Biography of Nana Patekar

नाना पाटेकर की जीवनी, नाना पाटेकर की बायोग्राफी, नाना पाटेकर का करियर, नाना पाटेकर की फिल्में, नाना पाटेकर की शादी, Nana Patekar Ki Jivani, Nana Patekar Biography In Hindi, Nana Patekar Career, Nana Patekar Films, Nana Patekar Shadi

नाना पाटेकर की जीवनी, नाना पाटेकर की बायोग्राफी, नाना पाटेकर का करियर, नाना पाटेकर की फिल्में, नाना पाटेकर की शादी, Nana Patekar Ki Jivani, Nana Patekar Biography In Hindi, Nana Patekar Career, Nana Patekar Films, Nana Patekar Shadi

नाना पाटेकर की जीवनी
आज हम आपको एक महान कलाकार के बारें में बताने जा रहें है जिनका नाम है नाना पाटेकर जो एक भारतीय फिल्‍मों के अभिनेता हैं. वे लेखक और फिल्‍म निर्माता भी हैं. नाना हिन्‍दी फिल्‍मों के मशहूर अभिनेता माने जाते हैं. उनके अभिनय के सभी कायल हैं और यही कारण है कि उन्‍हें आज तक कई बार राष्‍ट्रीय फिल्‍म पुरस्‍कार और फिल्‍मफेयर पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया जा चुका हैा उन्‍हें पद्मश्री सम्‍मान भी मिल चुका हैा वे इंडस्‍ट्री में अपने डॉयलाग को बोलने की स्‍टाइल को लेकर काफी मशहूर है. उनके अभिनय के दीवाने आपको हर आयु वर्ग में मिल जाएंगे.

पूरा नाम Born – विश्वनाथ पाटेकर Vishwanath Patekar
उपनाम – नाना Nana
राष्ट्रीयता Nationality – भारतीय Indian
जन्म – 1 जनवरी 1951 (उम्र 69 वर्ष)
जन्मस्थान – मुरूड-जंजीरा, रायगढ़, म‍हाराष्‍ट्र Murud-Janjira, Raigad, Maharashtra
शिक्षा Education – समर्थ विद्यालय, दादर पश्चिम, मुंबई, सर जे जे इंस्‍टीट्यूट ऑफ अप्‍लाईड आर्ट, मुंबई Samarth School, Dadar West, Mumbai, Sir JJ Institute of Applied Art, Mumbai
शैक्षिक योग्यता educational qualification – स्नातक graduate
काम Occupation – अभिनेता, फिल्म निर्माता Actor, filmmaker
शौक/अभिरुचि Hobby / interest – राइफल शूटिंग करना, अभिनय करना, पढ़ना, लेखन करना, ट्रेकिंग करना, योग करना और खाना बनाना Rifle shooting, acting, reading, writing, trekking, yoga and cooking
Years Active – 1978 – Present

पसंदीदा चीजें
पसंदीदा भोजन – मलाई क़बाब और मराठी व्यंजन

नाना पाटेकर की भूमिका
बता दें कि नाना पाटेकर का जन्‍म मुरूड-जंजीरा, रायगढ़, म‍हाराष्‍ट्र में हुआ था. उनके पिता का नाम दिनकर पाटेकर और मां का नाम संजनाबाई पाटेकर है.

नाना पाटेकर की शिक्षा
बात करें उनकी पढ़ाई की तो नाना की शिक्षा सर जे जे इंस्‍टीट्यूट ऑफ अप्‍लाईड आर्ट, मुंबई से हुई थी.

नाना पाटेकर की शादी
बता दें कि नाना की शादी नीलाकांती पाटेकर से हुई लेकिन बाद में उनका तलाक हो गया. उनका एक लड़का भी है जिसका नाम मल्‍हार है.

