Biography of Ankit Tiwari

अंकित तिवारी की जीवनी, अंकित तिवारी की बायोग्राफी, अंकित तिवारी की फिल्में, अंकित तिवारी का करियर, अंकित तिवारी का विवाद, Ankit Tiwari Ki Jivani, Ankit Tiwari Biography In Hindi, Ankit Tiwari Films, Ankit Tiwari Career, Ankit Tiwari Controversy

अंकित तिवारी की जीवनी, अंकित तिवारी की बायोग्राफी, अंकित तिवारी की फिल्में, अंकित तिवारी का करियर, अंकित तिवारी का विवाद, Ankit Tiwari Ki Jivani, Ankit Tiwari Biography In Hindi, Ankit Tiwari Films, Ankit Tiwari Career, Ankit Tiwari Controversy

अंकित तिवारी की जीवनी
बॉलीवुड के मशहूर प्लेबैक सिंगर अंकित तिवारी जो एक भारतीय पाश्र्व गायक और संगीत निर्देशक हैं. उनका करियर प्रदीप सरकार से मिलने के बाद शुरू हुआ जहां उन्हें जिंगल्स के लिए काम करने का मौका मिला और टेलीविजन प्रोग्राम्स के लिए बैकग्राउंड स्कोर कंपोज किए. इसके बाद उन्हें फिल्म दो दूनी चार और साहब बीवी और गैंग्सटर कके लिए म्यूजिक कंपोज करने का ऑफर मिला. उन्हें गायक के रूप में ख्याति फिल्म आशिकी 2 के गाने ‘सुन रहा है ना तू’ के साथ मिली. इस गाने के साथ साथ फिल्म का अल्बम फिल्मफेयर के दो पुरस्कारों के लिए नामांकित हुआ जिसमें इसने बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर का अवार्ड जीता. 2014 में उन्होंने एक बार फिर मोहित सूरी जो कि आशिकी 2 के भी निर्देशक थे, के साथ फिल्म एक विलेन के लिए काम किया जहां उन्होंने ‘गलियां’ गाने को कंपोज किया और गाया. इस गाने के लिए उन्हें फिल्मफेयर अवार्डस में दो नॉमिनेशन मिले और बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर का अवार्ड भी जीता. वे केके और रिकी मार्टिन को अपना आइडल मानते हैं वे नुसरत अली खान को अपनी इंसपिरेशन मानते हैं. उन्हें कई बार कई पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है.

पूरा नाम Born – अंकित राजेंद्र कुमार तिवारी Ankit Rajendra Kumar Tiwari
राष्ट्रीयता Nationality – भारतीय Indian
जन्म – 6 मार्च 1986 (उम्र 34 वर्ष)
जन्मस्थान – कानपुर, उत्तर प्रदेश Kanpur, Uttar Pradesh
शिक्षा Education – जुगल देवी सरस्वती विद्या मंदिर, कानपुर Jugal Devi Saraswati Vidya Mandir, Kanpur
काम Occupation – गायक, संगीत निर्देशक Singer, music director
शौक/अभिरुचि Hobby / interest – तैराकी करना, साइकिल चलाना, वीडियो गेम खेलना, खाना बनाना Swimming, cycling, playing video games, cooking
Years Active – 2010 – Present

पसंदीदा चीजें
पसंदीदा खाना – कश्मीरी दम आलू, गुलाब जामुन, राजमा चावल और खिचड़ी
पसंदीदा अभिनेता – सलमान खान, शाहरुख़ खान
पसंदीदा अभिनेत्री – दीपिका पादुकोण
पसंदीदा संगीतकार – आर. डी बर्मन, के.के, लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल, मदन मोहन, किशोर कुमार, ए. आर. रहमान, माइकल जैक्सन
पसंदीदा गीत – चुपके से (फिल्म – साथिया), ज़रा सी (फिल्म – जन्नत), दर्द में (फिल्म – द ट्रेन), मौला मेरे मौला (फिल्म – अनवर), हाँ तू है (फिल्म – जन्नत)
पसंदीदा रेस्तरां – ढाबा, मुंबई

