Biography of Sridevi Kapoor

श्रीदेवी कपूर की जीवनी, श्रीदेवी की बायोग्राफी, श्रीदेवी का करियर, श्रीदेवी की फिल्में, श्रीदेवी की शादी, Sridevi Ki Jivani, Sridevi Biography In Hindi, Sridevi Career, Sridevi Films, Sridevi Ki Shadi, श्रीदेवी की मृत्यु कैसे हुई?

श्रीदेवी कपूर की जीवनी, श्रीदेवी की बायोग्राफी, श्रीदेवी का करियर, श्रीदेवी की फिल्में, श्रीदेवी की शादी, Sridevi Ki Jivani, Sridevi Biography In Hindi, Sridevi Career, Sridevi Films, Sridevi Ki Shadi, श्रीदेवी की मृत्यु कैसे हुई?

श्रीदेवी की जीवनी
बॉलीवुड अभिनेत्री श्रीदेवी कपूर जो कि श्रीदेवी के नाम से हिंदी सिनेमा में मशहूर हैं, वो भारतीय फिल्मों की मशहूर अदाकारा मानी जाती हैं. उन्होंने हिंदी फिल्मों के अलावा तमिल, मलयालम, तेल्गु, कन्नड़ फिल्मों में भी काम किया है. अभिनेत्री श्रीदेवी का जन्म 13 अगस्त 1963 को तमिलनाडु में हुआ था. उनके पिता जी का नाम अय्यपन हैं, जोकि एक वकील हैं. उनकी माँ का नाम राजेश्वरी है. और उनकी एक बहन और दो सौतेले भाई है. बहन का नाम श्रीलता है और दोनों भाईयों का नाम आनंद और सतीश है. अपनी वर्सटैलिटी और हिन्दी फिल्मों की बेहतरीन अभिनेत्री मानी जाने वाली श्रीदेवी ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म सोलवां सावन से 1979 में की थी. लेकिन उन्हें बॉलीवुड में पहचान फिल्म हिम्मतवाला से मिली. इस फिल्म के बाद वह हिंदी सिनेमा की सुपरस्टार अभिनेत्रीयों में मशहूर हो गयीं.

अभिनेत्री श्रीदेवी ने अपने फ़िल्मी करियर में अनगिनत फिल्में की. अपने फिल्मी करियर के दौरान उन्होंने कई दमदार रोल किए और कई मजबूत फीमेल किरदार को पर्दे पर बेहतरीन तरीके से पेश किया और मुख्यधारा के सिनेमा के अलावा उन्होंने कई आर्ट फिल्मों मे भी काम किया जिसे भारत में पैरलल सिनेमा कहा जाता है. बता दें कि उन्हें तीन बार फिल्मफेयर पुरस्कार मिल चुका है. उनके करियर का ग्राफ कई बार नीचे भी गिरा लेकिन उन्होंने अपने आपको कई बार इससे उबारा और स्टेटस को बरकरार रखने के लिए उनकी क्षमता ने सभी का दिल जीता. बता दें कि 2013 में उन्हें भारत सरकार की ओर से पद्मश्री सम्मान से भी सम्मानित गया.

पूरा नाम Born – श्रीअम्मा यंगर अयप्पन Sriamma Younger Ayyappan
उपनाम Surname – श्रीदेवी, हवा-हवाई, चांदनी, जोकर Sridevi, Hawa-Hawaii, Chandni, Joker
राष्ट्रीयता Nationality – भारतीय Indian
जन्म – 13 अगस्त 1963 (मृत्यु के समय उम्र 54 वर्ष)
मृत्यु – 24 फरवरी 2018
जन्मस्थान – मिनामपट्टी, तमिलनाडु, भारत Minamapatti, Tamil Nadu, India
काम Occupation – अभिनेत्री Actress
शौक/अभिरुचि Hobby / interest – चित्रकारी करना, नृत्य करना Painting, dancing
Years Active – 1967 – 2017

