Biography of Madhuri Dixit

माधुरी दीक्षित की जीवनी, माधुरी दीक्षित की बायोग्राफी, माधुरी दीक्षित की उम्र, माधुरी दीक्षित की फिल्में, माधुरी दीक्षित की शादी, Madhuri Dixit Ki Jivani, Madhuri Dixit biography In Hindi, Madhuri Dixit Age, Madhuri Dixit Films, Madhuri Dixit Shadi

माधुरी दीक्षित की जीवनी, माधुरी दीक्षित की बायोग्राफी, माधुरी दीक्षित की उम्र, माधुरी दीक्षित की फिल्में, माधुरी दीक्षित की शादी, Madhuri Dixit Ki Jivani, Madhuri Dixit biography In Hindi, Madhuri Dixit Age, Madhuri Dixit Films, Madhuri Dixit Shadi

माधुरी दीक्षित की जीवनी
हिंदी सिनेमा की एक जानी पहचानी अदाकारा अभिनेत्री माधुरी दीक्षित. जिन्हे आज भी दर्शक बड़े पर्दे पर देखने के लिए आतुर रहते हैं. बता दें कि माधुरी दीक्षित सिर्फ एक अदाकारा ही नहीं बल्कि हिंदी सिनेमा की डांसिंग डिवा भी हैं. उन्होंने अपने हिंदी फ़िल्मी करियर में कई बेहतरीन फ़िल्में की है, जिन्हे दर्शक आज भी बड़े चाव से देखतें हैं. माधुरी को हिंदी सिनेमा में उनके बेहतरीन अदाकारी के लिये चार बार फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री, एक बार फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री और एक स्पेशल अवार्ड से नवाजा जा चुका है. इन सभी पुरस्कारों के अलावा उन्हे भारत सरकार् के चतुर्थ सर्वोच्च नागारिक सम्मान पद्मश्री से सम्मनित किया गया.

पूरा नाम Born – माधुरी शंकर दीक्षित Madhuri Shankar Dixit
उपनाम Surname – बब्बली और धक् धक् गर्ल Babbali and Dhak Dhak Girl
राष्ट्रीयता Nationality – भारतीय Indian
जन्म – 15 May 1967 (उम्र 53 वर्ष)
जन्मस्थान – मुंबई, महाराष्ट्र, भारत Mumbai, Maharashtra, India
शिक्षा Alma Mater – डिवाइन चाइल्ड हाई स्कूल, मुंबई पार्ले कॉलेज, मुंबई
शैक्षिक योग्यता educational qualification – स्नातक (माइक्रो-बायोलॉजी)
काम Occupation – अभिनेत्री Actress
शौक/अभिरुचि Hobby / interest – नृत्य करना, पढ़ना
Years Active – 1984 – Present
पसंदीदा चीजें
पसंदीदा भोजन – कंडे पोहे, जुनका बहकर, मोदक
पसंदीदा अभिनेता – बलराज साहनी, ग्रेगरी पेक
पसंदीदा अभिनेत्री – नरगिस, मधुबाला, मेरिल स्ट्रीप, इंग्रिड बर्गमैन
पसंदीदा फिल्म – बॉलीवुड : गरम हवा, गंगा जमुना, शोले, पड़ोसन, चलती का नाम गाडी
हॉलीवुड : Roman Holiday, Gone With The Wind, All About Eve
पसंदीदा नर्तक – हेमा मालिनी, हेलेन, बिरजू महाराज, जीन केली
पसंदीदा पुस्तकें – A Quiver Full of Arrows by Jeffrey Archer
पसंदीदा रंग – नारंगी
पसंदीदा इत्र – Nina Ricci, Issey Miyake
पसंदीदा स्थान – मालदीव
पसंदीदा खेल – टेनिस

भूमिका
बता दें कि माधुरी दीक्षित का जन्म 15 मई 1965 को मुंबई में हुआ था. उनके पिता जी शंकर दीक्षित और माता स्नेह लता दीक्षित की माधुरी लाडली बेटी थी. और वो उनको बचपन से डॉक्टर बनने की चाह रखती थी, लेकिन वह अभिनेत्री बन गयी. माधुरी दीक्षित ने भारतीय हिन्दी फ़िल्मो मे एक ऐसा मुकाम तय किया है जिसे आज की अभिनेत्रियाँ अपने लिए आदर्श मानती है. बता दें कि 80 और 90 के दशक मे उन्होंने स्वयं को हिन्दी सिनेमा मे एक प्रमुख अभिनेत्री तथा सुप्रसिद्ध नृत्यांगना के रूप मे स्थापित किया. उनके लाजवाब नृत्य और स्वाभाविक अभिनय का ऐसा जादू था कि माधुरी पूरे देश की धड़कन बन गयी.

