Makeup Tips makeup mistakes that make you older

मेकअप टिप्स, Makeup Tips, मेकअप कैसे करते हैं, मेकअप करने का तरीका, Makeup Kaise Karte Hain, Makeup Karne Ka Tarika, मेकअप के सामान, मेकअप करना, ड्राई स्किन के लिए फाउंडेशन, ऑयली स्किन के लिए बेस्ट फाउंडेशन, लिप लाइनर कैसे लगाये, लिपस्टिक लगाने का सही तरीका, कंसीलर क्या है, कंसीलर क्या होता है, How To Choose Foundation Shade In Hindi, Blush Color, Concealer, Makeup Mistakes

मेकअप टिप्स, Makeup Tips, मेकअप कैसे करते हैं, मेकअप करने का तरीका, Makeup Kaise Karte Hain, Makeup Karne Ka Tarika, मेकअप के सामान, मेकअप करना, ड्राई स्किन के लिए फाउंडेशन, ऑयली स्किन के लिए बेस्ट फाउंडेशन, लिप लाइनर कैसे लगाये, लिपस्टिक लगाने का सही तरीका, कंसीलर क्या है, कंसीलर क्या होता है, How To Choose Foundation Shade In Hindi, Blush Color, Concealer, Makeup Mistakes

मेकअप करने का तरीका, Makeup Mistakes
अमूमन सभी लड़कियां सुंदर, खूबसूरत व आकर्षक दिखने के लिए मेकअप करती हैं, लेकिन ज्‍यादातर लड़कियां इसे गलत तरीके से करती हैं। मेकअप ना सिर्फ आपकी खूबसूरती को बढ़ाता है बल्कि त्‍वचा को सनबर्न, धूल और मिट्टी से भी बचाता है। उदाहरण के लिए, बाहर धूप में निकलने से पहले त्‍वचा को सूर्य की यूवी किरणों से होने वाले नुकसान से बचाने के लिए सनस्‍क्रीन लगाने की सलाह दी जाती है। उम्र बढ़ने के साथ चेहरे की त्‍वचा में भी बहुत बदलाव आते हैं जैसे बारीक रेखाएं, झुर्रियां पड़ना और स्किन अपना लचीलापन एवं टाइटनेस भी खोने लगती है, ऐसे में मेकअप आपको खूबसूरत दिखाने में मदद करती है। मेकअप स्‍टाइल और तकनीक हर तरह की स्किन के लिए अलग होती है, इसलिए आज हम आपको मेकअप की कुछ गलतियां बता रहें है, जिससे आप खुद को बचा सकती हैं और सुंदर मेकअप कर खूबसूरत दिख सकती हैं-

1- फाउंडेशन कैसे चुने
मेकअप से ख़ूबसूरती निखारने के लिए सही फाउंडेशन (Best Foundation) का चुनाव बेहद ज़रूरी है, लेकिन ज़्यादातर महिलाओं को पता ही नहीं होता कि फाउंडेशन का चुनाव स्किन को ध्यान में रखकर करना चाहिए. इससे आपकी स्किन जवां दिख सकती है। चेहरे पर मोटे और गाढ़े फाउंडेशन को सेट करते समय उस पर बारीक रेखाएं बन जाती हैं जो कि आपकी रंगत को फीका कर आपको उम्रदराज दिखा सकता है। इसलिए जब भी फाउंडेशन ख़रीदने जाएं अपना स्किन टोन ध्यान में रखें, क्योंकि हर त्वचा के लिए अलग-अलग फाउंडेशन होता है. रात में कभी भी फाउंडेशन की ख़रीददारी न करें. आप ग़लत शेड ख़रीद सकती है. स्टोर की लाइट से अलग हटकर सूरज की रौशनी में फाउंडेशन का सही शेड देखें. फाउंडेशन का शेड चेक करने के लिए उसे अंगूठे और इंडेक्स फिंगर के बीच की त्वचा पर लगाएं. फिर भी समझ में न आए तो गाल पर हल्का फाउंडेशन लगाकर चेक करें.