पसंदीदा चीजें
पसंदीदा भोजन – चावल रसम, वनीला आइसक्रीम
पसंदीदा अभिनेता – अमिताभ बच्चन, मिथुन चक्रवर्ती, शाहरुख खान
पसंदीदा रंग – सफेद
पसंदीदा गंतव्य – संयुक्त राज्य अमेरिका
पसंदीदा फल – स्ट्रॉबेरी
पसंदीदा पोशाक – कानजीवरम साड़ी

श्रीदेवी का विवाह
बात करें श्रीदेवी के फ़िल्मी करियर की तो उनका फिल्मी करियर उन दिनों उंचाइयोँ पर था, तभी उनके और उनके कोस्टर मिथुन चक्रवर्ती के अफेयर की खबरे उन दिनों खूब सूर्खियों की थी. चर्चा तो ये भी थी की श्रीदेवी और मिथुन ने गुपचुप शादी भी कर ली थी. हालांकि इन सबसे मिथुन के गृहस्थ जीवन में जरूर भूचाल आ गया था. जिसके बाद मिथुन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर सबको अपने और श्रीदेवी के रिश्ते की सफाई दी. श्रीदेवी की शादी निर्देशक बोनी कपूर के साथ सन् 1996 में हुई. जिससे इनकी दो बेटियां भी हैं. जिनका नाम जाह्नवी और ख़ुशी कपूर है. इनकी बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर ने धड़क फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया है.

श्रीदेवी का फिल्मी करियर
अभिनेत्री श्रीदेवी ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत सिर्फ चार साल की उम्र में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी. उनकी पहली फिल्म बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट थुनविन थीं. बता दें कि नन्ही श्रीदेवी को मलयालम मूवी पूमबत्ता (1971) के लिए केरला स्टेट फिल्म अवार्ड से भी सम्मानित किया गया. उन्होंने इस दौरान कई तमिल-तेलगु और मलायलम फिल्मों में काम किया जिसके लिए उन्हें कई पुरस्कारों से सम्मानित भी किया गया था.

श्रीदेवी ने अपने वयस्क करियर की शुरुआत साल 1979 में हिंदी सिनेमा की फिल्म सोलवां सावन से की थी. हालांकि उन्हें बॉलीवुड में पहचान 1983 में आई फिल्म हिम्मतवाला से मिली. इस फिल्म में उनके अपोजिट जितेंद्र नजर दिखाई दिए थे. यह फिल्म 1983 की ब्लॉकस्बस्टर फिल्मों में से एक थी. इसके बाद उन्होंने कई फिल्में जितेन्द्र के साथ की. जिसके बाद उनकी फिल्म तोहफा आई जिसने उस दौर में कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे.

बता दें कि वर्ष 1983 में फिल्म सदमा में श्रीदेवी दक्षिण सिनेमा के अभिनेता कमल हासन के साथ नजर आई थी. बता दें कि इस फिल्म में उनके अभिनय को देख कर उनके आलोचक भी दंग रह गए. श्रीदेवी को फिल्म सदमा के लिए पहली बार फिल्मफेयर अवार्ड्स में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का नामंकन मिला था.

साल 1986 में आई फिल्म नगीना, जिसमे श्रीदेवी ने एक इच्छाधारी नागिन की भूमिका में नजर आई थी. यह फिल्म उस साल की दूसरी सुपर-डुपर हिट साबित हुई थी. उस दौरान श्रीदेवी की नगिना फिल्म सर्वश्रेष्ठ सांपो वाली फिल्मों में पहले स्थान पर थी. इसी फिल्म का गाना मै तेरी दुश्मन, दुश्मन तो मेरा एक आइकॉनिक गाना माना जाता है. इसी साल उनकी दो और फ़िल्में रिलीज हुई. जिनमे सुभाष घई की मल्टी-स्टारर फिल्म कर्मा और फिरोज शाह की जांबाज शामिल थी. दोनों ही फिल्मों में श्रीदेवी के गजब का अभिनय देखकर दर्शक भी भौचक्के रह गए थे.

