Biography of Mahesh Bhatt

महेश भट्ट की जीवनी, महेश भट्ट की बायोग्राफी, महेश भट्ट की फिल्में, महेश भट्ट की शादी, महेश भट्ट का करियर, Mahesh Bhatt Ki Jivani, Mahesh Bhatt Biography In Hindi, Mahesh Bhatt Films, Mahesh Bhatt Shadi, Mahesh Bhatt Career

महेश भट्ट की जीवनी, महेश भट्ट की बायोग्राफी, महेश भट्ट की फिल्में, महेश भट्ट की शादी, महेश भट्ट का करियर, Mahesh Bhatt Ki Jivani, Mahesh Bhatt Biography In Hindi, Mahesh Bhatt Films, Mahesh Bhatt Shadi, Mahesh Bhatt Career

महेश भट्ट की जीवनी
हम आप को बताने जा रहे है बॉलीवुड के मशहूर फिल्‍म निर्देशक, निर्माता और स्‍क्रीनराइटर महेश भट्ट के बारें में. बता दें कि उनके शुरूआती निर्देशन करियर के दौरान उन्‍होंने कई बहुप्रशंसित फिल्‍में दी हैं जैसे अर्थ, सारांश, जानम, नाम, सड़क, जख्‍म. वे अब ज्‍यादातर फिल्‍मों में निर्माता और लेखक की भूमिका निभाते हैं और बॉक्‍स ऑफिस पर कमाई करने वाली फिल्‍मों में काम करते हैं जैसे जिस्‍म, मर्डर, वो लम्‍हे. उनके प्रोडक्‍शन विशेष फिल्‍मस की यह खासियत है कि उनके बैनर तले बनी फिल्‍मों के गाने सुपरहिट होते हैं और उनका संगीत अन्‍य से काफी अलग और कर्णप्रिय होता हैं. भट्ट हमेशा नए टैलेंट को बढ़ावा देते हैं.

पूरा नाम Born – महेश भट्ट Mahesh Bhatt
राष्ट्रीयता Nationality – भारतीय Indian
जन्म – 20 सितम्बर 1948 (उम्र 72 वर्ष)
जन्मस्थान – मुम्बई Mumbai
शिक्षा Education – डॉन बोस्‍को हाई स्‍कूल, माटुंगा Don Bosco High School, Matunga
काम Occupation – फिल्‍म निर्देशक, निर्माता और स्‍क्रीनराइटर Film director, producer and screenwriter
Years Active – 1974 – Present

महेश भट्ट की भूमिका
महेश का जन्‍म 20 सितम्बर 1948 को मुंबई में हुआ था. उनके पिता जी का नाम नानाभाई भट्ट और मां का नाम शिरीन मोहम्‍मद अली है. भट्ट के पिता गुजराती ब्राह्मण थे और उनकी मां गुजराती शिया मुस्लिम थीं. उनके भाई मुकेश भट्ट भी भारतीय फिल्‍म निर्माता हैं.

महेश भट्ट की शिक्षा
बात करें उनकी स्‍कूली पढ़ाई की तो उनकी शुरुआती शिक्षा डॉन बोस्‍को हाई स्‍कूल, माटुंगा से हुई थी. बता दें कि स्‍कूल के दौरान ही उन्‍होंने पैसा कमाने के लिए समर जॉब्‍स शुरू कर दी थी. उन्‍होंने प्रोडक्‍ट एडवरटीजमेंट्स भी बनाए.

महेश भट्ट की शादी
महेश भट्ट ने किरन भट्ट (लॉरेन ब्राइट) से शादी की थी जिनसे उनकी मुलाकात स्‍कूल के दौरान ही हुई थी. इनके दो बच्‍चे हैं जिनका नाम है पूजा भट्ट और राहुल भट्ट. उनके किरन के साथ रोमांस से ही प्रेरित होकर उन्‍होंने फिल्‍म आशिकी बनाई लेकिन शुरूआती करियर में आई कठिनाईयों और परवीन बॉबी से चले उनके अफेयर की वजह से यह शादी ज्‍यादा दिनों तक नहीं टिक पाई. बाद में भट्ट अभिनेत्री सोनी राजदान के प्‍यार में पड़ गए और उनसे शादी कर ली. इनके भी दो बच्‍चे हैं जिनका नाम है शाहीन भट्ट और आलिया भट्ट.

