आज का राशिफल 29 दिसंबर 2023, Aaj Ka Rashifal 29 December 2023 Love Rashifal In Hindi
Today Horoscope In Hindi, 29 December 2023 Rashifal
शुक्रवार 29 दिसंबर 2023 राशिफल – दी पब्लिक टीम आप के साथ सभी राशियों (मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन) का दैनिक भविष्यफल विस्तार से शेयर कर रही है. जिसके जरिए आप जान सकते हैं कि आज के दिन आपके सितारे आपके अनुकूल हैं या नहीं. आज आपको किन चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है या फिर किस तरह के अवसर आपको प्राप्त हो सकते हैं. इस राशिफल या भविष्यफल को पढ़कर आप शुक्रवार, 29 दिसंबर 2023 की दैनिक योजनाओं को सफल बनाने में कामयाब हो सकते हैं. तो देर किस बात कि यहां जानिए आज के दिन क्या कहते हैं आपके सितारें-
Mesh Rashi 29 December 2023, Aries Sign Horoscope Today
मेष राशि – Mesh Rashi 29 December 2023, Aries Horoscope 29 December 2023
Mesh Rashi 29 December Ka 2023 Rashifal, आज माता-पिता के साथ धार्मिक स्थल पर जा सकते हैं. घर में नए मेहमान के आने की संभावना है. आपका मन खुश रहेगा. जीवनसाथी के साथ सामंजस्य बना रहेगा. घर में किसी मित्र के आगमन से खुशी का माहौल रहेगा. लवमेट के लिए आज का दिन बढ़िया है. बड़ा ऑफर मिलने से आपको धन लाभ हो सकता है. आपकी सारी परेशानियों का समाधान आपको आसानी से मिल जायेगा. सूर्यदेव को जल अर्पित करें, धन लाभ होगा.
Mesh 29 December 2023 Love Rashifal, लव पार्टनर के साथ लुका छिपी न करें, साथी के विवाह के प्रस्ताव को ठुकराएं नहीं पहले जॉच लें. विवाह आपके जीवन में तरक्की एवं खुशियां ला सकता है. पत्नी के बैंक बैलेंस में बढ़ोत्तरी के चान्स बन रहे हैं. बच्चों की शिक्षा को लेकर परेशान हो सकते हैं.
Vrishabha Rashi 29 December 2023, Taurus Horoscope Today
वृषभ राशि / वृष राशि – Vrishabha Rashi 29 December 2023, Taurus Horoscope 29 December 2023
Vrishabha Rashi 29 December Ka 2023 Rashifal, अनचाहे ख़यालों को दिमाग़ पर कब्ज़ा न करने दें. शांत और तनाव-रहित रहने की कोशिश करें, इससे आपकी मानसिक दृढ़ता बढ़ेगी. होशियारी से निवेश करें. नवयुवकों को स्कूल प्रोजेक्ट की बाबत कुछ राय लेने की ज़रूरत हो सकती है. आपको चिंता करने की ज़रूरत नहीं है. आज आपका दुःख बर्फ़ की तरह पिघल जाएगा. बेहतर कामकाज के चलते आपको तारीफ़ मिल सकती है. यात्रा के दौरान आप नयी जगहों को जानेंगे और महत्वपूर्ण लोगों से मुलाक़ात होगी. जीवन साथी से पूर्णरूपेण सहयोग न मिलने के कारण आप निराश हो सकते हैं.
Vrishabha 29 December 2023 Love Rashifal, लव पार्टनर की तरफ आकर्षित रहेंगे. एक साथ हसीन शाम गुजार सकते है. जीवनसाथी के नाम जमीन जायदाद में इन्वेस्ट कर सकते हैं. प्रेमी की हेल्थ पर खर्च होने की संभावना है. लाइफ पार्टनर के साथ जीवन के मुख्य विषयों पर फैसले लेंगे.
Mithun Rashi 29 December 2023, Gemini Horoscope Today
मिथुन राशि – Mithun Rashi 29 December 2023, Gemini Horoscope 29 December 2023
Mithun Rashi 29 December Ka 2023 Rashifal, आज अपनी ऊर्जा अच्छे कार्यों में लगा सकते हैं. सरकारी कर्मचारियों को लाभ मिल सकता है. आपकी शैक्षणिक कार्यों में रूचि बढ़ सकती है. आपको किसी काम में जीवनसाथी का सहयोग मिल सकता है. घर का माहौल खुशनुमा रहेगा. जल्द ही घर में कोई मांगलिक कार्य होने के भी संकेत हैं. ऑफिस में काम समय पर पूरा होगा. आप सबकी वाहवाही का पात्र बनेंगे. शिव चालीसा का पाठ करें, लाभ के अवसर प्राप्त होंगे.
