंधित समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं. सरकारी अधिकारियों के साथ वाद-विवाद न करें. यात्रा के दौरान सतर्कता बरतें. किसी भी तरह के भ्रम की स्थिति से बचने के लिए बेहतर रहेगा कि मानसिक रूप से खुद को शांत रखें और वाणी पर संयम रखें. पढ़ाई तथा नौकरी में तकलीफ हो सकती है. विवादों से बचें, आपकी सार्वजनिक प्रतिष्ठा पर आंच आ सकती है. शुरुआती सप्ताह में कामकाज के स्थान पर विपरीत लिंग वाले व्यक्तियों के साथ आपकी निकटता बढ़ेगी परंतु उन पर अंधविश्वास न करें अन्यथा फंस सकते हैं. महीने के द्वितीय सप्ताह से दांपत्यजीवन का खूब आनंद उठा सकेंगे. छोटे भाई-बहन के लिए भी आप समय दे सकेंगे. घर को नए तरीके से सजाने का प्रयास करेंगे. भागीदारी और संयुक्त उद्यम में आगे बढ़ेंगे और उससे लाभ भी होगा. माता के नाम से कोई संपत्ति है तो उसमें उत्तम लाभ होगा.

AUGUST – कुंभ राशि के लिए कैसा रहेगा अगस्त का महीना? Kumbh Rashifal 2022 August
इस महीने के प्रारंभिक चरण में संतान संबंधी खर्च में वृद्धि हो सकती है. संतान के स्वास्थ्य का ध्यान रखें. सट्टेबाजी से संबंधित काम से जुड़े जातक अपने काम में सतर्कता रखें. उसमें गलत पूंजीनिवेश न हो जाए इसकी सावधानी रखें. नौकरीपेशा लोग जल्दबाजी में निर्णय न लें. वरिष्ठ अधिकारियों के साथ भी संभलकर बात करें तथा जहां टीमवर्क में काम पूरा करना का हो वहां आवश्यकता से अधिक गुस्से के स्थान पर विनम्रता बनाए रखें. यदि बाहर घूमने जा रहे हैं तो वाहन चलाने के दौरान धीरज रखें क्योंकि दुर्घटना का प्रबल योग बन रहा है. आपको जुकाम, कफ जैसी बीमारी हो सकती है. त्वचा की बीमारी, एलर्जी, गुप्तभागों की समस्या, स्नायु से संबंधित समस्या भी परेशान कर सकती है. आपके भाग्य के आधार पर यह समय सामान्य रहेगा ऐसा दिखाई दे रहा है. कोई उल्लेखनीय परिवर्तन दिखाई नहीं दे रहा है.

SEPTEMBER – कुंभ राशि के लिए कैसा रहेगा सितंबर का महीना? Kumbh Rashifal 2022 September
महीने के प्रारंभिक समय में ग्रहों की स्थिति थोड़े अंशों में आपके पक्ष में दिखाई दे रही है. आपके कामकाज में थोड़ी प्रगति दिखाई दे रही है. महीने पूर्वार्ध के समय में नौकरीपेशा लोगों को सहकर्मियों का सहयोग मिलेगा, जो जातक अपना व्यवसाय करते हैं उन्हें भी लाभ हो सकता है. नए असाइइनमेंट और नए क्लाइंट्स मिलने से आमदनी में वृद्धि होती दिखाई देगी. आपके अधीन काम करने वाले व्यक्ति समर्पण की भावना के साथ आपका मददगार बनने की कोशिश करेंगे. वरिष्ठ अधिकारी भी आपके पक्ष में रहेंगे. जीवनसाथी को कष्‍ट न हो, इसका ध्यान रखें. इस समय आप कोई भी गलत निर्णय लेंगे तो पूरी जिंदगी भोगना पड़ेगा. सोच-समझकर कार्य करें.

OCTOBER – कुंभ राशि के लिए कैसा रहेगा अक्टूबर का महीना? Kumbh Rashifal 2022 October
इस माह में आय के साधन बनते रहेंगे. शारीरिक रूप से किया गया प्रयास सफल होने की संभावना पाई जाती है. परिवार में शुभ मंगल कार्य भी संपन्न हो सकते हैं. आप गंभीर प्रवृत्ति के व्यक्ति होते हैं. इसलिए गंभीरता से किए गए कार्यों में सफलता प्राप्त हो सकती हैं. आर्थिक दृष्टि से यह माह उन्नति दायक हो सकता है क्योंकि गुरु तुला राशि में गोचर कर रहा है जो आर्थिक मामलों में वृद्धि कारक हो सकता है. व्यावसायिक दृष्टि से थोड़ा तनावपूर्ण और भागदौड़ की स्थितियां हो सकती हैं. भागदौड़ तथा तनाव पूर्ण स्थितियों से भी अच्छा लाभ प्राप्त हो सकता है. करियर से संबंधित बेहतर स्थिति उत्पन्न हो सकती है. व्यावसायिक लाभ अच्छा प्राप्त हो सकता है. भाग्य भी आपका अच्छा साथ देगा. भौतिक सुख संसाधनों में बेहतर फलदायक होता है. आध्यात्मिक विकास की स्थिति अच्छी होती है. धर्म कर्म में रूचि बढ़ने से मन एकाग्रचित हो सकता है तथा कामकाज के क्षेत्रों में अच्छी सफलता प्राप्त हो सकती है.