  • त्वचा के अनुसार फाउंडेशन

नॉर्मल स्किन
अगर आपकी त्वचा नॉर्मल है तो ये आपके लिए अच्छी बात है. नॉर्मल स्किन वाले टिंटेड से लेकर मिनरल पाउडर कुछ भी लगा सकते हैं. ओकेज़न के अनुसार आप हैवी या लाइट शेड का चुनाव कर सकती हैं.
ऑयली स्किन
आपकी स्किन पहले से ही ऑयली है, ऐसे में ऑयल बेस्ड फाउंडेशन के चुनाव से बचें. इस तरह का फाउंडेशन लगाने पर आपकी स्किन पैची नज़र आएगी और मेकअप फैलने का डर भी रहेगा. ऑयल फ्री और मैट फॉर्मुलेशन फाउंडेशन आपके लिए बेहतर रहेगा.
ड्राई स्किन
ड्राई स्किन के लिए मॉइश्चराइज़र की ज़्यादा ज़रूरत होती है. आपकी त्वचा भी रूखी है तो आपके लिए मॉइश्चराइज़र बेस्ड फाउंडेशन सही रहेगा. लाइट टच के लिए टिंटेड और हैवी बेस के लिए क्रीमी फाउंडेशन का चुनाव करें.

  • मौसम के अनुसार
    फाउंडेशन चुनते समय जितना ज़रूरी स्किन टाइप का ध्यान रखना होता है, उतना ही ज़रूरी मौसम का भी. गर्मी के मौसम में ऑयल फ्री फाउंडेशन का इस्तेमाल करें. विंटर में आपकी त्वचा के लिए टिंटेड मॉइश्चराइज़र वाला फाउंडेशन बेहतर होगा.

2- ब्‍लश कलर कैसे चुने
हर किसी का रंग, कद, वजन और रवैया अलग होता है। लुक, एसेसरी और कॉस्‍मेटिक को लेकर पसंद भी हमारी अलग-अलग होती है इसलिए अपने गालों की रंगत को और ज्‍यादा निखारने और उन्‍हें आकर्षक बनाने के लिए हमें सही ब्‍लश कलर चुनना चाहिए। अगर आप ऐसा करने में चूक जाती हैं जो आपका लुक बिगड़ सकता है। अब, आपको यह समझने की जरूरत है कि आप जिस तरह का ब्लश चुनते हैं, वह ज्यादातर आपके फेस स्ट्रक्चर और स्किन टोन पर निर्भर करता है. अलग-अलग ब्लश का कॉम्बिनेशन आपको अलग लुक देगा. अगर आप ऑल ओवर ग्लो चाहती हैं तो आप फाउडेशन का इस्तेमाल करते हुए क्रीम ब्लश का प्रयोग करें. अगर आप अपना ड्यू लुक रखना चाहते हैं तो क्रीम ब्लश का इस्तेमाल करें. मैट फिनश लुक के लिए पाउडर ब्लश का इस्तेमाल कर सकती हैं.

चेहरे के आकार अनुसार ब्लश लगाएं-

  • गोल चेहरा : यदि आपका चेहरा गोल है तो आपको ब्लशर को गालों पर Vआकार में लगाएं। इसके लिए चिकबोन के नीचे से आप इसे Vआकार में लगाएं। इससे आपका चेहरा ओवल शेप में दिखेगा। साथ ही ब्लशर को हल्का-सा अपनी ठुड्डी पर भी जरूर लगाएं।
  • चौकोर चेहरा : चौकोर चेहरे की शेप पर ब्लशर को अपनी आँखों के नीचे से अप्लाई करते हुए चिक बोन तक लाएं। इसे नाक से थोड़ा दूर ही लगाएं। साथ ही अपने माथे पर भी ब्लशर का एक हल्का टच जरूर दें।
  • आयताकार चेहरा : ऐसे चेहरे पर ब्लशर हमेशा चिकबोन से नाक की ओर ले जाएं। माथे पर भी ब्लश का टच दें और आंखों के नीचे भी इस ब्लशर का टच दें।
  • त्रिभुज चेहरा : इस तरह के चेहरे ब्लश के लिए सबसे बेस्ट माना जाता है। ब्लश आप अपने चिकबोन से कान के पास तक लगाएं। अपनी ठुड्डी पर भी इसे लगाएं। इसे बाद इसे आंखों के नीचे और माथे पर भी टच करें।

