ATM

एटीएम क्या है, ATM Kya Hai, एटीएम की फुल फॉर्म हिंदी में, ATM का फुल फॉर्म अंग्राजी में, ATM कार्ड की सुरक्षा, What Is ATM, ATM Full Form In Hindi, ATM Full Form In English, ATM Card Security

एटीएम क्या है, ATM Kya Hai, एटीएम की फुल फॉर्म हिंदी में, ATM का फुल फॉर्म अंग्राजी में, ATM कार्ड की सुरक्षा, What Is ATM, ATM Full Form In Hindi, ATM Full Form In English, ATM Card Security

एटीएम क्या है, ATM Kya Hai
आज के समय में एटीएम शब्द से हर शख्स वाकिफ है. एटीएम एक इलेक्ट्रॉनिक टेलीकम्यूनिकेशन डिवाइस है जिसका इस्तेमाल व सब कर सकते है जिनके पास बैंक खाता है. इसका उपयोग पेसो के लेनदेन में होता है. ये बैंक की फण्ड ट्रांसफर ,नकद निकासी , जमा करना सब सर्विस आसान कर देता है. ये सभी मशीन आटोमेटिक है जिनका उपयोग करना बहुत सरल हो चूका है. इस प्रक्रिया में किसी बैंक कर्मचारी से बात करने की आवयश्कता ही नहीं पड़ती.

यूजर इसका उपयोग प्लास्टिक कार्ड के दवरा करते है. कार्ड के ऊपर मैग्नेटिक स्ट्रिप है जो सीधा बैंक अकाउंट से जोड़ता है. इसकी स्ट्रिप पर यूजर की जानकारी और आइडेंटिफिकेशन कोड मौजूद होता है. खाते से लेन देन करने के ली उसेर्स अपने कार्ड को मशीन में डालते है.

हिंदी में एटीएम की फुलफॉर्म है
ए- स्वचालित
टी- टेलर
म – मशीन

अंग्राजी में ATM का फुल फॉर्म
एटीएम का फुल फॉर्म Automated Teller Machine होता है. एटीएम एक तरह का मशीन है जिसकी सुविधा सबसे पहले 1967 लंदन में पाई गयी और इसका इसका अविष्कार John Shepherd-Barron ने किया. एटीएम की मदद से आप बिना बैंक जाये भी पैसे निकल सकते हो. एटीएम भी दो तरह के होते है पहला एटीएम आपको सिर्फ पैसे निकालने और अकाउंट बैलेंस की जानकारी देता है वही दुसरे एटीएम में आप पैसे जमा कर सकते हो, क्रेडिट कार्ड भुगतान कर सकते हो और खाता जानकारी भी प्राप्त कर सकते हो. एटीएम का प्रयोग केवल बैंक ग्राहकों द्वारा पैसो के लेन देन के लिए किया जाता है. उपयोगकर्ता अपने खता को एक विशेष प्रकार के प्लास्टिक कार्ड से एक्सेस कर सकते है.

एटीएम के दो तरह के उपकरण है, जो उसेर्स फ्रेंडली है.
1- Input device
2- Output device
Input device
कार्ड रीडर (card reader) – एक एटीएम कार्ड के अंदर कार्ड रीडर्स की एहम भूमिका होती है. कार्ड रीडर खाते की जानकारी और वेरिफिकेशन करता है. कार्ड रीडर एटीएम कार्ड के पीछे की जानकारी सर्वर को भेजता है जिससे आदेशों के आधार पर लेन देन आसान हो सके.
कीपैड (keypad) – कीपैड आपके सरे इंस्ट्रक्शंस को समझता है और उपकरण करता है. इसपर आप पिन., कैंसिल , क्लियर, एंटर अदि का उपयोग करते है. आप कार्ड के ज़रिये कितनी राशि निकालना चाहते है इसलिए भी कीपैड का इस्तेमाल करते है. स्क्रीन (screen) – स्क्रीन आपको बताती है की लेनदेन सफलतापूर्वाल हुआ या नहीं हुआ. आप स्क्रीन पर खता धारक का नाम, उपलब्ध राशि , इत्यादि देख सकते है.
कॅश डिस्पेंसर (card dispencer) – इसका इस्तेमाल नकदी निकालने के लिए किया जाता है. यह बहुत महत्वपूर्ण आउटपुट है.
रिसिप्ट प्रिंटर (receipt printer)- अब नकदी का लेनदेन किया है तो रसीद भी लेनी चाइये. य output आपको लेनदेन के सम्भंदित एक रसीद प्रदान करता है. इस रसीद में शेष राशि, दिनांक , स्थान सब शामिल होता है.

