Biography of Sunita Williams

सुनीता विलियम्स की जीवनी, सुनीता विलियम्स की बायोग्राफी, सुनीता विलियम्स का करियर, सुनीता विलियम्स के पुरस्कार, Sunita Williams Ki Jivani, Sunita Williams Biography In Hindi, Sunita Williams Career, Sunita Williams Awards

सुनीता विलियम्स की जीवनी, सुनीता विलियम्स की बायोग्राफी, सुनीता विलियम्स का करियर, सुनीता विलियम्स के पुरस्कार, Sunita Williams Ki Jivani, Sunita Williams Biography In Hindi, Sunita Williams Career, Sunita Williams Awards

सुनीता विलियम्स की जीवनी
इस लेख में आज हम आपको बताने जा रहें है भारतीय मूल की महिला सुनीता विलियम्स के बारें में जो एक अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री और अमेरिकी नौसेना की अधिकारी हैं. वे अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के जरिये अंतरिक्ष में यात्रा करने वाली भारतीय मूल की दूसरी महिला हैं. सुनीता का ताल्लुक भारत के गुजरात के अहमदाबाद शहर से है. इन्होंने एक महिला अंतरिक्ष यात्री के रुप में 195 दिनों तक अंतरिक्ष में रहने का विश्व किर्तिमान स्थापित किया है. एक महिला अंतरिक्ष यात्री द्वारा किया गया सबसे ज्यादा बार किया गया स्पेस वाक का कीर्तिमान एक समय पर उनके नाम पर था. साथ ही सबसे ज्यादा समय तक स्पेस वाक का कीर्तिमान भी उन्ही के नाम पर है. उनके पिता दीपक पाण्डया अमेरिका में एक डॉक्टर हैं. उन्हें अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र में एक्सपीडिशन 14 और एक्सपीडिशन 15 के लिए नियुक्त किया गया था. सन 2012 में उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र के एक्सपीडिशन 32 के लिए फ्लाइट इंजीनियर की भूमिका निभाई और एक्सपीडिशन 33 में वे कमांडर की भूमिका में नजर आयीं.

पूरा नाम: – सुनीता विलियम्स
जन्म: – 19 सितंबर 1965
जन्म स्थान: – ओहियो, अमेरिका
पद/कार्य: – भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री

सुनीता विलियम्स का प्रारंभिक जीवन
बता दें कि सुनीता विलियम्स का जन्म अमेरिका के ओहायो राज्य के यूक्लिड शहर में 19 सितंबर, 1965 में हुआ था. उनके पिता डॉ दीपक पंड्या सन 1964 में भारत से अमेरिका चले गए थे. उनकी माता उर्सुलीन बोनी पंड्या स्लोवेन-अमेरिकी मूल की हैं. अपने तीन भाई-बहनों में सुनीता सबसे छोटी हैं. उनके भाई का नाम जय थॉमस पंड्या है जो उनसे चार साल बड़े हैं और उनकी बहन डायना अन्ना तीन साल.

सुनीता के पिता डॉ दीपक पंड्या का सम्बन्ध भारतीय राज्य गुजरात के मेहसाना जिले से हैं जहाँ उनका जन्म झुलासन में हुआ था जबकि उनकी माता के परिवार का सम्बन्ध स्लोवेनिया से है.

विलियम्स ने मस्साचुत्तेस (नीधम) के नीधम हाई स्कूल से सन 1983 में स्कूल की पढ़ाई पूरी की और सन 1987 में यूनाइटेड स्टेट्स नेवल अकैडमी से फिजिकल साइंस में स्नातक किया. इसके पश्चात उन्होंने फ्लोरिडा इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी से सन 1995 में इंजिनीरिंग प्रबंधन में स्नातकोत्तर किया.

