Biography of madhubala

मधुबाला की जीवनी, मधुबाला की बायोग्राफी, मधुबाला की उम्र, मधुबाला का करियर, मधुबाला का प्यार, मधुबाला के निधन का कारण, Madhubala Ki Jivani, Madhubala Biography In Hindi, Madhubala Age, Madhubala Career, Madhubala Ka Pyar, Madhubala Death

मधुबाला की जीवनी, मधुबाला की बायोग्राफी, मधुबाला की उम्र, मधुबाला का करियर, मधुबाला का प्यार, मधुबाला के निधन का कारण, Madhubala Ki Jivani, Madhubala Biography In Hindi, Madhubala Age, Madhubala Career, Madhubala Ka Pyar, Madhubala Death

मधुबाला की जीवनी, Biography of Madhubala
बॉलीवुड में मधुबाला के नाम से मशहूर अभिनेत्री का असली नाम बेगम मुमताज जहां देहलवी है. आपको बता दें कि फिल्म मुग़ल ए आज़म से मशहूर हुई मधुबाला का नाम उन नामों में शुमार है, जिन्होंने हिंदी सिनेमा को संवारने में अपनी ज़िन्दगी लगा दी. मुग़ल ए आज़म में अनारकली का किरदार निभाने के बाद ये लोगों की नज़रों में अनारकली के ही रूप में बस गयीं. भारतीय सिनेमा में मधुबाला को साल 1942 से 1960 के बीच एक से बढ़कर एक फ़िल्में करते देखा गया है. मधुबाला को अभिनय के साथ साथ उनकी सुन्दरता के लिए भी याद किया जाता है. इन्हें इनकी ज़िन्दगी को देखते हुए वीनस ऑफ़ इंडियन सिनेमा तथा द ब्यूटी ऑफ़ ट्रेजेडी जैसे उपमाओं से भी जाना जाता है. इन्होने महल, अमर, मि. एंड मिस 55, बरसात की रात, मुग़ल ए आज़म आदि फ़िल्मों में अपनी दमदार भुमिका निभायी है.

नाम – बेगम मुमताज जहां देहलवी
उपनाम – वीनस क्वीन
जन्म – 14 फरवरी 1933
जन्म स्थान – दिल्ली, ब्रिटिश भारत
राष्ट्रीयता – भारतीय
मृत्यु – 23 फरवरी 1969
मृत्यु स्थान – बॉम्बे, महाराष्ट्र, भारत
आयु – 36 वर्ष
मृत्यु कारण – दिल में छेद
व्यवसाय – भारतीय फिल्म अभिनेत्री
शौक – गाड़ी चलाना
डेब्यू – बॉलीवुड फिल्म (अभिनेत्री) : बसंत (1942)

मधुबाला का प्रारंभिक जीवन, Madhubala’s Early Life
मधुबाला का जन्म 14 फरवरी 1933 को दिल्ली में हुआ. बचपन में इनका नाम मुमताज़ जेहान देहलवी रखा गया. इनके वालिद का नाम अताउल्लाह खान तथा वालिदैन का नाम आयशा बेग़म था. इनके वालिद तात्कालिक पकिस्तान के खैबर पखतून्ख्वा के रहने वाले थे. अपने माँ बाप के 11 बच्चों में ये पाँचवीं थीं. शुरुआती समय में इनके पिता पेशावर स्थित एक तम्बाकू फैक्ट्री में काम करते थे. इस नौकरी को खोने के बाद इनके पिता पहले दिल्ली और फिर मुंबई पहुँचे, जहाँ पर मुमताज़ अर्थात मधुबाला का जन्म हुआ. ये समय इस परिवार के लिए बहुत की दुखद था. इस दौरान मधुबाला की तीन बहने और दो भाई सन 1944 में होने वाले डॉक एक्सप्लोजन में मारे गये. इस हादसे में हालाँकि इनका घर तबाह हो गया किन्तु बचने वाले लोग सिर्फ और सिर्फ इस वजह से बच सके कि वे लोग किसी लोकल सिनेमा में फ़िल्म देखने गये थे. बचने वालों में मुमताज़ की छः बहने और माँ- पिता थे. इसके बाद ग़ुरबत की ज़िन्दगी से राहत पाने के लिए महज 9 साल की उम्र में इनके पिता मुमताज़ को बॉम्बे के विभिन्न फ़िल्म स्टूडियो में लेकर जाने लगे. मुमताज़ को काम भी मिलने लगा और परिवार को ग़रीबी से थोड़ी सी राहत मिली.

