Imran Khan biography

इमरान ख़ान की जीवनी, इमरान ख़ान की बायोग्राफी, इमरान ख़ान की उम्र, इमरान ख़ान का क्रिकेट करियर, इमरान ख़ान का राजनीतिक करियर, Imran Khan Ki Jivani, Imran Khan Biography In Hindi, Imran Khan Age, Imran Khan Cricket Career, Imran Khan Political Career

इमरान ख़ान की जीवनी, इमरान ख़ान की बायोग्राफी, इमरान ख़ान की उम्र, इमरान ख़ान का क्रिकेट करियर, इमरान ख़ान का राजनीतिक करियर, Imran Khan Ki Jivani, Imran Khan Biography In Hindi, Imran Khan Age, Imran Khan Cricket Career, Imran Khan Political Career

इमरान ख़ान की जीवनी,Biography of Imran Khan
इमरान खान एक पाकिस्तानी राजनीतिज्ञ है और ये भुतपूर्व पाकिस्तानी क्रिकटर भी है. इनका पूरा नाम अहमद खान निआजी इमरान है. वर्तमान में ये पाकिस्तान के प्राधानमंत्री है. आपको बता दें कि ये राजनिति में आने के पहले कई सामजिक कार्य भी कर चुके है. इन्होने पाकिस्तान में कैंसर के उपचार के लिए एक हास्पिटल बनाया है . ये खिलाड़ी, राजनेता होने के साथ-साथ एक लेखक भी है.

नाम – अहमद खान निआजी इमरान
उपनाम – इमरान
व्यवसाय – क्रिकेटर , राजनेता
जन्म – 5 अक्टूबर 1952
आयु – 67 वर्ष
जन्म स्थान – लाहौर , पाकिस्तान
राष्ट्रीयता – पाकिस्तानी
स्कूल – रॉयल ग्रामर स्कूल , वोर्सस्टर इंग्लैंड, ऐथिसों कॉलेज लाहौर
कॉलेज – ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी इंग्लैंड
शैक्षिक योग्यता – ग्रेजुएट
शौक – सामाजिक कार्य करना
माता का नाम – शौकत खानुम
पिता का नाम – इकरामुल्लाह खान निआजी (सिविल इंजिनियर)
बहन का नाम – अलीमा खानुम , रानी खानुम , रुबीना खानुम , रुबीना खानुम , उज़मा खानुम
पत्नी का नाम – बुशरा मनिका रहम खान, बुशरा मनेका
बेटे का नाम – कासिम खान, सुलेमान इसा खान

इमरान ख़ान का प्रारंभिक जीवन, Imran Khan’s Early Life
इमरान का जन्म 5 अक्टूबर 1952 को पाकिस्तान के लाहौर शहर में हुआ इनके पिता इकरामुल्लाह खान नियाजी एक सिविल इंजिनियर थे और इनकी माता का नाम शौकत खानुम था . इनके पैत्रक पश्तून जाती के है जो कि नियाजी जनजाति से संबंधित है. इनकी चार बहने थी . इन्होने अपनी शिक्षा लाहोर एचिसन कॉलेज और इंग्लैंड के रॉयल ग्रामर स्कूल से प्राप्त की यही से इन्हें क्रिकेट में प्रक्षिक्षण भी प्राप्त हुआ. आगे की पढाई के लिए इन्होने 1972 में इंग्लैंड ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया . इन्होने दर्शनशास्त्र , अर्थशास्त्र और राजनीति का ज्ञान प्राप्त किया और 1975 में स्नातक की डिग्री अर्जित की .

इमरान खान की लव और मैरिज लाइफ, Imran Khan’s Love and Marriage Life
इमरान की शादी 1995 में पारंपरिक इस्लामी समारोह में एक पत्रकार जेमिमा गोल्डस्मिथ से हुई , जेमिमा के पिता यहूदी है . शादी के पहले जेमिमा ने अपना धर्म परिवर्तित कर लिया था . इनके दो पुत्र है सुलेमान और कासिम. पाकिस्तान में जेमिमा को पाकिस्तानी जीवन जीने में बहुत कठिनाई हुई और नो वर्ष साथ रहने के बाद इनदोनो ने अलग होने का फैसला लिया और जून 2004 में इनका तलाक हो गया और दोनों अलग हो गए . जनवरी 2015 में इन्होने दोबारा शादी की इस्लामाबाद में अपने घर पर ब्रिटिश पाकिस्तानी तलाक शुदा महिला रहम खान से गुप्त तरीके से शादी की , क्योकि इनका परिवार इस शादी के खिलाफ था. इनका रिश्ता ज्यादा दिन नहीं रहा और अक्टूबर 2015 में दोनों ने तलाक ले लिया और एक दुसरे से अलग हो गए . इसके बाद 2018 में इन्होने पुनः बुशरा मनिका से शादी की.

