Biography of tom cruise

टॉम क्रूज़ की जीवनी, टॉम क्रूज़ की बायोग्राफी, टॉम क्रूज़ का करियर, टॉम क्रूज़ की उपलब्धियां, टॉम क्रूज़ के पुरस्कार, Tom Cruise Ki Jivani, Tom Cruise Biography In Hindi, Tom Cruise Career, Tom Cruise Achievements, Tom Cruise Awards

टॉम क्रूज़ की जीवनी, टॉम क्रूज़ की बायोग्राफी, टॉम क्रूज़ का करियर, टॉम क्रूज़ की उपलब्धियां, टॉम क्रूज़ के पुरस्कार, Tom Cruise Ki Jivani, Tom Cruise Biography In Hindi, Tom Cruise Career, Tom Cruise Achievements, Tom Cruise Awards

टॉम क्रूज़ की जीवनी
हॉलीवुड के सबसे मशहूर सितारों में एक नाम टॉम क्रूज का भी शामिल है. उनके नाम की धाक इतनी है कि पूरी दुनिया में उनके दीवाने खासकर लड़किया उनपर अपनी जान छिड़कती हैं. मिशन इम्पासिबल ने उनकी जिंदगी में इम्पॉसिबल ​चीजों को पॉसिबल किया और उनके स्टारडम में चार चांद लगा दिए. इथन हंट (मिशन इंपासिबल में टॉम क्रूज के किरदार का नाम) नब्बे के दशक में सबसे ज्यादा रखा जाने वाला नाम हो गया. टॉम क्रूज की जिंदगी की कहानी कम दिलचस्प् नहीं है. आप जानकर हैरान रह जाएंगे कि लाखों दिलों की धड़कन यह अदाकर अपने शुरूआती जीवन में एक पादरी बनना चाहता था.

नाम – टॉम क्रूज़
जन्म – 3 जुलाई 1962
जन्म स्थान – न्यूयॉर्क
व्यवसाय – अभिनेता

टॉम क्रूज़ का प्रारंभिक जीवन
टॉम का जन्म 3 जुलाई 1962 में सिरेकस ,न्यूयॉर्क में हुआ था . इनकी मां मैरी ली एक स्पेशल एजुकेशन टीचर थी और पिता थॉमस क्रूज मेफेयर तृतीय एक इलेक्ट्रिकल इंजीनियर थे . इनके माता -पिता दोनों ही केंटकी में रहते थे. टॉम क्रूज अपनी तीन बहनों में इकलौते भाई था . टॉम क्रूज का बचपन बेहद कठिन रहा . उन्हें डिस्लेक्सिया था , जिसकी वजह से उन्हें चीजों को याद रखने और बोलने में दिक्कत होती थी . पिता भी उनके साथ अच्छा व्यवहार नहीं करते थे . मां और बहने ही प्रेम का स्रोत्र थी . इस त्रासदी ने टॉम क्रूज को अपनी बहनों के साथ गहराई से जोड़ दिया उनके अनुसार अगर उनका बस चले तो अपनी जिंदगी का प्रत्येक क्षण वह अपनी बहनों के साथ ही गुजारे. 1871 में उनके पिता ने नौकरी बदल ली ,जिसकी वजह से पूरे परिवार को ओटावा जाना पड़ा . टॉम क्रूज के बचपन के कुछ साल कनाडा में बीते .

टॉम क्रूज़ का व्यक्तिगत जीवन
सब कुछ होने के बाद भी टॉम क्रूज एक खुशहाल परिवार नही बना सके . ड़ेज ऑफ़ थंडर की शूटिंग के दौरान को स्टार निकोल किडमैन के साथ अच्छी बॉन्डिंग हो गई .इसके बाद 24 दिसबंर 1990 को दोनों ने शादी कर ली . टॉम क्रूज और किडमैन ने इसाबेला जेन (1992) और कोनर एंटोनी (1995 )नाम के दो बच्चों को गोद ले लिया . 1996 में मिशन इंपॉसिबल रिलीज हुई, जिसे उन्होंने खुद प्रोड्यूस किया था . इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया. 2000 में मैग्नोलिया के लिए उन्हें गोल्डन ग्लोब अवार्ड मिला . इसी साल मिशन इंपॉसिबल सीरीज की दूसरी फिल्म आई . इसने दुनिया भर में लगभग 545 मिलियन डॉलर्स की कमाई की . यह साल की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म भी बनी . साल 2001 में टॉम ने किडमैन से तलाक लेने का फैसला किया .टॉम अप्रैल 2005 से एक्ट्रेस केट होम्स को डेट करने लगे , अप्रैल 2006 में टॉम और केट की बेटी सूरी का जन्म हुआ . इसके बाद टॉम और केट ने शादी कर ली . लेकिन बाद में नवंबर 2006 में टॉम और केट का भी तलाक हो गया .