एटीएम का उपयोग करने के लिए सबसे पहले आपको अपना एटीएम कार्ड मशीन में डालना होता है. कई चीनो में आपको कार्ड स्वाइप करा होआ है, और बाकिओ में कार्ड द्रोप करने की सुविधा मौजूद होती है. मशीन में जैसे ही कार्ड स्वाइप या ड्राप हुआ , स्क्रीन आपको खाते ककी जानकारी देती है. ये कार्ड पर मौजूद मैग्नेटिकस्ट्रिप द्वारा होता है. इसके बाद आपको अपना पिन नंबर डालना होता है. सफलता से ऑथेंटिकारिओं होजाने के बाद आप ट्रांसक्शन कर सकते है. अपनी राशि डाले और एंटर करदे. फिर आपको विकल्प आएगा की रसीद चाइये या नहीं. अगर आपका कार्ड ड्राप हुआ था तोह तो आप ट्रांसक्शन होते ही कार्ड बहार निकल ले.

ATM का प्रयोग करते समय ध्यान रखने योग्य बातें
ATM का प्रयोग करते समय हमें कुछ खास बातों का ध्यान रखना चाहिए और इन खास बातों का ध्यान रखते हुए ही हमें एटीएम का प्रयोग करना चाहिए यह खास बातें निम्नलिखित है:
1- एटीएम में अंदर जाने से पहले यह सुनिश्चित करने की अंदर कोई और व्यक्ति तो नहीं है
2- एटीएम के अंदर जाने से पहले अपना एटीएम कार्ड पर से पहले ही बाहर निकाल ले ताकि अंदर जाकर आप जल्दी ही अपना काम निपटा सके
3- जब आप एटीएम में अंदर हूं तो किसी और व्यक्ति को अंदर आने की अनुमति ना दें
4- अगर आपके साथ कोई और अनजान व्यक्ति एटीएम के अंदर जाता है अपना एटीएम कार्ड गुप्त रखें
5- एटीएम पिन भरते समय यह ध्यान रखें कि आपके आसपास कोई और व्यक्ति तो नहीं खड़ा है अगर ऐसा है तो अपना एटीएम पिन भरते समय कीपैड पर हाथ रख लें ताकि कोई दूसरा आपका पासवर्ड ना देख पाए
6- एटीएम से पैसे निकालने के बाद अपने पैसे को एक बार गिन लें ताकि यह सुनिश्चित हो जाए कि निकाली गई राशि सही है या नहीं अगर आपको इसमें कोई गड़बड़ दिखाई देती है तो तुरंत अपने बैंक शाखा से संपर्क करें
7- एटीएम को उपयोग करने के बाद आप कीपैड पर कैंसिल बटन जरूर दबाएं ताकि यह सुनिश्चित हो जाए कि आपका अकाउंट एटीएम पर ना खुला रह जाए
8- अगर आप रात को एटीएम से पैसे निकालने के बारे में सोच रहे हैं तो किसी साथी को जरूर साथ लेकर चलें
9- एटीएम के अंदर आप कोई भी शरारत करने की कोशिश ना करें क्योंकि वहां पर कैमरे हमेशा आप पर नजरें गड़ाए हुए हैं.
10- एटीएम के अंदर किसी भी प्रकार से मुंह ढक कर ना जाए जैसे कि मुंह पर रुमाल बांधना हेलमेट लगा होना और ऐसे ही किसी प्रकार से मुंह ना ढके.
11- एटीएम से बाहर आने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि आपने अपनी निकाली हुई राशि रख ली है या नहीं, कहीं आपका एटीएम कार्ड एटीएम में तो नहीं रह गया और आपका अकाउंट कहीं एटीएम में तो खुला नहीं है अगर ऐसा है तो आप किसी और के ATM के यूज करने से पहले कैंसिल बटन जरूर दबाएं.

