Biography of Sandeep Maheshwari

संदीप माहेश्वरी की जीवनी, संदीप माहेश्वरी की बायोग्राफी, संदीप माहेश्वरी का करियर, संदीप माहेश्वरी की किताबें, Sandeep Maheshwari Ki Jivani, Sandeep Maheshwari Biography In Hindi, Sandeep Maheshwari Career, Sandeep Maheshwari Books

संदीप माहेश्वरी की जीवनी, संदीप माहेश्वरी की बायोग्राफी, संदीप माहेश्वरी का करियर, संदीप माहेश्वरी की किताबें, Sandeep Maheshwari Ki Jivani, Sandeep Maheshwari Biography In Hindi, Sandeep Maheshwari Career, Sandeep Maheshwari Books

संदीप महेश्वरी की जीवनी
आज हम जिनके बारें में बताने जा रहें है वो किसी पहचान के मोहताज नही है. हम बात कर रहें आज के युवाओं के लिए प्रेरक बने संदीप माहेश्वरी के बारें में जो आज दुनियाभर में मशहूर है. संदीप माहेश्वरी भारत की सबसे बड़ी छाया चित्र और विडियो वेबसाईट Imagesbazaar.com के स्थापक और CEO (चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर) है. इस वेबसाइट पर दस लाख से ज्यादा भारतीय मॉडल के चित्रों का भण्डार है. Imagesbazaar.com के पास 11000 फ़ोटोग्राफ़रों का समूह है. संदीप माहेश्वरी सिर्फ Imagesbazaar.com के संस्थापक ही नहीं बल्कि वे भारत के सबसे अच्छे प्रेरक वक्ताओं में से एक है.वे कई सेमिनारों में अपने प्रभावी भाषणों से हज़ारों युवाओं को प्रेरित कर चुके हैं.

पूरा नाम: – संदीप माहेश्वरी
जन्म: – 28 सितम्बर 1980
जन्म स्थान: – दिल्ली
पद/कार्य: – फोटो ग्राफर, उद्यमी, पब्लिक स्पीकर

संदीप महेश्वरी का परिवार एल्युमीनियम के व्यापार से जुडा हुआ था. संदीप महेश्वरी नें अपने जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए बहुत कुछ तरी किया. उन्होंने MLM मल्टी लेवल मार्केटिंग की कंपनी में काम किया जिसमे घरेलु चीजों को बनाना और बेचना होता था. बाद में किरोरिमल कॉलेज से अपने B.Com के तीसरे वर्ष में ड्राप आउट होने के बाद उन्हें मॉडलिंग की दुनिया में रूचि और दिलचस्पी बढ़ी. जब उन्होंने मॉडल लोगों के संगर्ष को और उन पर होने वाले दुर्व्यभार को तो उन्होंने कसम खाई की वह इस चीज को जरूर बदलेंगे और जरूरत मंद मॉडलों की मदद भी करेंगे.

साल 2002 में अपने 3 मित्रों के साथ उन्होंने एक कंपनी शुरू किया जो जल्दी 6 महीने में बंद हो गया. उन्होंने तब भी हार नहीं माना क्योंकि वे जानते थे की हार खा-खा कर अब उन्हें सफलता का रास्ता मिल चूका था. साल 2003 में, एक संघर्ष्पूर्ण काम में उन्होंने कुल 122 मॉडल के 10000 फोटो शॉट्स लिए वो भी मात्र 10 घंटे 45 मिनट में लिया जो की विश्व रिकॉर्ड बन गया. ये उनके जीवन का एक महत्वपूर्ण पल था. इसके बाद वे नहीं रुके और अपने फोटोग्राफी के प्रोफेशन को आगे बढ़ाते चले गए. साल 2006 में, 26 साल की उम्र में उन्होंने ImagesBazaar लांच किया. ImagesBazaar में Indian Photos का 1Million से भी ज्यादा कलेक्शन है.

Sandeep Maheshwari संदीप की माँ ने खजूर के पान बनाने का काम शूर कर दिया और संदीप उन खजूर के पानो को बेचा करते थे . इसके लिए उन्होंने आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करते हुए पर्चे बनवाए थे कि खजूर के पान स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होते है . हालांकि उन्होंने इस काम में अपने परिवार के साथ खूब मेहनत की थी लेकिन वो ज्यादा नही चल पाया और आखिर में बंद हो गया . इसके बाद उन्होंने STD , PCO की दूकान खोली . 90 के दशक में मोबाइल की शुरुवात नही हुयी थी इसलिए STD की दूकान का अच्छा काम था . इस दूकान पर वैसे तो उनकी माँ बैठती थी लेकिन कभी कभी स्कूल से आने पर वो खुद भी बैठते थे.

STD की दूकान पर संदीप Sandeep Maheshwari का अनुभव भी बहुत खराब रहा क्योंकि चंद पैसो के लिए ग्राहक उनकी माँ से लड़ते रहते थे . तब उनको ऐसा लगने लग गया कि जिसके पास पैसा है वो ही भगवान है बाकि सब व्यर्थ है . अब उस समय उनका यही मानना था कि अगर कही से पैसा आ जाए तो जीवन में ना कुछ करना है और ना कुछ चाहिये . कुछ दिनों बाद उनकी STD की दूकान भी आर्थिक तंगी की वजह से बंद हो गयी और वो नौकरी की तलाश करने लगे गये लेकिन कही से कोई आस नजर नही आ रही थी . अब वो निराश हो गये थे .