शिक्षा
बात करें माधुरी की शिक्षा कि तो उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई डिवाइन चाइल्ड हाई स्कूल से सम्पूर्ण की है. उसके बाद माधुरी दीक्षित ने मुंबई यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की शिक्षा पूरी की.

विवाह
अभिनेत्री माधुरी दीक्षित की शादी डा. श्रीराम नेने के साथ हुई है. उनके दो बच्चे भी हैं जिनका नाम रियान और एरिन नेने है.

माधुरी का फ़िल्मी करियर
बात करें अगर माधुरी दीक्षित के फिल्मी करियर की तो उन्होंने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 1984 में राजश्री प्रोडक्शन की फिल्म अबोध से की थी. हालांकि यह फिल्म कुछ खास नहीं चली. बता दें कि माधुरी को अपने शुरुआती करियर में कई असफलताओं का सामना करना पड़ा था. लेकिन उन्हें हिंदी सिनेमा में पहचना तब मिली जब उन्होंने फिल्म तेजाब में काम किया. इस फिल्म में उन्हें उनकी बेहतरीन अदाकारी के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार का पहला नामकंन भी मिला था. इस फिल्म का गाना एक दो तीन आज भी माधुरी दीक्षित का आइकॉनिक सांग माना जाता हैं. इस सफल फिल्म के बाद फिर उन्होंने कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा और हिंदी सिनेमा में बैक-टू बैक हिट फ़िल्में दी. फिल्म अभिनेता अनिल कपूर के साथ उन्होंने तकरीबन बीस फिल्मों में काम किया जिनमे से अधिकतर उनकी फ़िल्में सुपरहिट साबित हुई.

सान् 1990 से 2002 तक
सन् 1990 में उन्होंने आमिर खान की स्टारर फिल्म दिल के काम किया हैं. और हर फिल्म की तरह उनकी यह फिल्म भी सुपर हिट साबित हुई. इस फिल्म में उन्होंने एक अमीर लड़की की भूमिका निभायी थी, जिसे एक गरीब लड़के से प्यार हो जाता है. उनके करियर को सबसे बड़ी सफलता तब मिली जब उन्होंने राजश्री प्रोदुसतिओन की फिल्म हम आपके हैं कौन की. इस फिल्म में उन्होंने निशा की भूमिका अदा की थी. यह हिंदी सिनेमा की पहली फिल्म थी जिसने वर्ल्डवाइड सबसे ज्यादा कमाई की थी. इस फिल्म का यह रिकॉर्ड गिनीजबुक में भी दर्ज है. इस फिल्म में उनके किरदार के लिए आलोचकों से बहुत अच्छी और सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली. इस फिल्म में माधुरी के अलावा सलमान खान, मोहनीश बहल, रेणुका शाहने,अनुपम खेर, आलोक नाथ भी नजर आये थे. इस फिल्म की कमाई का रिकॉर्ड सात सालों तक कोई भी फिल्म नहीं तोड़ पाई, बाद में साल 2002 में सनी देओल स्टारर फिल्म गदर-एक प्रेमकथा ने इस फिल्म के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया.

बता दें कि इस फिल्म के बाद तो माधुरी दीक्षित हिंदी सिनेमा की सबसे सफल अभिनेत्रीयों में मशहूर हो चुकी थी. उसके बाद उन्होंने कई और फिल्मों में अपने बेहतरीन अभिनय से दर्शकों को मनोरंजित करती रही. इसके बाद तो उन्होंने बॉक्स-ऑफिस पर कई सफलताओं के पैमाने बनाये.

हालांकि शादी के बाद माधुरी ने फिल्मों से लम्बी दूरी बना ली. और विदेश में जाकर अपने पति के साथ बस गयी. साल 2006 में वापस आकर उन्होंने फिल्म आजा नचले से हिंदी सिनेमा में अपनी वापसी की. हालांकि इस फिल्म ने बॉक्स-ऑफिस पर कुछ अच्छा बिजनेस तो नहीं किया, लेकिन माधुरी के अभिनय को आलोचकों ने खूब सराहा. इसके बाद डेढ़ इश्किया और गुलाब गैंग जैसी फिल्मों में काम किया. जो दर्शकों को सिनेमाघरों तक खीचनें में ज्यादा कामयाब नहीं हो सकीं.