ATM कार्ड की सुरक्षा
दोस्तों हमें अपने एटीएम कार्ड की सुरक्षा का भी खास ध्यान रखना चाहिए और किस प्रकार से अपने एटीएम को सुरक्षा प्रदान कर सकते हैं यह निम्नलिखित है:
1- एटीएम कार्ड को हमेशा कवर में डालकर में डालकर रखें.
2- एटीएम कार्ड में जो काली पट्टी होती है उस पर ध्यान रखें कि कोई भी सक्रेच ना पड़े.
3- अपने एटीएम कार्ड को अपने पर्स में रख कर ध्यान रखें कि कहीं कार्ड टूट ना जाए.
4- कार्ड के ऊपर दी गई संख्या और तारीख या किसी भी तरह की जानकारी किसी और से सांझा ना करें.
5- कार्ड की चोरी होने या गुम हो जाने पर उसे अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ब्लॉक कर दे.
6- एटीएम मशीन पर कार्ड का प्रयोग करने के बाद यह ध्यान रखें कि आपका कार्ड किसी और व्यक्ति के साथ बदल ना जाए.

ये भी पढ़िए –

  1. ईएमआई क्या है, ईएमआई कैसे करें, ईएमआई लोन की अवधि, ईएमआई हिंदी में, EMI Kya Hai, EMI Kaise Kare, term of EMI loan, EMI In Hindi
  2. PUBG किस देश का गेम है, PUBG का मालिक कौन है, PUBG कहां खेला जाता है, PUBG के बारें में जानकारी हिंदी में, PUBG Kaun Se Desh Ka Game Hai
  3. बच्चों के नये नाम की लिस्ट, बेबी नाम लिस्ट, बच्चों के नाम की लिस्ट, हिंदी नाम लिस्ट, बच्चों के प्रभावशाली नाम, हिन्दू बेबी नाम, हिन्दू नाम लिस्ट, नई लेटेस्ट नाम
  4. निक नाम, निक नाम फॉर बॉयज, निक नाम फॉर गर्ल्स, Cute Nicknames for Baby Boy Indian, Cute Nicknames for Baby Girl Indian, गर्ल्स निक नाम इन हिंदी
  5. बीकासूल कैप्सूल खाने से क्या फायदे होते हैं, बिकासुल कैप्सूल के लाभ, Becosules Capsules Uses in Hindi, बेकासूल, बीकोस्यूल्स कैप्सूल
  6. शराब छुड़ाने की आयुर्वेदिक दवा , होम्योपैथी में शराब छुड़ाने की दवा, शराब छुड़ाने के लिए घरेलू नुस्खे , शराब छुड़ाने का मंत्र , शराब छुड़ाने के लिए योग
  7. जिम करने के फायदे और नुकसान, जिम जाने से पहले क्या खाएं, जिम जाने के बाद क्या खाएं,  जिम जाने के फायदे, जिम जाने के नुकसान,  जिम से नुकसान
  8. मानसिक डर का इलाज, फोबिया का उपचार, डर के लक्षण कारण इलाज दवा उपचार और परहेज, डर लगना, मानसिक डर का इलाज, मन में डर लगना
  9. मोटापा कम करने के लिए डाइट चार्ट, वजन घटाने के लिए डाइट चार्ट, बाबा रामदेव वेट लॉस डाइट चार्ट इन हिंदी, वेट लॉस डाइट चार्ट
  10. खाना खाने के बाद पेट में भारीपन, पेट में भारीपन के लक्षण, पतंजलि गैस की दवा, पेट का भारीपन कैसे दूर करे, पेट में भारीपन का कारण
  11. योग क्या है?, Yoga Kya Hai, योग के लाभ, योग के उद्देश्य, योग के प्रकार, योग का महत्व क्या है, योग का लक्ष्य क्या है, पेट कम करने के लिए योगासन, पेट की चर्बी कम करने के लिए बेस्‍ट योगासन