जिसके बाद साल 1987 में आई फिल्म मिस्टर इंडिया में श्रीदेवी एक जर्नलिस्ट के किरदार में दिखाई दी थी. जोकि एक उनका आइकॉनिक रोल माना जाता है. यह फिल्म साइंटिफिक थ्रिलर फिल्म थी. बता दें कि इस फिल्म में उनके अपोजिट अनिल कपूर नज़र आए थे. फिल्म मिस्टर इंडिया का गाना हवा-हवाई आज भी दर्शकों के जुबान पर रहता है. उस दौर में श्री देवी और अनिल कपूर का रेन डांस सांग काटे नहीं कटते आज भी बारिश के गानों में पहले नंबर पर है.

सन् 1989 में आई श्रीदेवी की फिल्म चालबाज में वो दोहरी भूमिका में नज़र आई थीं. जोकि 80 के दशक की आइकोनिक मूवीज में से एक है. इस फिल्म के लिए उन्हें आलोचकों से काफी तारीफ मिली थी. श्रीदेवी को फिल्म चालबाज के लिए उन्हें उनके पहले फिल्म फेयर सर्वश्रेठ अभिनेत्री के पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.

बता दें कि चालबाज के बाद श्रीदेवी अभिनेता ऋषि कपूर के साथ यशराज फिल्म्स की फिल्म चांदनी में दिखाई दी थीं. इस फिल्म का गाना मेरे हाथों में नौ-नौं चूड़ियाँ है आज भी वेडिंग सांग्स लिस्ट में सबसे ऊपर है. क्या आप जानते है कि श्रीदेवी ने इस फिल्म के गाने चांदनी ओ मेरी चांदनी गाने में अपनी आवाज दी थी. इसके बाद साल 1991 में श्रीदेवी एक बार फिर यशराज की फिल्म लम्हें में दिखाई दी. फिल्म लम्हे के लिए श्रीदेवी को उनका दूसरा फिल्म फिल्मफेयर अवार्ड भी मिला था.

जिसके बाद सन् 1993 में श्रीदेवी मेगास्टार अमिताभ बच्चन के अपोजिट फिल्म खुदा गवाह में नज़र आयीं थीं. उन्होंने इस फिल्म में भी दो भूमिका अदा की थी. एक वॉरियर की दूसरी उसकी बेटी की. इस फिल्म की शूटिंग भारत के अलावा काबुल में भी हुई थी. फिल्म काबुल में उतनी ही लोकप्रिय साबित हुई जितनी भारत में. इस फिल्म में श्रीदेवी ने अपने अभिनय से सबकी तारीफें बटोरी. इसी साल श्री देवी उस दौर की सबसे बड़े बजट की फिल्म रूप की रानी चोरो का राजा में अनिल कपूर के साथ नज़र आयीं. हालांकि फिल्म जितनी बड़े बजट की थी उतनी ही बुरी उसे बॉक्स ऑफिस पर मुंह की खानी पड़ी थी. इसके बाद श्रीदेवी लाडला और फिल्म जुदाई में नजर आई.

सन् 1996 में निर्देशक बोनी कपूर से शादी के बाद श्रीदेवी ने फ़िल्मी दुनिया से अपनी दूरी बना ली थी. लेकिन इस दौरान वह कई टीवी शोज में नजर आई. श्रीदेवी ने साल 2012 में गौरी शिंदे की फिल्म इंग्लिश विंग्लिश से रूपहले परदे पर अपनी वापसी की. हिंदी सिनेमा से कई सालों तक दूर रहने के बाद भी फिल्म इंग्लिश विंग्लिश में श्री देवी ने बेहतरीन अभिनय से आलोचकों और दर्शकों को चौंका दिया था.

