-Wajid Khan’s wife made serious allegations against her in-laws, Kangana came out in support, asked PMO- दिवंगत बॉलीवुड संगीतकार वाजिद खान की पत्नी कमलरुख ने अपने ससुराल वालों पर जबरन धर्मपरिर्वतन का आरोप लगाया है. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए कहा कि वो लोग उन्हें मानसिक रुप से प्रताड़ित कर रहे है और इस्लाम कबूल करने का दबाव बना रहे है. कमलरुख की ये पोस्ट वायरल होने के बाद फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ने उनका समर्थन करते हुए PMO से सवाल किया है.
कंगना ने अपने ट्वीट में लिखा है- ‘पारसी इस देश में वास्तविक अल्पसंख्यक हैं, वे इस देश पर कब्जा करने नहीं आए थे, उनकी छोटी आबादी ने इस राष्ट्र की सुंदरता-वृद्धि और अर्थव्यवस्था के मामले में बहुत योगदान दिया है, इस आबादी ने भारत माता से बड़े प्यार से प्यार और सहयोग मांगा था, मेरे दोस्त की विधवा हैं जिन्हें उनके परिवार द्वारा परेशान किया जा रहा है.’
Parsis are the genuine minority in this nation, they did not come as invaders they came as seekers and gently requested for mother India’s love. Their small population have hugely contributed to the beauty- growth and economy of this nation ( cont) https://t.co/5hkLcKSeEy
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) November 29, 2020
Parsis are the genuine minority in this nation, they did not come as invaders they came as seekers and gently requested for mother India’s love. Their small population have hugely contributed to the beauty- growth and economy of this nation ( cont) https://t.co/5hkLcKSeEy
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) November 29, 2020
Parsis are the genuine minority in this nation, they did not come as invaders they came as seekers and gently requested for mother India’s love. Their small population have hugely contributed to the beauty- growth and economy of this nation ( cont) https://t.co/5hkLcKSeEy
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) November 29, 2020
कंगना का सवाल-मेरी दोस्त की विधवा को कैसे सुरक्षित रखें
उन्होंने आगे लिखा कि मेरा एक सवाल पीएम मोदी से है कि ‘जो अल्पसंख्यक ड्रामा नहीं करते, दंगे नहीं करते, किसी का सिर नहीं काटते, धर्म परिवर्तन कराने का दबाव नहीं बनाते, उन्हें हम कैसे सुरक्षित रखें’. इसके बाद उन्होंने लिखा कि एक मां के उस बच्चे को सबसे ज्यादा महत्व मिलता है, जो कि चिल्लाता है, लड़ता है लेकिन वहीं दूसरा वो बच्चा जो कुछ नहीं कहता, उसका क्या? सोचने वाली बात है. #anticonversionbill.’
कमलरूख ने सोशल मीडिया पर बयां किया अपना दर्द
मालूम हो कि कमलरूख का कहना है कि वाजिद के निधन के बाद से उनका परिवार लगातार उनसे धर्म परिवर्तन की बात कर रहा है, उनका और वाजिद खान का प्रेम विवाह था, वो दोनों कॉलेज टाइम से साथ थे, कमलरूख पारसी हैं और वाजिद खान मुस्लिम थे, दोनों की शादी में वाजिद के परिवार की रजामंदी नहीं थी लेकिन फिर भी उन्हें वाजिद की वजह से हां करनी पड़ी.
स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत हुई शादी
दोनों की शादी स्पेशल मैरिज एक्ट के अंतर्गत हुई थी, वाजिद के परिवार वालों ने उन्हें कभी भी मन से अपनाया नहीं, उन्हें धर्म के आधार पर हमेशा से भेदभाव झेलना पड़ा लेकिन वाजिद के प्यार, केयर और सपोर्ट की वजह से उन पर ये चीजें हावी नहीं हुईं लेकिन अब वाजिद के निधन के बाद उनका पूरा परिवार मुझ पर दवाब बना रहा है, मुझे इस्लाम अपनाने के लिए बोल रहा है.-Wajid Khan’s wife made serious allegations against her in-laws, Kangana came out in support, asked PMO-
बुलंदशहर: खाई में पलटी टाटा मैजिक में लगी आग, दो लोगों की जिंदा जलने से हुई मौत
Bigg Boss 14: रुबीना को मिली फाइनलिस्ट में जगह, अभिनव ने फिनाले के लिए लिया जैस्मीन भसीन का नाम