What is otp

ओटीपी क्या है , ओटीपी का फुल फॉर्म, ओटीपी के फायदे, ओटीपी के नुकसान, What Is OTP, OTP Full Form, OTP Advantages, OTP Disadvantages

ओटीपी क्या है, ओटीपी का फुल फॉर्म, ओटीपी के फायदे, ओटीपी के नुकसान, What Is OTP, OTP Full Form, OTP Advantages, OTP Disadvantages

ओटीपी क्या है
जैसा कि आज के समय में हर शख्स ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करता है, जो कि सुरक्षित होते है. जिसके लिए हमें ओटीपी यानी वन टाइम पासवर्ड की जरुरत पड़ती है. जो कि एक सुरक्षा का कोड होता है. जब हम Internet Banking की सहायता से ऑनलाइन लेन-देन जैसे Online Shopping, Mobile का रिचार्ज आदि करते है तब सभी जानकारियाँ भरने के बाद अंत मे एक कोड आता है, जिसे हम ओटीपी कहते है. एक ऐसा पासवर्ड जिसका सिर्फ एक ही बार उपयोग किया जा सकता है. जब आप किसी Website पर लॉगिन करते है या अपने डेबिट/क्रेडिट कार्ड से ऑनलाइन शॉपिंग करते है तब कई वेबसाइट आपसे ओटीपी नंबर मांगती है तब आप सोचते होंगे ना कि ये OTP Ka Number क्या है, तो दोस्तों ये एक कोड है जो आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर आता है. जो कि 6 अंक का होता है.

ओटीपी का फुल फॉर्म
OTP कोड का पूरा नाम One Time Password होता है. यह अंक मे या शब्द मे या फिर अंक+शब्द दोनों का मेल हो सकता है. एक बार आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर या ईमेल पर भेजी गयी ओटीपी मात्र लगभग 30-60 सेकंड के लिए मान्य होती है. तथा इसका इस्तेमाल केवल एक बार किया जा सकता है. दोबारा इस्तेमाल के लिए फिर से ओटीपी मंगवाना पड़ता है. हर बार भेजी गयी ओटीपी अलग-अलग होती है. तथा इसका स्वरूप बार बार बदलते रहता है.

ओटीपी के बारें में जानकारी
ज्यादातर लोग सिर्फ एक ही OTP के बारे में जानते है. लेकिन आज हम आपको ओटीपी के और भी प्रकार के बारें में बताते है.
1- SMS: ज्यादातर वेबसाइट SMS OTP का प्रयोग करते है क्योंकि SMS के माध्यम से आने वाला ओटीपी सबसे लोकप्रिय और आसान है.
2- Voice Calling: Voice Calling का अर्थ है आपके मोबाइल पर कॉल करके ओटीपी बताया जाएगा. आप इस विकल्प का प्रयोग Facebook या WhatsApp एकाउंट बनाते समय कर सकते है.
3- Email: ओटीपी जानने का एक ज़रिया Email भी है. इसमें OTP आपके ईमेल पर भेजी जाती है तथा आप अपने Email ID को खोलकर ओटीपी प्राप्त कर सकते है.
अब प्रश्न ये है कि ओटीपी का इस्तेमाल क्यों होता है? OTP का इस्तेमाल Internet Banking के लिए, ई-कॉमर्स साइट्स के लिए, सोशल नेटवर्क साइट्स के लिए किया जाता है. जैसा कि आपको पता ही होगा सभी शॉपिंग वेबसाइट अपने ग्राहकों की सुरक्षा की दृष्टि को ध्यान में रखते हुये OTP कोड का इस्तेमाल करती है. ऑनलाइन लेन देन को सफल बनाने में तथा कंपनियों को Cyber Crime से बचाने में ओटीपी एक उत्तम समाधान है.