अंकित तिवारी की भूमिका और करियर
अंकित तिवारी का शुरूआती जीवन 1986 से 2007 तक बात करें अंकित के जन्म का तो उनका जन्म उत्तर प्रदेश के कानपुर में हुआ था. उनके परिवार का कानपुर में एक म्यूजिक ट्रुप है जिसका नाम राजू सुमन एंड पार्टी है जो कि धार्मिक जगहों पर परफॉर्म करता है. उनकी मां सुमन तिवारी भी गायिका हैं. उनकी संगीत में ट्रेनिंग उनके ग्रैंडफादर कृष्ण नारायण तिवारी से तब से शुरू हुई जब वे 3 वर्ष के थे. सात साल की उम्र होते होते अंकित ढोलक और तबला बजाने लगे थे और 8 वर्ष का होने तक वे हारमोनिम बजाना भी सीख गए. उनका परिवार चाहता था कि वे पहले अपनी पढ़ाई पूरी करें लेकिन संगीत के प्रति उनके रूझान को देखते हुए उनके परिवार ने उन्हें प्रोफेशनली प्रशिक्षित करने का निर्णय लिया. पियानो, ध्रुपद और वेस्टर्न वोकल्स में ट्रेनिंग लेने से पहले उन्होंने विनोद कुमार द्विवेदी से क्लासिकल संगीत की ट्रेनिंग ली. वे दिन में लगभग 12 घंटे अभ्यास करते थे. उन्होने कानपुर के जुगल देवी सरस्वती विद्या मंदिर से पढ़ाई की और उस दौरान उन्होंने कई लोकल म्यूजिक प्रतियोगिताएं जीतीं. मुंबई जाने से पहले उन्होंने ग्वालियर के एक रेडियो स्टेशन में प्रोडक्शन हेड के रूप में भी काम किया. इसके बाद वे फिल्म इंडस्ट्री में अपना भविष्य बनाने के लिए अपने भाई अंकुर तिवारी के साथ मुंबई आ गए और मुंबई के वर्सोवा इलाके में रहने लगे.

2008-2012- मुंबई मे शुरूआत और शुरूआती रिलीजेज़
बता दें कि मुंबई में वे प्रदीप सरकार से मिले जो कि उस समय एक फिल्म पर काम कर रहे थे. सरकार ने अन्य म्यूजिशियन्स के साथ उन्हें भी जिंगल्स पर काम करने का मौका दिया. उस समय अंकित ने टेलीविजन प्रोग्राम्स के लिए कई बैकग्राउंड स्कोर कंपोज किए. सरकार के ही ऑफिस में तिवारी हबीब फैसल से मिले जिन्होंने अपनी डेब्यू फिल्म दो दूनी चार के लिए अंकित को म्यूजिक कंपोज करने का ऑफर दिया. इसके बाद उनके भाई अंकुर तिवारी ने उन्हें तिग्मांशु धूलिया से मिलवाया जिनके लिए अंकित ने फिल्म साहब बीवी और गैंग्सटर का थीम सांग कंपोज किया. इसी फिल्म के साथ उन्होंने अंकित ने अपना सिंगिंग डेब्यू भी किया और विपिन अनेजा के साथ साहेब बड़ा हथीला गाना गाया.

2013 से अब तक
2012 में अंकित के लखनऊ के एक दोस्त ने उन्हें महेश भट्ट से मिलवाया. भट्ट ने उन्हें मोहित सूरी को अपने 5 बेस्ट गाने दिखाने को कहा. अंकित ने उन्हें सुन रहा है ना तू नैरेट किया जो कि उनके पास लंबे समय से तैयार था. मोहित ने उनसे कहा कि इसे सही फिल्म में इस्तेमाल किया जाएगा. बाद में इसे फिल्म आशिकी 2 के लिए इस्तेमाल किया गाया. इसी गाने का फीमेल वर्जन श्रेया घोषाल ने गाया. इसके लिए उन्हें पुरस्कारों से सम्मानित भी किया गया.

2014 में उनकी शुरूआत फिल्म दी सैटरडे नाईट के साथ हुई जहां पर उनके दो गाने फलसफा मेरा फलसफा और झटक के नाचो को कोई खास रेस्पांस नहीं मिला. इसके बाद उन्होंने फिल्म कांची में इस्माइल दरबार द्वारा कंपोज किए गाने कैसा है दर्द मेरा को गाया. तिवारी ने फिल्म सम्राट एंड कंपनी के दो गाने कंपोज किए.
जुलाई 2014 में फिल्म सिंहम रिटन्र्स का गाना कुछ तो हुआ है रिलीज हुआ जो कि उन्होंने तुलसी कुमार के साथ गाया था. यह गाना 24 घंटे में ही लिखा, गाया, अरेंज और रिकॉर्ड किया गाया. उन्होंने फिल्म पीके का गाना दिल दरबदर भी कंपोज किया. इस दौरान उनके जितने भी गाने रिलीज हुए, उनमें सबसे सफल और पापुलर एक विलेन का गलियां हुआ.