मधुबाला बचपन से सिनेमा के लिए काम करने लगी थी. मधुबाला की पहली सफ़ल फ़िल्म साल 1942 में आई बसंत थी. ये फ़िल्म बहुत सफ़ल हुई और इस फ़िल्म से मधुबाला को पहचाना जाने लगा. जानी मानी अभिनेत्री देविका रानी मधुबाला के अभिनय से बहुत ही प्रभावित थीं, उन्होंने ही मुमताज़ देहलवी को मधुबाला के स्क्रीननेम से काम करने की सलाह दी. साल 1947 में आई फ़िल्म नील कमल में महज़ चौदह साल की उम्र में मधुबाला को राज कपूर के साथ कास्ट किया गया. ये फ़िल्म इनकी मुमताज़ के नाम से आखिरी फ़िल्म थी. इसके बाद आने वाली सभी फ़िल्मों में इनका स्क्रीननेम मधुबाला रहा.

मधुबाला के करियर में स्टारडम की चमक को साल 1949 के दौरान देखा जाता है. ये स्टारडम इन्हें बॉम्बे टॉकीज बैनर तले बनी फ़िल्म महल के साथ मिला. इस फ़िल्म के लिए हालाँकि पहले मशहूर अभिनेत्री सुरैया को चुना गया था, किन्तु स्क्रीनटेस्ट के दौरान फिल्म निर्देशक कमाल अमरोही को मधुबाला इस रोल के लिए अधिक फिट लगीं और इन्हें इस रोले के लिए नियुक्त कर लिया गया. ये फ़िल्म इस साल भारतीय सिनेमा के बॉक्स ऑफिस पर तीसरी सफ़ल फ़िल्म थी. इस फ़िल्म के बाद मधुबाला की दुलारी, बेक़सूर, तराना तथा बादल आदि फ़िल्में एक के बाद एक सफ़ल साबित हुईं.

मधुबाला फिल्म मुग़ल-ए-आज़म में, Madhubala Film Mughal-E-Azam
फ़िल्म मुग़ल-ए-आज़म मधुबाला की ज़िन्दगी की सबसे बड़ी फ़िल्म मानी जाती है. इस फ़िल्म में इन्होने अनारकली की यादगार भूमिका निभाई है. इस फ़िल्म ने मधुबाला को पूरी तरह से अभिनय में ढलने का मौक़ा दिया. अभिनय की दुनिया में आज भी इनके इस अभिनय का उदाहरण दिया जाता है. इस फ़िल्म के बनने के दौरान मधुबाला का स्वास्थ लगातार बिगड़ रहा था. इसका कारण ये भी हो सकता है कि शूटिंग के लिए उन्हें लगातार जंजीरों में लम्बे समय तक बंधा रहना पड़ता था और इस दौरान उन्हें पूरे मेक अप में होना पड़ता था. ऐसा माना जाता है कि शायद इसी वजह से इनकी तबियत लगातार बिगडती रही, किन्तु मधुबाला के परिश्रम और लगन की वजह से फ़िल्म बनने में किसी तरह की रुकावट नहीं आई.

साल 1960 में 10 साल की मेहनत के बाद ये फ़िल्म बनी और मंज़रे-आम पर आई. ये फ़िल्म अब तक की सबसे अधिक पैसे कमाने वाली फ़िल्म साबित हुई. ये रिकॉर्ड लगभग 15 सालों तक कायम रहा, इन पंद्रह सालों में कई बड़े सुपरस्टार की बड़ी फिल्मे आयीं, किन्तु किसी की भी फ़िल्म द्वारा ये रिकॉर्ड नहीं टूट सका. साल 1975 में अमिताभ बच्चन की आई फ़िल्म शोले एक ऐसी फ़िल्म बनी जो ये रिकॉर्ड छूने में कामयाब हो सकी. ये दौर मधुबाला की जिन्दगी के करियर के तौर पर तो सुनहरा दौर ज़रूर था किन्तु इसी दौरान इनके और दिलीप कुमार के रिश्तो में कडवाहट आने लगी थी.