महेश भट्ट का करियर
अगर बात करें महेश भट्ट के करियर की शुरुआत की तो उन्होंने 26 साल की उम्र में ही निर्देशक के तौर पर फिल्‍म मंजिलें और भी हैं से अपना डेब्‍यू किया. इसके बाद 1979 में आई लहू के दो रंग जिसमें शबाना आजमी और विनोद खन्‍ना मुख्‍य भूमिका में थे, इसने 1980 के फिल्‍मफेयर अवार्ड्स में दो पुरस्‍क‍ार जीते. फिल्‍म ने बॉक्‍स ऑफिस पर औसत से ऊपर प्रदर्शन किया.

उनकी पहली बड़ी हिट अर्थ थी. इसके बाद उनकी जानम और नाम को भी काफी पसंद किया गया. ऐसा कहा जाता है कि इन फिल्‍मों से उन्‍होंने अपने व्‍यक्तिगत जीवन को पर्दे पर उकेरने की कोशिश की.
क्या आप जानते है कि फिल्‍म सारांश को भी लोगों ने काफी पसंद किया और अनुपम खेर के जीवन की भी यह अहम फिल्‍म रही. सारांश को 14वें मॉस्‍को इंटरनेशनल फिल्‍म फेस्टिवल में भी एंट्री मिली थी.

1987 में वे निर्माता बन गए जब उन्‍होंने अपने भाई मुकेश भट्ट के साथ मिलकर विशेष फिल्‍मस नाम से अपना प्रोडक्‍शन हाऊस शुरू कर दिया. हिन्‍दी फिल्‍म इंडस्‍ट्री के वे जाने माने निर्देशक बन गए जब उन्‍होंने डैडी, आवारगी, आशिकी, दिल है कि मानता नहीं, सड़क, गुमराह जैसी फिल्‍में दीं.

महेश भट्ट के दूसरे प्रोफेशनल काम
वे मुकेश भट्ट के साथ फिल्‍म प्रोडक्‍शन हाऊस विशेष फिल्‍मस के सह-मालिक हैं. वे यूएस नानप्राफिट टीचएड्स के सलाहकार मंडल के सदस्‍य भी हैं.

महेश भट्ट की प्रसिद्ध फिल्‍में
मंजिलें और भी हैं, लहू के दो रंग, अर्थ, सारांश, नाम, कब्‍जा, डैडी, आवारगी, जुर्म, आशिकी, स्‍वयं, सर, हम हैं राही प्‍यार के, क्रिमिनल, दस्‍तक, तमन्‍ना, डुप्लिकेट, जख्‍म, कारतूस, संघर्ष, राज, मर्डर, रोग, जहर, कलयुग, गैंग्‍सटर, वो लम्‍हे, तुम मिले, जिस्‍म 2, मर्डर 3 आदि.