विवाद
1- 9 मई 2014 को तिवारी को अपनी प्रेमिका के साथ कथित तौर पर बलात्कार करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.
2- वह विवादों में तब आए जब अमेरिका की एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी ने मुंबई के ओशिवारा पुलिस थाने में उनके खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज करवाई. जिसमें अंकित एक शो के लिए लाखों रुपए लेने के बाद मुकर जाते हैं, इस अपराध में उनके साथ शिल्पा राव एवं आकृति कक्कड़ भी शामिल थे.

म्यूजिक डायरेक्टर के रूप में फिल्मों में काम
दो दूनी चार, साहब बीवी और गैंग्सटर, आशिकी 2, सम्राट एंड कंपनी, एक विलेन, सिंहम रिटन्र्स, पीके, अलोन, खामोशियां, रॉय, मिस्टर एक्स.

अंकित तिवारी से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें
1- अंकित का जन्म एक मध्यमवर्गीय ब्राह्मण परिवार में हुआ. उनका परिवार संगीत से जुड़ा हुआ है.
2- उनके माता-पिता की एक संगीत पार्टी भी है, जिसका नाम “राजू सुमन एंड पार्टी” है, जो धार्मिक संगीत कार्यक्रमों का आयोजन करती है.
3- 3 साल की उम्र में, उन्होंने अपने दादा के.एन. तिवारी से ढोलक और तबला बजाना सीखा और अपनी मां से गायन के कुछ गुर सीखे.
4- जब वह 5 साल के थे तब उनके माता-पिता ने उनकी गायन क्षमता देखी. जिससे वह काफी प्रभावित हुए और जिसके चलते उन्होंने उन्हें संगीत के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करते हुए एक पेशेवर संगीतकार स्वर्गीय दादा सेन और शंकर लाल भट्ट के पास प्रशिक्षण के लिए भेज दिया.
5- जब बचपन में वह मंच पर कीबोर्ड और ढोलक का इस्तेमाल करते थे तब वह काफी डर जाते थे.
6- उन्होंने विनोद कुमार द्विवेदी से शास्त्रीय संगीत का प्रशिक्षण प्राप्त किया, जहां वह प्रति दिन लगभग 12 घंटे तक अभ्यास करते थे.
7- उन्होंने पहली बार ग्वालियर में एक रेडियो स्टेशन “रेडियो चस्का” में एक प्रोडक्शन हेड के रूप में कार्य किया.
8- वर्ष 2008 में, वह अपने भाई के साथ मुंबई गए और वहां अपने चाचा अनुज कुमार त्रिवेदी के साथ रहने लगे, जहां उनके चाचा विरार में एक कैमरामैन के रूप में कार्य करते थे.
9- मुंबई में अपने संघर्ष के दिनों में उन्हें कई बार अस्वीकार किया गया और कभी भी अपने बेहतर कार्य के लिए श्रेय नहीं दिया जाता था.
10- उन्हें फिल्म “दो दुनी चार” (2010) में एक संगीतकार के रूप में अवसर प्राप्त हुआ. इससे पहले वह एक टीवी शो में एक पृष्ठभूमि संगीतकार के रूप में कार्य करते थे.
11- वह हमेशा से ही एक संगीत रचनाकार बनना चाहते थे. उन्होंने कभी भी एक पेशेवर गायक बनने का नहीं सोचा था. वह तिग्मांशु धुलिया ही थे, जिन्होंने अंकित में एक महान गायक की छवि को देखा और पेशेवर गायक के रूप में गायन के लिए प्रोत्साहित किया.
12- उनका भाग्य परिवर्तन तब हुआ जब महेश भट्ट ने उनेक संगीत को सुना. जिसके चलते उन्हें फिल्म “आशिकी 2” (2013) में गायन का मौका मिला. जिसमें अंकित ने सुपरहिट गीत “सुन रहा है” को लिखा और गाया.
13- वह गायक के अलावा एक प्रशिक्षित पियानो कलाकार भी हैं.
14- वह शुद्ध शाकाहारी हैं.
15- वह ‘ब्रदरहुड एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड’ के सह-मालिक हैं, जो एक सेलिब्रिटी प्रबंधन और फिल्म प्रोडक्शन कंपनी है.

