Surya Namaskar

सूर्य नमस्कार कब करना चाहिए?, सूर्य नमस्कार क्यों करना चाहिए? सूर्य नमस्कार के विभिन्न आसन, महत्व और विधियाँ, विश्व योग दिवस 21 जून, योग आसन, Surya Namaskar Kab Aur Kyon Karna Chahiye, Surya Namaskar Aaasan In Hindi, Sun Salutation Steps & Benefits

सूर्य नमस्कार कब करना चाहिए?, सूर्य नमस्कार क्यों करना चाहिए? सूर्य नमस्कार के विभिन्न आसन, महत्व और विधियाँ, विश्व योग दिवस 21 जून, योग आसन, Surya Namaskar Kab Aur Kyon Karna Chahiye, Surya Namaskar Aaasan In Hindi, Sun Salutation Steps & Benefits

परिचय – सूर्य नमस्कार

सूर्य नमस्कार का शाब्दिक अर्थ सूर्य को नमन करना है. इसे अंग्रेजी में Sun Salutation कहते है. प्राचीन काल में सूर्य नमस्कार सूर्य की पूजा करने के लिए बनाया गया था. परन्तु इसके शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक लाभ को देखते हुए सूर्य नमस्कार को योग के रूप में किया जाने लगा. जानकारी के लिए बता दें कि हर साल 21 जून को विश्व योग दिवस मनाया जाता है. वर्तमान समय में सूर्य नमस्कार को योगा आसनों में सबसे अच्छा माना जाता है, इसे सर्वांग व्यायाम भी कहा जाता है. सिर्फ इसका ही प्रतिदिन अभ्यास व्यक्ति को सम्पूर्ण योग व्यायाम का लाभ पहुंचाने में समर्थ है. इस एक व्यायाम के अभ्यास से व्यक्ति का शरीर निरोग और स्वस्थ होकर तेजस्वी हो जाता है. सूर्य नमस्कार सभी के लिए बहुत उपयोगी है स्त्री, पुरुष, बाल, युवा तथा वृद्धों के लिए भी उपयोगी बताया गया है.

सूर्य नमस्कार कब और क्यों करना चाहिए?

सूर्य नमस्कार कब करना चाहिए? Surya Namaskar Kab Karna Kare
सारी यौगिक क्रियाओं की तरह ही सूर्य-नमस्कार के लिए भी प्रातः काल यानी सूर्योदय का समय सबसे अच्छा माना गया है. सूर्य नमस्कार सदैव खुली हवादार जगह पर कम्बल का आसन बिछाकर खाली पेट अभ्यास करना चाहिये. इस आसन को करते समय मन शान्त और प्रसन्न हो तो ही योग का सम्पूर्ण प्रभाव मिलता है.
सूर्य नमस्कार क्यों करना चाहिए? Surya Namaskar Kyon Karna Kare
सूर्य-नमस्कार के लगातार अभ्यास से शारीरिक और मानसिक स्फूर्ति में बढ़ोत्तरी होती है साथ ही सोचने और समझने की भी गति तीव्र होती है. इसके अलावा और भी कई लाभ हैं जो निम्नलिखित हैं :
1. सभी जरूरी अवयवों में रक्तसंचार बढता है.
2. सूर्य नमस्का‍र करने से विटामिन-डी मिलता है 3. जिससे हड्डियां मजबूत होती हैं.
4. इस आसन से आँखों की रोशनी बढती है.
5. सूर्य नमस्कार से शरीर में खून का प्रवाह तेज होता है जिससे ब्लड प्रेशर की बीमारी में आराम मिलता है.
6. सूर्य नमस्कार के आसन का असर दिमाग पर पडता है और दिमाग ठंडा रहता है.
7. इस आसन को करने से पेट के पास की वसा (चरबी) घटकर भार मात्रा (वजन) कम होती है जिससे मोटे लोगों के वजन को कम करने में यह बहुत ही मददगार साबित होता है.
8. यह आसन बालों को सफेद होने और झड़ने व रूसी से बचाता है.
9. ज्यादा गुस्सा करने वाले लोगों को इस आसन के करने के बाद क्रोध पर काबू रखने में सहायता मिलती है.
10. सूर्य नमस्कार से कमर लचीली होती है और रीढ की हडडी मजबूत होती है.
11. इस आसन को करने से त्वचा रोग होने की संभावना समाप्त हो जाती है.
12. सूर्य नमस्कार से हृदय व फेफडोंकी कार्यक्षमता बढती है.
13. इस आसन से बाहें व कमर के स्नायु बलवान हो जाते हैं .
14. यह आसन कशेरुक व कमर को लचीला बनता है.
15. इस आसन को करने से पचन क्रिया में सुधार होता है.
16. इस आसन से मन की एकाग्रता बढती है.
17. यह शरीर के सभी अंगों, मांसपेशियों व नसों को क्रियाशील करता है.