वो 200३ था, जब मात्र 10 घंटे 45 मिनट में 122 मॉडल्स के 10000 से भी ज्यादा फोटो लेकर उन्होंने एक विश्व रिकॉर्ड बनाने वाली कंपनी का निर्माण किया. और आशा के अनुरूप वे कभी नहीं रुके. उनका ध्यान केवल लोगो के कुछ समय के आकर्षण पर नहीं था, बलि वे तो अपने विचारो से समस्त मॉडलिंग दुनिया ही बदलना चाहते थे. और 26 साल की आयु में उन्होंने ImageBazaar.Com को आरम्भ किया. वो साल 2006 था. अपना Business अच्छी तरह से सेट ना होने के कारण वो कई काम एक साथ करने लगे.

वे एक वकिल बने, Tele-Caller बने और फोटोग्राफर बने, उन्होंने खुद की इच्छा से ही अपने आप को उन क्षेत्रो में डाला था. और आज, ImageBazaar में भारत की 1 करोड़ से भी ज्यादा फोटो है जो की विश्व में सबसे ज्यादा और साथ ही 45 देशो में 7000 से भी ज्यादा ग्राहक है. उनका ऐसा मानना था की, फोटोग्राफी में सिर्फ काम नहीं बिकता वहा नाम भी बिकता है, और उन्हें अपना नाम कमाना था. संदीप माहेश्वरी ने मॉडलिंग की दुनिया में खुद को ही अपना आदर्श माना. क्यू की उनके अनुसार मुश्किलों और शोषण का सामना कर के एक बेहतरीन मॉडल सामने आ सकता है.

अपार सफलता पाने के बाद भी संदीप रुके नहीं और उन्होंने अपने जीवन के अनुभव से युवाओं को प्रोत्साहित करने का मिशन शुरू किया . आज वे जगह जगह मोटिवेशनल सेमिनार (Motivational Seminar) और भाषण (Inspirational speech) देते है और लाखों लोगों को अपने सपने साकार करने की प्रेरणा (Inspiration) देते है . संदीप अपने यूट्यूब चैनल (YouTube) के जरिये अपने सेमिनारों की वीडियो(Videos) इंटरनेट पर सभी से शेयर करते हैं . हैरानी की बात तो ये है की वे सभी सेमिनार मुफ्त में करते है और एक पैसा भी नहीं लेते किसी से . उनका एकमात्र मकसद लोगों की भलाई करना है.

संदीप को उनके सफल बिज़नेस और प्रेरणादायक सेमिनारों (Inspirational Seminar) के लिये अनेक पुरस्कार मिले हैं और पूरे विश्व में उन्हें काफी लोकप्रियता और सम्मान मिला है . एक बार फिर भारतीय व्यक्ति ने यह साबित कर दिया की अगर आप कोई भी चीज प्राप्त करना चाहते है तो आपके लिए कुछ भी असंभव नहीं है. वह भारत में Entrepreneurs की टॉप 10 की लिस्ट में आते है. संदीप माहेश्वरी की जीवनी इतने सारे लोगों के जीवन में विफलताओं के खिलाफ लड़ने के लिए और अपने जीवन में बहुत कुछ करने के लिए प्रेरित किया है. वह धैर्य और आत्मा विश्वास रखने वाले व्यक्ति है.

संदीप महेश्वरी की कुछ प्रेरक उपलब्धियां
1- ई.टी. नाउ टेलीविज़न चैनल द्वारा पायनियर ऑफ़ टुमारो अवार्ड
2- बिज़नस वर्ल्ड पत्रिका द्वारा भारत के सबसे आशाजनक उद्यमियों में से एक का अवार्ड.
3- विश्व युवा संघोष्टि (Global Youth Marketing Forum) द्वारा स्टार यूथ एचीवर अवार्ड Star Youth Achiever Award instituted
4- ब्रिटिश काउन्सिल द्वारा यंग क्रिएटिव एन्तेर्प्रेनेउर का अवार्ड

संदीप महेश्वरी की प्रिय किताबें
संदीप ने एक किताब भी लिखी है जिसका नाम है अ स्माल बुक टू रिमांइड यू समथिंग बिग. इस किताब को युवा वर्ग के द्वारा काफी पसंद किया जाता है.