ये भी पढ़े –

  1. विवेकानंद की जीवनी, स्वामी विवेकानंद का जीवन परिचय, स्वामी विवेकानंद की बायोग्राफी, Swami Vivekananda In Hindi, Swami Vivekananda Ki Jivani
  2. शहीदे आज़म भगत सिंह की जीवनी, शहीद भगत सिंह की बायोग्राफी हिंदी में, भगत सिंह का इतिहास, भगत सिंह का जीवन परिचय, Shaheed Bhagat Singh Ki Jivani
  3. महात्मा गांधी की जीवनी, महात्मा गांधी का जीवन परिचय, महात्मा गांधी की बायोग्राफी, महात्मा गांधी के बारे में, Mahatma Gandhi Ki Jivani
  4. डॉ. भीम राव अम्बेडकर की जीवनी, डॉ. भीम राव अम्बेडकर का जीवन परिचय हिंदी में, डॉ. भीमराव अम्बेडकर के अनमोल विचार, Dr. B.R. Ambedkar Biography In Hindi
  5. सुभाष चन्द्र बोस की जीवनी, सुभाष चंद्र बोस की जीवनी कहानी , नेताजी सुभाष चन्द्र बोस बायोग्राफी, सुभाष चन्द्र बोस का राजनीतिक जीवन, आजाद हिंद फौज का गठन
  6. महादेवी वर्मा की जीवनी , महादेवी वर्मा की बायोग्राफी, महादेवी वर्मा की शिक्षा, महादेवी वर्मा का विवाह, Mahadevi Verma Ki Jivani
  7. तानसेन की जीवनी , तानसेन की बायोग्राफी, तानसेन का करियर, तानसेन का विवाह, तानसेन की शिक्षा, Tansen Ki Jivani, Tansen Biography In Hindi
  8. वॉरेन बफे की जीवनी, वॉरेन बफे की बायोग्राफी, वॉरेन बफे का करियर, वॉरेन बफे की पुस्तकें, वॉरेन बफे के निवेश नियम, Warren Buffet Ki Jivani, Warren Buffet Biography In Hindi
  9. हरिवंश राय बच्चन की जीवनी, हरिवंश राय बच्चन की बायोग्राफी, हरिवंश राय बच्चन की कविताएं, हरिवंश राय बच्चन की रचनाएं, Harivansh Rai Bachchan Ki Jivani
  10. रामधारी सिंह दिनकर की जीवनी , रामधारी सिंह दिनकर की बायोग्राफी, रामधारी सिंह दिनकर के पुरस्कार, रामधारी सिंह दिनकर की रचनाएं, Ramdhari Singh Dinkar Ki Jivani
  11. मन्नू भंडारी की जीवनी, मन्नू भंडारी की बायोग्राफी, मन्नू भंडारी का करियर, मन्नू भंडारी की कृतियां, Mannu Bhandari Ki Jivani, Mannu Bhandari Biography In Hindi
  12. अरविन्द घोष की जीवनी, अरविन्द घोष की बायोग्राफी, अरविन्द घोष का करियर, अरविन्द घोष की मृत्यु, Arvind Ghosh Ki Jivani, Arvind Ghosh Biography In Hindi
  13. सम्राट अशोक की जीवनी, सम्राट अशोक की बायोग्राफी, सम्राट अशोक का शासनकाल, सम्राट अशोक की मृत्यु, Ashoka Samrat Ki Jivani, Ashoka Samrat Biography In Hindi
  14. मिल्खा सिंह की जीवनी, मिल्खा सिंह की बायोग्राफी, मिल्खा सिंह का करियर, मिल्खा सिंह का विवाह, मिल्खा सिंह के पुरस्कार, Milkha Singh Ki Jivani, Milkha Singh Biography In Hindi
  15. अटल बिहारी वाजपेयी की जीवनी, अटल बिहारी वाजपेयी की रचनाएं, अटल बिहारी वाजपेयी की कविताएं, Atal Bihari Vajpayee, Atal Bihari Vajpayee Biography In Hindi