18. सूर्य नमस्कार के अभ्यास से शरीर की लोच शक्ति में आश्चर्यजनक वृद्धि होती है. प्रौढ़ तथा बूढे़ लोग भी इसका नियमित अभ्यास करते हैं तो उनके शरीर की लोच बच्चों जैसी हो जाती है.
19. इस आसन से शरीर की सभी महत्वपूर्ण ग्रंथियों, जैसे पिट्यूटरी, थायरॉइड, पैराथायरॉइड, एड्रिनल, लीवर, पैंक्रियाज, ओवरी आदि ग्रंथियों के स्रव को संतुलित करने में मदद करता है.
20. इस आसन को करने से शरीर के सभी संस्थान, रक्त संचरण, श्वास, पाचन, उत्सर्जन, नाड़ी तथा ग्रंथियों को क्रियाशील एवं मजबूत बनाता है.
21. सूर्य नमस्कार का अभ्यास करने से पाचन सम्बन्धी समस्याओं, अपच, कब्ज, बदहजमी, गैस, अफारे तथा भूख न लगने जैसी समस्याओं के समाधान में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.
22. इस आसन को करने से वात, पित्त तथा कफ को संतुलित करने में मदद करता है. त्रिदोष निवारण में मदद करता है.
23. सूर्य नमस्कार के अभ्यास से रक्त संचालन तीव्र होता है तथा चयापचय की गति बढ़ जाती है, जिससे शरीर के सभी अंग सशक्त तथा क्रियाशील होते हैं.
24. सूर्य नमस्कार के नियमित अभ्यास से मोटापे को दूर किया जा सकता है और इससे दूर रहा भी जा सकता है.
25. इसका लगातार अभ्यास करने वाले व्यक्ति को हृदय रोग, उच्च रक्तचाप, निम्न रक्तचाप, मधुमेह, गठिया, कब्ज जैसी परेशानियों के होने की आशंका बेहद कम हो जाती है.
26. इसका नियमित अभ्यास से मानसिक तनाव, अवसाद, एंग्जायटी आदि के निदान के साथ क्रोध, चिड़चिड़ापन तथा भय का भी निवारण करता है.
27. इस आसन को करने से रीढ़ की सभी वर्टिब्रा को लचीला, स्वस्थ एवं पुष्ट करता है.
28. यह आसन पैरों एवं भुजाओं की मांसपेशियों को सशक्त करता है. और सीने को विकसित करता है.
29. ये आसन शरीर की अतिरिक्त चर्बी को घटाता है.
30. सूर्य नमस्कार से स्मरणशक्ति तथा आत्मशक्ति में वृद्धि होती है.

सूर्य नमस्कार के कितने आसन होते हैं?

1- प्रणामासन
2- हस्त उत्तानासन
3- उत्तानासन
4- अश्व संचालनासन
5- चतुरंग दंडासन
6- अष्टांग नमस्कार
7- भुजंगासन
8- अधोमुक्त श्वानासन/पर्वतासन
9- अश्व संचालनासन
10- उत्तानासन
11- हस्त उत्तानासन
12- प्रणामासन

सूर्य-नमस्कार कैसे करना चाहिए?