दिलीप कुमार और मधुबाला की प्रेम कहानी, Dilip Kumar and Madhubala’s Love Story
दिलीप कुमार और मधुबाला पहली बार सन 1944 में बन रही फ़िल्म ज्वार भाटा के सेट पर एक दुसरे से मिले. इन दोनों के बीच रिश्ते की शुरुआत फ़िल्म तराना करते हुए हुई. ये रिश्ता धीरे धीरे मजबूत हो रहा था और एक समय ऐसा भी आया कि दोनों ने एक साथ ईद भी मनाई, किन्तु मधुबाला के पिता को ये रिश्ता मंजूर नहीं था. उन्होंने मधुबाला को दिलीप कुमार से शादी करने से मना कर दिया. मधुबाला अपने पिता के प्रति बहुत आज्ञाकारी थी और आखिर में ये रिश्ता परवान नहीं चढ़ सका.

किशोर कुमार और मधुबाला की शादी, Kishore Kumar and Madhubala’s wedding
कालांतर में मधुबाला की शादी किशोर कुमार से हुई. सन 1960 में मधुबाला से विवाह करने के लिए किशोर कुमार ने इस्लाम धर्म कबूल कर लिया और किशोर कुमार का नाम करीम अब्दुल हो गया. इस शादी को मधुबाला हालाँकि स्वीकार नहीं कर पा रही थी, किन्तु अस्वीकार भी नहीं कर सकी. साथ ही इसी समय मधुबाला को एक भयानक रोग ने जकड लिया था. किशोर कुमार इस बात को जानते थे, किन्तु किसी को भी इस बीमारी की गहराई का अंदाजा नहीं था. शादी के बाद इस रोग के इलाज के लिए दोनों लन्दन गये. वहाँ डॉक्टर ने मधुबाला के हाल को देखते हुए कहा कि मधुबाला अब ज्यादा से ज्यादा 2 साल तक बच सकती हैं. इसके बाद किशोर कुमार ने मधुबाला को उनके पिता के घर में वापिस ये कहते हुए छोड़ दिया कि वे मधुबाला का ख्याल नहीं रख सकते क्यों कि वे ख़ुद अक्सर बाहर रहते हैं.

मधुबाला की मृत्यु, Madhubala Death
लगातार मेडिकल जांच से ये पता लगा कि मधुबाला के दिल में एक छेद है. इस रोग को हालांकी फ़िल्म इंडस्ट्री से छुपा कर रखा गया. इस रोग की वजह से उनके बदन में खून की मात्रा बढ़ती जा रही थी और ये अतिरिक्त खून उनकी नाक और मुँह से बाहर आने लगता था. डॉक्टर भी इस रोग के आगे हार गये और ये भी कहा गया कि यदि इसका ऑपरेशन भी किया गया तो ये एक साल से अधिक समय तक जिन्दा नहीं रह पाएंगी. इस दौरान इन्हें अभिनय छोड़ना पड़ा. इसके बाद इन्होने निर्देशन का रास्ता अपनाया. साल 1969 में इन्होने फ़र्ज़ और इश्क़ नाम की फ़िल्म का निर्देशन करना चाहा, किन्तु ये फ़िल्म बन नहीं पायी और इसी वर्ष 23 फरवरी 1969 को अपना 36 वाँ जन्मदिन मना लेने के 9 दिन बाद इनकी मृत्यु हो गयी.

मधुबाला से जुड़ा विवाद, Controversy Related to Madhubala
एक बार उनके पिता ने मधुबाला को बी. आर. चोपड़ा की फिल्म नया दौर (1957) की भोपाल में शूटिंग करने की अनुमति नहीं दी, क्योंकि उस फिल्म में दिलीप कुमार मुख्य अभिनेता के रूप में थे और उनके पिता को मधुबाला और दिलीप की नजदीकियां पसंद नहीं थी. बी. आर चोपड़ा ने अपनी फिल्म के लिए मधुबाला को एडवांस में रुपए दिए हुए थे, जिसके चलते दिलीप कुमार और बी. आर चोपड़ा ने मिलकर मधुबाला के खिलाफ अदालत में केस दायर किया.

