Biography of Nirmala Sitaraman

निर्मला सीतारामन की जीवनी, निर्मला सीतारामन की बायोग्राफी, निर्मला सीतारामन का करियर, निर्मला सीतारामन व्यक्तिगत जीवन, Nirmala Sitaraman Ki Jivani, Nirmala Sitaraman Biography In Hindi, Nirmala Sitaraman Career, Nirmala Sitaraman Personal life

निर्मला सीतारामन की जीवनी, निर्मला सीतारामन की बायोग्राफी, निर्मला सीतारामन का करियर, निर्मला सीतारामन व्यक्तिगत जीवन, Nirmala Sitaraman Ki Jivani, Nirmala Sitaraman Biography In Hindi, Nirmala Sitaraman Career, Nirmala Sitaraman Personal life

निर्मला सीतारामन की जीवनी
निर्मला सीतारमण का नाम तो आप सब ने सुना ही होगा आज इन्हें कौन नही जानता है. ये भारतीय जनता पार्टी से संबंधित एक भारतीय राजनीतिज्ञ है, और वर्तमान में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाले एनडीए मंत्रिमंडल में वित्तमंत्री हैं. यह दक्षिण पंथी विचारधारा की नेत्री हैं और एक लम्बे समय से भारतीय जनता पार्टी में के अंतर्गत कार्य कर रही हैं. 2014 के लोकसभा में राष्ट्रीय जनतान्त्रिक गठबंधन के जीतने के बाद इन्हें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने कैबिनेट में स्थान दिया. देश के कैबिनेट में शामिल होने के साथ ही ये भारतीय जनता पार्टी की प्रवक्ता के पद पर भी हैं, जिस वजह से इन्हें कई चैनलों के टीवी डिबेट में पार्टी के पक्ष से बोलते हुए देखा जाता है. भारतीय जनता पार्टी में ये तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली से हैं. 2014 में इन्होने रक्षा मंत्री का कार्यभार बहुत ही बेहतरीन तरीके से संभाला था. तात्कालिक समय 2019 में इन्हें वित्त मंत्रालय की कमान सौंपा गया है, जो बहुत ही अहम् मंत्रालय है. इसके पूर्व 2014 में अरुण जेटली के द्वारा सभाला जा रहा था.

नाम – निर्मला सीतारमण
जन्म – 18 अगस्त 1959 (उम्र 61 वर्ष)
जन्म स्थान – मदुरई, तमिलनाडु, भारत
राष्ट्रीयता – भारतीय
व्यवसाय – राजनीतिज्ञ
स्कूल – सीतालक्ष्मी रामास्वामी कॉलेज तिरुचिरापल्ली, तमिलनाडु
कॉलेज – सीतालक्ष्मी रामास्वामी कॉलेज तिरुचिरापल्ली, तमिलनाडु, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, नई दिल्ली
शैक्षिक योग्यता – अर्थशास्त्र में स्नातकोत्तर Ph.D in Indo-European textile trades
शौक – पुस्तकें पढ़ना, लिखना, शास्त्रीय संगीत सुनना, खाना बनाना

पसंदीदा चीजें
पसंदीदा खाना – आलू हलवा
पसंदीदा रेस्तरां – गोविंदा, कैलाश के पूर्व में इस्कॉन मंदिर में एक रेस्तरां, दिल्ली

निर्मला सीतारमण का आरंभिक जीवन
निर्मला सीतारमण ने अपने आरंभिक करियर में प्राइसवाटरहाउस कूपर में सीनियर मेनेजर के पद पर कार्य किया. इसके उपरान्त इन्हें बीबीसी वर्ल्ड सर्विस में भी कार्य करने का मौक़ा प्राप्त हुआ. ये हैदराबाद के प्रणव स्कूल के संस्थापकों में से एक हैं और नेशनल कमीशन ऑफ़ वीमेन की सदस्य भी रह चुकी हैं.

निर्मला सीतारमण का व्यक्तिगत जीवन
निर्मला सीतारमण का जन्म 18 अगस्त 1959 को तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली में एक मध्यम-वर्गीय परिवार में हुआ था. उनके पिता रेलवे में काम करते थे, जबकि उनकी माँ एक गृहिणी थीं और किताबों की बड़ी प्रेमी थीं. उनके पिता की अनुशासनात्मक प्रकृति और किताबों के लिए उनकी माँ का प्यार की छवि निर्मला सीतारमण में दिखती है. निर्मला ने अपना बचपन तमिलनाडु के विभिन्न हिस्सों में बिताया क्योंकि उसके पिता की नौकरी हस्तांतरणीय थी. इस प्रकार यात्रा करना और अनुकूल होना स्वाभाविक रूप से उनमे बस गया था.