टॉम क्रूज का फ़िल्मी करियर
टॉम क्रूज1981 में मिलिट्री स्कूल ड्रामा टेप्स में सीन पेन के साथ काम करने का मौका मिला . इसमें उन्हें एक छोटी सी भूमिका मिली थी लेकिन शुरुआत हो चुकी थी . ठीक इसी साल उनके हाथ एक बड़ी फिल्म एंडलैस लव लगी . इस रोल में उन्होंने ऐसी छाप छोड़ी कि उसी साल एक और फिल्म टैप में भी काम मिला . 1983 में रिलीज हुई रिस्की बिजनेस से लोगों को टॉम की असल पहचान हुई . उनकी यह रोमैंटिक कॉमेडी फिल्म सफल रही .इसे टॉम क्रूज के जीवन का टर्निंग प्वाइंट कहा जा सकता है .1985 में रिडले स्कॉट निर्देशित लीजेंड लेकर को दर्शकों का अच्छा साथ मिला . साल 1986 में आई फिल्म टॉप गन , जिसने टॉम क्रूज को सुपर स्टार की हैसियत दी और साल की सबसे बड़ी हिट साबित हुई . टॉम क्रूज अब इस स्थिति में आ चुके थे कि वह फिल्मों की स्क्रिप्ट पर अपनी राय दे सके और अपनी पसंद की फिल्में कर सके . टॉम की अगली फिल्म द कलर ऑफ़ मनी भी बॉक्स ऑफिस पर छाई रही. अपने डेब्यू से पांच साल के अंदर टॉम ने खुद को साबित कर दिया था . 4 फरवरी 1987 को उन्होंने मिनी रोजर्स से शादी कर ली . इस समय उनका फ़िल्मी करियर बढि़या चल रहा था , लेकिन पारिवारिक विवादों की वजह से तनाव बना रहता था . तीन साल के अंदर ही 4 फरवरी 1990 को मिनी रोजर्स से तलाक हो गया .

टॉम क्रूज के संघर्ष के दिन
टॉम क्रूज का बचपन बहुत ही संघर्ष भरा रहा ,टॉम क्रूज डिस्लेक्सिया नामक बीमारी से ग्रसित थे . डिस्लेक्सिया की वजह से उन्हें पढ़ने और लिखने में बहुत दिक्कत होती थी . टॉम क्रूज कभी भी अच्छे विद्यर्थी नही रहें ,साथ ही पिता की अस्थाई नौकरी और बार -बार जगह बदलने के कारण रही सही कसर पूरी हो जाती थी . टॉम क्रूज की अपने पिता के साथ दूरियां इस हद तक बढ़ चुकी थी कि उसने अपने नाम से ही अपने पिता का नाम हटा दिया .वक्त बद से बदतर होता जा रहा था . मां के पास पैसा भी नही था और इतनी जल्दी नौकरी मिलना आसान भी नहीं था .ऐसी हालत में टॉम क्रूज ने घर की जिमेंदारी अपने कंधों पर उठा ली ,हालाकि पूरे घर की जिमेंदारी उठाने के लिए कंधे पूरी तरह से तैयार नही थे . एक अखबार वाले को अखबार बांटने के लिए एक लड़के की जरुरत थी और टॉम ने यह मौका बिना कोई देरी किए पकड़ लिया .
पढ़ाई में कमजोर टॉम खेलों में काफी होशियार थे और फ्लोर हॉकी का तो वह शानदार खिलाडी थे , कुश्ती भी वह अच्छी खेलते थे . कुछ समय के लिए उन्होंने फुटबॉल में भी अपने पैर आजमाए लेकिन एक मैच के ठीक पहले बीयर पीते हुए उनको पकड़ लिया गया और उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया , एक मैच के दौरान टॉम का घुटना बुरी तरह चोटिल हो गया और उसे हमेशा के लिएफ्लोर हॉकी और रेसलिंग को अलविदा कह दिया.
आखिरकर टॉम ने कैथलिक प्रीस्ट बनने का फैसला कर लिया और महज चौदह साल की उम्र में उसने फ्रांसिस्कन सेमीनरी , सिनसिनाटी में पादरी बनने का प्रशिक्षण लेना शुरु कर दिया. लेकिन जल्द ही इस काम से ऊब कर वापस दुनियादारी में लौट आने का फैसला किया .