इमरान खान का बतौर क्रिकेटर करियर, Imran Khan’s Career As A Cricketer
1- इमरान ने 16 साल की उम्र से क्रिकेट खेलना शुरू किया था , इन्होने ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी की ब्लूज़ क्रिकेट टीम में अपनी जगह बनाई . इमरान ने 1971 में इंग्लैंड के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मैच खेला. तीन साल बाद इंग्लैंड के खिलाफ वन डे मैच में हिस्सा लिया . ये दुनिया के सबसे तेज गेंदबाज माने जाते है . 1976 में ये पाकिस्तान लौट आए 1976 – 1977 में इन्हें राष्ट्रीय टीम की तरफ से खेलना शुरू किया .
2- 1982 में इन्होने 9 टेस्ट में 13.29 रन पर 62 विकेट मिले , ये आल टाइम टेस्ट बालिंग रैंकिंग में तृतीय स्थान पर माने जाते है .
3- इन्होने 75 टेस्ट मैच में 3000 रन और 300 विकेट प्राप्त किए . इनका सबसे अधिक स्कोर 136 रन था . इन्होने टेस्ट क्रिकेट में 362 विकेट लिए और पाकिस्तान के पहले बॉलर और विश्व के चौथे बॉलर बने .
4- इन्होने 175 वन डे मैच खेले 33.41 के एवरेज से 3709 स्कोर बनाए और इन्होने वन दडे मैच में अधिकतम रन 102 बनाए .
5- 30 साल की आयु में 1982 में इन्हें क्रिकेट टीम का कप्तान बनाया गया बतौर कप्तान इन्होने 48 टेस्ट मैच खेले और 14 में विजय हासिल की . 1992 में इन्होने क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया .

इमरान खान का राजनीतिक करियर, Imran Khan’s Political Career
इमरान ने क्रिकेट के साथ राजनीति में भी अपनी जगह बनाई , 1992 में ये क्रिकेट से राजनीती में आ गए. इन्होंने पाकिस्तान में तहरिक ए इंसाफ अर्थात न्याय के लिए इंसाफ नामक पार्टी बनाई . इमरान पाकिस्तान में प्रधानमंत्री पद के लिए प्रबल दावेदार माने जा रहे थे लेकिन इन्हें सफलता प्राप्त नही हुई और इनकी पार्टी दुसरे स्थान पर रही . बता दें कि ये 4 जगह से चुनाव में खड़े हुए जिसमे से 3 जगह से तो ये जित गए लेकिन चौथी जगह थी लाहौर और यहाँ से इन्हें हार प्राप्त हुई. जिसके बाद अक्टूबर 2002 में ये चुनाव में खड़े हुए और मियावाली से संसद सदस्य बने .

इमरान खान से जुड़े कुछ विवाद, Some Controversy Related to Imran Khan
1- इनका क्रिकेट करियर कई विवादों से घिरा रहा इनपर मैदान में बाल से छेड़छाड़ करने के भी आरोप लगे. उन्होंने 1981 में एक मैच के दौरान बॉल को बोटल के ढक्कन से खुरचा था इस बात को लेकर इन पर मुकदमा भी दायर किया गया पर अंत में इन्होंने ने केस जीत लिया .
2- इमरान का हमेशा अपने देश में राजनीतिक विवाद चलते रहते थे इन्होने अपने जीवन के तीन व्यक्तिगत खातो में से एक में लिखा था , पाकिस्तान: ए पर्सनल हिस्ट्री में कि वे कभी भी अपनी सरकार के बनाए मूल्यों को किसी भी कीमत में स्वीकार नही करेंगे .
3- इमरान खान जब क्रिकेट खेलते थे तब उन्हें प्लेबॉय कहा जाता था इन्होने 1995 में ब्रिटिश अरबपति सर जेम्स गोल्डस्मिथ की बेटी जमीमा से निकाह किया और फिर इनका तलाक हो गया इसके बाद इन्होने रहम खान से शादी की और 10 महीने में तलाक ले लिया .
4- इमरान एक सफल क्रिकेटर है इन्होने 1992 के वर्ल्डकप में पाकिस्तान को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई . पाकिस्तान में भ्रष्टाचार को खत्म करने के उद्देश्य से ये राजनीती में आए . इनके कई चाहने वाले है दिखने में बेहद आकर्षक है इसलिए ये लडकियों की खास पसंद है .

