Biography of Rishi Kapoor

ऋषि कपूर की जीवनी, ऋषि कपूर की बायोग्राफी, ऋषि कपूर की फिल्में, ऋषि कपूर का करियर, ऋषि कपूर की शादी, Rishi Kapoor Ki Jivani, Rishi Kapoor Biography In Hindi, Rishi Kapoor Films, Rishi Kapoor Career, Rishi Kapoor Shadi

‘ऋषि कपूर की जीवनी, ऋषि कपूर की बायोग्राफी, ऋषि कपूर की फिल्में, ऋषि कपूर का करियर, ऋषि कपूर की शादी, Rishi Kapoor Ki Jivani, Rishi Kapoor Biography In Hindi, Rishi Kapoor Films, Rishi Kapoor Career, Rishi Kapoor Shadi

ऋषि कपूर की जीवनी
आज हम आपको बताने जा रहें है बॉलीवुड में चॉकलेट बॉय के नाम से जानें जाने वाले अभिनेता ऋषि कपूर के बारें में जो एक भारतीय फिल्म अभिनेता-निर्माता हैं. ऋषि कपूर अपने जमाने के चॉकलेटी हीरो के रूप में जाने जाते हैं. ऋषि कपूर एक ऐसे परिवार से ताल्लुक रखते जिसने बॉलीवुड में बहुत ही महत्‍वपूर्ण योगदान दिया है. ऋषि कपूर ने अपने फ़िल्मी करियर में सैकड़ों फ़िल्में की हैं. इस दौरान उन्होंने कई अवार्ड भी अपने नाम किये. साल 2008 में ऋषि कपूर को फिल्म फेयर लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से भी नवाजा गया. ऋषि कपूर अभी भी बॉलीवुड में एक सक्रिय अभिनेता हैं.

पूरा नाम Born – ऋषि कपूर Rishi Kapoor
उपनाम – चिंटू Chintu
राष्ट्रीयता Nationality – भारतीय Indian
जन्म – 4 सितंबर 1952 (उम्र 68 वर्ष)
मृत्यु – 30 अप्रैल 2020
जन्मस्थान – चेंबूर, मुंबई, महाराष्ट्र, भारत Chembur, Mumbai, Maharashtra, India
शिक्षा Education – चैंपियन स्कूल, मुंबई, मेयो कॉलेज, अजमेर Champion School, Mumbai, Mayo College, Ajmer
शैक्षिक योग्यता educational qualification – स्नातक graduate
काम Occupation – अभिनेता actor
शौक/अभिरुचि Hobby / interest – स्वेटर एकत्र करना Sweater collection
Years Active – 1970 – 2020

पसंदीदा चीजें
पसंदीदा भोजन – यखनी पुलाओ, खट्टी दाल, भूनी हुई मछली, पाया, चाइनीज भोजन
पसंदीदा शराब – Black Label whisky
पसंदीदा अभिनेता – राज कपूर

ऋषि कपूर की भूमिका
बता दें कि ऋषि कपूर का जन्म 4 सितम्बर 1952 को मुंबई के चेंबूर में हुआ. ऋषि कपूर बॉलीवुड के शो मैन यानी राज कपूर के मंझले बेटे हैं. ऋषि कपूर का निक नेम चिंटू हैं. ऋषि कपूर के दो भाई हैं. रणधीर कपूर और राजीव कपूर और दोनो ही बॉलीवुड अभिनेता हैं.

ऋषि कपूर की शिक्षा
ऋषि कपूर की शिक्षा के बारें में बात करें तो उन्होंने अपनी प्रारम्भिक पढ़ाई अपने भाईयों के साथ कैंपियन स्कूल, मुंबई और उसके बाद आगे की पढ़ाई मेयो कॉलेज अजमेर से पूरी की.