माधुरी का टीवी करियर
बता दें कि उन्होंने अपने टीवी करियर की शुरुआत साल 1985 में राजश्री प्रोडक्शन के शो पेइंग गेस्ट से की थी. वह इस शो में मेहमान की भूमिका में दिखाई दी थी. इसके बाद साल 2001 में वह सोनी के शो कौन बनेगा करोड़पति में नजर आयीं.

बता दें कि दीक्षित बतौर जज डांस बेस्ड रियलिटी शो नच बलिए में भी नजर आ चुकी हैं. साथ ही वह डांस बेस्ड रियलिटी शो झलक दिखला जा सीजन 4, 5, 6,7 में बतौर जज नजर आ चुकी हैं.

लोकप्रिय फ़िल्में
त्रिदेव, हम आपके हैं कौन, प्रेम ग्रन्थ, तेज़ाब, अबोध, राम-लखन, हम तुम्हारे हैं सनम, ये रस्ते हैं प्यार के, दिल तो पागल है, देवदास, अंजाम, कानून अपना अपना,बेटा,दिल, राजा, लज्जा, किशन-कन्हैया, खलनायक, घरवाली-बाहरवाली, कोयला, मृत्युदंड, दीवाना मुझसा नहीं,सैलाब,वर्दी,देवदास, आज नचले, गुलाब गैंग, डेढ़ इश्किया.

माधुरी दीक्षित के फिल्मों की सूची आप नीचें देख सकते है.

माधुरी दीक्षित के पुरस्कार
1- 2008- पद्म श्री अवार्ड
2- 2003- फ़िल्मफ़ेयर सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री पुरस्कार – देवदास
3- 1998- फ़िल्मफ़ेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री पुरस्कार – दिल तो पागल है
4- 1995- फ़िल्मफ़ेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री पुरस्कार – हम आपके हैं कौन
5- 1993- फ़िल्मफ़ेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री पुरस्कार – बेटा

माधुरी दीक्षित से जुड़ी कुछ रोचक बातें
1- माधुरी दीक्षित ने कभी नहीं सोचा था कि वह एक अभिनेत्री बनेगी. वह बचपन से ही बेहद पढ़ाकू थीं, और वह एक डॉक्टर बनने की ख्वाइश रखती थीं.
2- माधुरी सिर्फ भारतीयोँ के दिल की धड़कन ही नहीं पाकिस्तानियोँ की भी पसंदीदा हैं. जब बॉर्डर पर जंग छिड़ी थी तो एकपाकिस्तानियोँ ने कहा था, कि हम कश्मीर छोड़ देंगे अगर तुम हमे माधुरी दीक्षित दे दो.
3- माधुरी का शुरुआती फ़िल्मी करियर बेहद असफल रहा था, इस दौरान उनपर आलोचकों ने तंज कसते हुए कहा कि वह फिल्म जगत में केवल अपने डांस की वजह से हैं. इसके बाद उन्होंने उन्होंने आलोचकों के मुंंह पर अपनी बाइक-टू-बैक हिट फिल्मों का तमाचा मारकर खुद के अभिनय की काबलियत को भी साबित कर दिया.
4- फिल्म हम आपके हैं कौन के दौरान माधुरी ने सबसे ज्यादा फीस ली थी, तकरीबन तीन करोड़.
5- माधुरी को डाइरेक्टर्स एक्ट्रेस भी कहा जाता हैं. ऐसा फिल्म निर्देशक सूरज बड़जात्या ने एक एक इंटरव्यू के दौरान कहा था, की एक निर्देशक का करियर तब तक पूरा नहीं होता जब तक वो दीक्षित के साथ काम ना करे.
6- माधुरी दीक्षित हिंदी सिनेमा की ऐसी अभिनेत्री हैं जिन्हे 13 बार फिल्मफेयर पुरूस्कार का नामंकन मिला, जिनमे से चार वो जीत चुकीं हैं.
7- माधुरी दीक्षित हिंदी सिनेमा इकलौती अभिनेत्री हैं, जिन्हे पंडित बिरजू महाराज द्वारा फिल्म देवदास के गाने के लिए कोरियोग्राफ किया गया.
8- फिल्म साजन के वक्त माधुरी दीक्षित फिल्म अभिनेता संजय दत्त के बेहद करीब आ गयी थी. लेकिन उनका यह रिश्ता कुछ ही समय चल सका, और बाद में दोनों अलग हो गए.
9- माधुरी दीक्षित कथक नृतय में पूर्ण पारंगत हैं. उन्होंने आठ साल तक कथक की पूर्ण शिक्षा ली है.
10- माधुरी के अभिनय और हुस्न के कायल उनके फैन पूरी दुनिया में हैं. उन्ही में से एक फैन जमशेदपुर का है, जिसने एक कैलेंडर लांच किया, जिसमे वर्ष की शुरुआत माधुरी के जन्मदिन से होती हैं. इतना ही नहीं उसने भारत सरकार से दरख्वास्त की हैं, की माधुरी के जन्मदिन दिन पब्लिक हॉलिडे घोषित किया जाये.