सुनीता विलियम्स का अमेरिकी सेना में करियर
सन 1987 में सुनीता विलियम्स को अमेरिकी सेना में कमीशन प्राप्त हुआ. लगभग 6 महीने की अस्थायी नियुक्ति के बाद उन्हें बेसिक डाइविंग ऑफिसर का पद दिया गया. सन 1989 में उन्हें नेवल एयर ट्रेनिंग कमांड भेज दिया गया जहाँ नेवल एविएटर नियुक्त किया गया. इसके पश्चात उन्होंने हेलीकाप्टर कॉम्बैट सपोर्ट स्क्वाड्रन में ट्रेनिंग ली और कई विदेशी स्थानों पर तैनात हुईं. भूमध्यसागर, रेड सी और पर्शियन गल्फ में उन्होंने ऑपरेशन डेजर्ट शील्ड और ऑपरेशन प्रोवाइड कम्फर्ट के दौरान कार्य किया. सितम्बर 1992 में उन्हें H-46 टुकड़ी का –ऑफिसर-इन-चार्ज बनाकर मिआमि (फ्लोरिडा) भेजा गया. इस टुकड़ी को हरिकेन एंड्रू से सबंधित रहत कार्य के लिए भेजा गया था. सन 1993 के जनवरी महीने में सुनीता ने यू.एस. नेवल टेस्ट पायलट स्कूल में अभ्यास प्रारंभ किया और दिसम्बर माह में कोर्स पूरा कर लिया. दिसम्बर 1995 में उन्हें यू.एस. नेवल टेस्ट पायलट स्कूल में रोटरी विंग डिपार्टमेंट में प्रशिक्षक और स्कूल के सुरक्षा अधिकारी के तौर पर भेजा गया. वहां उन्होंने यूएच-60, ओएच-6 और ओएच-58 जैसे हेलिकॉपटर्स को उड़ाया. इसके बाद उन्हें यूएसएस सैपान पर वायुयान संचालक और असिस्टेंट एयर बॉस के तौर पर भेजे गया. सन 1998 में जब सुनीता का चयन NASA के लिए हुआ तब वे यूएसएस सैपान पर ही कार्यरत थीं.

सुनीता विलियम्स का नासा करियर
सुनीता विल्लिअम्स का एस्ट्रोनॉट कैंडिडेट प्रशिक्षण जॉनसन स्पेस सेण्टर में अगस्त 1998 में प्रारंभ हुआ. 9 दिसम्बर 2006 में सुनीता को अंतरिक्षयान डिस्कवरी से अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र भेजा गया जहाँ उन्हें एक्सपीडिशन-14 दल में शामिल होना था. अप्रैल 2007 में रूस के अंतरिक्ष यात्री बदले गए जिससे ये एक्सपीडिशन-15 हो गया. एक्सपीडिशन-14 और 15 के दौरान उन्होंने तीन स्पेस वाक किये. 6 अप्रैल 2007 को उन्होंने अंतरिक्ष में ही बोस्टन मैराथन में भाग लिया और 4 घंटे 24 मिनट में पूरा किया. अंतरिक्ष में मैराथन में दौड़ने वाली वे पहली व्यक्ति बन गयीं. २२ जून 2007 को वे पृथ्वी पर वापस आ गयीं.

सन 2012 में सुनीता एक्सपीडिशन 32 और 33 से जुड़ीं. उन्हें 15 जुलाई 2012 को बैकोनुर कोस्मोड्रोम से अंतरिक्ष में भेजा गया. उनका अंतरिक्ष यान सोयुज़ अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र से जुड़ गया. वे 17 सितम्बर 2012 में एक्सपीडिशन 33 की कमांडर बनायी गयीं. ऐसा करने वाली वे सिर्फ दूसरी महिला हैं. सितम्बर 2012 में ही उन्होंने अंतरिक्ष में त्रैथलों करने वाला पहला व्यक्ति बनीं. 19 नवम्बर को सुनीता विल्लिअम्स पृथ्वी पर वापस लौट आयीं.

सुनीता विलियम्स का निजी जीवन
सुनीता विलियम्स का विवाह माइकल जे विलियम्स से हुआ है. माइकल एक संघीय पुलिस अधिकारी हैं. इन दोनों ने ही अपने करियर के शुरूआती दौर मैं हेलीकाप्टर चलाया है. वे पशु प्रेमी भी हैं और गणेश की उपासक हैं. उन्हें दौड़, तैराकी, बाइकिंग, विंडसर्फिंग, स्नोबोर्डिंग और बो हुन्तिंग का भी शौक है.

सुनीता विलियम्स का पुरस्कार और सम्मान
सुनीता विलियम्स नौसेना पोत चालक, हेलीकाप्टर पायलट, पेशेवर नौसैनिक, पशु-प्रेमी, मैराथन धाविका और अंतरिक्ष यात्री एवं विश्व-कीर्तिमान धारक हैं. अपने कार्यक्षेत्र में उपलब्धियों के लिए उन्हें कई सम्मान मिले हैं.