ऋषि कपूर की शादी
आपको बता दें कि ऋषि कपूर की शादी बॉलीवुड अभिनेत्री नीतू कपूर से हुई है. बता दें, ऋषि कपूर और नीतू ने शादी से पहले एक दूसरे को पांच साल तक डेट किया उसके बाद वे शादी के बंधन में बंध गए. ऋषि कपूर के दो बच्चे हैं. रणबीर कपूर और रिधिमा कपूर. रणबीर कपूर अपने पिता ऋषि कपूर की तरह बॉलीवुड के चॉकलेटी हीरो हैं. ऋषि कपूर की बेटी रिधिमा की शादी बिजनेस मैन भारत साहनी से हुई है. बॉलीवुड की लीडिंग एक्ट्रेस करीना कपूर और करिश्मा कपूर ऋषि कपूर की भतीजी हैं.

ऋषि कपूर का फ़िल्मी करियर
वहीं अगर बात करें ऋषि कपूर के करियर की शुरुआत की तो एक फ़िल्मी परिवार से होने के कारण ऋषि कपूर हमेशा से ही फिल्मों में अभिनय करने की रूचि रखते थे. ऋषि कपूर ने बॉलीवुड में 1970 में अपने पिता की फिल्म ‘मेरा नाम जोकर’ से डेब्यू किया थ. इस फिल्म में ऋषि ने अपने पिता के बचपन का किरदार निभाया था. ऋषि कपूर ने बॉलीवुड में बतौर एक्टर 1973 में फिल्म बॉबी से किया था. इस फिल्म में उनके अपोजिट डिंपल कपाड़िया थीं, इस फिल्म के लिए उन्हें ‘बेस्ट एक्टर’ का फिल्मफेयर अवार्ड भी मिला था.

ऋषि कपूर ने अपने करियर में 1973-2000 तक 92 फिल्मों में रोमांटिक हीरो का किरदार निभाया है. इन्होने बतौर सोलो लीड एक्टर 51 फिल्मों में अभिनय किया है. ऋषि कपूर अपने जमाने के चॉकलेटी हीरोज में से एक थे. उन्होने बॉलीवुड की कई रोमांटिक हिट फ़िल्में दीं. ऋषि ने अपनी पत्नी के साथ 12 फिल्मों में अभिनय किया है.

अभिनय की दुनिया में तहलका मचाने के बाद ऋषि ने निर्देशन में भी हाथ आजमाया. उन्होंने 1998 में अक्षय खन्ना और ऐश्वर्या राय बच्चन अभिनीत फिल्म आ अब लौट चलें निर्देशित की.

ऋषि कपूर ने अपने करियर की शुरुआत से हमेशा ही रोमांटिक किरदार को निभाया था, लेकिन फिल्म अग्निपथ में उनके खलनायक के किरदार को देख सभी हतप्रभ रह गए. ऋषि को फिल्म अग्निपथ के लिए आईफ़ा बेस्ट नेगेटिव रोल के अवार्ड से भी नवाजा गया.
ऋषि कपूर की हालिया रिलीज़ फिल्म ‘द बॉडी’ थी, जो की उनकी आखरी फिल्म भी बन गयी.

ऋषि कपूर की मृत्यु
बता दें कि 2018 से, ऋषि कपूर ‘बोन मेरो कैंसर’ से पीड़ित थे, जिसके बाद वह इलाज के लिए न्यू-योर्क गए, 1 साल में, सफल हुए इलाज के बाद, 26 सितम्बर 2019 भारत लौटे. 29 अप्रैल 2020 को, सांस लेने में तकलीफ के कारण, उन्हें मुंबई के सर एच एन रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जिसके बाद, 30 अप्रैल 2020 को, बॉलीवुड का चमकता सितारा सभी को अलविदा कह चला गया.