उन्होंने अपनी स्नातक की पढ़ाई सीतालक्ष्मी रामास्वामी कॉलेज, तिरुचिरापल्ली से की और दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की उपाधि प्राप्त की. उसका पसंदीदा विषय वैश्वीकरण और विकासशील देशों पर इसका प्रभाव था. यही वह है जिसने उन्हें भारत सरकार के वाणिज्य मंत्री बनने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने 1986 में परकला प्रभाकर से शादी की और यह जोड़ा लंदन चला गया. सीतारमण वहां कॉर्पोरेट जगत में सफल हुईं लेकिन आखिरकार 1991 में भारत वापस आ गईं. इस दंपति को एक बेटी वांग्मय परकला है.

निर्मला सीतारमण का राजनीतिक करियर
निर्मला सीतारमण, रविशंकर प्रसाद के नेतृत्व में भाजपा के मुख्य प्रवक्ताओं में से एक थी. भले ही उनके पति और उनका परिवार कांग्रेस समर्थक था लेकिन 2006 में वह भाजपा में शामिल हो गईं. लंदन में अपनी उपलब्धियों को ध्यान में रखते हुए, उन्होंने भाजपा के साथ-साथ सफलता की सीढ़ी पर चढ़कर पार्टी में कई महत्वपूर्ण पदों पर कब्जा कर लिया.

2010 में नितिन गडकरी के कार्यकाल के दौरान, उन्हें पार्टी के प्रवक्ता के रूप में नियुक्त किया गया था. पार्टी के प्रवक्ता की भूमिका संभालने के बाद, उन्होंने हर स्थिति में भाजपा का बचाव किया और राष्ट्रीय मीडिया पर मोदी सहित पार्टी के नेताओं की प्रशंसा की. वह न केवल दिल्ली में बल्कि गुजरात में पार्टी मुख्यालय में भी एक लोकप्रिय चेहरा बन गईं.

निर्मला सीतारमण 2003 से 2005 तक राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) की सदस्य के रूप में कार्य करते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता सुषमा स्वराज के संपर्क में आईं. अपने गरिमामय व्यक्तित्व और मुखर विचारों से प्रभावित होकर सुषमा स्वराज ने सीतारमण को पार्टी को जिम्मेदारी देनें की सिफारिश की.

उन्हें आंध्रप्रदेश से राज्यसभा के सदस्य के रूप में भी नियुक्त किया गया था. नेदुरामल्ली जनार्दन रेड्डी की मृत्यु के बाद यह सीट खाली रह गई थी. भाजपा के प्रमुख गठबंधन सहयोगी तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) ने सीतारमण को सीट की पेशकश की. वह वर्तमान में कर्नाटक से राज्यसभा सांसद हैं.

अपने सौहार्दपूर्ण दृष्टिकोण के लिए जानी जाने वाली निर्मंला ने 2014 के लोकसभा चुनावों के दौरान एक प्रमुख भूमिका निभाई. उन्होंने भारत के भावी प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी को प्रोजेक्ट किया. यह माना जाता था कि उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण की वजह से 2014 में मोदी के मंत्रिमंडल में जगह मिली. आखिरकार, मई 2014 में, उन्हें मंत्री पद मिला.

मई 2016 में राज्यसभा की 12 सीटों पर चुनाव होने थे. जिनमे भारतीय जनता पार्टी की ओर से निर्मला सीतारमण को भी प्रत्याशी बनाया गया था. इस चुनाव में वह कर्नाटक की तरफ से राज्यसभा सदन पहुंची. 3 सितम्बर 2017 को निर्मला सीतारमण ने देश की पहली रक्षामंत्री के रूप में शपथ ली थी.

