cloud computing

क्लाउड क्या है, क्लाउड कम्प्यूटिंग क्या है, क्लाउड कम्प्यूटिंग के उदहारण, क्लाउड कम्प्यूटिंग के प्रकार, क्लाउड कम्प्यूटिंग के फायदे, What Is Cloud, What Is Cloud Computing, Examples Of Cloud Computing, Types Of Cloud Computing, Advantages Of Cloud Computing

क्लाउड क्या है, क्लाउड कम्प्यूटिंग क्या है, क्लाउड कम्प्यूटिंग के उदहारण, क्लाउड कम्प्यूटिंग के प्रकार, क्लाउड कम्प्यूटिंग के फायदे, What Is Cloud, What Is Cloud Computing, Examples Of Cloud Computing, Types Of Cloud Computing, Advantages Of Cloud Computing

क्लाउड क्या है, क्लाउड कम्प्यूटिंग क्या है
जैसा की हम सब जानते है कि आज के समय में सब कुछ डिजिटल हो गया है और इसी वजह से कंप्यूटर और मोबाइल उपयोगकर्ताओं की स्ख्या में लगातार वृध्दि होती जा रही है. जिसके कारण डाटा स्टोरेज को सभी क्षेत्रों में प्राथमिकता दी जा रही है. इसी कड़ी में क्लाउड कम्यूटिंग का भी नाम आ रहा है. तो चलिए इस लेख हम क्लाउड कम्यूटिंग के बारें में आपको बताते है. क्लाउड कम्यूटिंग (Cloud Computing) या मेघ संगणना वास्तव में इंटरनेट-आधारित प्रक्रिया और कंप्यूटर ऐप्लीकेशन का इस्तेमाल है. गूगल एप्स क्लाउड कंप्यूटिंग का एक उदाहरण है जो बिजनेस ऐप्लीकेशन ऑनलाइन मुहैया कराता है और वेब ब्राउजर का इस्तेमाल कर इस तक पहुंचा जा सकता है.

क्लाउड क्या है
Cloud की बात करें तो ये एक बड़ी interconnected networks of servers की design है जिसे की computer resourses को deliver करने के लिए बनाया गया है. और इसमें कोई सटीक location का concept ही नहीं है की data कहाँ से आ रहा है और कहाँ जा रहा है. Business की भाषा में ऐसा कोई The Cloud बोलकर कुछ नहीं होता है. Cloud Computing एक licenced service की collection है जो की अलग अलग vendors के द्वारा provide किया जाता है. Cloud Service technology management और technology acquisition के जगह उन्हें different products से replace कर देता है और ये products को किसी दूसरी जगह से manage किया जाता है और एक बात ये केवल तभी active रहती हैं जब इसकी जरुरत रहती है.

क्लाउड कम्प्यूटिंग क्या है
यदि कोई Internet के माध्यम से कोई service प्रदान करता है तो उसे Cloud Computing कहते हैं. ये service कुछ भी हो सकती है जैसे की Off Site Storage या computing resources. या यूँ कहे तो Cloud Computing एक computing की ऐसी style है जिससे की massively scalable और flexible IT-related capabilities को service के रूप में प्रदान किया जाता है Internet Technologies के मदद से.

क्लाउड कम्प्यूटिंग के उदहारण
1- YouTube एक बेहतरीन उदहारण है Cloud storage का जो की करोडों users के video files को Host करता है.
2- Picasa and Flickr जो की करोडों users के digital photographs को host करती हैं अपने server में.
3- Google Docs जो की और एक बेहतरीन उदहारण है cloud computing का जो की users को अपने Presentations, word documents और Spreadsheets को अपने data servers में upload करने को allow करता है. इसके साथ उन documents को edit और publish करने का भी option देता है.

क्लाउड कम्प्यूटिंग के प्रकार
1- प्राइवेट क्लाउड कंप्यूटिंग(Private Cloud Computing) – प्राइवेट क्‍लाउड का उदाहरण है Google Drive जहां आपके सारे डाक्‍यूमेंट आपके ईमेल आईडी और पासवर्ड से सुरक्षित रहते हैं, इन्‍हें आपके अलावा और कोई उपयोग नहीं कर सकता है यह कुछ हद तक ज्यादा सुरक्षित माना जाता है
2- पब्लिक क्लाउड कंप्यूटिंग (Public Cloud Computing) – पब्लिक क्लाउड हर सामान्‍य व्‍यक्ति के लिये उपलब्‍ध रहता है, उदाहरण के लिये अगर किसी साइट पर कोई ईबुक फ्री डाउनलोड के लिये उपलब्‍ध करायी गयी हो और आप उसे एक ही क्लिक में बिना अकांउट बनाये डाउनलोड कर पाते हों पब्लिक क्लाउड थोड़ा कम सुरक्षित माना जाता है
3- कम्युनिटी क्लाउड कंप्यूटिंग (Community Cloud Computing) -कम्युनिटी क्लाउड कंप्यूटिंग केवल एक ग्रुप के सदस्‍यों के लिये उपलब्‍ध रहती है, इसके अलावा और कोई बाहरी व्‍यक्ति इस डाटा का इस्‍तेमाल नहीं कर सकता है, उदाहरण के लिये किसी कंपनी के कर्मचारी ही केवल उस कंपनी के साइट पर उपलब्‍ध डाटा का इस्‍तेमाल कर सकते हैं या किसी स्‍कूल द्वारा बनायी गयी वेबसाइट और उस पर उपलब्‍ध सामग्री का उपयोग केवल उस स्‍कूल या संस्‍था के छात्र ही कर सकते हैं
4- हाइब्रिड क्लाउड कंप्यूटिंग (Hybrid Cloud Computing) – हाइब्रिड क्लाउड में पब्लिक क्लाउड और प्राइवेट क्लाउड दोनों का इस्‍तेमाल किया जाता है, ऐसे किसी साइट पर कुछ सामग्री सार्वजनिक उपलब्‍ध हो और कुछ सामग्री केवल रजिस्‍टर्ड यूजर्स के लिये ही उपलब्‍ध हो ऐसे क्‍लाउड को हाइब्रिड क्लाउड कहते हैं.