Mithun 29 December 2023 Love Rashifal, जिन युवक युवतियों का ब्रेकअप हो चुका है या अकेले है, साथी की तलाश है तो उनके लिए दिन खुशियां लाएगा. आपका मन मतवाला हो सकता है. आप रोमांटिक होकर अपने लव पार्टनर को प्रपोज करेंगे.
Kark Rashi 29 December 2023, Cancer Zodiac Sign Horoscope
कर्क राशि – Kark Rashi 29 December 2023, Cancer Horoscope 29 December 2023
Kark Rashi 29 December Ka 2023 Rashifal, ख़ुद को ज़्यादा आशावादी बनने के लिए प्रेरित करें. इससे न सिर्फ़ आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा और व्यवहार लचीला होगा, बल्कि डर, ईर्ष्या और नफ़रत जैसे नकारात्मक मनोभावों में भी कमी आएगी. आप अच्छा पैसा बना सकते हैं, बशर्ते आप पारंपरिक तौर पर निवेश करें. आपके बच्चे के पुरुस्कार वितरण समारोह का बुलावा आपके लिए ख़ुशनुमा एहसास रहेगा. वह आपकी उम्मीदों पर खरा उतरेगा और आप उसके ज़रिए अपने सपने साकार होते हुए देखेंगे. अपनी दीवानगी को क़ाबू में रखें, नहीं तो यह आपके प्रेम-संबंध को मुश्किल में डाल सकती है. अगर आप कई दिनों से कामकाज में दिक़्क़त महसूस कर रहे हैं, तो आज के दिन आपको राहत महसूस हो सकती है. यात्रा आपके लिए आनन्ददायक और बहुत फ़ायदेमंद होगी.
Kark 29 December 2023 Love Rashifal, सोशल लाइफ ज्यादा एक्टिव रहेगी. कलीग के साथ कार्यस्थल आदि पर ज्यादा समय बिताएंगे. अपने प्रेम को परिवार के लोगों से मिलाने ले जाएं, बात बन सकती है. विदेश जाने का सपना पूरा हो सकता है.
Singh Rashi 29 December 2023, December 29 Leo Horoscope Today
सिंह राशि – Singh Rashi 29 December 2023, Leo Horoscope 29 December 2023
Singh Rashi 29 December Ka 2023 Rashifal, आज आपकी पारिवारिक उलझनें बढ़ सकती हैं. अत्यधिक क्रोध से आपका कोई बना हुआ कार्य बिगड़ सकता है. आपको अपने गुस्से पर नियंत्रण रखने की जरूरत है. आपके दाम्पत्य जीवन में नई चेतना का संचार हो सकता है. सावधानीपूर्वक फैसला लेने से आपको सफलता मिल सकती है. कुल मिलाकर आज आपका दिन मिला-जुला रहेगा. चीडियों को दाना खिलाएं, आपके साथ सब अच्छा होगा.
Singh 29 December 2023 Love Rashifal, मूड रोमांटिक रहेगा. आप ज्यादा इमोशनल रहेंगे. खूबसूरत लव पार्टनर की चाहत पूरी हो सकती है. अपने पर संयम रखें. पारिवारिक जीवन शांतिपूर्ण रहेगा.
Kanya Rashi 29 December 2023, Virgo Horoscope Today Prediction
कन्या राशि – Kanya Rashi 29 December 2023, Virgo Horoscope 29 December 2023
Kanya Rashi 29 December Ka 2023 Rashifal, कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है. हिम्मत न हारें और इच्छित फल पाने के लिए कड़ी मेहनत करें. इन नाकामियों को तरक़्क़ी का आधार बनाएँ. मुश्किल घड़ी में रिश्तेदार भी काम आएंगे. समूहों में शिरकत दिलचस्प, लेकिन ख़र्चीली रहेगी, ख़ास तौर पर अगर आप दूसरों पर ख़र्च करना नहीं बन्द करेंगे तो. अपनी महत्वाकांक्षाओं को ऐसे बड़ों के साथ बांटें, जो आपकी सहायता कर सकते हैं. व्यक्तिगत संबंध संवेदनशील और नाज़ुक रहेंगे. आज कार्यालय में आपको कुछ अच्छा समाचार सुनने को मिल सकता है.