मधुबाला से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें, Some Interesting Things Related to Madhubala
1- अनोखी सुंदरता के कारण उन्हें वीनस ऑफ द इंडियन स्क्रीन का शीर्षक दिया गया.
2- उनका स्क्रीन का नाम मधुबाला उन्हें देविका रानी (अभिनेत्री) ने दिया था.
3- वह दिल्ली के एक गरीब पठानी मुस्लिम परिवार से संबंधित थीं.
4- उनके दो भाईयों और तीन बहनों की कम उम्र में ही मौत हो गई थी.
5- वह प्रसिद्ध अभिनेता और संगीतकार ब्रज भूषण साहनी की पत्नी की सबसे बड़ी बहन थीं.
6- वर्ष 1944 में, बॉम्बे विस्फोट में उनका घर भी नष्ट हो गया था.
7- नौ वर्ष की उम्र में, उन्होंने मुंबई में नौकरी की तलाश करनी शुरू कर दी थी.
8- उन्होंने फिल्म बसंत (1942) में एक बाल अभिनेत्री के रूप में कार्य करते हुए, अपने अभिनय करियर को शुरू किया.
9- उन्होंने 12 साल की उम्र में गाड़ी चलाना सीखा, जिसके चलते वह कभी-कभी गाड़ी चलाना पसंद करती थीं.
10- उन्हें कुत्ते बहुत पसंद है, जिसके चलते उन्होंने अपने घर में 18 कुत्ते पाले हुए थे.
11- ग्यारह वर्ष की आयु में, वह पहली बार दिलीप कुमार से वर्ष 1944 में ज्वार भाटा के फिल्म सेट पर मिली और फिर वर्ष 1949 में फिल्म हार सिंगार में उनके साथ काम किया.
12- 14 साल की उम्र में, उन्होंने फिल्म नील कमल (1947) में काम किया, जिसे केदार शर्मा द्वारा निर्मित और निर्देशित किया गया था. उन्होंने इस फिल्म में राज कपूर के साथ रोमांटिक भूमिका निभाई थी.
13- वह फिल्म महल (1949) की लोकप्रियता से एक सुपरस्टार बनीं.
14- महान निर्देशक फ्रैंक कैपरा मधुबाला को अंतरराष्ट्रीय करियर में बढ़ावा देने के लिए हॉलीवुड उद्योग में ले जाना चाहते थे, लेकिन उनके रूढ़िवादी पिता ने उन्हें कभी जाने की इजाजत नहीं दी.
15- वर्ष 1951 में, अठारह वर्ष की उम्र में, वह तराना के फिल्म सेट पर दिलीप कुमार के साथ अधिक अंतरंग हो गईं. उन दिनों के दौरान, मधुबाला ने लाल गुलाब के साथ उर्दू भाषा में दिलीप कुमार को एक पत्र भेजा और कहा मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूँ. दिलीप कुमार ने उनके प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया. दोनों सात साल तक एक रोमांटिक रिश्ते में बने रहे. लेकिन, उन्हें अपने पिता के विरोध के कारण दिलीप के साथ प्रेम संबंध छोड़ना पड़ा.
16- एक साक्षात्कार में उनकी बहन ने कहा कि मधुबाला के माता-पिता उन्हें सार्वजनिक कार्यों या किसी भी प्रीमियर में भाग लेने के लिए नहीं भेजते थे.
17- उनकी सुंदरता दुनिया भर में इतनी प्रसिद्ध थी कि अमेरिकी लाइफ पत्रिका जैसे कई विदेशी लोकप्रिय पत्रों ने उनकी खूबसूरत तस्वीरों को दिखाया और रंगमंच कला पत्रिका ने अगस्त 1952 के संस्करण में उनकी तस्वीर के साथ ग्लैमर पर एक लेख भी प्रकाशित किया.
18- बाद में, किशोर कुमार, प्रदीप कुमार और भारत भूषण द्वारा उन्हें शादी के लिए प्रस्तावित किया गया.
19- एक बार मधुबाला को याद करते हुए; देव आनंद ने कहा कि उन्हें इश्कबाजी करना बहुत पसंद था.
20- वर्ष 1956 में, फिल्म ढ़ाके की मलमल बनाने के दौरान उनकी मुलाकात किशोर कुमार से हुई.