सूर्य नमस्कार का अभ्यास बारह स्थितियों में किया जाता है, जो निम्नलिखित है-
(1) पहला आसन करने के लिए दोनों हाथों को जोड़कर सीधे खड़े हों. नेत्र बंद करें. ध्यान ‘आज्ञा चक्र’ पर केंद्रित करके ‘सूर्य’ का आह्वान ‘ॐ मित्राय नमः’ मंत्र के द्वारा करें.
(2) दूसरे आसन में सांस भरते हुए दोनों हाथों को कानों से सटाते हुए ऊपर की ओर तानें तथा भुजाओं और गर्दन को पीछे की ओर झुकाएं. ध्यान को गर्दन के पीछे ‘विशुद्धि चक्र’ पर केन्द्रित करें.
(3) तीसरे आसन की स्थिति में सांस को धीरे-धीरे बाहर निकालते हुए आगे की ओर झुकाएं. हाथ गर्दन के साथ, कानों से सटे हुए नीचे जाकर पैरों के दाएं-बाएं जमीन को छुएं. घुटने सीधे रहें. माथा घुटनों का स्पर्श करता हुआ ध्यान नाभि के पीछे ‘मणिपूरक चक्र’ पर केन्द्रित करते हुए कुछ क्षण इसी स्थिति में रुकें. कमर एवं रीढ़ के दोष वाले साधक न करें.
(4) चौथे आसन को करने के लिए इसी स्थिति में सांस को भरते हुए बाएं पैर को पीछे की ओर ले जाएं. छाती को खींचकर आगे की ओर तानें. गर्दन को अधिक पीछे की ओर झुकाएं. टांग तनी हुई सीधी पीछे की ओर खिंचाव और पैर का पंजा खड़ा हुआ. इस स्थिति में कुछ समय रुकें. ध्यान को ‘स्वाधिष्ठान’ अथवा ‘विशुद्धि चक्र’ पर ले जाएँ. मुखाकृति सामान्य रखें.
(5) पांचवे आसन में सांस को धीरे-धीरे बाहर छोड़ते हुए दाएं पैर को भी पीछे ले जाएं. ध्यान रहें कि दोनों पैरों की एड़ियां बराबर मिली हुई हों. पीछे की ओर शरीर को खिंचाव दें और एड़ियों को पृथ्वी पर मिलाने की कोशिश करें. नितम्बों को अधिक से अधिक ऊपर उठाएं. गर्दन को नीचे झुकाकर ठोड़ी को कण्ठकूप में लगाएं. ध्यान ‘सहस्रार चक्र’ पर केन्द्रित करने का अभ्यास करें.
(6) छठे आसन में सांस भरते हुए शरीर को जमीन के समानांतर, सीधा साष्टांग दण्डवत करें और पहले घुटने, छाती और माथा पृथ्वी पर लगा दें. नितम्बों को थोड़ा ऊपर उठा दें. सांस छोड़ दें. ध्यान को ‘अनाहत चक्र’ पर टिका दें. श्वास की गति सामान्य करें.

(7) सातवें आसन की स्थिति में धीरे-धीरे सांस को भरते हुए छाती को आगे की ओर खींचते हुए हाथों को सीधे कर दें. गर्दन को पीछे की ओर ले जाएं. घुटने पृथ्वी का स्पर्श करते हुए तथा पैरों के पंजे खड़े रहें. मूलाधार को खींचकर वहीं ध्यान को टिका दें.
(8) आठवें आसन में सांस को धीरे-धीरे बाहर निकालते हुए दाएं पैर को भी पीछे ले जाएं. दोनों पैरों की एड़ियां बराबर मिली हुई हों. पीछे की ओर शरीर को खिंचाव दें और एड़ियों को पृथ्वी पर मिलाने का प्रयास करें. नितम्बों को अधिक से अधिक ऊपर उठाएं. गर्दन को नीचे झुकाकर ठोड़ी को कण्ठकूप में लगाएं. ध्यान ‘सहस्रार चक्र’ पर केन्द्रित करने का अभ्यास करें.
(9) नवें आसन की स्थिति में सांस को भरते हुए बाएं पैर को पीछे की ओर ले जाएं. छाती को खींचकर आगे की ओर तानें. गर्दन को अधिक पीछे की ओर झुकाएं. टांग तनी हुई सीधी पीछे की ओर खिंचाव और पैर का पंजा खड़ा हुआ. इस स्थिति में कुछ समय रुकें. ध्यान को ‘स्वाधिष्ठान’ अथवा ‘विशुद्धि चक्र’ पर ले जाएँ. मुखाकृति सामान्य रखें.
(10) दसवें आसन की तीसरी स्थिति में सांस को धीरे-धीरे बाहर निकालते हुए आगे की ओर झुकाएं. हाथ गर्दन के साथ, कानों से सटे हुए नीचे जाकर पैरों के दाएं-बाएं पृथ्वी का स्पर्श करें. घुटने सीधे रहें. माथा घुटनों का स्पर्श करता हुआ ध्यान नाभि के पीछे ‘मणिपूरक चक्र’ पर ध्यान लगाते हुए कुछ क्षण इसी स्थिति में रुकें. कमर एवं रीढ़ के दोष वाले साधक न करें.
(11) ग्यारवें आसन की स्थिति में सांस भरते हुए दोनों हाथों को कानों से सटाते हुए ऊपर की ओर तानें तथा भुजाओं और गर्दन को पीछे की ओर झुकाएं. ध्यान को गर्दन के पीछे ‘विशुद्धि चक्र’ पर केन्द्रित करें.
(12) बारहवें आसन की स्थिति – पहली स्थिति की तरह रहेगी.