टॉम क्रूज की उपलब्धियां
1990 , 1991 और 1997 में पीपल पत्रिका ने टॉम की गणना , दुनिया के 50 सबसे ज्यादा खूबसूरत लोगों में की , 1995 में एम्पायर पत्रिका ने उनको फ़िल्मी इतिहास के 100 आकर्षक अभिनेताओं में गिना दो साल बाद , उनकी गिनती सर्वोच्च 5 सदाबहार फ़िल्मी अभिनेताओं मे की , 2002,और 2003 में प्रीमियर द्वारा वार्षिक पावर 100 की सूची में उनकी गणना शीर्ष 20 में की गई 2006 में प्रीमियर ने टॉम क्रूज को हॉलीवुड के सबसे प्रभावशाली अभिनेता का सम्मान दिया . 26 जून 2006 को फोर्ब्स पत्रिका ने सबसे प्रभावशाली हस्तियों की सूची सेलिब्रिटी 100 का प्रकाशन किया , जिसमें प्रभावशाली हस्तियों की सूची में टॉम टॉप पर ( सबसे ऊपर ) रहेंं.
जापान ने 10 अक्टूबर 2006 को टॉम क्रूज दिवस के रुप में घोषित किया गया , जापान स्मारक दिवस संघ ने कहा कि उनके इसलिए एक खास दिन से सम्मानित किया गया है .

टॉम क्रूज़ के सम्मान
तीन बार ऑस्कर और छ: बार गोल्डन ग्लोब के लिए नामांकित होने वाले टॉम Jerry maguire mangalia और bornon fourth of July के लिए तीन बार गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड जीता है . लगभग सौ अवार्डस के लिए नामांकन पाने वाले टॉम क्रूज भिन्न भिन्न देशों के फिल्म फेस्टवल्स और अवार्ड फ़क्शन्स से लगभग 50 अवार्ड्स जीत चुके है .