मधुबाला के फिल्मों की सूची कुछ इस प्रकार है, List of Films of Madhubala are as Follows-
बसंत – 1942
मुमताज़ महल – 1944
धन्ना भगत – 1945
पुजारी – 1946
फुलवारी – 1946
राजपूतानी – 1946
नील कमल – 1947
चित्तर विजय – 1947
मेरे भगवन – 1947
ख़ूबसूरत दुनिया – 1947
दिल की रानी – 1947
पराई आग – 1948
लाल दुपट्टा – 1948
देश सेवा – 1948
अमर प्रेम – 1948
सिपहिया – 1949
सिंगार – 1949
पारस – 1949
नेकी और बदी – 1949
महल – 1949
इम्तिहान – 1949
दुलारी – 1949
दौलत – 1949
अपराधी – 1949
परदेस – 1950
निशाना – 1950
निराला – 1950
मधुबाला – 1950
हँसते आंसू – 1950
बेक़सूर – 1950
तराना – 1951
सैयां – 1951
नाजनीन – 1951
नादान – 1951
खज़ाना – 1951
बादल – 1951
आराम – 1951
साकी – 1952
देश्भक्तन – 1952
संगदिल – 1952
रेल का डिब्बा – 1953
अरमान – 1953
बहुत हुए दिन – 1954
अमर – 1954
तीरंदाज़ – 1955
नक़ाब – 1955
नाता – 1955
मि और मिस 55 – 1955
शीरीं फरहाद – 1956
राज हत – 1956
ढाके की मलमल – 1956
यहूदी की लड़की – 1957
गेटवे ऑफ़ इंडिया – 1957
एक साल – 1957
पुलिस – 1958
फागुन – 1958
काला पानी – 1958
हावड़ा ब्रिज – 1958
चलती का नाम गाडी – 1958
बागी सिपाही – 1958
कल हमारा है – 1959
इंसान जाग उठा – 1959
दो उस्ताद – 1959
महलों के ख्वाब – 1960
जाली नोट – 1960
बरसात की रात – 1960
मुग़ले आज़म – 1960
पासपोर्ट – 1961
झुमरू – 1961
बॉय फ्रेंड – 1961
हाफ टिकट – 1962
शराबी – 1964
ज्वाला – 1971

मधुबाला की जीवनी, मधुबाला की बायोग्राफी, मधुबाला की उम्र, मधुबाला का करियर, मधुबाला का प्यार, मधुबाला के निधन का कारण, Madhubala Ki Jivani, Madhubala Biography In Hindi, Madhubala Age, Madhubala Career, Madhubala Ka Pyar, Madhubala Death