श्रीदेवी की प्रसिद्ध फ़िल्में
सोलवां सावन,सदमा, हिम्मतवाला, जुली, जाग उठा इंसान, इंकलाब, तोहफा, अक्लमंद, सरफ़रोश, बलिदान, नया कदम, नगीना, घर संसार, नया कदम ,मकसद, सुल्तान, आग और शोला, भगवान, आखरी रास्ता,जांबांज, वतन के रखवाले, जवाब हम देंगे, औलाद, नज़राना,कर्मा, हिम्मत और मेहनत, मिस्टर इंडिया, निगाहें, जोशीले ,गैर क़ानूनी,चालबाज,खुदा गवाह, लम्हे, हीर राँझा, चांदनी, रूप की रानी चोरों का राजा, चंद्रमुखी, चाँद का टुकड़ा,गुमराह,लाडला, आर्मी, जुदाई, हल्ला बोल, इंग्लिश विंग्लिश, मॉम,

निधन
बता दें कि श्रीदेवी की मृत्‍यु 24 फरवरी 2018 को दुबई के एक होटल में बाथटब में डूबने से हो गई. श्रीदेवी उस समय नहाने के लिये बाथरूम में थीं लेकिन बहुत देर तक बाथरूम से न निकलने पर उनके पति बोनी कपूर दरवाजा तोड़कर अंदर गये और देखा की वह डूब चुकी हैं. उन्‍हें तत्‍काल अस्‍तपताल ले जाया गया लेकिन तब तक वह दम तोड़ चुकी थीं. इस दर्दनाक घटना ने श्री देवी के परिवार वालों के साथ ही उनके चाहने वालों को भी बेहद आहत किया था.

पुरस्कार / सम्मान
1- वर्ष 1977 में, फिल्म 16 वायथिनइल के लिए फिल्मफेयर स्पेशल अवार्ड से सम्मानित किया गया.
2- वर्ष 1982 में, तमिल फिल्म मेमेन्डम कोकीला के लिए फिल्मफेयर बेस्ट एक्ट्रेस अवार्ड से सम्मानित किया गया.
3- वर्ष 1990 में, हिंदी फिल्म चालाबाज के लिए फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
4- वर्ष 1991 में, तेलुगू फिल्म क्षण क्षणम के लिए फिल्मफेयर बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.
5- वर्ष 1992 में, हिंदी फिल्म लम्हे के लिए फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
6- वर्ष 2013 में, हिंदी फिल्म नगीना और मिस्टर इंडिया के लिए फिल्मफेयर स्पेशल अवार्ड से सम्मानित किया गया.
7- वर्ष 2013 में, भारत सरकार द्वारा उन्हें पद्म श्री अवॉर्ड देकर सम्मानित किया गया.