वर्ष 2019 में जब फिर एक नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनी तो निर्मला सीतारमण को देश की वित्त मंत्री बनाया गया. पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गाँधी के बाद वे पहली महिला हैं जिन्हें वित्त मंत्रालय का स्वतंत्र प्रभार सौपा गया हैं. वैसे तो पूर्व सरकार में यह पद अरुण जेटली के पास था. परन्तु ख़राब स्वास्थ के चलते उन्होंने प्रधानमंत्री को चिट्टी लिखकर यह स्पष्ट कर दिया सरकार द्वारा बनाये जाने वाले मंत्रिमंडल में उन्हें कोई जिम्मेदारी नहीं सौपी जाए. जिसके बाद अरुण जेटली के जी सुझाव पर निर्मला सीतारमण को इस विभाग के लिए चुना गया.

अपने जीवन को याद करते हुए वह कहती हैं, मैं उस लड़की से ईर्ष्या करती हूं जो मैं एक बार थी. सबसे अच्छी सलाह मुझे यह मिली हैं कि हमेशा बीच का रास्ता चुनें और समरसता बनाए रखने की कोशिश करें. दूसरे शब्दों में, कभी भी किसी अति पर मत जाओ. बहुत अधिक मत बनो क्योंकि आप अपनी गरिमा खो देंगे और जब भी अति आत्मविश्वास और आक्रामक होंगे या आप अंततः अपना मैदान खो देंगे. संतुलित बने रहें.

निर्मला सीतारमण से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें
1- निर्मला सीतारमण का जन्म मध्यमवर्गीय तमिल ब्राह्मण परिवार में हुआ. उन्होंने अधिकांश अपना जीवन तमिनाडु के विभिन्न भागों में व्यतीत किया क्योंकि उनके पिताजी भारतीय रेल के कर्मचारी थें और समय-समय पर उनका स्थानांन्तरण होता रहता था.
2- वह अपने पिता जी की अनुशासनात्मक प्रकृति व माता की पुस्तकों के प्रति लगाव से काफ़ी प्रभावित रही हैं.
3- उनका कॉलेज के दिनों में पसंदीदा विषय था वैश्वीकरण और विकाशील देशों पर इसका प्रभाव
4- उनका विवाह राजनीतिज्ञ परिवार में हुआ जहां उनकी सास आंध्र प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की विधायक थीं जबकि उनके ससुर 1970 के दशक में आंध्र प्रदेश की कांग्रेस सरकार में एक मंत्री थें.
5- उन्होंने लन्दन स्थित (Agricultural Engineers Association) में सहायक अर्थशास्त्री के रूप में कार्य करना आरम्भ किया. बाद में उन्होंने लन्दन स्थित (Price Water house) में वरिष्ठ प्रबंधक (अनुसंधान और विश्लेषण) के रूप में कार्य किया. उन्होंने कुछ समय के लिए (BBC World Service) में भी कार्य किया.
6- 1991 में भारत लौटने के पश्चात् उन्होंने हैदराबाद स्थित (Center for Public Policy Studies) में उप निदेशक के तौर पर कार्य किया.
7- वह एक शिक्षविद भी थीं और उन्होंने हैदराबाद के एक प्रतिष्ठित स्कूल प्रणव के एक संस्थापक सदस्य के रूप में भी कार्य किया.
8- वह एक उत्सुक पाठक हैं और वह अपने विभाग की प्रेस विज्ञप्तियां स्वतः लिखते हैं.
9- वह भगवान श्री कृष्ण जी की परम भक्त हैं, उनके पास कृष्ण जी के भजनों का एक संग्रह हैं.
10- उनका साड़ी के प्रति काफी लगाव हैं और उनके पास रेशम व सुती कांजीवरम की साड़ियों का एक अच्छा संग्रह हैं.
11- वह अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार (1998-2004) के दौरान राष्ट्रीय महिला आयोग के लिए नामित हुईं, लेकिन 2004 में यूपीए की सरकार केंद्र में आने के पश्चात् उनका कार्यकाल समाप्त हो गया.
12- सुषमा स्वराज, सीतारमण के (राष्ट्रीय महिला आयोग) में कार्य करने से काफी प्रभावित हुईं जिसके बाद उन्होंने सीतारमण को पार्टी में शामिल होने का प्रस्ताव रखा.
13- 2008 में, वह भाजपा में शामिल हुईं जब उनके पति तेलगु फिल्म स्टार चिरंजीवी की राजनीतिक पार्टी (प्रजा राज्यम) में शामिल हुए.
14- वर्ष 2014 में जब भाजपा सरकार केंद्र में आयी तो वह वाणिज्य मंत्रालय में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बनाईं गईं. मंत्रिमण्डल के फेरबदल के पश्चात् उन्हें पदोन्नत किया गया जिसके अंतर्गत उन्हें वित्त और कॉरपोरेट मामलों का मंत्रालय सौंपा गया.
15- 3 सितंबर 2017 को पहली पुर्णकालिक रक्षा मंत्री व दूसरी महिला रक्षा मंत्री बनीं. इससे पहले इंदिरा गाँधी ने अपने पास बीस दिनों के लिए रक्षा मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार रखा था.