इमरान खान से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें, Some Interesting Things Related to Imran Khan
1- इमरान की माँ की मौत कैंसर के कारण हुई थी और पाकिस्तान में कोई अच्छा अस्पताल नही था इसलिए इन्होने पाकिस्तान के लाहौर में शौकत खानुम मेमोरियल कैंसर हॉस्पिटल की स्थापना .
2- इन्हें 2012 में इन्हें 88 % वोट से एशिया के पर्सन ऑफ़ द इयर के ख़िताब से नवाजा गया . ग्लोबल पोस्ट के अनुसार दुनिया के 9 शीर्ष नेताओ में से ये तीसरे स्थान पर है .
3- कहा जाता है कि इनका, इनकी पहली पत्नी से तलाक इसलिए हुआ क्योंकि इन दोनों के राजनीती को लेकर अलग अलग विचारधाराएँ थी .
4- ये एक लेखक भी है इन्होने 6 बुक पब्लिश की है – द ऑटोबायोग्राफी ऑफ़ इमरान खान , इमरान खान क्रिकेट स्किल्स , इंडस जर्नी : ए पर्सनल व्यू ऑफ़ पाकिस्तान , आल राउंड व्यू , वार्रिएर रेस : अ जर्नी थ्रू द लैंड ऑफ़ द ट्राइबल पत्हंस , पाकिस्तान : ए पर्सनल हिस्ट्री .
5- इमरान खान – सरफराज नवाज की जोड़ी को पाकिस्तानी क्रिकेट में सर्वश्रेष्ट जोड़ी माना जाता है . ये उन गेंदबाजो में से थे जिन्होंने सुनील गावस्कर जैसे खिलाडी को पहली बॉल में आउट कर दिया था .
6- इमरान के क्रिकेट पर जो विचार है वे ब्रिटिश एशियाई और भारत की पत्रिकाओ में प्रकाशित हुए जिनमे टेलीग्राफी , इंडिपेंडेंट , गार्जियन आदि शामिल है . इनके विचार स्टार , बीबीसी उर्दू , टेन स्पोर्ट्स और कई स्पोट्र्स चैनल में दिए जाते है.

इमरान खान के अवार्ड्स और अचीवमेंट, Imran Khan Awards and Achievement
1- 1992 में इनके विशेष उपलब्धि हासिल हुई कंधे में तकलीफ होने के बावजूद इंग्लैंड पाकिस्तान के एक वन डे मैच में इन्होने अच्छा प्रदर्शन कर विश्व कप जितने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई .
2- आल राउंडर ट्रिपल में ये तीसरें स्थान पर है और इयान बोथम दुसरे स्थान पर है , जिसमे 3000 रन और 300 विकेट शामिल है . ये सर्वाधिक विकेट लेकर सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाले कप्तान है.
3- 1976 और 1980 में इन्हें क्रिकेट में आलराउंडर होने के लिए द क्रिकेट सोसाइटी वेदरहेल अवार्ड से सम्मानित किया गया था. 1985 में इन्हें संसेक्स क्रिकेट सोसाइटी द्वारा प्लेयर ऑफ़ द इयर का अवार्ड दिया गया .
4- 2004 में इन्हें अच्छा कार्य करने और दान के कार्य करने के लिए लन्दन में लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड देकर सम्मान दिया गया. इन्हें देश का सर्वेच्च नागरिक सम्मान हिलाल ए इम्तियाज भी मिला है.
5- इन्होने पाकिस्तान में पहला कैंसर अस्पताल बनाया जिसके लिए इन्हें 2007 में मानवतावादी पुरुस्कार दिया गया .
6- 2012 में इन्हें मेन ऑफ़ द इयर घोषित किया गया और इन्हें ग्लोबल पोस्ट के द्वारा शीर्ष नेताओ की सूचि में तीसरे स्थान पर रखा गया .

