सरोज खान की जीवनी, सरोज खान की बायोग्राफी, सरोज खान की उम्र, सरोज खान का असली नाम, सरोज खान के कोरियोग्राफ किए फिल्मों की लिस्ट, Saroj Khan Ki Jivani, Saroj Khan Biography In Hindi, Saroj Khan Age, Saroj Khan Real Name, Saroj Khan List Of Choreographed Films
सरोज खान की जीवनी, Biography of Saroj Khan
बॉलीवुड की मशहूर डांसर और कोरियोग्राफर निर्मला नागपाल, जो पूरी दुनिया सरोज खान के नाम से प्रसिध्द है, जिन्होंने अपने पूरे जीवन में 200 से अधिक फिल्मों में काम किया है और लगभग 2000 गानों को कोरियोग्राफ किया है. इन्हे लोग मदर ऑफ़ डांस (नृत्य की माता) के नाम से भी जानते है. बताया जाता है की पैसे की तंगी की वजह से इन्होने तीन साल की उम्र से ही काम करना शुरू कर दिया था. इन्होने बाल कलाकार के रूप में फिल्म नज़राना में पहली बार अभिनय किया था.
नाम – निर्मला साधु सिंह नागपाल
उपनाम – मोटी बच्ची
जन्म – 22 नवंबर 1948
उम्र – 72 वर्ष
राष्ट्रीयता – भारतीय
मृत्यु – 3 जुलाई 2020
मृत्यु का करण – कार्डियक अरेस्ट से निधन
व्यवसाय – डांसर कोरियोग्राफर
पिता का नाम – स्वर्गीय किशनचंद साधु सिंह
माता का नाम – नोनी साधु सिंह
भाई एक, बहन तीन
पसंदीदा चींजें, Favorite things
पसंदीदा अभिनेता – अनिल कपूर, रणबीर कपूर और ऋतिक रोशन
पसंदीदा हीरोइन – Madhuri Dixit, श्रीदेवी
पसंदीदा कोरियोग्राफर – प्रभुदेवा
सरोज खान का प्रारंभिक जीवन, Early life of Saroj Khan
सरोज खान का जन्म 22 नवंबर वर्ष 1948 में, मुंबई महाराष्ट्र में हुआ था. उनके माता-पिता भारत के विभाजन के बाद, भारत आ गये थे. वर्ष 1950 में उन्होंने बैक ग्राउंड डांसर से करियर की शुरुवात की, फिल्म कोरियोग्राफर बी सोहनलाल के साथ काम करने के दौरान सरोज ने नृत्य की शिक्षा बी सोहनलाल से ही ली, जिसके बाद, 13 साल की उम्र में बी सोहन लाल से ही करली. बी सोहन लाल 43 वर्ष के थे और उनके 4 बच्चे भी थे जब सरोज ने उनसे शादी की.
सरोज खान का करियर, Saroj Khan’s career
एक स्वत्रंत कोरियोग्राफर के रूप में उन्होंने 1974 में आयी फिल्म गीता मेरा नाम के साथ काम किया. सरोज के काम की जम कर तारीफ़ हुई, जिसके बाद सरोज ने श्रीदेवी के साथ कई बड़ी फिल्मों में काम किया, जैसे, मिस्टर इंडिया, नगीना, चाँदनी आदि. श्रीदेवी के बाद सरोज ने माधुरी के साथ भी कई सारे फिल्मों के गानों में काम किया जैसे, फिल्म तेजाब का गाना एक दो तीन, फिल्म थानेदार का गाना तम्मा तम्मा लोगे, और फिल्म बेटा का गाना धक धक करने लगा जिसके बाद सरोज खान बॉलीवुड की बेहद पॉपुलर और सफल कोरियोग्राफर बन गयीं.
सरोज खान का टीवी करियर, Saroj Khan’s TV career
सरोज खान, साल 2005 में टीवी पर सबसे पहले स्टार वन के शो नच बलिये में जूरी मेंबर के रूप में नज़र आयी थी, इसके बाद वह इस शो के दूसरे सीज़न में भी जज के रूप में थी.
साल 2008 में सरोज NDTV Imagine के शो नचले विद सरोज खान में नज़र आयीं, जहाँ उन्होंने घर पर बैठे हुए सभी दर्शकों को डांस सिखाया, उसी साल सोनी टीवी के डांस शो बूगी वूगी में वह जज के रूप में दिखाई दीं. पॉपुलर शो झलक दिखला जा के तीसरे सीजन में सरोज जज मेम्बर में नज़र आयी. टीवी पर आने वाला तारक मेहता का उल्टा चश्मा में भी सरोज डांस को जज करती हुई दिखाई दीं थी. तारक मेहता का उल्टा चश्मा के एक एपिसोड में मास्टजी यानी सरोज खान गकुलधाम सोसायटी के डांस प्रतियोगिता में गेस्ट जज के रूप में उपस्थित थी. सरोज खान के पुरस्कार और कोरियोग्राफ किए फिल्मों की सूची खबर के आखिर में देख सकते है.