महेश भट्ट के बारे में कुछ दिलचस्प बातें
1- महेश भट्ट की पढ़ाई डॉन बॉस्को हाई स्कूल माटुंगा से हुई थी वह स्कूल के दौरान ही पैसे कमाना चाहते थे और पैसे कमाने के लिए समर जॉब शुरू कर दी थी और उन्हेंने प्रोडक्ट एडवरटाइजमेंट्स भी बनाए.
2- उन्होंने अपने व्यवसाय की शुरुआत एक निर्देशक राज खोसला के साथ की और उन्होंने मात्र 21 साल की उम्र में ही अपनी पहली फिल्म निर्देशित की थी.
3- महेश भट्ट की एक खास बात यह भी रही है कि वह लोगों को बोल्ड कंटेंट वाली फिल्में ज्यादा दिखाने की कोशिश करते हैं. वे जो फिल्म दिखाते हैं. उसी तरह उनके जीवन में भी अजब गजब के रिश्ते बने हुए थे और महेश भट्ट इन्हीं फिल्मों को दिखाना चाहते हैं.
4- महेश भट्ट अपने पिता से काफी अलग रहते हैं और उनके माता-पिता की शादी नहीं हुई थी. महेश भट्ट के पिता हिंदू और माता मुस्लिम से भी दूर रहे लेकिन उन दोनों में प्रेम था.महेश भट्ट अपने पिता से काफी अलग रहते थे उनके माता-पिता की शादी नहीं हुई थी और महेश भट्ट के पिता हिंदू और माता मुस्लिम जी से भी है वह दोनों दूर रहते थे लेकिन उन दोनों में प्रेम था.
5- जब उनकी उम्र 20 साल की थी तब वह और शेर शुरू कर दिए थे तब वह कॉलेज में पढ़ाई करते थे उनका अफेयर डोरियन ब्राइट से हुआ था ब्राइट का नाम बाद में किरण भट्ट हो गया उनके दो बच्चे भी हैं पूजा भट्ट और राहुल भट्ट.
6- साल 1970 के दशक में महेश भट्ट का अफेयर परवीन बॉबी से हो गया था इस अफेयर की वजह से उनकी पहली शादी ज्यादा दिनों तक नहीं चल पाई और तलाक हो गया.
7- बाद में 1986 में महेश भट्ट ने अभिनेत्री सोनी राजदान से शादी कर ली उसके बाद महेश भट्ट सोनी राजदान से शादी करने के लिए मुस्लिम धर्म अपना लिए.
8- बात करें तो इनकी दो बेटियां भी है शहीन भट्ट और आलिया भट्ट आलिया भट्ट इस समय बॉलीवुड की सबसे प्रसिद्ध अभिनेत्री के रूप में जानी जाती है जो कि काफी कम उम्र में एक अच्छा नाम हासिल कर चुकी है.
9- जानकारी के लिए बता दें कि महेश भट्ट अपनी बड़ी बेटी पूजा भट्ट के साथ भी चर्चा में आ चुके हैं. जब एक मैगजीन में अपनी ही बेटी पूजा भट्ट को किस करते हुए उनकी तस्वीर प्रकाशित हुई. एक मैगजीन में अपने इंटव्यू में महेश ने कहा था, अगर पूजा मेरी बेटी नहीं होती, तो मैं उससे शादी कर लेता.
10- महेश भट्ट अपने करियर में तीन बार फिल्म फेयर अवार्ड से सम्मानित हो चुके हैं अपने 3 दशक लंबे करियर में लगभग 50 से भी ज्यादा फिल्मों का निर्देशन किए हैं जो काफी अच्छी रहा है.
11- अगर बात करें महेश भट्ट के कुछ प्रसिद्ध फिल्मों के बारे में तो – मंजिलें और भी हैं, लहू के दो रंग, अर्थ, सारांश, नाम, कब्‍जा, डैडी, आवारगी, जुर्म, आशिकी, स्‍वयं, सर, हम हैं राही प्‍यार के, क्रिमिनल, दस्‍तक, तमन्‍ना, डुप्लिकेट, जख्‍म, कारतूस, संघर्ष, राज, मर्डर, रोग, जहर, कलयुग, गैंग्‍सटर, वो लम्‍हे, तुम मिले, जिस्‍म 2, मर्डर 3 जैसी मूवी दिखाई हैं.