Kanya 29 December 2023 Love Rashifal, वैवाहिक जीवन वालों के लिए रोमांटिक दिन है. नवयुवक युवतियों को अपने प्रेम संबंधो पर ध्यान देना चाहिए. प्यार भरी बातें होगी. अगर रिलेशनशिप में अविश्वास महसूस कर रहे हैं तो प्यारा सा गिफ्ट देकर या बातचीत के द्वारा सुधार लें.
Tula Rashifal 29 December 2023, Libra Astrological Prediction Today
तुला राशि – Tula Rashi 29 December 2023, Libra Horoscope 29 December 2023
Tula Rashi 29 December Ka 2023 Rashifal, आज आपकी सेहत सामान्य रहेगी. आज किसी भी अनजान व्यक्ति पर भरोसा करने से बचे रहें, आपके लिये अच्छा रहेगा. जरूरतमंद दोस्तों की तरफ आप मदद का हाथ बढ़ा सकते हैं. आपकी आर्थिक स्थिति सामान्य रहेगी. छात्रों को अधिक मेहनत करने की जरूरत है. आपको मेहनत का फल जरूर मिलेगा. आपको पैसों के प्रति थोड़ा सावधान रहना चाहिए. मंदिर में कुछ देर समय बिताएं, आपकी सभी मनोकामना पूर्ण होगी.
Tula 29 December 2023 Love Rashifal, मन विचलित रहेगा लेकिन परिवार का साथ परेशानियों को कम करेगा. अपने साथी के साथ अच्छा व्यवहार करें और क्रोध को नियंत्रण में रखें. पुत्र का सहयोग मिलेगा. तलाकशुदा व्यक्तियो को नया पार्टनर मिल सकता है. आज नए लव रिलेशन बन सकते है.
Vrishchik Rashi 29 December 2023, Scorpio Daily Horoscope Today
वृश्चिक राशि – Vrishchik Rashi 29 December 2023, Scorpio Horoscope 29 December 2023
Vrishchik Rashi 29 December Ka 2023 Rashifal, माता-पिता का स्वास्थ्य चिंता का कारण बन सकता है. आप उन योजनाओं में निवेश करने से पहले दो बार सोचें जो आज आपके सामने आयी हैं. दिन के दूसरे हिस्से में कुछ दिलचस्प और रोमांचक काम करने के लिए बढ़िया वक़्त है. आप अपने जज़्बात का इज़हार करने में मुश्किल महसूस करेंगे. अपने साथी को यूँ ही हमेशा के लिए मिला न मानें. यात्रा के दौरान आप नयी जगहों को जानेंगे और महत्वपूर्ण लोगों से मुलाक़ात होगी. आज आपका मन भटक सकता है और आप अपने जीवनसाथी व किसी और के बीच ख़ुद को भावनात्मक तौर पर झुलता हुआ महसूस कर सकते हैं.
Vrishchik 29 December 2023 Love Rashifal, प्रेम संबंधो के लिए अनुकूल समय नहीं है. रिश्तों में गंभीरता लाएं. पति-पत्नी का आपसी स्नेह रिश्तों में प्रेम और सदभावना बढ़ाएगा. अनैतिक रिश्तों के कारण रोमांटिक लाईफ में अविश्वास की भावना प्रबल हो सकती है.
Dhanu 29 December 2023 Rashifal, Sagittarius Horoscope Today
धनु राशि – Dhanu Rashi 29 December 2023, Sagittarius Horoscope 29 December 2023
Dhanu Rashi 29 December Ka 2023 Rashifal, नौकरीपेशा लोगों के लिए अनुकूल समय है. आपको काम से जुड़ी कोई बड़ी खुशखबरी मिलेगी. सही योजना के तहत आप करियर में बदलाव लायेंगे. कार्यक्षेत्र में चुनौतियों का सामना करने में आप सक्षम रहेंगे. आपका खुशनुमा व्यवहार घर में रौनक का माहौल बना देगा. जीवनसाथी के साथ बाहर जाने का प्रोग्राम बनायेंगे. सामाजिक स्तर पर लोगों की मदद के लिए आगे बढ़ेंगे. मंदिर में इत्र चढ़ाएं, करियर में लाभ के अवसर प्राप्त होंगे.