सरोज खान की मृत्यु, Death of Saroj Khan
साँस लेने में दिक्कत होने पर, सरोज खान को मुंबई के गुरु नानक हॉस्पिटल में 17 जून 2020 को भर्ती कराया गया, जहाँ उनकी 3 जुलाई 2020, शुक्रवार के दिन, 71 साल की उम्र में मृत्यु हो गयी.
सरोज खान से जुडी कुछ रोचक बातें, Some interesting things related to Saroj Khan
1- सरोज खान पूरे देश में एक बेहतरीन डांस मास्टर के नाम से जानी जाती थी.
2- बताया जाता है की इन्होंने एक भोजपुरी फिल्म का निर्माण भी किया था.
3- नच बलिए, उस्तादों के उस्ताद, नचले विद सरोज खान और बूगी-वूगी जैसे रिअलिटी शो में सरोज खान ने जज की भूमिका निभाई थी.
4- वर्ष 2007 में आई फिल्म जब वी मेट के लिए बेस्ट कोरियोग्राफर राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार, फिल्म गुरु के लिए फिल्मफेयर अवार्ड, 2002 में आई देवदास के लिए फिल्म फेयर पुरस्कार और राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और फिल्म लगान के लिए अमेरिकन कोरियोग्राफी अवार्ड से सम्मानित हो चुकी है सरोज खान.
5- इनकी मृत्यु से हिंदी सिनेमा का एक बहुमूल्य रत्न दुनिया ने खो दिया.
सरोज खान के पुरस्कार और मान्यता,Saroj Khan Awards and Recognition
बेस्ट कोरियोग्राफी के लिए राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार
2002 – देवदास – डोला रे डोला
2006 – शृनगरम
2007 – जब वी मेट
फ़िल्मफ़ेयर सर्वश्रेष्ठ कोरियोग्राफी पुरस्कार
2008 – गुरु
2003 – देवदास
2000 – हम दिल दे चुके सनम
1994 – खलनायक
1993 – बेटा
1991 – सैलाब
1990 -छालबाज़
1989 – तेजाब
अमेरिकी कोरियोग्राफी अवार्ड
2002 – फीचर फिल्म में उत्कृष्ट उपलब्धि: लगान:वन्स अपॉन अ टाइम इन इंडिया (2001)
सरोज खान द्वारा की गई फिल्मों में कोरियोग्राफी की लिस्ट कुछ इस प्रकार है, Here is the list of choreography in films done by Saroj Khan-
(ए बि सी डी) एनी बडि केन डान्स 2012
राउडी राठौर (2012)
एजेंट विनोद (2012)
खट्टा मीठा (2010)
दिल्ली -6 (2009)
जब वी मेट (2007) (बेस्ट नृत्यकला के लिए राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार जिता है.)
नमस्ते लंदन (2007)
गुरु (2007) (सर्वश्रेष्ठ नृत्यकला के लिए फिल्मफेयर अवार्ड जिता है.)
धन धना धन गोल (2007)
सांवरिया (2007)
डॉन – द चेस बिगिन्स अगेन (2006)
फना (2006)
वीर-जारा (2004)
स्वदेश (2004)
कुछ ना कहो (2004)
साथिया (2002)
देवदास (2002) सर्वश्रेष्ठ नृत्यकला के लिए फिल्म फेयर पुरस्कार और राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीता है.
फिज़ा (2000)
ताल (1999)
हम दिल दे चुके सनम (1999) सर्वश्रेष्ठ नृत्यकला के लिए फिल्म फेयर पुरस्कार और राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार और अमेरिकी नृत्यकला अवार्ड जीता है.
मैं और प्यार हो गयाप (1997)
परदेस (1997)
इरुवर (1997) (तमिल)
दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे (1995)
याराना (1995)
मोहरा (1994)
अंजाम (1994)
बाज़ीगर (1993)
आईना (1993)
डर (1993)
बेटा (1992)
आवारगी (1990)
सैलाब (1990)
चांदनी (1989)
तेज़ाब (1988)
मिस्टर इंडिया (1987)
नगीना (1986)
हीरो (1983)
सरोज खान की जीवनी, सरोज खान की बायोग्राफी, सरोज खान की उम्र, सरोज खान का असली नाम, सरोज खान के कोरियोग्राफ किए फिल्मों की लिस्ट, Saroj Khan Ki Jivani, Saroj Khan Biography In Hindi, Saroj Khan Age, Saroj Khan Real Name, Saroj Khan List Of Choreographed Films