NOVEMBER – कुंभ राशि के लिए कैसा रहेगा नवंबर का महीना? Kumbh Rashifal 2022 November
इस माह में व्यावसायिक क्षेत्र में अनेक प्रकार के उतार-चढ़ाव के हालात बन सकते हैं. कई तरह के विघ्न बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है. परंतु इन सबके बावजूद भी प्रयास से निर्वाह योग्य साधन बनते रहेंगे. साहस और पराक्रम के द्वारा किए गए कार्यों से सफलता प्राप्त होने की संभावना बनती है. सामाजिक मान-सम्मान व प्रतिष्ठा प्राप्त होने के आसार हैं. भाग दौड़ तथा तनाव पूर्ण स्थितियों से भी लाभ प्राप्त होने की स्थिति बन रही है. व्यावसायिक स्थितियां बेहतर हो सकती हैं और पूर्वार्ध में थोड़ी समस्याएं देखने को मिल सकती हैं. इस माह के उत्तरार्द्ध में स्थिति बेहतर हो सकती हैं. करियर तथा व्यवसाय की दृष्टि से यह समय काफी अनुकूल है. आत्मविश्वास से किए गए कार्यों में अच्छी सफलता प्राप्त हो सकती है. धन अचल संपत्ति प्राप्ति का योग अच्छा है तथा आपके सगे संबंधियों से संबंध भी बेहतर हो सकता है.

DECEMBER – कुंभ राशि के लिए कैसा रहेगा दिसंबर का महीना? Kumbh Rashifal 2022 December
आप गंभीर प्रवृत्ति के व्यक्ति होते हैं. किसी भी कार्य को स्थिरता और गंभीरता से करने का प्रयास करने वाले हैं. इसलिए आपका कार्य सफल होने की संभावना पाई जाती है. व्यावसायिक दृष्टि से स्थितियां बेहतर होने की संभावना पाई जाती हैं. इस माह में कार्य क्षेत्र में उन्नति होने की संभावना बन रही है. यह समय आपके लिए करियर व आत्म सम्मान की दृष्टि से बेहतर फलदायक हो सकता है. आपके द्वारा किए गए प्रयासों से अच्छी सफलता प्राप्त होने की संभावना बन रही है. इस माह में आपका भाग्य अच्छा साथ देगा. जिस किसी कार्य को करेंगे उस काम में अच्छी कामयाबी मिलने की संभावना है तथा आर्थिक दृष्टि से स्थिति मजबूत हो सकते हैं. यदि किसी तरह की कोई यात्रा का प्लान है तो आपकी यात्रा हो सकते हैं. परंतु यात्रा में बाधा उत्पन्न हो सकता है. विदेश जाने के योग बनते हैं तथा दांपत्य जीवन बेहतर रहने की संभावना बनी है. इस माह में तनाव उत्पन्न कर सकता है. आपके कामकाज के क्षेत्रों में व्यवधान उत्पन हो सकता है. इसलिए आपको अपनों से सावधान रहना आवश्यक है.

ये उपाय करें तो मिलेंगे अच्छे लाभ
1– प्रतिदिन भगवान गणेश की पूजा करें.
2– हनुमान जी को मंगलवार को लड्डू का भोग लगावें .
3– धतूरे की जड़धारण करें.
4– छोटे चांदी की गेंदों को खरीदें और अपनी जेब या हैंडबैग में हमेशा रखें.
5– मंगलवार एवं शनिवार को चमड़े, लकड़ी की वस्तुएं व किसी भी प्रकार का तेल नहीं खरीदना चाहिए; दाढ़ी व बाल नहीं कटवाने चाहिएं.
6– नौकरों, वृद्धों एवं गरीबों का सम्मान करना चाहिए.
7– संभव हो तो बंदरों को फ़ीड करें.
8– रात को दूध न पिए.
9– शाकाहारी बनें और अल्कोहोल छोड़ दें, झूठ बोलने से बचे.
10– अधिक गहरे हरे रंग के कपड़े पहनें.
11– अंधा लोगों की सहायता करें; बेघर लोगों को जूते का दान करें.
12– नियमित रूप से शनिवार को पीपल के पेड़ की जड़ में जल चढ़ाएँ.
13– पीपल के पेड़ में सरसों अथवा तिल्ली के तेल का दीपक जलाना चाहिए.
14– कुष्ठ रोगियों की सेवा करनी चाहिए.
15– शाम को खाने के बाद कुत्ते को रोटी देन और सुबह की शुरूआत मां के चरण स्पर्श करके करे.