ये भी पढ़े –

  1. अमिताभ बच्चन की जीवनी, अमिताभ बच्चन की बायोग्राफी, अमिताभ की फिल्में, अमिताभ की शादी, अमिताभ का राजनीतिक करियर, Amitabh Bachchan Ki Jivani
  2. रेखा की जीवनी , रेखा की बायोग्राफी, रेखा की फिल्में, रेखा का करियर, रेखा की शादी, Rekha Ki Jivani, Rekha Biography In Hindi, Rekha Films, Rekha Career
  3. संजय दत्त की जीवनी, संजय दत्त की बायोग्राफी, संजय दत्त का करियर, संजय दत्त की शादी, संजय दत्त की फिल्में, Sanjay Dutt Ki Jivani, Sanjay Dutt Biography In Hindi
  4. ए आर रहमान की जीवनी, ए आर रहमान की बायोग्राफी, ए आर रहमान के गानें, ए आर रहमान का करियर, ए आर रहमान की शादी, A.R. Rahman Ki Jivani
  5. ऋतिक रोशन की जीवनी, ऋतिक रोशन की बायोग्राफी, ऋतिक रोशन की फिल्में, ऋतिक रोशन का करियर, ऋतिक रोशन की शादी, Hrithik Roshan Ki Jivani
  6. शिल्पा शेट्टी की जीवनी, शिल्पा शेट्टी की बायोग्राफी, शिल्पा शेट्टी की फिल्में, शिल्पा शेट्टी का करियर, शिल्पा शेट्टी शादी, Shilpa Shetty Ki Jivani, Shilpa Shetty Biography In Hindi
  7. सनी लियोन की जीवनी, सनी लियोन की बायोग्राफी, सनी लियोन की फिल्में, सनी लियोन का करियर, सनी लियोन की शादी, Sunny Leone Ki Jivani, Sunny Leone Biography In Hindi
  8. जॉनी सिन्स की जीवनी, जॉनी सिन्स की बायोग्राफी, जॉनी सिंस की जीवनी, जॉनी सिन्स का करियर, जॉनी सिन्स से जुड़ी दिलचस्प बातें, Johnny Sins Ki Jivani, Johnny Sins Biography In Hindi
  9. नोरा फतेही की जीवनी, नोरा फतेही की बायोग्राफी, नोरा फतेही का असली नाम, नोरा फतेही के फिल्मों की लिस्ट, Nora Fatehi Ki Jivani, Nora Fatehi Biography In Hindi
  10. मलाइका अरोड़ा की जीवनी, मलाइका अरोड़ा की बायोग्राफी, मलाइका अरोड़ा का करियर, मलाइका अरोड़ा की फिल्में, Malaika Arora Ki Jivani, Malaika Arora Biography In Hindi
  11. अमरीश पुरी जीवनी, अमरीश पुरी की बायोग्राफी, अमरीश पुरी का करियर, अमरीश पुरी की फिल्में, Amrish Puri Ki Jivani, Amrish Puri Biography In Hindi
  12. अभिषेक बच्चन, अभिषेक, अभिषेक बच्चन की जीवनी, अभिषेक बच्चन की पहली फिल्म, अभिषेक बच्चन की उम्र, अभिषेक बच्चन की बेटी, Abhishek, Abhishek Bachchan Biography
  13. मनोज बाजपेयी की जीवनी, मनोज बाजपेयी की बायोग्राफी, मनोज बाजपेयी के फिल्मों की लिस्ट, मनोज बाजपेयी का निजी जीवन, Manoj Bajpayee Ki Jivani, Manoj Bajpayee Biography In Hindi
  14. करीना कपूर जीवनी, करीना कपूर की उम्र, करीना कपूर की फिल्में, करीना कपूर की अपकमिंग फिल्म, करीना कपूर फैमिली, Kareena Kapoor Ki Jivani, Kareena Kapoor Biography In Hindi
  15. ड्वेन जॉनसन की जीवनी, ड्वेन जॉनसन की बायोग्राफी, ड्वेन जॉनसन के वीडियो गेमस, ड्वेन जॉनसन का करियर, Dwayne Johnson Ki Jivani, Dwayne Johnson Biography In Hindi
  16. विल स्मिथ की जीवनी, विल स्मिथ की बायोग्राफी, विल स्मिथ का करियर, विल स्मिथ के रैप, विल स्मिथ के फिल्मों की लिस्ट, Will Smith Ki Jivani, Will Smith Biography In Hindi
  17. पंकज त्रिपाठी की जीवनी, पंकज त्रिपाठी की बायोग्राफी, पंकज त्रिपाठी की उम्र, पंकज त्रिपाठी का करियर, Pankaj Tripathi Ki Jivani, Pankaj Tripathi Biography In Hindi
  18. चिरंजीवी की जीवनी, चिरंजीवी की बायोग्राफी, चिरंजीवी का करियर, चिरंजीवी के पुरस्कार, चिरंजीवी का विवाह, Chiranjeevi Ki Jivani, Chiranjeevi Biography In Hindi, Chiranjeevi Career
  19. मामूट्टी की जीवनी, मामूट्टी की बायोग्राफी, मामूट्टी का करियर, मामूट्टी की शिक्षा, मामूट्टी के पुरस्कार, Mammootty Ki Jivani, Mammootty Biography In Hindi, Mammootty Career
  20. टॉम क्रूज़ की जीवनी, टॉम क्रूज़ की बायोग्राफी, टॉम क्रूज़ का करियर, टॉम क्रूज़ की उपलब्धियां, टॉम क्रूज़ के पुरस्कार, Tom Cruise Ki Jivani, Tom Cruise Biography In Hindi, Tom Cruise Career
  21. सोनू सूद की जीवनी, सोनू सूद की बायोग्राफी, सोनू सूद फिल्मी करियर, सोनू सूद की फिल्में, सोनू सूद के पुरस्कार, सोनू सूद की उम्र, Sonu Sood Ki Jivani, Sonu Sood Biography In Hindi