Jio ने पेश किया न्यू ईयर ऑफर, नए-पुराने ग्रहकों को मिलेगा बड़ा फायदा

ये साल अब अपने अंतिम पड़ाव पर है और अब क्रिसमस से पहले ही रिलायंस जियो ने नए न्यू ईयर ऑफर की घोषणा कर दी है. कंपनी के पास दो ऑफर हैं. एक ऑफर स्मार्टफोन यूजर्स के लिए है, तो वहीं दूसरा ऑफर JioPhone यूजर्स के लिए है. आइए जानते हैं इस ऑफर के बारे में.

सबसे पहले स्मार्टफोन यूजर्स के लिए जियो के ऑफर की बात करें तो कंपनी नए एक लॉन्ग टर्म प्रीपेड रिचार्ज प्लान की घोषणा की है. ये प्लान एक प्रीपेड प्लान है, जिसकी कीमत 2020 रुपये रखी गई है. इस प्लान में 365 दिनों की वैलिडिटी ग्राहकों को मिलेगी. ये प्लान आज यानी 24 दिसंबर से ही मिलना शुरू हो जाएगा.

इस ऑफर के तहत मिलने वाले बेनिफिट्स की बात करें तो इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड जियो टू जियो कॉलिंग और दूसरे ऑपरेटर्स के लिए लिमिटेड वॉयस मिनट्स मिलेगा. जैसे ही FUP की लिमिट खत्म हो जाएगी, ग्राहकों को कॉलिंग के लिए 6 पैसे प्रति मिनट की दर से भुगतान करना होगा. डेटा की बात करें तो इस प्लान में ग्राहकों को रोज 1.5GB डेटा मिलेगा. यानी पूरी वैलिडिटी के दौरान ग्राहकों को 547.5GB डेटा मिलेगा.

इस प्लान में रोजाना की तय लिमिट के बाद स्पीड 64kbps हो जाएगी. इसके अलावा SMS और जियो ऐप्स का ऐक्सेस भी ग्राहकों को इस प्लान में मिलेगा.

अब जियोफोन यूजर्स के लिए पेश किए गए ऑफर की बात करें तो इसमें ग्राहकों को 2020 रुपये का भुगतान करने के बाद एक JioPhone फ्री मिलेगा. साथ ही ग्राहकों को 12 महीने के लिए फ्री सर्विस भी मिलेगी. इसमें कॉल और डेटा का लाभ ग्राहकों को मिलेगा. इसमें जियो टू जियो अनलिमिटेड कॉलिंग ग्राहकों को मिलेगी. वहीं दूसरे ऑपरेटर्स पर कॉलिंग के लिए एक निश्चित डेली लिमिट के बाद ग्राहकों को 6 पैसे प्रति मिनट की दर से भुगतान करना होगा.

साथ ही जियो JioPhone यूजर्स को रोज 500MB डेटा भी मिलेगा. जैसे ही डेटा की डेली मिलिट पूरी हो जाएगी, इसके बाद ग्राहकों को 64kbps की स्पीड से डेटा का लाभ मिलेगा. यानी पूरी वैलिडिटी के दौरान ग्राहकों को कुल 168GB डेटा मिलेगा. साथ ही कंपनी ये भी कहा है कि एक महीने यानी केवल 28 दिन. यानी ये प्लान महज 336 दिनों की वैलिडिटी के साथ आएगा. इसके अलावा ग्राहकों को इस प्लान में जियो ऐप्स का ऐक्सेस भी मिलेगा. इस ऑफर में SMS के फायदे भी ग्राहकों को मिलेंगे.

ये भी पढ़िए –

  1. सपने में शिवलिंग देखना, Sapne Me Shivling Dekhna, सपने में शिवलिंग की पूजा करना, सपने में शिवलिंग पर जल चढ़ाना, सपने में सफेद शिवलिंग देखना
  2. ईएमआई क्या है, ईएमआई कैसे करें, ईएमआई लोन की अवधि, ईएमआई हिंदी में, EMI Kya Hai, EMI Kaise Kare, term of EMI loan, EMI In Hindi
  3. PUBG किस देश का गेम है, PUBG का मालिक कौन है, PUBG कहां खेला जाता है, PUBG के बारें में जानकारी हिंदी में, PUBG Kaun Se Desh Ka Game Hai
  4. बच्चों के नये नाम की लिस्ट, बेबी नाम लिस्ट, बच्चों के नाम की लिस्ट, हिंदी नाम लिस्ट, बच्चों के प्रभावशाली नाम, हिन्दू बेबी नाम, हिन्दू नाम लिस्ट, नई लेटेस्ट नाम
  5. निक नाम, निक नाम फॉर बॉयज, निक नाम फॉर गर्ल्स, Cute Nicknames for Baby Boy Indian, Cute Nicknames for Baby Girl Indian, गर्ल्स निक नाम इन हिंदी
  6. बीकासूल कैप्सूल खाने से क्या फायदे होते हैं, बिकासुल कैप्सूल के लाभ, Becosules Capsules Uses in Hindi, बेकासूल, बीकोस्यूल्स कैप्सूल
  7. शराब छुड़ाने की आयुर्वेदिक दवा , होम्योपैथी में शराब छुड़ाने की दवा, शराब छुड़ाने के लिए घरेलू नुस्खे , शराब छुड़ाने का मंत्र , शराब छुड़ाने के लिए योग
  8. जिम करने के फायदे और नुकसान, जिम जाने से पहले क्या खाएं, जिम जाने के बाद क्या खाएं,  जिम जाने के फायदे, जिम जाने के नुकसान,  जिम से नुकसान
  9. मानसिक डर का इलाज, फोबिया का उपचार, डर के लक्षण कारण इलाज दवा उपचार और परहेज, डर लगना, मानसिक डर का इलाज, मन में डर लगना
  10. मोटापा कम करने के लिए डाइट चार्ट, वजन घटाने के लिए डाइट चार्ट, बाबा रामदेव वेट लॉस डाइट चार्ट इन हिंदी, वेट लॉस डाइट चार्ट
  11. खाना खाने के बाद पेट में भारीपन, पेट में भारीपन के लक्षण, पतंजलि गैस की दवा, पेट का भारीपन कैसे दूर करे, पेट में भारीपन का कारण
  12. योग क्या है?, Yoga Kya Hai, योग के लाभ, योग के उद्देश्य, योग के प्रकार, योग का महत्व क्या है, योग का लक्ष्य क्या है, पेट कम करने के लिए योगासन, पेट की चर्बी कम करने के लिए बेस्‍ट योगासन