टॉम क्रूज़ से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें
1- एक समान्य परिवार में जन्मे टॉम क्रूज का बचपन कष्ट और अभावों में बीता. उनके फैमिली की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी. उनके पिता का व्यवहार बुरा था और वे अक्सर उनकी मारपीट, डांट-डपट का शिकार बनते. जब टॉम 11 वर्ष के थे तो उनके पिता उनकी माँ और परिवार से अलग हो गए.
2- घर और खुद का खर्च निकालने के लिए टॉम क्रूज दूसरों के Lawn की कटाई-छटाई जैसे छोटे-बड़े काम करने लगे. पिता के छोड़ने और अन्य समस्याओं की वजह से टॉम का परिवार कई शहरों शिफ्ट हुआ.
3- 14 साल की अपनी पढाई में टॉम क्रूज ने 15 स्कूल बदले.
4- School में भी टॉम के हालात कुछ अच्छे नहीं थे. उन्हें रीडिंग डिसऑर्डर बीमारी डिस्लेक्सिया थी, जिससे उन्हें पढ़ने-समझने में बड़ी दिक्कत होती थी.
5- इस समस्या से परेशान टॉम ने दिल को कड़ा करके विभिन्न करियर विकल्पों को तलाशना शुरू कर दिया. टॉम ने चर्च के प्रीस्ट बनने का फैसला किया. 1 साल तक लगे रहने के बाद भी टॉम वहाँ असहज महसूस करते थे, आखिर उन्होंने इसे छोड़ दिया.
6- Tom Cruise खेलकूद में काफी सक्रिय थे, Football उनका प्रिय खेल था. उन्होंने फुटबॉलर बनने का फैसला लिया लेकिन एक मैच से पहले टॉम बीयर पीते पकड़े गए और उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया.
7- जो चीज़ उन्हें सबसे प्रिय थी, वो भी छूट गयी. टॉम क्रूज को लगने लगा, वो तो किसी काम के ही नहीं.
8- टॉम टूट चुके थे, निराशा उन्हें घेरने लगी. टॉम के एक टीचर ने उन्हें प्रेरित किया कि वे Acting Classes ज्वाइन करें. टॉम ने एक्टिंग ट्रेनिंग शुरू की और उन्होंने पाया कि स्टेज पर वो अच्छा महसूस करते हैं.
9- टॉम को आखिर एक चीज़ मिल ही गयी, जिसमें वो सहज थे. टॉम ये बात जानते थे कि एक्टिंग के दौरान उन्हें अपनी लाइनें याद करने में समस्या होगी. अतः उन्होंने विजुअल लर्निंग से सीखने पर ध्यान केन्द्रित किया.
10- टॉम क्रूज ने एक्टिंग सीखकर रोल के ऑडिशन देने शुरू किये. एक के बाद एक उन्हें निराशा मिल रही थी, लेकिन टॉम डटे रहे. कुछेक छोटे-मोटे रोल के बाद सन 1983 में उनकी फिल्म Risky Business आई. ये फिल्म हिट हो गयी और टॉम क्रूज का स्टारडम शुरू हुआ.
11- सन 1983 में आई फिल्म Top Gun से तो उनकी गिनती सुपरस्टार्स में होने लगी और टॉम एक सफल एक्टर माने जाने लगे. 1996 में सुपरहिट मिशन इम्पॉसिबल सीरीज की पहली फिल्म आई और टॉम क्रूज का जलवा छा गया. इस सीरीज की 6 फिल्में अब तक आ चुकी हैं और 2021में Mission Impossible 7 आने वाली है. 2021 में टॉप गन : मेवरिक (Top Gun Maverick) मूवी में भी टॉम क्रूज दिखाई देंगे.
12- आज Tom Cruise हॉलीवुड के दिग्गजों में जाने जाते हैं और सालाना 50 मिलियन डॉलर (325 करोड़ रुपये) से अधिक की कमाई करते हैं. टॉम क्रूज की नेट वर्थ 550 मिलियन डॉलर (3575 करोड़ रुपये) से अधिक है. टॉम क्रूज की फिल्मों में दुनिया भर में 13 बिलियन डॉलर (84,500 करोड़ रुपये) से अधिक कमाई की है.
13- टॉम क्रूज की हाइट 5.5 फुट है. टॉम क्रूज की आयु 58 वर्ष है. टॉम क्रूज की 3 शादियाँ और तलाक हुए हैं. पहली पत्नी मिमी रोजर्स (1987-1990), दूसरी वाइफ निकोल किडमैन (1990-2001), तीसरी वाइफ केटी होम्स (2006-2012) थीं. टॉम क्रूज के 3 बच्चे हैं. टॉम क्रूज की बेटियों का नाम इसाबेला जेन क्रूज, सूरी क्रूज और बेटा का नाम कॉनर क्रूज है.