श्रीदेवी के बारें में कुछ दिलचस्प बातें
1- श्रीदेवी को बॉलीवुड की पहली महिला सुपरस्टार माना जाता है.
2- उनका जन्म मिनामपट्टी, तमिलनाडु, भारत में अयपन येंजर और राजेश्वरी येंजर के घर में हुआ था.
3- बता दें कि वह 4 दशकों से अधिक समय तक हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम, कन्नड़ फिल्मों का हिस्सा रही थीं.
4- वर्ष 1967 में, उन्होंने एक तमिल फिल्म Thunaivan में मुरुगा (बाल कलाकार के रूप में) की भूमिका निभाई और अपने अभिनय करियर की शुरुआत की.
5- वह पेशेवर रूप से एक प्रशिक्षित नर्तक नहीं थीं, फिर भी उन्हें बेहतरीन नर्तकियों में से एक माना जाता था.
6- बाल कलाकार के रूप में श्रीदेवी को मलयालम फिल्म पुमबट्टा (1971) के लिए केरला स्टेट फ़िल्म अवार्ड से सम्मानित किया गया था.
7- उन्होंने अभिनेता जितेन्द्र के साथ 16 फिल्मों में अभिनय किया, जिसमें से 11 फिल्मों हिट रहीं.
8- एक अभिनेत्री के रूप में उनकी पहली मुख्य भूमिका तमिल फिल्म मूंदरू मुदिचू (1976) थी, जिसमें वह कमल हासन और रजनीकांत के बीच त्रिकोण प्रेम में पड़ गई थी.
9- वर्ष 1977 में, तमिल फिल्म 16 वायथिनइल में उनका 16 वर्षीय लड़की के रूप में चित्रण किया गया था, जिसकी फिल्म आलोचकों ने काफी प्रशंसा की.
10- वर्ष 1980 में, के. बालाचंदर द्वारा निर्देशित तमिल फिल्म वरमैयिन निराम सिप्पू (1980) में श्रीदेवी और कमल हासन की भूमिका की काफी सराहना हुई थी.
11- वर्ष 1982 में, तमिल फिल्म मोन्द्राराम पिराई (1982) से उन्हें फिल्म जगत में एक नई पहचान मिली. इस फिल्म में श्रीदेवी ने एक जवान औरत की भूमिका निभाई थी, जिसको भूलने की बीमारी थी, जिसकी वजह से उसका दिमाग एक 4, 5 साल की छोटी बच्ची की तरह हो हो गया था. इस फिल्म को वर्ष 1983 में सदमा शीर्षक के साथ हिंदी भाषा में प्रर्दिशत किया गया था.
12- हालांकि उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म सोलवाँ सावन थी, लेकिन सदमा फिल्म के रिलीज के बाद ही उन्होंने हिंदी फिल्म उद्योग में अपने करियर की शुरुआत की.
13- यश चोपड़ा की बॉलीवुड फिल्म चांदनी (1989) में उनके द्वारा निभाई गई भूमिका घर-घर में मशहूर हो गई थी, और इस फिल्म ने वर्ष 1989 में, सर्वश्रेष्ठ लोकप्रिय फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त किया. यह श्रीदेवी की पहली हिंदी फिल्म थी, जिसमें उनकी खुद की आवाज थी.
14- वर्ष 1985 से 1992 तक, वह बॉलीवुड में सबसे ज्यादा भुगतान लेने वाली अभिनेत्री थीं.
15- वह बोनी कपूर को पापा कहकर संबोधित करती थीं.
16- बॉलीवुड फिल्म आखिरी रास्ता (1986) में श्रीदेवी की आवाज मशहूर अभिनेत्री रेखा ने डब्ड की थी.
17- जब वह लंदन में लम्हे फिल्म की शूटिंग कर रहीं थीं तो उन्हें खबर मिली की उनके पिता का निधन हो गया है. श्रीदेवी ने फिल्म से 16 दिनों का ब्रेक लिया और अपने पिता के अनुष्ठानों को पूरा करने के बाद वह वापस लंदन लौट गई.
18- वर्ष 1993 में, उन्होंने बॉलीवुड फिल्म रूप की रानी चोरों का राजा (1961) में अभिनय किया, जो भारत की सबसे महंगी फिल्मों में से एक थी. हालांकि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म असफल रही, लेकिन फिल्म आलोचकों ने श्रीदेवी के कार्य की काफी प्रशंसा की.
19- वर्ष 1986 में, बॉलीवुड फिल्म भगवान दादा में ऋतिक रोशन ने पहली बार श्रीदेवी के साथ अभिनय किया.
20- श्रीदेवी को दोहरी भूमिकाओं की रानी के रूप में भी जाना जाता था, क्योंकि उन्होंने बॉलीवुड फिल्मों में 7 से अधिक बार दोहरी भूमिकाएं निभाई थी.