स्वास्थ्य से सम्बंधित आर्टिकल्स – 

  1. बीकासूल कैप्सूल खाने से क्या फायदे होते हैं, बिकासुल कैप्सूल के लाभ, Becosules Capsules Uses in Hindi, बेकासूल, बीकोस्यूल्स कैप्सूल
  2. शराब छुड़ाने की आयुर्वेदिक दवा , होम्योपैथी में शराब छुड़ाने की दवा, शराब छुड़ाने के लिए घरेलू नुस्खे , शराब छुड़ाने का मंत्र , शराब छुड़ाने के लिए योग
  3. ज्यादा नींद आने की वजह, Jyada Nind Kyon Aati Hai, ज्यादा नींद आना के कारण, ज्यादा नींद आना, शरीर में सुस्ती, शरीर में थकावट
  4. अनवांटेड किट खाने के कितने दिन बाद ब्लीडिंग होती है, अनवांटेड किट खाने की विधि Hindi, अनवांटेड किट ब्लीडिंग टाइम, अनवांटेड किट की कीमत
  5. गर्भाशय को मजबूत कैसे करे, कमजोर गर्भाशय के लक्षण, गर्भाशय मजबूत करने के उपाय, बच्चेदानी का इलाज, बच्चेदानी कमजोर है, गर्भाशय योग
  6. जिम करने के फायदे और नुकसान, जिम जाने से पहले क्या खाएं, जिम जाने के बाद क्या खाएं,  जिम जाने के फायदे, जिम जाने के नुकसान,  जिम से नुकसान
  7. माला डी क्या है, Mala D Tablet Uses in Hindi, माला डी कैसे काम करती है, Maladi Tablet, माला डी गोली कब लेनी चाहिए
  8. Unienzyme Tablet Uses in Hindi, Unienzyme गोली, यूनिएंजाइम की जानकारी, यूनिएंजाइम के लाभ, यूनिएंजाइम के फायदे,यूनिएंजाइम का उपयोग
  9. मानसिक डर का इलाज, फोबिया का उपचार, डर के लक्षण कारण इलाज दवा उपचार और परहेज, डर लगना, मानसिक डर का इलाज, मन में डर लगना
  10. हिंदी बीपी, उच्च रक्तचाप के लिए आहार, High Blood Pressure Diet in Hindi, हाई ब्लड प्रेशर में क्या नहीं खाना चाहिए, हाई ब्लड प्रेशर डाइट
  11. क्या थायराइड लाइलाज है, थ्रेड का इलाज, थायराइड क्‍या है, थायराइड के लक्षण कारण उपचार इलाज परहेज दवा,  थायराइड का आयुर्वेदिक
  12. मोटापा कम करने के लिए डाइट चार्ट, वजन घटाने के लिए डाइट चार्ट, बाबा रामदेव वेट लॉस डाइट चार्ट इन हिंदी, वेट लॉस डाइट चार्ट
  13. हाई ब्लड प्रेशर के लक्षण और उपचार, हाई ब्लड प्रेशर, बीपी हाई होने के कारण इन हिंदी, हाई ब्लड प्रेशर १६० ओवर ११०, बीपी हाई होने के लक्षण
  14. खाना खाने के बाद पेट में भारीपन, पेट में भारीपन के लक्षण, पतंजलि गैस की दवा, पेट का भारीपन कैसे दूर करे, पेट में भारीपन का कारण
  15. योग क्या है?, Yoga Kya Hai, योग के लाभ, योग के उद्देश्य, योग के प्रकार, योग का महत्व क्या है, योग का लक्ष्य क्या है, पेट कम करने के लिए योगासन, पेट की चर्बी कम करने के लिए बेस्‍ट योगासन