Rati Agnihotri Biography

रति अग्निहोत्री की जीवनी, रति अग्निहोत्री की बायोग्राफी, रति अग्निहोत्री की फिल्में, रति अग्निहोत्री का करियर, रति अग्निहोत्री की शादी, Rati Agnihotri Ki Jivani, Rati Agnihotri Biography In Hindi, Rati Agnihotri Films, Rati Agnihotri Career, Rati Agnihotri Shadi

रति अग्निहोत्री की जीवनी, रति अग्निहोत्री की बायोग्राफी, रति अग्निहोत्री की फिल्में, रति अग्निहोत्री का करियर, रति अग्निहोत्री की शादी, Rati Agnihotri Ki Jivani, Rati Agnihotri Biography In Hindi, Rati Agnihotri Films, Rati Agnihotri Career, Rati Agnihotri Shadi

रति अग्निहोत्री की जीवनी
आज हम आपको बताने जा रहे है बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकारा रति अग्निहोत्री के बारें में जो एक भारतीय फिल्म अभिनेत्री और टीवी कलाकार हैं. उन्होंने दस भाषायों के तकरीबन 150 फिल्मों में काम किया है.

पूरा नाम Born – रति अग्निहोत्री Rati Agnihotri
राष्ट्रीयता Nationality – भारतीय Indian
जन्म – 10 नवम्बर 1960 (उम्र 60 वर्ष)
जन्मस्थान – मुंबई, भारत Mumbai, India
काम Occupation – अभिनेत्री Actress
Years Active – 1979 – Present

रति अग्निहोत्री की भूमिका
बता दें कि रति का जन्म 10 नवम्बर 1960 को मुंबई में हुआ था. रति अग्निहोत्री एक पंजाबी परिवार से ताल्लुक रखतीं हैं. रति ने मॉडलिंग की दुनिया में कदम दस साल की उम्र में ही रख दिया था. लेकिन उनके पापा जी का ट्रांसफर मुंबई से चेन्नई हो गया. जिसके बाद उन्होंने अपने स्कूली दिनों के दौरान कई स्टेज शो में हिस्सा लिया. रति अग्निहोत्री की एक बहन है जिनका नाम है अनीता अग्निहोत्री जोकि पूर्व मिस इंडिया रह चुकी है. वह अभी पोलैंड में सेटल हैं. रति अग्निहोत्री निर्देशक अतुल अग्निहोत्री के कजिन है.

रति अग्निहोत्री की शादी
बात करें रति की शादी की तो उनकी शादी बिजनेसमैन अनिल विरवानी ने हुई है. उनके एक बेटा भी है जिसका नाम है तनूज वीरानी. उनके बेटे ने फिल्म लव यू सोणियों से बॉलीवुड डेब्यू किया था.

रति अग्निहोत्री का करियर
वहीं बात करें रति के करियर की शुरुआत की तो उन्होंने अपने करियर की शुरुआत स्कूल प्ले के दौरान की, क्योंकि तभी निर्देशक भारतीराजा की नज़र रति पर पड़ी थी. रति का अभिनय को देखते ही उन्होंने रति को अपनी फिल्म के लिए चुन लिया. उस समय रति महज़ सोलह साल की थी, जब उन्हें उनकी पहली फिल्म बतौर हीरोइन ऑफर हुई थी. वह अपनी पहली वठिया पुरगुल (1979) फिल्म को लेकर काफी उत्साहित थीं. इस फिल्म में उनके अभिनय को लोगों ने बेहद सराहा था. इस फिल्म के बाद रति ने महज 3 साल में तेलगु की 32 फिल्मों में काम किया था.

उनके बाद रति ने साउथ के कई बड़े-बड़े अभिनेताओं के साथ स्क्रीन शेयर की, जिनमे रजनी कांत, कमल हासन शामिल थे. रति ने हिंदी फिल्मों में काम किया. जिसमे उनकी सुपरहिट फिल्म फर्ज और कानून थी. फिल्म कुली में उनके अपोजिट मेगास्टार अमिताभ बच्चन नजर आए थे. उन्हें फिल्म तवाइफ़ के लिए फिल्म फेयर अवार्ड का नॉमिनेशन भी मिला था.

शादी के बाद रति ने अपने फ़िल्मी करियर से एक लम्बा ब्रेक लिया. उसके बाद 16 साल बाद बड़े पर्दे पर फिल्म कुछ खट्टी-कुछ मीठी से वापसी की. इस फिल्म में उन्होंने काजोल की ग्लैमरस माँ का किरदार निभाया था.

रति अग्निहोत्री की प्रसिद्ध फ़िल्में
कृष्णा कॉटेज, रामा रामा क्या है ड्रामा, पुरानी जीन्स, क्रांति ,तुमसे अच्छा कौन है, ना तुम जानों ना हम, कुछ खट्टी कुछ मीठी, अलबेला ,जलजला, इतिहास, रिश्ता कागज का, कलिंगा.