ऋषि कपूर से जुड़े विवाद
1- वर्ष 2015 में, ऋषि कपूर ने एक ट्वीट करते हुए कहा कि, वह गऊ मांस खाने वाले हिन्दू हैं जिससे सोशल मीडिया पर बहुत बवाल हो गया. ऋषि कपूर को इस वजह से फिल्मजगत में कड़ी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा.
2- ऋषि कपूर ने ट्वीटर पर कांग्रेस पार्टी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी तो गांधीवंश की सार्वजनिक सम्पत्ति है जिसका कांग्रेस पार्टी के समर्थकों ने कड़ा विरोध किया और सार्वजनिक शौचालयों का नाम ऋषि कपूर पर रख दिया.
3- वर्ष 2016 में, अभिनेत्री असिन और राहुल शर्मा की शादी समारोह में ऋषि कपूर के द्वारा कई समस्याएं उत्पन्न की गईं, जिससे पार्टी अव्यवस्थित हो गई. क्योंकि उन्हें समारोह में तेज ध्वनि का संगीत व तेज रोशनी की सजावट से काफी नाराजगी थी. फिर इसके बाद स्थिति को संभालने के लिए राहुल ने ऋषि कपूर से माफ़ी मांगी, परन्तु वह नाराज होकर चले गए, जिसके कारण पार्टी सिर्फ डेढ़ घंटे तक ही चल पाई.

ऋषि कपूर से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें
1- अपने पिता राज कपूर के द्वारा निर्देशित अपनी पहली फिल्म मेरा नाम जोकर में महज 18 वर्ष की उम्र में बेहतरीन भूमिका के लिए ऋषि कपूर को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
2- बहुत कम लोग जानते हैं कि ऋषि ने पहली बार फिल्म श्री 420 (1955) के लोकप्रिय गीत ‘प्यार हुआ इकरार हुआ’ में एक बच्चे के रूप में कार्य किया था.
3- अपनी पहली फिल्म बॉबी (1973) में राज कपूर और नरगिस के वास्तविक जीवन पर आधारित मुलाकात को फिल्म में एक दृश्य के माध्यम से आजमाया गया, जब ऋषि कपूर डिम्पल के घर चोरी से मुलाकात करते है.
4- ऋषि कपूर को बॉलीवुड में रोमांस का राजकुमार माना जाता है.
5- फिल्म अमर अकबर एंथोनी (1977) में ऋषि कपूर (अकबर इलाहबादी) की भूमिका के रूप में नीतू को उनके वास्तविक नाम नीतू से पुकारते हैं. परन्तु दृश्य में त्रुटि होने के कारण फिल्म में नहीं आजमाया जा सका, लेकिन फिर भी वह दृश्य फिल्म में नियोजित है.
6- रोमांटिक नायक के रूप में ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म कारोबार (1998) थी.
7- बीस से भी अधिक बॉलीवुड अभिनेताओं ने ऋषि कपूर के साथ फिल्मजगत में अपनी पहली शुरुआत की है.
8- उन्होंने फिल्म आ अब लौट चलें (1999) को निर्देशित किया, जिसमें ऐश्वर्या राय और अक्षय खन्ना ने फिल्म में बेहतरीन भूमिका निभाई थी, जो बॉक्सऑफिस पर सुपरहिट रही थी.
9- जिस प्रकार ऋषि कपूर ने अपनी फिल्म बॉबी (1973) में तौलिया दृश्य (Towel Dropping) को निभाया, ठीक उसी प्रकार ऋषि कपूर के बेटे रणबीर कपूर ने अपनी पहली फिल्म सावंरिया (2007) में तौलिया दृश्य (Towel Dropping) को निभाया.
10- अनुष्का शर्मा और अभिषेक बच्चन ने ऋषि कपूर को ट्वीटर पर जुड़ने का आग्रह किया.
11- फिल्म कपूर एंड संस की शूटिंग के दौरान ऋषि कपूर ने करन जौहर को कहा कि उन्हें बहुत मुश्किल भूमिका मिली है, जिसके मेकअप के लिए उन्हें 12 से 13 घंटे लग जाते हैं.
12- जनवरी 2017 में, उन्होंने बिना सेंसर की अनुमति के अपनी आत्मकथा खुल्लम खुल्ला: ऋषि कपूर को प्रसारित किया.