माधुरी दीक्षित के फिल्मों की सूची कुछ इस प्रकार है.
1- 1984- अबोध
2- 1985- आवारा बाप
3- 1986- स्वाति
4- 1986- मानव हत्या
5- 1987- हिफ़ाज़त
6- 1987- उत्तर दक्षिण
7- 1988- मोहरे
8- 1988- खतरों के खिलाड़ी
9- 1988- दयावान
10- 1988- तेज़ाब
11- 1989- वर्दी
12- 1989- राम लखन
13- 1989- प्रेम प्रतिज्ञा
14- 1989- इलाका
15- 1989- मुज़रिम
16- 1989- त्रिदेव
17- 1989- कानून अपना अपना
18- 1989- परिन्दा
19- 1989- पाप का अंत
20- 1990- महासंग्राम
21- 1990- किशन कन्हैया
22- 1990- इज़्ज़तदार
23- 1990- दिल
24- 1990- दीवाना मुझ सा नहीं
25- 1990- जीवन एक संघर्ष
26- 1990- सैलाब
27- 1990- जमाई राजा
28- 1990- थानेदार
29- 1991- प्यार का देवता
30- 1991- 100 दिन
31- 1991- प्रतिकार
32- 1991- साजन
33- 1991- प्रहार
34- 1992- बेटा
35- 1992- ज़िन्दगी एक जुआ
36- 1992- प्रेम दीवाने
37- 1992- खेल
38- 1992- संगीत
39- 1993- धारावी
40- 1993- साहिबाँ
41- 1993- खलनायक
42- 1993- फूल
43- 1993- दिल तेरा आशिक
44- 1993- आँसू बने अंगारे
45- 1994- अंजाम
46- 1994- हम आपके हैं कौन
47- 1995- राजा
48- 1995- याराना
49- 1995- पापी देवता
50- 1996- प्रेम ग्रंथ
51- 1996- राजकुमार
52- 1997- कोयला
53- 1997- महानता
54- 1997- मृत्युदंड
55- 1997- मोहब्बत
56- 1997- दिल तो पागल है
57- 1998- बड़े मियाँ छोटे मियाँ
58- 1998- वजूद
59- 1999- आरज़ू
60- 2000- पुकार
61- 2000- गज गामिनी
62- 2001- ये रास्ते हैं प्यार के
63- 2001- लज्जा
64- 2002- हम तुम्हारे हैं सनम
65- 2002- देवदास
66- 2007- आजा नचले
67- 2013- बॉम्बे टॉकीज़
68- 2013- ये जवानी है दीवानी
69- 2014- डेढ़ इश्किया
70- 2014- गुलाब गैंग
80- कलंक – 2019
81- बकेट लिस्ट – 2018
82-टोटल धमाल – 2019