नाना पाटेकर का करियर
वहीं बात करें नाना के करियर की तो उनके करियर की शुरूआत फिल्‍म गमन से हुई थी लेकिन इंडस्‍ट्री में उन्‍हें फिल्‍म परिंदा से नोटिस किया गया जिसमें उन्‍होंने खलनायक की भूमिका अदा की थी. इस फिल्‍म में उनके अभिनय के लिए उन्‍हें सर्वश्रेष्‍ठ सहायक अभिनेता का राष्‍ट्रीय फिल्‍म पुरस्‍कार और सर्वश्रेष्‍ठ सहायक अभिनेता का फिल्‍मफेयर पुरस्‍कार भी दिया गया. इसके बाद उन्‍होंने कई अच्‍छी फिल्‍मों में काम किया और अपने अभिनय का लोहा मनवाया क्रांतिवीर, खामोशी, यशवंत, अब तक छप्‍पन, अपहरण, वेलकम, राजनीति उनकी प्रमुख फिल्‍मों में से एक हैं.

नाना पाटेकर से जुड़ी कंट्रोवर्सी
1- वर्ष 2008 में, फिल्म एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर पर फिल्म हॉर्न ओके प्लेसएसएस के सेट पर यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया था. मार्च 2008 में, उन्होंने सिनेटा (सिने और टीवी कलाकार एसोसिएशन) के साथ शिकायत दायर की लेकिन उस दौरान कोई कार्रवाई नहीं की गई. दस साल बाद एकबार फिर तनुश्री ने वर्ष 2018 में इस मुद्दे को उठाया, जिससे पूरे बॉलीवुड से उन्हें सपोर्ट मिल रहा है. तो वहीं नाना पाटेकर ने तनुश्री के ऊपर मानहानि का मुकदमा डायर किया है.
2- उन्होंने संजय दत्त के खिलाफ ग़ैरकानूनी रूप से हथियारों को रखने के लिए आवाज उठाई थी और कहा कि भविष्य में कभी उनके साथ कार्य नहीं करेंगे.
3- अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर के खिलाफ सम्पत्ति और प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने के लिए एक शिकायत दर्ज की थी.

नाना पाटेकर से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें
1- अपने भाई की तुलना में नाना की त्वचा का रंग अधिक गहरा था. इससे उत्पन्न हुई हीन भावना को खतम करने के लिए नाना ने अपने शुरुआती वर्षों में ही नाटक करना शुरू कर दिया था.
2- उनके परिवार को आर्थिक संकट का तब सामना करना पड़ा, जब उनके पिता के साथी ने उनके परिवार को धोखा दिया था. जिसके चलते उनके परिवार का कारोबार ठप हो गया था.
3- उन्होंने स्कूल समय के बाद सिनेमा के पोस्टर छापने का कार्य किया. जिसमें उन्हें एक समय का भोजन और 35 रुपए पारितोषिक दिया जाता था.
4- उनकी पत्नी नीलकंठी पाटेकर ने उन्हें विज्ञापन कार्य छोड़कर थिएटर में जाने और अभिनय के क्षेत्र में अपना भविष्य बनाने के लिए प्रोत्साहित किया.
5- फिल्म परिंदा के अंतिम दृश्य जिसमें आग का प्रयोग किया गया था, उस दृश्य के फिल्मांकन के दौरान उन्हें बाल-बाल आग से बचाया गया.
6- उनका मनीषा कोइराला के साथ प्रेम संबंध था. परन्तु किसी कारणवश दोनों एक दूसरे से अलग हो गए.
7- फिल्म प्रहार में सशक्त भूमिका के लिए उन्होंने लगभग ढ़ाई साल तक सेना का प्रशिक्षण लिया, जिसे उन्होंने निर्देशित भी किया था.
8- वह सिर्फ एक रचनात्मक संतुष्टि के लिए कार्य करते हैं, न कि विलासिता प्राप्त करने के लिए जैसे कि अधिकतर अभिनेता करते हैं.
9- उनकी बाल ठाकरे के साथ एक अच्छी दोस्ती थी और एक बार बाल ठाकरे ने उन्हें चुनाव के लिए एक टिकट की पेशकश की थी लेकिन नाना ने उसे अस्वीकार कर दिया था.
10- वर्ष 2015 में, नाना पाटेकर और उनके सहयोगी मित्र मकरंद अनासपुरे ने सूखा-पीड़ित क्षेत्रों में आत्महत्या कर चुके किसानों के परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु 15000 रुपए के चेक वितरित किए.