ओटीपी के फायदे
अगर कोई आपके किसी भी तरह के ऑनलाइन संपत्ति को चुराना या नुकसान करना चाहे तो, वो बिना ओटीपी के कुछ भी नहीं कर सकता है. और ओटीपी तो केवल और केवल आपके मोबाइल नंबर पर ही आएगी. (बहुत ही कम ऐसा होता है की ओटीपी ईमेल आईडी पर जाती है)

ओटीपी के नुकसान
1- बहुत से ऑनलाइन जगहो पर आप कोई भी काम बिना मोबाइल OTP के नही कर सकते है, अर्थात अगर आपका मोबाइल नंबर बंद या खो गया होगा, तो आप इस काम को नहीं कर पाएंगे.
2- बहुत से ऑनलाइन साइट के यूसर id या पासवर्ड को बदलने के लिए केवल OTP की ही ज़रूरत पड़ती है, अर्थात अगर आपका मोबाइल नंबर किसी के हाथ मे चला गया तो आपको भारी खामियाजा भुगतना पढ़ सकता है.
3- अपने पंजीकृत मोबाइल को हमेशा सुरक्षित रखना पड़ता है, अगर ऐसा करने मे अगर आप विफल हुये तो, आपको भारी नुकसान झेलना पढ़ सकता है.

ये भी पढ़िए –

  1. ईएमआई क्या है, ईएमआई कैसे करें, ईएमआई लोन की अवधि, ईएमआई हिंदी में, EMI Kya Hai, EMI Kaise Kare, term of EMI loan, EMI In Hindi
  2. PUBG किस देश का गेम है, PUBG का मालिक कौन है, PUBG कहां खेला जाता है, PUBG के बारें में जानकारी हिंदी में, PUBG Kaun Se Desh Ka Game Hai
  3. बच्चों के नये नाम की लिस्ट, बेबी नाम लिस्ट, बच्चों के नाम की लिस्ट, हिंदी नाम लिस्ट, बच्चों के प्रभावशाली नाम, हिन्दू बेबी नाम, हिन्दू नाम लिस्ट, नई लेटेस्ट नाम
  4. निक नाम, निक नाम फॉर बॉयज, निक नाम फॉर गर्ल्स, Cute Nicknames for Baby Boy Indian, Cute Nicknames for Baby Girl Indian, गर्ल्स निक नाम इन हिंदी
  5. बीकासूल कैप्सूल खाने से क्या फायदे होते हैं, बिकासुल कैप्सूल के लाभ, Becosules Capsules Uses in Hindi, बेकासूल, बीकोस्यूल्स कैप्सूल
  6. शराब छुड़ाने की आयुर्वेदिक दवा , होम्योपैथी में शराब छुड़ाने की दवा, शराब छुड़ाने के लिए घरेलू नुस्खे , शराब छुड़ाने का मंत्र , शराब छुड़ाने के लिए योग
  7. जिम करने के फायदे और नुकसान, जिम जाने से पहले क्या खाएं, जिम जाने के बाद क्या खाएं,  जिम जाने के फायदे, जिम जाने के नुकसान,  जिम से नुकसान
  8. मानसिक डर का इलाज, फोबिया का उपचार, डर के लक्षण कारण इलाज दवा उपचार और परहेज, डर लगना, मानसिक डर का इलाज, मन में डर लगना
  9. मोटापा कम करने के लिए डाइट चार्ट, वजन घटाने के लिए डाइट चार्ट, बाबा रामदेव वेट लॉस डाइट चार्ट इन हिंदी, वेट लॉस डाइट चार्ट
  10. खाना खाने के बाद पेट में भारीपन, पेट में भारीपन के लक्षण, पतंजलि गैस की दवा, पेट का भारीपन कैसे दूर करे, पेट में भारीपन का कारण
  11. योग क्या है?, Yoga Kya Hai, योग के लाभ, योग के उद्देश्य, योग के प्रकार, योग का महत्व क्या है, योग का लक्ष्य क्या है, पेट कम करने के लिए योगासन, पेट की चर्बी कम करने के लिए बेस्‍ट योगासन