1- श्रीमद्भगवद गीता
2- टाओ टे चिंग – लाओ जू
3- फ्लो: दी साइकोलॉजी ऑफ़ ऑप्टीमल एक्सपीरियंस – 4- मिहाई केमिलाहई
5- अनलिमिटेड पॉवर – अन्थोनी रोब्बिंस
6- दी मैजिक ऑफ़ थिंकिंग बिग – डेविड जे. सचवार्त्ज़
7- थिंक एंड ग्रो रिच – नपोलियन हिल
8- मार्केटिंग मैनेजमेंट – फिलिप कोटलेर
9- सी यू एट दी टॉप – जिग जिगलर
10- दी पॉवर ऑफ़ नाव – एकहार्ट टोल्ले
11- पवित्र बाइबिल
12- रूमी – फर्रुख धोंडी
13- यू कैन हील योर लाइफ – लौइसे एल. हैय
14- पॉवर प्राणायाम – डॉ. रेनू महतानी
15- दी सुप्रीम योगा – योगा वसिस्ट
16- अवधूत गीता– नन्दलाल दशोरा
17- अष्टावक्र गीता– नन्दलाल दशोरा
18- कोर ऑफ़ दी योग सूत्र – बी.के.एस अयेंगर
19- फ्रीडम फ्रॉम दी नोन – जिद्दु कृष्णामूर्ति
20- गाँधी ओन पर्सनल लीडरशिप – आनंद कुमारस्वामी
21- हाउ टू विन फ्रेंड्स एंड इन्फ्लुएंस पीपल – डेल कारनेज
22- दी पॉवर ऑफ़ पॉजिटिव थिंकिंग – नार्मन विन्सेंट पीएल

ये भी पढ़े –

  1. विवेकानंद की जीवनी, स्वामी विवेकानंद का जीवन परिचय, स्वामी विवेकानंद की बायोग्राफी, Swami Vivekananda In Hindi, Swami Vivekananda Ki Jivani
  2. शहीदे आज़म भगत सिंह की जीवनी, शहीद भगत सिंह की बायोग्राफी हिंदी में, भगत सिंह का इतिहास, भगत सिंह का जीवन परिचय, Shaheed Bhagat Singh Ki Jivani
  3. महात्मा गांधी की जीवनी, महात्मा गांधी का जीवन परिचय, महात्मा गांधी की बायोग्राफी, महात्मा गांधी के बारे में, Mahatma Gandhi Ki Jivani
  4. डॉ. भीम राव अम्बेडकर की जीवनी, डॉ. भीम राव अम्बेडकर का जीवन परिचय हिंदी में, डॉ. भीमराव अम्बेडकर के अनमोल विचार, Dr. B.R. Ambedkar Biography In Hindi
  5. सुभाष चन्द्र बोस की जीवनी, सुभाष चंद्र बोस की जीवनी कहानी , नेताजी सुभाष चन्द्र बोस बायोग्राफी, सुभाष चन्द्र बोस का राजनीतिक जीवन, आजाद हिंद फौज का गठन
  6. महादेवी वर्मा की जीवनी , महादेवी वर्मा की बायोग्राफी, महादेवी वर्मा की शिक्षा, महादेवी वर्मा का विवाह, Mahadevi Verma Ki Jivani
  7. तानसेन की जीवनी , तानसेन की बायोग्राफी, तानसेन का करियर, तानसेन का विवाह, तानसेन की शिक्षा, Tansen Ki Jivani, Tansen Biography In Hindi
  8. वॉरेन बफे की जीवनी, वॉरेन बफे की बायोग्राफी, वॉरेन बफे का करियर, वॉरेन बफे की पुस्तकें, वॉरेन बफे के निवेश नियम, Warren Buffet Ki Jivani, Warren Buffet Biography In Hindi
  9. हरिवंश राय बच्चन की जीवनी, हरिवंश राय बच्चन की बायोग्राफी, हरिवंश राय बच्चन की कविताएं, हरिवंश राय बच्चन की रचनाएं, Harivansh Rai Bachchan Ki Jivani
  10. रामधारी सिंह दिनकर की जीवनी , रामधारी सिंह दिनकर की बायोग्राफी, रामधारी सिंह दिनकर के पुरस्कार, रामधारी सिंह दिनकर की रचनाएं, Ramdhari Singh Dinkar Ki Jivani
  11. मन्नू भंडारी की जीवनी, मन्नू भंडारी की बायोग्राफी, मन्नू भंडारी का करियर, मन्नू भंडारी की कृतियां, Mannu Bhandari Ki Jivani, Mannu Bhandari Biography In Hindi
  12. अरविन्द घोष की जीवनी, अरविन्द घोष की बायोग्राफी, अरविन्द घोष का करियर, अरविन्द घोष की मृत्यु, Arvind Ghosh Ki Jivani, Arvind Ghosh Biography In Hindi
  13. सम्राट अशोक की जीवनी, सम्राट अशोक की बायोग्राफी, सम्राट अशोक का शासनकाल, सम्राट अशोक की मृत्यु, Ashoka Samrat Ki Jivani, Ashoka Samrat Biography In Hindi
  14. मिल्खा सिंह की जीवनी, मिल्खा सिंह की बायोग्राफी, मिल्खा सिंह का करियर, मिल्खा सिंह का विवाह, मिल्खा सिंह के पुरस्कार, Milkha Singh Ki Jivani, Milkha Singh Biography In Hindi
  15. अटल बिहारी वाजपेयी की जीवनी, अटल बिहारी वाजपेयी की रचनाएं, अटल बिहारी वाजपेयी की कविताएं, Atal Bihari Vajpayee, Atal Bihari Vajpayee Biography In Hindi