ये भी पढ़े –

  1. अमिताभ बच्चन की जीवनी, अमिताभ बच्चन की बायोग्राफी, अमिताभ की फिल्में, अमिताभ की शादी, अमिताभ का राजनीतिक करियर, Amitabh Bachchan Ki Jivani
  2. रेखा की जीवनी , रेखा की बायोग्राफी, रेखा की फिल्में, रेखा का करियर, रेखा की शादी, Rekha Ki Jivani, Rekha Biography In Hindi, Rekha Films, Rekha Career
  3. संजय दत्त की जीवनी, संजय दत्त की बायोग्राफी, संजय दत्त का करियर, संजय दत्त की शादी, संजय दत्त की फिल्में, Sanjay Dutt Ki Jivani, Sanjay Dutt Biography In Hindi
  4. ए आर रहमान की जीवनी, ए आर रहमान की बायोग्राफी, ए आर रहमान के गानें, ए आर रहमान का करियर, ए आर रहमान की शादी, A.R. Rahman Ki Jivani
  5. ऋतिक रोशन की जीवनी, ऋतिक रोशन की बायोग्राफी, ऋतिक रोशन की फिल्में, ऋतिक रोशन का करियर, ऋतिक रोशन की शादी, Hrithik Roshan Ki Jivani
  6. शिल्पा शेट्टी की जीवनी, शिल्पा शेट्टी की बायोग्राफी, शिल्पा शेट्टी की फिल्में, शिल्पा शेट्टी का करियर, शिल्पा शेट्टी शादी, Shilpa Shetty Ki Jivani, Shilpa Shetty Biography In Hindi
  7. सनी लियोन की जीवनी, सनी लियोन की बायोग्राफी, सनी लियोन की फिल्में, सनी लियोन का करियर, सनी लियोन की शादी, Sunny Leone Ki Jivani, Sunny Leone Biography In Hindi
  8. जॉनी सिन्स की जीवनी, जॉनी सिन्स की बायोग्राफी, जॉनी सिंस की जीवनी, जॉनी सिन्स का करियर, जॉनी सिन्स से जुड़ी दिलचस्प बातें, Johnny Sins Ki Jivani, Johnny Sins Biography In Hindi
  9. नोरा फतेही की जीवनी, नोरा फतेही की बायोग्राफी, नोरा फतेही का असली नाम, नोरा फतेही के फिल्मों की लिस्ट, Nora Fatehi Ki Jivani, Nora Fatehi Biography In Hindi
  10. मलाइका अरोड़ा की जीवनी, मलाइका अरोड़ा की बायोग्राफी, मलाइका अरोड़ा का करियर, मलाइका अरोड़ा की फिल्में, Malaika Arora Ki Jivani, Malaika Arora Biography In Hindi
  11. अमरीश पुरी जीवनी, अमरीश पुरी की बायोग्राफी, अमरीश पुरी का करियर, अमरीश पुरी की फिल्में, Amrish Puri Ki Jivani, Amrish Puri Biography In Hindi
  12. अभिषेक बच्चन, अभिषेक, अभिषेक बच्चन की जीवनी, अभिषेक बच्चन की पहली फिल्म, अभिषेक बच्चन की उम्र, अभिषेक बच्चन की बेटी, Abhishek, Abhishek Bachchan Biography
  13. मनोज बाजपेयी की जीवनी, मनोज बाजपेयी की बायोग्राफी, मनोज बाजपेयी के फिल्मों की लिस्ट, मनोज बाजपेयी का निजी जीवन, Manoj Bajpayee Ki Jivani, Manoj Bajpayee Biography In Hindi
  14. करीना कपूर जीवनी, करीना कपूर की उम्र, करीना कपूर की फिल्में, करीना कपूर की अपकमिंग फिल्म, करीना कपूर फैमिली, Kareena Kapoor Ki Jivani, Kareena Kapoor Biography In Hindi
  15. ड्वेन जॉनसन की जीवनी, ड्वेन जॉनसन की बायोग्राफी, ड्वेन जॉनसन के वीडियो गेमस, ड्वेन जॉनसन का करियर, Dwayne Johnson Ki Jivani, Dwayne Johnson Biography In Hindi
  16. विल स्मिथ की जीवनी, विल स्मिथ की बायोग्राफी, विल स्मिथ का करियर, विल स्मिथ के रैप, विल स्मिथ के फिल्मों की लिस्ट, Will Smith Ki Jivani, Will Smith Biography In Hindi
  17. पंकज त्रिपाठी की जीवनी, पंकज त्रिपाठी की बायोग्राफी, पंकज त्रिपाठी की उम्र, पंकज त्रिपाठी का करियर, Pankaj Tripathi Ki Jivani, Pankaj Tripathi Biography In Hindi
  18. चिरंजीवी की जीवनी, चिरंजीवी की बायोग्राफी, चिरंजीवी का करियर, चिरंजीवी के पुरस्कार, चिरंजीवी का विवाह, Chiranjeevi Ki Jivani, Chiranjeevi Biography In Hindi, Chiranjeevi Career
  19. मामूट्टी की जीवनी, मामूट्टी की बायोग्राफी, मामूट्टी का करियर, मामूट्टी की शिक्षा, मामूट्टी के पुरस्कार, Mammootty Ki Jivani, Mammootty Biography In Hindi, Mammootty Career
  20. टॉम क्रूज़ की जीवनी, टॉम क्रूज़ की बायोग्राफी, टॉम क्रूज़ का करियर, टॉम क्रूज़ की उपलब्धियां, टॉम क्रूज़ के पुरस्कार, Tom Cruise Ki Jivani, Tom Cruise Biography In Hindi, Tom Cruise Career
  21. सोनू सूद की जीवनी, सोनू सूद की बायोग्राफी, सोनू सूद फिल्मी करियर, सोनू सूद की फिल्में, सोनू सूद के पुरस्कार, सोनू सूद की उम्र, Sonu Sood Ki Jivani, Sonu Sood Biography In Hindi