-Bigg Boss 14: Dark Secret task surprised the housemates on hearing the secrets of Nikki-Abhinav- बिग बॉस सीजन 14 के सोमवार के एपिसोड में बिग बॉस ने प्रतिद्वंदियों को एक टास्क दिया था. इस टास्क में घरवालों को रुबीना के पास से इम्यूनिटी स्टोन को पाने के लिए कंटेस्टेंट को अपने Dark Secret जनता के सामने बताने थे. इस टास्क में जिसका राज सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होगा वो इस स्टोन को हासिल कर लेगा. शो के दौरान निक्की तंबोली और अभिनव शुक्ला ने अपने राज बताए जो किसी को भी नहीं पता थे.
View this post on Instagram
निक्की तंबोली ने अपने डार्क सिक्रेट को खोलते हुए बताया था कि, ‘जब वो 19 साल की थी तब उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी. जब वो मुंबई आई थीं तो उनकी किडनैपिंग हो गई थी. एक कास्टिंग डायरेक्टर ने उनको कहा था कि वो मॉडलिंग असाइंमेंट देंगे. जब निक्की उस डायरेक्टर से मिलने गई थीं तो उनके साथ और भी लड़कियां थीं. लेकिन वह उस कास्टिंग डायरेक्टर को काफी पसंद आई और सिलेक्ट हो गईं और वापसी अपने घर चली गई. फिर उसके बाद कास्टिंग डायरेक्टर ने उन्हें बुलाया और कहा पेमेंट लेने जाना है. वह गईं फिर उस कास्टिंग डायरेक्टर ने निक्की तंबोली को किडनैप कर लिया था. फिर उसके बाद कास्टिंग डायरेक्टर ने पैसे, एटीएम कार्ड, फोन सभी छीन लिया था. फिर उसके बाद उन्हें छोड़ दिया. इसके बाद उन्होंने अपनी मम्मी को बताया और फिर इंवेस्टिंग में पता चला कि उस कास्टिंग डायरेक्टर ने ये सब पैसे के लिए किया था.’
View this post on Instagram
अभिनव के अपने राज को खोलते हुए बताया था कि, ‘जब उनकी पहली फिल्म रिलीज हुई थी तो वो फ्लॉप फिल्म थी. अभिनव को उस फिल्म से बहुत उम्मीदें थी. अभिनव एक छोटे से गांव से मुंबई अपना करियर बनाने आए थे. पहली फिल्म फ्लॉप होने के बाद ही वह डिप्रेशन का शिकार हो गए थे. अभिनव की लाइफ का एक ऐसा फेस था जहां उन्होंने अपने आप को खुद संभाला था. फिर उसके बाद उन्होंने अपने 2 साल गंवा दिए. जिसमें न काम करने की इच्छा थी और न काम मिला. अभिनव बैंकरप्ट भी हो गए थे.’-Bigg Boss 14: Dark Secret task surprised the housemates on hearing the secrets of Nikki-Abhinav-
ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर बोला हमला, कहा- गुजरात या यूपी नहीं है बंगाल
Farmer Protest: अपनी मांग पर अड़े किसान, केंद्र द्वारा समिति बनाने का ठुकराया ऑफर