ये भी पढ़े –

  1. अमिताभ बच्चन की जीवनी, अमिताभ बच्चन की बायोग्राफी, अमिताभ की फिल्में, अमिताभ की शादी, अमिताभ का राजनीतिक करियर, Amitabh Bachchan Ki Jivani
  2. रेखा की जीवनी , रेखा की बायोग्राफी, रेखा की फिल्में, रेखा का करियर, रेखा की शादी, Rekha Ki Jivani, Rekha Biography In Hindi, Rekha Films, Rekha Career
  3. संजय दत्त की जीवनी, संजय दत्त की बायोग्राफी, संजय दत्त का करियर, संजय दत्त की शादी, संजय दत्त की फिल्में, Sanjay Dutt Ki Jivani, Sanjay Dutt Biography In Hindi
  4. ए आर रहमान की जीवनी, ए आर रहमान की बायोग्राफी, ए आर रहमान के गानें, ए आर रहमान का करियर, ए आर रहमान की शादी, A.R. Rahman Ki Jivani
  5. ऋतिक रोशन की जीवनी, ऋतिक रोशन की बायोग्राफी, ऋतिक रोशन की फिल्में, ऋतिक रोशन का करियर, ऋतिक रोशन की शादी, Hrithik Roshan Ki Jivani
  6. शिल्पा शेट्टी की जीवनी, शिल्पा शेट्टी की बायोग्राफी, शिल्पा शेट्टी की फिल्में, शिल्पा शेट्टी का करियर, शिल्पा शेट्टी शादी, Shilpa Shetty Ki Jivani, Shilpa Shetty Biography In Hindi
  7. सनी लियोन की जीवनी, सनी लियोन की बायोग्राफी, सनी लियोन की फिल्में, सनी लियोन का करियर, सनी लियोन की शादी, Sunny Leone Ki Jivani, Sunny Leone Biography In Hindi
  8. जॉनी सिन्स की जीवनी, जॉनी सिन्स की बायोग्राफी, जॉनी सिंस की जीवनी, जॉनी सिन्स का करियर, जॉनी सिन्स से जुड़ी दिलचस्प बातें, Johnny Sins Ki Jivani, Johnny Sins Biography In Hindi
  9. नोरा फतेही की जीवनी, नोरा फतेही की बायोग्राफी, नोरा फतेही का असली नाम, नोरा फतेही के फिल्मों की लिस्ट, Nora Fatehi Ki Jivani, Nora Fatehi Biography In Hindi
  10. मलाइका अरोड़ा की जीवनी, मलाइका अरोड़ा की बायोग्राफी, मलाइका अरोड़ा का करियर, मलाइका अरोड़ा की फिल्में, Malaika Arora Ki Jivani, Malaika Arora Biography In Hindi
  11. अमरीश पुरी जीवनी, अमरीश पुरी की बायोग्राफी, अमरीश पुरी का करियर, अमरीश पुरी की फिल्में, Amrish Puri Ki Jivani, Amrish Puri Biography In Hindi
  12. अभिषेक बच्चन, अभिषेक, अभिषेक बच्चन की जीवनी, अभिषेक बच्चन की पहली फिल्म, अभिषेक बच्चन की उम्र, अभिषेक बच्चन की बेटी, Abhishek, Abhishek Bachchan Biography
  13. मनोज बाजपेयी की जीवनी, मनोज बाजपेयी की बायोग्राफी, मनोज बाजपेयी के फिल्मों की लिस्ट, मनोज बाजपेयी का निजी जीवन, Manoj Bajpayee Ki Jivani, Manoj Bajpayee Biography In Hindi
  14. करीना कपूर जीवनी, करीना कपूर की उम्र, करीना कपूर की फिल्में, करीना कपूर की अपकमिंग फिल्म, करीना कपूर फैमिली, Kareena Kapoor Ki Jivani, Kareena Kapoor Biography In Hindi
  15. ड्वेन जॉनसन की जीवनी, ड्वेन जॉनसन की बायोग्राफी, ड्वेन जॉनसन के वीडियो गेमस, ड्वेन जॉनसन का करियर, Dwayne Johnson Ki Jivani, Dwayne Johnson Biography In Hindi
  16. विल स्मिथ की जीवनी, विल स्मिथ की बायोग्राफी, विल स्मिथ का करियर, विल स्मिथ के रैप, विल स्मिथ के फिल्मों की लिस्ट, Will Smith Ki Jivani, Will Smith Biography In Hindi
  17. पंकज त्रिपाठी की जीवनी, पंकज त्रिपाठी की बायोग्राफी, पंकज त्रिपाठी की उम्र, पंकज त्रिपाठी का करियर, Pankaj Tripathi Ki Jivani, Pankaj Tripathi Biography In Hindi
  18. चिरंजीवी की जीवनी, चिरंजीवी की बायोग्राफी, चिरंजीवी का करियर, चिरंजीवी के पुरस्कार, चिरंजीवी का विवाह, Chiranjeevi Ki Jivani, Chiranjeevi Biography In Hindi, Chiranjeevi Career
  19. मामूट्टी की जीवनी, मामूट्टी की बायोग्राफी, मामूट्टी का करियर, मामूट्टी की शिक्षा, मामूट्टी के पुरस्कार, Mammootty Ki Jivani, Mammootty Biography In Hindi, Mammootty Career
  20. टॉम क्रूज़ की जीवनी, टॉम क्रूज़ की बायोग्राफी, टॉम क्रूज़ का करियर, टॉम क्रूज़ की उपलब्धियां, टॉम क्रूज़ के पुरस्कार, Tom Cruise Ki Jivani, Tom Cruise Biography In Hindi, Tom Cruise Career
  21. सोनू सूद की जीवनी, सोनू सूद की बायोग्राफी, सोनू सूद फिल्मी करियर, सोनू सूद की फिल्में, सोनू सूद के पुरस्कार, सोनू सूद की उम्र, Sonu Sood Ki Jivani, Sonu Sood Biography In Hindi