श्री देवी की यादगार फिल्में, Best Sridevi Hit Movies List
हिम्मतवाला- 1983 वो फिल्म जिसनें श्री देवी को असल मायनों में स्टारडम दिया.
सदमा 1983- इस फिल्म से फिल्म जगत में लोग श्री देवी की अदाकारी के मुरीद हो गए.
नगीना 1986- फिल्म सुपरहिट हुई थी.
मिस्टर इंडिया 1987 – एक ऐसी फिल्म जिसने श्री देवी की कॉमिक अंदाज को सिनेमाघरों पर फिल्माया
चांदनी 1989 – इस फिल्म के साथ श्री देवी को यशराज का साथ मिला
चालबाज 1989 – इस फिल्म में श्री देवी ने डबल रोल का किरदार निभाया था
लम्हें 1991 – यश चौपड़ा के साथ फिल्म में वापसी. इस फिल्म में श्री देवी काफी बोल्ड अंदाज में दिखी थी.
खुदा गवाह 1992 – फिल्म में अमिताभ बच्चन के साथ रोमांटिक Chemistry थी
आर्मी 1996 – शाहरुख खान के साथ पहली बार श्री देवी ने काम किया
जुदाई 1997 – एक Melodrama फिल्म
इंग्लिश- विग्लिंश 2012 – इस फिल्म से एक बार फिर से श्री देवी की वापसी
मॉम 2017 – श्री देवी की आखिरी फिल्म जो यकीनन फिल्म जगत में श्री देवी की आखिरी निशानी के तौर पर याद की जाएगी.

श्रीदेवी कपूर की जीवनी, श्रीदेवी की बायोग्राफी, श्रीदेवी का करियर, श्रीदेवी की फिल्में, श्रीदेवी की शादी, Sridevi Ki Jivani, Sridevi Biography In Hindi, Sridevi Career, Sridevi Films, Sridevi Ki Shadi, श्रीदेवी की मृत्यु कैसे हुई?

