एसएससी क्या है?, एसएससी का फुल फॉर्म, एसएससी की स्थापना, एसएससी हिंदी में, What Is SSC?, Full Form Of SSC, Establishment Of SSC, SSC In Hindi
एसएससी क्या है?
भारत में सरकारी नौकरी पाने की इच्छा रखने वालों को एसएससी के बारें में बखूबी मालूम है कि एसएससी क्या होता है. आपको बता दें कि एसएससी एक ऐसी संस्था है जो भारत सरकार के अधीन है जो भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में तथा अधीनस्थ कार्यालयों में विभिन्न पदों के लिए कर्मचारियों की भर्ती करता है.
एसएससी का फुल फॉर्म और स्थापना
एसएससी का फुल फॉर्म Staff Service Commission होता है. आपको बता दें कि SSC की स्थापना 4 नवंबर 1975 को हुई थी. इसकी स्थापना के अब 44 साल हो चुके हैं और 44 साल से SSC कई सारी नियुक्तियां कर चुका है. वर्तमान समय में Chairman Of SSC ब्रज राज शर्मा हैं. यह यूपीएससी के फॉर्मर सेक्रेटरी भी रह चुके हैं. SSC Chairman के रूप में इन्होंने 9 दिसंबर 2015 को पदभार संभाला.
एसएससी एग्जाम को तीन फेज में बांटा गया है
1- Tier-I (Preliminary)
यह ऑनलाइन ऑब्जेक्टिव एग्जाम होता है जिसमे 100 सवाल होते है और कुल 200 मार्क्स का एग्जाम होता है. इस एग्जाम के चार भाग है और हर भाग 25 मार्क्स का होता है. हर सही जवाब के 2 मार्क्स मिलते है और गलत जवाब के लिए -0.5 की पेनल्टी लगाई जाती है.
1- Reasoning
2- Quantitative Aptitude
3- English Language
4- General Awareness
2- Tier-II (Mains)
इस फेज में दो पेपर एक ही दिन होते है एक Quantitative Aptitude और दूसरा English. Quantitative Aptitude में 100 सवाल होते है 200 marks के और 2 hours में पेपर पूरा करना होता है. English के एग्जाम में 200 सवाल होते है 200 marks का पेपर होता है और इसे भी 2 hours में पूरा करना होता है.
3- Tier-III (Descriptive Test)
यह 100 marks का पेपर होता है जिसे 1 hour में पूरा करना होता है इस पेपर में Essay/Precis/Letter /Application हिंदी या इंग्लिश भाषा में लिखना होता है.
Eligibility Criteria
1- SSC CGL एग्जाम देने के लिए आपके पास ग्रेजुएशन डिग्री आपके पास होनी चाहिए.
2- SSC CHSL एग्जाम देने के लिए 12th पास होना जरुरी है.
3- आयु सीमा इस पर निर्भर करता है की आप किस पोस्ट की तैयारी कर रहे है वैसे आमतौर पर यह 18 से 27 साल के बीच होता है. आयु सीमा में छुट भी दि गयी है OBC/SC/ST उम्मीदवारों के लिए.
4- Qualification भी पोस्ट पर निर्भर करता है की आप किस पोस्ट की तैयारी कर रहे हो वैसे यह 10th से ग्रेजुएशन लेवल तक है.