रति अग्निहोत्री से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें
1- रति अग्निहोत्री एक विनम्र हिंदू परिवार से है.
2- रति ने साल 1979 में अपने अभिनय करियर की शुरुआत पुथिया वैम्पगल तमिल फिल्म में ज्योति के किरदार के साथ की.
3- उन्होंने हिंदी के अलावा और भी कई भाषाओं में अभिनय किया है जिनमें ये भाषाएं शामिल है तमिल, मलयालम, तेलुगु, बंगाली, कन्नड़, अंग्रेजी और पंजाबी.
4- वर्ष 2005 में, उन्होंने कुमार सानू के संगीत वीडियो में अभिनय किया जिसका शीर्षक Aise Na Dekho Mujhe था.
5- वर्ष 2006 में उन्होंने टीवी रियलिटी शो झलक दिखला जा सीजन 1 में अपना योगदान दिया.

ये भी पढ़े –

  1. विवेकानंद की जीवनी, स्वामी विवेकानंद का जीवन परिचय, स्वामी विवेकानंद की बायोग्राफी, Swami Vivekananda In Hindi, Swami Vivekananda Ki Jivani
  2. शहीदे आज़म भगत सिंह की जीवनी, शहीद भगत सिंह की बायोग्राफी हिंदी में, भगत सिंह का इतिहास, भगत सिंह का जीवन परिचय, Shaheed Bhagat Singh Ki Jivani
  3. महात्मा गांधी की जीवनी, महात्मा गांधी का जीवन परिचय, महात्मा गांधी की बायोग्राफी, महात्मा गांधी के बारे में, Mahatma Gandhi Ki Jivani
  4. डॉ. भीम राव अम्बेडकर की जीवनी, डॉ. भीम राव अम्बेडकर का जीवन परिचय हिंदी में, डॉ. भीमराव अम्बेडकर के अनमोल विचार, Dr. B.R. Ambedkar Biography In Hindi
  5. सुभाष चन्द्र बोस की जीवनी, सुभाष चंद्र बोस की जीवनी कहानी , नेताजी सुभाष चन्द्र बोस बायोग्राफी, सुभाष चन्द्र बोस का राजनीतिक जीवन, आजाद हिंद फौज का गठन
  6. महादेवी वर्मा की जीवनी , महादेवी वर्मा की बायोग्राफी, महादेवी वर्मा की शिक्षा, महादेवी वर्मा का विवाह, Mahadevi Verma Ki Jivani
  7. तानसेन की जीवनी , तानसेन की बायोग्राफी, तानसेन का करियर, तानसेन का विवाह, तानसेन की शिक्षा, Tansen Ki Jivani, Tansen Biography In Hindi
  8. वॉरेन बफे की जीवनी, वॉरेन बफे की बायोग्राफी, वॉरेन बफे का करियर, वॉरेन बफे की पुस्तकें, वॉरेन बफे के निवेश नियम, Warren Buffet Ki Jivani, Warren Buffet Biography In Hindi
  9. हरिवंश राय बच्चन की जीवनी, हरिवंश राय बच्चन की बायोग्राफी, हरिवंश राय बच्चन की कविताएं, हरिवंश राय बच्चन की रचनाएं, Harivansh Rai Bachchan Ki Jivani
  10. रामधारी सिंह दिनकर की जीवनी , रामधारी सिंह दिनकर की बायोग्राफी, रामधारी सिंह दिनकर के पुरस्कार, रामधारी सिंह दिनकर की रचनाएं, Ramdhari Singh Dinkar Ki Jivani
  11. मन्नू भंडारी की जीवनी, मन्नू भंडारी की बायोग्राफी, मन्नू भंडारी का करियर, मन्नू भंडारी की कृतियां, Mannu Bhandari Ki Jivani, Mannu Bhandari Biography In Hindi
  12. अरविन्द घोष की जीवनी, अरविन्द घोष की बायोग्राफी, अरविन्द घोष का करियर, अरविन्द घोष की मृत्यु, Arvind Ghosh Ki Jivani, Arvind Ghosh Biography In Hindi
  13. सम्राट अशोक की जीवनी, सम्राट अशोक की बायोग्राफी, सम्राट अशोक का शासनकाल, सम्राट अशोक की मृत्यु, Ashoka Samrat Ki Jivani, Ashoka Samrat Biography In Hindi
  14. मिल्खा सिंह की जीवनी, मिल्खा सिंह की बायोग्राफी, मिल्खा सिंह का करियर, मिल्खा सिंह का विवाह, मिल्खा सिंह के पुरस्कार, Milkha Singh Ki Jivani, Milkha Singh Biography In Hindi
  15. अटल बिहारी वाजपेयी की जीवनी, अटल बिहारी वाजपेयी की रचनाएं, अटल बिहारी वाजपेयी की कविताएं, Atal Bihari Vajpayee, Atal Bihari Vajpayee Biography In Hindi