ये भी पढ़े –

  1. अमिताभ बच्चन की जीवनी, अमिताभ बच्चन की बायोग्राफी, अमिताभ की फिल्में, अमिताभ की शादी, अमिताभ का राजनीतिक करियर, Amitabh Bachchan Ki Jivani
  2. रेखा की जीवनी , रेखा की बायोग्राफी, रेखा की फिल्में, रेखा का करियर, रेखा की शादी, Rekha Ki Jivani, Rekha Biography In Hindi, Rekha Films, Rekha Career
  3. संजय दत्त की जीवनी, संजय दत्त की बायोग्राफी, संजय दत्त का करियर, संजय दत्त की शादी, संजय दत्त की फिल्में, Sanjay Dutt Ki Jivani, Sanjay Dutt Biography In Hindi
  4. ए आर रहमान की जीवनी, ए आर रहमान की बायोग्राफी, ए आर रहमान के गानें, ए आर रहमान का करियर, ए आर रहमान की शादी, A.R. Rahman Ki Jivani
  5. ऋतिक रोशन की जीवनी, ऋतिक रोशन की बायोग्राफी, ऋतिक रोशन की फिल्में, ऋतिक रोशन का करियर, ऋतिक रोशन की शादी, Hrithik Roshan Ki Jivani
  6. शिल्पा शेट्टी की जीवनी, शिल्पा शेट्टी की बायोग्राफी, शिल्पा शेट्टी की फिल्में, शिल्पा शेट्टी का करियर, शिल्पा शेट्टी शादी, Shilpa Shetty Ki Jivani, Shilpa Shetty Biography In Hindi
  7. सनी लियोन की जीवनी, सनी लियोन की बायोग्राफी, सनी लियोन की फिल्में, सनी लियोन का करियर, सनी लियोन की शादी, Sunny Leone Ki Jivani, Sunny Leone Biography In Hindi
  8. जॉनी सिन्स की जीवनी, जॉनी सिन्स की बायोग्राफी, जॉनी सिंस की जीवनी, जॉनी सिन्स का करियर, जॉनी सिन्स से जुड़ी दिलचस्प बातें, Johnny Sins Ki Jivani, Johnny Sins Biography In Hindi
  9. नोरा फतेही की जीवनी, नोरा फतेही की बायोग्राफी, नोरा फतेही का असली नाम, नोरा फतेही के फिल्मों की लिस्ट, Nora Fatehi Ki Jivani, Nora Fatehi Biography In Hindi
  10. मलाइका अरोड़ा की जीवनी, मलाइका अरोड़ा की बायोग्राफी, मलाइका अरोड़ा का करियर, मलाइका अरोड़ा की फिल्में, Malaika Arora Ki Jivani, Malaika Arora Biography In Hindi
  11. अमरीश पुरी जीवनी, अमरीश पुरी की बायोग्राफी, अमरीश पुरी का करियर, अमरीश पुरी की फिल्में, Amrish Puri Ki Jivani, Amrish Puri Biography In Hindi
  12. अभिषेक बच्चन, अभिषेक, अभिषेक बच्चन की जीवनी, अभिषेक बच्चन की पहली फिल्म, अभिषेक बच्चन की उम्र, अभिषेक बच्चन की बेटी, Abhishek, Abhishek Bachchan Biography
  13. मनोज बाजपेयी की जीवनी, मनोज बाजपेयी की बायोग्राफी, मनोज बाजपेयी के फिल्मों की लिस्ट, मनोज बाजपेयी का निजी जीवन, Manoj Bajpayee Ki Jivani, Manoj Bajpayee Biography In Hindi
  14. करीना कपूर जीवनी, करीना कपूर की उम्र, करीना कपूर की फिल्में, करीना कपूर की अपकमिंग फिल्म, करीना कपूर फैमिली, Kareena Kapoor Ki Jivani, Kareena Kapoor Biography In Hindi
  15. ड्वेन जॉनसन की जीवनी, ड्वेन जॉनसन की बायोग्राफी, ड्वेन जॉनसन के वीडियो गेमस, ड्वेन जॉनसन का करियर, Dwayne Johnson Ki Jivani, Dwayne Johnson Biography In Hindi
  16. विल स्मिथ की जीवनी, विल स्मिथ की बायोग्राफी, विल स्मिथ का करियर, विल स्मिथ के रैप, विल स्मिथ के फिल्मों की लिस्ट, Will Smith Ki Jivani, Will Smith Biography In Hindi
  17. पंकज त्रिपाठी की जीवनी, पंकज त्रिपाठी की बायोग्राफी, पंकज त्रिपाठी की उम्र, पंकज त्रिपाठी का करियर, Pankaj Tripathi Ki Jivani, Pankaj Tripathi Biography In Hindi
  18. चिरंजीवी की जीवनी, चिरंजीवी की बायोग्राफी, चिरंजीवी का करियर, चिरंजीवी के पुरस्कार, चिरंजीवी का विवाह, Chiranjeevi Ki Jivani, Chiranjeevi Biography In Hindi, Chiranjeevi Career
  19. मामूट्टी की जीवनी, मामूट्टी की बायोग्राफी, मामूट्टी का करियर, मामूट्टी की शिक्षा, मामूट्टी के पुरस्कार, Mammootty Ki Jivani, Mammootty Biography In Hindi, Mammootty Career
  20. टॉम क्रूज़ की जीवनी, टॉम क्रूज़ की बायोग्राफी, टॉम क्रूज़ का करियर, टॉम क्रूज़ की उपलब्धियां, टॉम क्रूज़ के पुरस्कार, Tom Cruise Ki Jivani, Tom Cruise Biography In Hindi, Tom Cruise Career
  21. सोनू सूद की जीवनी, सोनू सूद की बायोग्राफी, सोनू सूद फिल्मी करियर, सोनू सूद की फिल्में, सोनू सूद के पुरस्कार, सोनू सूद की उम्र, Sonu Sood Ki Jivani, Sonu Sood Biography In Hindi