ये भी पढ़े –

  1. विवेकानंद की जीवनी, स्वामी विवेकानंद का जीवन परिचय, स्वामी विवेकानंद की बायोग्राफी, Swami Vivekananda In Hindi, Swami Vivekananda Ki Jivani
  2. शहीदे आज़म भगत सिंह की जीवनी, शहीद भगत सिंह की बायोग्राफी हिंदी में, भगत सिंह का इतिहास, भगत सिंह का जीवन परिचय, Shaheed Bhagat Singh Ki Jivani
  3. महात्मा गांधी की जीवनी, महात्मा गांधी का जीवन परिचय, महात्मा गांधी की बायोग्राफी, महात्मा गांधी के बारे में, Mahatma Gandhi Ki Jivani
  4. डॉ. भीम राव अम्बेडकर की जीवनी, डॉ. भीम राव अम्बेडकर का जीवन परिचय हिंदी में, डॉ. भीमराव अम्बेडकर के अनमोल विचार, Dr. B.R. Ambedkar Biography In Hindi
  5. सुभाष चन्द्र बोस की जीवनी, सुभाष चंद्र बोस की जीवनी कहानी , नेताजी सुभाष चन्द्र बोस बायोग्राफी, सुभाष चन्द्र बोस का राजनीतिक जीवन, आजाद हिंद फौज का गठन
  6. महादेवी वर्मा की जीवनी , महादेवी वर्मा की बायोग्राफी, महादेवी वर्मा की शिक्षा, महादेवी वर्मा का विवाह, Mahadevi Verma Ki Jivani
  7. तानसेन की जीवनी , तानसेन की बायोग्राफी, तानसेन का करियर, तानसेन का विवाह, तानसेन की शिक्षा, Tansen Ki Jivani, Tansen Biography In Hindi
  8. वॉरेन बफे की जीवनी, वॉरेन बफे की बायोग्राफी, वॉरेन बफे का करियर, वॉरेन बफे की पुस्तकें, वॉरेन बफे के निवेश नियम, Warren Buffet Ki Jivani, Warren Buffet Biography In Hindi
  9. हरिवंश राय बच्चन की जीवनी, हरिवंश राय बच्चन की बायोग्राफी, हरिवंश राय बच्चन की कविताएं, हरिवंश राय बच्चन की रचनाएं, Harivansh Rai Bachchan Ki Jivani
  10. रामधारी सिंह दिनकर की जीवनी , रामधारी सिंह दिनकर की बायोग्राफी, रामधारी सिंह दिनकर के पुरस्कार, रामधारी सिंह दिनकर की रचनाएं, Ramdhari Singh Dinkar Ki Jivani
  11. मन्नू भंडारी की जीवनी, मन्नू भंडारी की बायोग्राफी, मन्नू भंडारी का करियर, मन्नू भंडारी की कृतियां, Mannu Bhandari Ki Jivani, Mannu Bhandari Biography In Hindi
  12. अरविन्द घोष की जीवनी, अरविन्द घोष की बायोग्राफी, अरविन्द घोष का करियर, अरविन्द घोष की मृत्यु, Arvind Ghosh Ki Jivani, Arvind Ghosh Biography In Hindi
  13. सम्राट अशोक की जीवनी, सम्राट अशोक की बायोग्राफी, सम्राट अशोक का शासनकाल, सम्राट अशोक की मृत्यु, Ashoka Samrat Ki Jivani, Ashoka Samrat Biography In Hindi
  14. मिल्खा सिंह की जीवनी, मिल्खा सिंह की बायोग्राफी, मिल्खा सिंह का करियर, मिल्खा सिंह का विवाह, मिल्खा सिंह के पुरस्कार, Milkha Singh Ki Jivani, Milkha Singh Biography In Hindi
  15. अटल बिहारी वाजपेयी की जीवनी, अटल बिहारी वाजपेयी की रचनाएं, अटल बिहारी वाजपेयी की कविताएं, Atal Bihari Vajpayee, Atal Bihari Vajpayee Biography In Hindi