ये भी पढ़े –

  1. विवेकानंद की जीवनी, स्वामी विवेकानंद का जीवन परिचय, स्वामी विवेकानंद की बायोग्राफी, Swami Vivekananda In Hindi, Swami Vivekananda Ki Jivani
  2. शहीदे आज़म भगत सिंह की जीवनी, शहीद भगत सिंह की बायोग्राफी हिंदी में, भगत सिंह का इतिहास, भगत सिंह का जीवन परिचय, Shaheed Bhagat Singh Ki Jivani
  3. महात्मा गांधी की जीवनी, महात्मा गांधी का जीवन परिचय, महात्मा गांधी की बायोग्राफी, महात्मा गांधी के बारे में, Mahatma Gandhi Ki Jivani
  4. डॉ. भीम राव अम्बेडकर की जीवनी, डॉ. भीम राव अम्बेडकर का जीवन परिचय हिंदी में, डॉ. भीमराव अम्बेडकर के अनमोल विचार, Dr. B.R. Ambedkar Biography In Hindi
  5. सुभाष चन्द्र बोस की जीवनी, सुभाष चंद्र बोस की जीवनी कहानी , नेताजी सुभाष चन्द्र बोस बायोग्राफी, सुभाष चन्द्र बोस का राजनीतिक जीवन, आजाद हिंद फौज का गठन
  6. महादेवी वर्मा की जीवनी , महादेवी वर्मा की बायोग्राफी, महादेवी वर्मा की शिक्षा, महादेवी वर्मा का विवाह, Mahadevi Verma Ki Jivani
  7. तानसेन की जीवनी , तानसेन की बायोग्राफी, तानसेन का करियर, तानसेन का विवाह, तानसेन की शिक्षा, Tansen Ki Jivani, Tansen Biography In Hindi
  8. वॉरेन बफे की जीवनी, वॉरेन बफे की बायोग्राफी, वॉरेन बफे का करियर, वॉरेन बफे की पुस्तकें, वॉरेन बफे के निवेश नियम, Warren Buffet Ki Jivani, Warren Buffet Biography In Hindi
  9. हरिवंश राय बच्चन की जीवनी, हरिवंश राय बच्चन की बायोग्राफी, हरिवंश राय बच्चन की कविताएं, हरिवंश राय बच्चन की रचनाएं, Harivansh Rai Bachchan Ki Jivani
  10. रामधारी सिंह दिनकर की जीवनी , रामधारी सिंह दिनकर की बायोग्राफी, रामधारी सिंह दिनकर के पुरस्कार, रामधारी सिंह दिनकर की रचनाएं, Ramdhari Singh Dinkar Ki Jivani
  11. मन्नू भंडारी की जीवनी, मन्नू भंडारी की बायोग्राफी, मन्नू भंडारी का करियर, मन्नू भंडारी की कृतियां, Mannu Bhandari Ki Jivani, Mannu Bhandari Biography In Hindi
  12. अरविन्द घोष की जीवनी, अरविन्द घोष की बायोग्राफी, अरविन्द घोष का करियर, अरविन्द घोष की मृत्यु, Arvind Ghosh Ki Jivani, Arvind Ghosh Biography In Hindi
  13. सम्राट अशोक की जीवनी, सम्राट अशोक की बायोग्राफी, सम्राट अशोक का शासनकाल, सम्राट अशोक की मृत्यु, Ashoka Samrat Ki Jivani, Ashoka Samrat Biography In Hindi
  14. मिल्खा सिंह की जीवनी, मिल्खा सिंह की बायोग्राफी, मिल्खा सिंह का करियर, मिल्खा सिंह का विवाह, मिल्खा सिंह के पुरस्कार, Milkha Singh Ki Jivani, Milkha Singh Biography In Hindi
  15. अटल बिहारी वाजपेयी की जीवनी, अटल बिहारी वाजपेयी की रचनाएं, अटल बिहारी वाजपेयी की कविताएं, Atal Bihari Vajpayee, Atal Bihari Vajpayee Biography In Hindi