1- नेवी कमेंडेशन मेडल
2- नेवी एंड मैरीन कॉर्प एचीवमेंट मेडल
3- ह्यूमैनिटेरियन सर्विस मेडल
4- मैडल फॉर मेरिट इन स्पेस एक्स्पलोरेशन
5- सन 2008 में भारत सरकार ने पद्म भूषण से सम्मानित 6- किया
7- सन 2013 में गुजरात विश्वविद्यालय ने डॉक्टरेट की मानद उपाधि प्रदान की
8- सन 2013 में स्लोवेनिया द्वारा गोल्डन आर्डर फॉर मेरिट्स प्रदान किया गया

ये भी पढ़े –

  1. विवेकानंद की जीवनी, स्वामी विवेकानंद का जीवन परिचय, स्वामी विवेकानंद की बायोग्राफी, Swami Vivekananda In Hindi, Swami Vivekananda Ki Jivani
  2. शहीदे आज़म भगत सिंह की जीवनी, शहीद भगत सिंह की बायोग्राफी हिंदी में, भगत सिंह का इतिहास, भगत सिंह का जीवन परिचय, Shaheed Bhagat Singh Ki Jivani
  3. महात्मा गांधी की जीवनी, महात्मा गांधी का जीवन परिचय, महात्मा गांधी की बायोग्राफी, महात्मा गांधी के बारे में, Mahatma Gandhi Ki Jivani
  4. डॉ. भीम राव अम्बेडकर की जीवनी, डॉ. भीम राव अम्बेडकर का जीवन परिचय हिंदी में, डॉ. भीमराव अम्बेडकर के अनमोल विचार, Dr. B.R. Ambedkar Biography In Hindi
  5. सुभाष चन्द्र बोस की जीवनी, सुभाष चंद्र बोस की जीवनी कहानी , नेताजी सुभाष चन्द्र बोस बायोग्राफी, सुभाष चन्द्र बोस का राजनीतिक जीवन, आजाद हिंद फौज का गठन
  6. महादेवी वर्मा की जीवनी , महादेवी वर्मा की बायोग्राफी, महादेवी वर्मा की शिक्षा, महादेवी वर्मा का विवाह, Mahadevi Verma Ki Jivani
  7. तानसेन की जीवनी , तानसेन की बायोग्राफी, तानसेन का करियर, तानसेन का विवाह, तानसेन की शिक्षा, Tansen Ki Jivani, Tansen Biography In Hindi
  8. वॉरेन बफे की जीवनी, वॉरेन बफे की बायोग्राफी, वॉरेन बफे का करियर, वॉरेन बफे की पुस्तकें, वॉरेन बफे के निवेश नियम, Warren Buffet Ki Jivani, Warren Buffet Biography In Hindi
  9. हरिवंश राय बच्चन की जीवनी, हरिवंश राय बच्चन की बायोग्राफी, हरिवंश राय बच्चन की कविताएं, हरिवंश राय बच्चन की रचनाएं, Harivansh Rai Bachchan Ki Jivani
  10. रामधारी सिंह दिनकर की जीवनी , रामधारी सिंह दिनकर की बायोग्राफी, रामधारी सिंह दिनकर के पुरस्कार, रामधारी सिंह दिनकर की रचनाएं, Ramdhari Singh Dinkar Ki Jivani
  11. मन्नू भंडारी की जीवनी, मन्नू भंडारी की बायोग्राफी, मन्नू भंडारी का करियर, मन्नू भंडारी की कृतियां, Mannu Bhandari Ki Jivani, Mannu Bhandari Biography In Hindi
  12. अरविन्द घोष की जीवनी, अरविन्द घोष की बायोग्राफी, अरविन्द घोष का करियर, अरविन्द घोष की मृत्यु, Arvind Ghosh Ki Jivani, Arvind Ghosh Biography In Hindi
  13. सम्राट अशोक की जीवनी, सम्राट अशोक की बायोग्राफी, सम्राट अशोक का शासनकाल, सम्राट अशोक की मृत्यु, Ashoka Samrat Ki Jivani, Ashoka Samrat Biography In Hindi
  14. मिल्खा सिंह की जीवनी, मिल्खा सिंह की बायोग्राफी, मिल्खा सिंह का करियर, मिल्खा सिंह का विवाह, मिल्खा सिंह के पुरस्कार, Milkha Singh Ki Jivani, Milkha Singh Biography In Hindi
  15. अटल बिहारी वाजपेयी की जीवनी, अटल बिहारी वाजपेयी की रचनाएं, अटल बिहारी वाजपेयी की कविताएं, Atal Bihari Vajpayee, Atal Bihari Vajpayee Biography In Hindi