कुंभ राशिफल 2022, Kumbh Rashi 2022, Kumbh Rashifal 2022, कुंभ राशि अच्छे दिन 2022, कुंभ राशि के अच्छे दिन कब आएंगे 2022, कुंभ राशि 2022 कैसा रहेगा, कुंभ राशि 2022 की भविष्यवाणी, कुंभ राशि की भविष्यवाणी 2022, कुंभ राशि लव मैरिज 2022, Kumbh Rashi 2022 Marriage, प्यार कुंभ राशि 2022, कुंभ राशि की लव लाइफ 2022, कुंभ राशि भाग्य 2022, कुंभ राशि स्त्री 2022, कुंभ राशि पुरुष 2022, Kumbh Rashifal January 2022, Kumbh Rashifal February 2022, Kumbh Rashifal March 2022, Kumbh Rashifal April 2022, Kumbh Rashifal May 2022, Kumbh Rashifal June 2022, Kumbh Rashifal July 2022, Kumbh Rashifal August 2022, Kumbh Rashifal September 2022, Kumbh Rashifal October 2022, Kumbh Rashifal November 2022, Kumbh Rashifal December 2022, Kumbh Rashi Ke Acche Din Kab Aaenge, Aquarius Horoscope 2022 In Hindi

सभी राशि का 2022 का राशिफल

  1. मेष राशिफल 2022, Mesh Rashi 2022, Mesh Rashifal 2022, मेष राशि अच्छे दिन 2022, मेष राशि के अच्छे दिन कब आएंगे 2022, मेष राशि 2022 कैसा रहेगा.
  2. वृष राशिफल 2022, Vrishabha Rashi 2022, Vrishabha Rashifal 2022, वृष राशि अच्छे दिन 2022, वृष राशि के अच्छे दिन कब आएंगे 2022, वृष राशि 2022 कैसा रहेगा.
  3. मिथुन राशिफल 2022, Mithun Rashi 2022, Mithun Rashifal 2022, मिथुन राशि अच्छे दिन 2022, मिथुन राशि के अच्छे दिन कब आएंगे 2022, मिथुन राशि 2022 कैसा रहेगा.
  4. कर्क राशिफल 2022, Kark Rashi 2022, Kark Rashifal 2022, कर्क राशि अच्छे दिन 2022, कर्क राशि के अच्छे दिन कब आएंगे 2022, कर्क राशि 2022 कैसा रहेगा.
  5. सिंह राशिफल 2022, Singh Rashi 2022, Singh Rashifal 2022, सिंह राशि अच्छे दिन 2022, सिंह राशि के अच्छे दिन कब आएंगे 2022, सिंह राशि 2022 कैसा रहेगा.
  6. कन्या राशिफल 2022, Kanya Rashi 2022, Kanya Rashifal 2022, कन्या राशि अच्छे दिन 2022, कन्या राशि के अच्छे दिन कब आएंगे 2022, कन्या राशि 2022 कैसा रहेगा.
  7. तुला राशिफल 2022, Tula Rashi 2022, Tula Rashifal 2022, तुला राशि अच्छे दिन 2022, तुला राशि के अच्छे दिन कब आएंगे 2022, तुला राशि 2022 कैसा रहेगा.
  8. वृश्चिक राशिफल 2022, Vrishchik Rashi 2022, Vrishchik Rashifal 2022, वृश्चिक राशि अच्छे दिन 2022, वृश्चिक राशि के अच्छे दिन कब आएंगे 2022.
  9. धनु राशिफल 2022, Dhanu Rashi 2022, Dhanu Rashifal 2022, धनु राशि अच्छे दिन 2022, धनु राशि के अच्छे दिन कब आएंगे 2022, धनु राशि 2022 कैसा रहेगा.
  10. मकर राशिफल 2022, Makar Rashi 2022, Makar Rashifal 2022, मकर राशि अच्छे दिन 2022, मकर राशि के अच्छे दिन कब आएंगे 2022, मकर राशि 2022 कैसा रहेगा.
  11. कुंभ राशिफल 2022, Kumbh Rashi 2022, Kumbh Rashifal 2022, कुंभ राशि अच्छे दिन 2022, कुंभ राशि के अच्छे दिन कब आएंगे 2022, कुंभ राशि 2022 कैसा रहेगा.
  12. मीन राशिफल 2022, Meen Rashi 2022, Meen Rashifal 2022, मीन राशि अच्छे दिन 2022, मीन राशि के अच्छे दिन कब आएंगे 2022, मीन राशि 2022 कैसा रहेगा.