ये भी पढ़े –

  1. विवेकानंद की जीवनी, स्वामी विवेकानंद का जीवन परिचय, स्वामी विवेकानंद की बायोग्राफी, Swami Vivekananda In Hindi, Swami Vivekananda Ki Jivani
  2. शहीदे आज़म भगत सिंह की जीवनी, शहीद भगत सिंह की बायोग्राफी हिंदी में, भगत सिंह का इतिहास, भगत सिंह का जीवन परिचय, Shaheed Bhagat Singh Ki Jivani
  3. महात्मा गांधी की जीवनी, महात्मा गांधी का जीवन परिचय, महात्मा गांधी की बायोग्राफी, महात्मा गांधी के बारे में, Mahatma Gandhi Ki Jivani
  4. डॉ. भीम राव अम्बेडकर की जीवनी, डॉ. भीम राव अम्बेडकर का जीवन परिचय हिंदी में, डॉ. भीमराव अम्बेडकर के अनमोल विचार, Dr. B.R. Ambedkar Biography In Hindi
  5. सुभाष चन्द्र बोस की जीवनी, सुभाष चंद्र बोस की जीवनी कहानी , नेताजी सुभाष चन्द्र बोस बायोग्राफी, सुभाष चन्द्र बोस का राजनीतिक जीवन, आजाद हिंद फौज का गठन
  6. महादेवी वर्मा की जीवनी , महादेवी वर्मा की बायोग्राफी, महादेवी वर्मा की शिक्षा, महादेवी वर्मा का विवाह, Mahadevi Verma Ki Jivani
  7. तानसेन की जीवनी , तानसेन की बायोग्राफी, तानसेन का करियर, तानसेन का विवाह, तानसेन की शिक्षा, Tansen Ki Jivani, Tansen Biography In Hindi
  8. वॉरेन बफे की जीवनी, वॉरेन बफे की बायोग्राफी, वॉरेन बफे का करियर, वॉरेन बफे की पुस्तकें, वॉरेन बफे के निवेश नियम, Warren Buffet Ki Jivani, Warren Buffet Biography In Hindi
  9. हरिवंश राय बच्चन की जीवनी, हरिवंश राय बच्चन की बायोग्राफी, हरिवंश राय बच्चन की कविताएं, हरिवंश राय बच्चन की रचनाएं, Harivansh Rai Bachchan Ki Jivani
  10. रामधारी सिंह दिनकर की जीवनी , रामधारी सिंह दिनकर की बायोग्राफी, रामधारी सिंह दिनकर के पुरस्कार, रामधारी सिंह दिनकर की रचनाएं, Ramdhari Singh Dinkar Ki Jivani
  11. मन्नू भंडारी की जीवनी, मन्नू भंडारी की बायोग्राफी, मन्नू भंडारी का करियर, मन्नू भंडारी की कृतियां, Mannu Bhandari Ki Jivani, Mannu Bhandari Biography In Hindi
  12. अरविन्द घोष की जीवनी, अरविन्द घोष की बायोग्राफी, अरविन्द घोष का करियर, अरविन्द घोष की मृत्यु, Arvind Ghosh Ki Jivani, Arvind Ghosh Biography In Hindi
  13. सम्राट अशोक की जीवनी, सम्राट अशोक की बायोग्राफी, सम्राट अशोक का शासनकाल, सम्राट अशोक की मृत्यु, Ashoka Samrat Ki Jivani, Ashoka Samrat Biography In Hindi
  14. मिल्खा सिंह की जीवनी, मिल्खा सिंह की बायोग्राफी, मिल्खा सिंह का करियर, मिल्खा सिंह का विवाह, मिल्खा सिंह के पुरस्कार, Milkha Singh Ki Jivani, Milkha Singh Biography In Hindi
  15. अटल बिहारी वाजपेयी की जीवनी, अटल बिहारी वाजपेयी की रचनाएं, अटल बिहारी वाजपेयी की कविताएं, Atal Bihari Vajpayee, Atal Bihari Vajpayee Biography In Hindi