ये भी पढ़े –

  1. अमिताभ बच्चन की जीवनी, अमिताभ बच्चन की बायोग्राफी, अमिताभ की फिल्में, अमिताभ की शादी, अमिताभ का राजनीतिक करियर, Amitabh Bachchan Ki Jivani
  2. रेखा की जीवनी , रेखा की बायोग्राफी, रेखा की फिल्में, रेखा का करियर, रेखा की शादी, Rekha Ki Jivani, Rekha Biography In Hindi, Rekha Films, Rekha Career
  3. संजय दत्त की जीवनी, संजय दत्त की बायोग्राफी, संजय दत्त का करियर, संजय दत्त की शादी, संजय दत्त की फिल्में, Sanjay Dutt Ki Jivani, Sanjay Dutt Biography In Hindi
  4. ए आर रहमान की जीवनी, ए आर रहमान की बायोग्राफी, ए आर रहमान के गानें, ए आर रहमान का करियर, ए आर रहमान की शादी, A.R. Rahman Ki Jivani
  5. ऋतिक रोशन की जीवनी, ऋतिक रोशन की बायोग्राफी, ऋतिक रोशन की फिल्में, ऋतिक रोशन का करियर, ऋतिक रोशन की शादी, Hrithik Roshan Ki Jivani
  6. शिल्पा शेट्टी की जीवनी, शिल्पा शेट्टी की बायोग्राफी, शिल्पा शेट्टी की फिल्में, शिल्पा शेट्टी का करियर, शिल्पा शेट्टी शादी, Shilpa Shetty Ki Jivani, Shilpa Shetty Biography In Hindi
  7. सनी लियोन की जीवनी, सनी लियोन की बायोग्राफी, सनी लियोन की फिल्में, सनी लियोन का करियर, सनी लियोन की शादी, Sunny Leone Ki Jivani, Sunny Leone Biography In Hindi
  8. जॉनी सिन्स की जीवनी, जॉनी सिन्स की बायोग्राफी, जॉनी सिंस की जीवनी, जॉनी सिन्स का करियर, जॉनी सिन्स से जुड़ी दिलचस्प बातें, Johnny Sins Ki Jivani, Johnny Sins Biography In Hindi
  9. नोरा फतेही की जीवनी, नोरा फतेही की बायोग्राफी, नोरा फतेही का असली नाम, नोरा फतेही के फिल्मों की लिस्ट, Nora Fatehi Ki Jivani, Nora Fatehi Biography In Hindi
  10. मलाइका अरोड़ा की जीवनी, मलाइका अरोड़ा की बायोग्राफी, मलाइका अरोड़ा का करियर, मलाइका अरोड़ा की फिल्में, Malaika Arora Ki Jivani, Malaika Arora Biography In Hindi
  11. अमरीश पुरी जीवनी, अमरीश पुरी की बायोग्राफी, अमरीश पुरी का करियर, अमरीश पुरी की फिल्में, Amrish Puri Ki Jivani, Amrish Puri Biography In Hindi
  12. अभिषेक बच्चन, अभिषेक, अभिषेक बच्चन की जीवनी, अभिषेक बच्चन की पहली फिल्म, अभिषेक बच्चन की उम्र, अभिषेक बच्चन की बेटी, Abhishek, Abhishek Bachchan Biography
  13. मनोज बाजपेयी की जीवनी, मनोज बाजपेयी की बायोग्राफी, मनोज बाजपेयी के फिल्मों की लिस्ट, मनोज बाजपेयी का निजी जीवन, Manoj Bajpayee Ki Jivani, Manoj Bajpayee Biography In Hindi
  14. करीना कपूर जीवनी, करीना कपूर की उम्र, करीना कपूर की फिल्में, करीना कपूर की अपकमिंग फिल्म, करीना कपूर फैमिली, Kareena Kapoor Ki Jivani, Kareena Kapoor Biography In Hindi
  15. ड्वेन जॉनसन की जीवनी, ड्वेन जॉनसन की बायोग्राफी, ड्वेन जॉनसन के वीडियो गेमस, ड्वेन जॉनसन का करियर, Dwayne Johnson Ki Jivani, Dwayne Johnson Biography In Hindi
  16. विल स्मिथ की जीवनी, विल स्मिथ की बायोग्राफी, विल स्मिथ का करियर, विल स्मिथ के रैप, विल स्मिथ के फिल्मों की लिस्ट, Will Smith Ki Jivani, Will Smith Biography In Hindi
  17. पंकज त्रिपाठी की जीवनी, पंकज त्रिपाठी की बायोग्राफी, पंकज त्रिपाठी की उम्र, पंकज त्रिपाठी का करियर, Pankaj Tripathi Ki Jivani, Pankaj Tripathi Biography In Hindi
  18. चिरंजीवी की जीवनी, चिरंजीवी की बायोग्राफी, चिरंजीवी का करियर, चिरंजीवी के पुरस्कार, चिरंजीवी का विवाह, Chiranjeevi Ki Jivani, Chiranjeevi Biography In Hindi, Chiranjeevi Career
  19. मामूट्टी की जीवनी, मामूट्टी की बायोग्राफी, मामूट्टी का करियर, मामूट्टी की शिक्षा, मामूट्टी के पुरस्कार, Mammootty Ki Jivani, Mammootty Biography In Hindi, Mammootty Career
  20. टॉम क्रूज़ की जीवनी, टॉम क्रूज़ की बायोग्राफी, टॉम क्रूज़ का करियर, टॉम क्रूज़ की उपलब्धियां, टॉम क्रूज़ के पुरस्कार, Tom Cruise Ki Jivani, Tom Cruise Biography In Hindi, Tom Cruise Career
  21. सोनू सूद की जीवनी, सोनू सूद की बायोग्राफी, सोनू सूद फिल्मी करियर, सोनू सूद की फिल्में, सोनू सूद के पुरस्कार, सोनू सूद की उम्र, Sonu Sood Ki Jivani, Sonu Sood Biography In Hindi