इमरान ख़ान की जीवनी, इमरान ख़ान की बायोग्राफी, इमरान ख़ान की उम्र, इमरान ख़ान का क्रिकेट करियर, इमरान ख़ान का राजनीतिक करियर, Imran Khan Ki Jivani, Imran Khan Biography In Hindi, Imran Khan Age, Imran Khan Cricket Career, Imran Khan Political Career

ये भी पढ़े –

  1. विवेकानंद की जीवनी, स्वामी विवेकानंद का जीवन परिचय, स्वामी विवेकानंद की बायोग्राफी, Swami Vivekananda In Hindi, Swami Vivekananda Ki Jivani
  2. शहीदे आज़म भगत सिंह की जीवनी, शहीद भगत सिंह की बायोग्राफी हिंदी में, भगत सिंह का इतिहास, भगत सिंह का जीवन परिचय, Shaheed Bhagat Singh Ki Jivani
  3. महात्मा गांधी की जीवनी, महात्मा गांधी का जीवन परिचय, महात्मा गांधी की बायोग्राफी, महात्मा गांधी के बारे में, Mahatma Gandhi Ki Jivani
  4. डॉ. भीम राव अम्बेडकर की जीवनी, डॉ. भीम राव अम्बेडकर का जीवन परिचय हिंदी में, डॉ. भीमराव अम्बेडकर के अनमोल विचार, Dr. B.R. Ambedkar Biography In Hindi
  5. सुभाष चन्द्र बोस की जीवनी, सुभाष चंद्र बोस की जीवनी कहानी , नेताजी सुभाष चन्द्र बोस बायोग्राफी, सुभाष चन्द्र बोस का राजनीतिक जीवन, आजाद हिंद फौज का गठन
  6. महादेवी वर्मा की जीवनी , महादेवी वर्मा की बायोग्राफी, महादेवी वर्मा की शिक्षा, महादेवी वर्मा का विवाह, Mahadevi Verma Ki Jivani
  7. तानसेन की जीवनी , तानसेन की बायोग्राफी, तानसेन का करियर, तानसेन का विवाह, तानसेन की शिक्षा, Tansen Ki Jivani, Tansen Biography In Hindi
  8. वॉरेन बफे की जीवनी, वॉरेन बफे की बायोग्राफी, वॉरेन बफे का करियर, वॉरेन बफे की पुस्तकें, वॉरेन बफे के निवेश नियम, Warren Buffet Ki Jivani, Warren Buffet Biography In Hindi
  9. हरिवंश राय बच्चन की जीवनी, हरिवंश राय बच्चन की बायोग्राफी, हरिवंश राय बच्चन की कविताएं, हरिवंश राय बच्चन की रचनाएं, Harivansh Rai Bachchan Ki Jivani
  10. रामधारी सिंह दिनकर की जीवनी , रामधारी सिंह दिनकर की बायोग्राफी, रामधारी सिंह दिनकर के पुरस्कार, रामधारी सिंह दिनकर की रचनाएं, Ramdhari Singh Dinkar Ki Jivani
  11. मन्नू भंडारी की जीवनी, मन्नू भंडारी की बायोग्राफी, मन्नू भंडारी का करियर, मन्नू भंडारी की कृतियां, Mannu Bhandari Ki Jivani, Mannu Bhandari Biography In Hindi
  12. अरविन्द घोष की जीवनी, अरविन्द घोष की बायोग्राफी, अरविन्द घोष का करियर, अरविन्द घोष की मृत्यु, Arvind Ghosh Ki Jivani, Arvind Ghosh Biography In Hindi
  13. सम्राट अशोक की जीवनी, सम्राट अशोक की बायोग्राफी, सम्राट अशोक का शासनकाल, सम्राट अशोक की मृत्यु, Ashoka Samrat Ki Jivani, Ashoka Samrat Biography In Hindi
  14. मिल्खा सिंह की जीवनी, मिल्खा सिंह की बायोग्राफी, मिल्खा सिंह का करियर, मिल्खा सिंह का विवाह, मिल्खा सिंह के पुरस्कार, Milkha Singh Ki Jivani, Milkha Singh Biography In Hindi
  15. अटल बिहारी वाजपेयी की जीवनी, अटल बिहारी वाजपेयी की रचनाएं, अटल बिहारी वाजपेयी की कविताएं, Atal Bihari Vajpayee, Atal Bihari Vajpayee Biography In Hindi