क्लाउड कम्प्यूटिंग के फायदे
देखा जाये तो Cloud Computing की ऐसे बहुत से आकर्षक benefits हैं जो की businesses और लोगों के बहुत काम आने वाले हैं. ऐसे 5 मुख्य benefits जो की cloud computing के हैं
1- Self-service provisioning : End users अपने जरुरत के हिसाब से कोई भी काम कर सकते हैं जिसकी उन्हें सबसे ज्यादा जरुरत हो. इससे traditional जरुरत जो की हैं IT administrators, जो पहले आपके compute resources को manage और provision करते थे उनकी और जरुरत नहीं है.
2- Elasticity : Companies अपने जरुरत की computing के हिसाब से उसे बढ़ा और कमा भी सकते हैं. इससे ये फ़ायदा है की पहले जैसे local infrastructure के ऊपर काफी investment लगता था वो अब बिलकुल ही बंद हो गया, इससे companies को बहुत फ़ायदा होता है.
3- Pay per use : Compute resources को granular level में measure किया जाता है. जिससे की users को सिर्फ उन्ही resources और workloads के पैसे देने होते है जिनकी वो इस्तमाल करते हैं.
4- Workload resilience : Cloud Service provider अक्सर redundant resources का इस्तमाल करते हैं ताकि वो resilient storage प्राप्त कर सकें और इसके साथ वो users के important काम को चालू रख सकें जो की multi global regions में मेह्जुद हैं.
5- Migration Flexibility : Organization अपने जरूरत के हिसाब से कुछ workload को एक cloud platform से दुसरे में transfer कर सकते हैं वो भी बिना किसी तकलीफ के और automatically जिससे पैसों की भी बचत होती है.

ये भी पढ़िए –

  1. ईएमआई क्या है, ईएमआई कैसे करें, ईएमआई लोन की अवधि, ईएमआई हिंदी में, EMI Kya Hai, EMI Kaise Kare, term of EMI loan, EMI In Hindi
  2. PUBG किस देश का गेम है, PUBG का मालिक कौन है, PUBG कहां खेला जाता है, PUBG के बारें में जानकारी हिंदी में, PUBG Kaun Se Desh Ka Game Hai
  3. बच्चों के नये नाम की लिस्ट, बेबी नाम लिस्ट, बच्चों के नाम की लिस्ट, हिंदी नाम लिस्ट, बच्चों के प्रभावशाली नाम, हिन्दू बेबी नाम, हिन्दू नाम लिस्ट, नई लेटेस्ट नाम
  4. निक नाम, निक नाम फॉर बॉयज, निक नाम फॉर गर्ल्स, Cute Nicknames for Baby Boy Indian, Cute Nicknames for Baby Girl Indian, गर्ल्स निक नाम इन हिंदी
  5. बीकासूल कैप्सूल खाने से क्या फायदे होते हैं, बिकासुल कैप्सूल के लाभ, Becosules Capsules Uses in Hindi, बेकासूल, बीकोस्यूल्स कैप्सूल
  6. शराब छुड़ाने की आयुर्वेदिक दवा , होम्योपैथी में शराब छुड़ाने की दवा, शराब छुड़ाने के लिए घरेलू नुस्खे , शराब छुड़ाने का मंत्र , शराब छुड़ाने के लिए योग
  7. जिम करने के फायदे और नुकसान, जिम जाने से पहले क्या खाएं, जिम जाने के बाद क्या खाएं,  जिम जाने के फायदे, जिम जाने के नुकसान,  जिम से नुकसान
  8. मानसिक डर का इलाज, फोबिया का उपचार, डर के लक्षण कारण इलाज दवा उपचार और परहेज, डर लगना, मानसिक डर का इलाज, मन में डर लगना
  9. मोटापा कम करने के लिए डाइट चार्ट, वजन घटाने के लिए डाइट चार्ट, बाबा रामदेव वेट लॉस डाइट चार्ट इन हिंदी, वेट लॉस डाइट चार्ट
  10. खाना खाने के बाद पेट में भारीपन, पेट में भारीपन के लक्षण, पतंजलि गैस की दवा, पेट का भारीपन कैसे दूर करे, पेट में भारीपन का कारण
  11. योग क्या है?, Yoga Kya Hai, योग के लाभ, योग के उद्देश्य, योग के प्रकार, योग का महत्व क्या है, योग का लक्ष्य क्या है, पेट कम करने के लिए योगासन, पेट की चर्बी कम करने के लिए बेस्‍ट योगासन