Dhanu 29 December 2023 Love Rashifal, लव बर्डस के लिये खुशखबरी है अगर आप अपने प्रेमी से विवाह करना चाहते है, तो लव लाईफ मैरिड लाईफ में बदल सकती है. संतान की सेहत पर ज्यादा खर्च हो सकता है. अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए सही जगह निवेश करें.
Makar Rashi 29 December 2023, Capricorn Horoscope Today
मकर राशि – Makar Rashi 29 December 2023, Capricorn Horoscope 29 December 2023
Makar Rashi 29 December Ka 2023 Rashifal, मज़बूती और निडरता का गुण आपकी मानसिक क्षमताओं में इज़ाफ़ा करेगा. किसी भी तरह के हालात को क़ाबू में रखने के लिए इस रफ़्तार को बरक़रार रखिए. बैंक से जुड़े लेन-देन में काफ़ी सावधानी बरतने की ज़रूरत है. आपसी संवाद और सहयोग आपके और आपके जीवनसाथी के बीच रिश्ते को मज़बूत बनाएगा. अपने साथी के साथ बाहर जाते वक़्त ठीक तरह से व्यवहार करें. आपकी क़ामयाबी में महिलाएँ अहम किरदार अदा करेंगी, चाहे आप किसी भी क्षेत्र में क्यों न हों.
Makar 29 December 2023 Love Rashifal,जीवनसाथी की सेहत खराब हो सकती है. बच्चों की पढ़ाई पर खर्च अधिक रहेगा. आपके काम की अधिकता के कारण पार्टनर के साथ बहस हो सकती है. यात्राएं आपके लिए सार्थक रहेंगी.
Kumbh Rashi 29 December 2023, Aquarius Horoscope Today
कुंभ राशि – Kumbh Rashi 29 December 2023, Aquarius Horoscope 29 December 2023
Kumbh Rashi 29 December Ka 2023 Rashifal, आज आपका दिन फेवरेबल रहेगा. बिजनेस में कुछ नया करने की कोशिश करेंगे. इसमें आप सफल भी होंगे. आपको मनचाहा परिणाम मिलेगा. दाम्पत्य जीवन में आपसी सामंजस्य उत्तम रहेगा. सेहत के मामले में आप फिट रहेंगे. आपको अपनी वाणी का लाभ मिलेगा. नए लोगों से मुलाकात आपके भविष्य के लिए लाभदायक होगी. गाय को रोटी खिलाएं, आपके सारे काम सरलता पूर्वक होंगे.
Kumbh 29 December 2023 Love Rashifal, लव लाईफ में जो समस्या चली आ रही थी, वह कम होंगी. आज हल्का महसूस करेंगे. आप पर प्रेमी का विश्वास मजबूत होगा. वैवाहिक जीवन में परिवार का महत्वपूर्ण रोल रहेगा.
Meen Rashi 29 December 2023, Pisces Horoscope Today
मीन राशि – Meen Rashi 29 December 2023, Pisces Horoscope 29 December 2023
Meen Rashi 29 December Ka 2023 Rashifal, लोगों से साथ बात करने और समारोहों में शिरकत करने का डर आपके घबराहट की वजह बन सकता है. इस परेशानी से बचने के लिए अपने आत्मविश्वास में इज़ाफ़ा करें. समूहों में शिरकत दिलचस्प, लेकिन ख़र्चीली रहेगी, ख़ास तौर पर अगर आप दूसरों पर ख़र्च करना नहीं बन्द करेंगे तो. दोस्त और जीवनासाथी आराम तथा ख़ुशी देंगे, नहीं तो बाक़ी दिन उबाऊ और नीरस गुज़रेगा. अपने रोमांटिक ख़यालों को हर किसी को बताने से बचें. दिन की शुरुआत से अन्त तक आप ख़ुद को ऊर्जा से लबरेज़ महसूस करेंगे.
Meen 29 December 2023 Love Rashifal, प्रेमी के साथ व्यर्थ की बात पर झगड़ा हो सकता है. कन्फ्यूजन रहेगी, जिस कारण मैरिज लाईफ में तनाव बना रहेगा. बॉयफ्रैंड एवं गर्लफ्रैंड बेवफा हो सकते है. अपने कार्य में मन लगाए, परिणाम अच्छा मिलेगा.
आज का राशिफल 29 दिसंबर 2023, Aaj Ka Rashifal 29 December 2023, Today Horoscope love, 29 December 2023 Rashifal In Hindi, २९ दिसंबर २०२३ राशिफल, शुक्रवार 29 दिसंबर 2023 का राशिफल, Friday 29 December Rashifal