ब्लश लगाने का सही तरीका
फाउंडेशन का बेस तैयार करने के बाद ब्लश लगाना चाहिए। ब्लश के लिए एक अच्छा ब्लेंडिंग ब्रश होना चाहिए। ब्रश पर ब्लशर लें और गालों पर लगाने से पहले अपने हाथ पर डैब करें और उसके बाद इसे गालों पर लगाएं। इससे एक्सेस ब्लश हाथों पर रह जाएगा और गाल पर ब्लेंडिंग आसान होगी। ब्लशर लगाने के बाद उसे ब्रश से अच्छे से ब्लेंड करना न भूलें। ब्लशर हमेशा कान से गाल की तरफ लाएं। चिकबोन से नीचे लगाते हुए इसे कान की तरफ ही ब्लेंड करें।

3- लिप लाइनर और लिपस्टिक लगाना
होंठों को उभारने और उन्‍हें और ज्‍यादा खूबसूरत बनाने के लिए लिप लाइनर का इस्‍तेमाल किया जाता है। अगर आपको लिप लाइनर लगाना पसंद है तो अपने लिप्स के नेचुरल कर्व पर फोकस करें। आपको लगता होगा कि डल और गाढ़े रंग की लिपस्टिक से होंठ ज्‍यादा उभरे हुए और आकर्षक लगते हैं लेकिन ऐसा नहीं है। बढ़ती उम्र में होंठ भी पतले हो जाते हैं और उन पर किसी सख्‍त लिपस्टिक का इस्‍तेमाल करना उन्‍हें और ज्‍यादा पतला बना सकता है। अपनी स्किन टोन के हिसाब से न्‍यूट्रल कलर चुनें। होठों को आकर्षक दिखाने के लिए लिप लाइनर लगाने के बाद लिपस्टिक ब्रश से लिपस्टिक लगाएं। इससे अपने होंठों को पहले शेप दें फिर होंठों के बीच के भाग को भरें। इस बात का ध्यान रखें कि समर सीजन में मैट लिपस्टिक्स बेस्ट रहती हैं वहीं क्रीम लिपस्टिक्स के फैलने का डर बना रहता है।

4- बॉटम लैशेज को लाइनिंग करना
सिर्फ बॉटम लैशेज को लाइनिंग करना आसान होता है इसलिए अधिकतर महिलाएं ऐसा ही करती हैं लेकिन लोअर लिड पर लाइनर लगाने से आंखें छोटी और आपकी उम्र ज्‍यादा दिखती है। आंखों के ऊपर आई लाइनर जरूर लगाएं, इससे चेहरे की चमक बढ़ती है।

5- कैसे चुने सही कंसीलर
चेहरे की बारीक रेखाओं, दाग-धब्‍बों और झुर्रियों को छिपाने के लिए हम सभी कंसीलर का इस्तेमाल करते हैं. अगर आप बहुत गाढ़ा या अपनी स्किन टोन के हिसाब से गलत कंसीलर चुन लेती हैं तो चेहरे का पूरा लुक बिगड़ सकता है और यदि कंसीलर को सही तरीके से अप्लाई न किया जाए तो चेहरा पैची व भद्दा नज़र आने लगता है. इसलिए कंसीलर का बेस्ट रिज़ल्ट पाने के लिए कुछ ज़रूरी बातों का ध्यान अवश्य रखें.

ऐसे लगाएं कंसीलर – हमेशा अपनी स्किन टोन से मैच करता हुआ कंसीलर ही चुनें. यदि आपकी स्किन ड्राई है तो कंसीलर लगाने से पहले चेहरे को मॉइश्‍चराइज़ करें. पहली बार कंसीलर लगा रही हैं तो सबसे पहले अपनी उंगली पर निकालें और आंखों के नीचे लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें. मसाज अंदर से बाहर की तरफ़ करें. अगर आपकी आंखें धंसी हुई है तो फाउंडेशन से एक शेड लाइट कंसीलर लगाएं. सकंसीलर लगाने के कुछ समय बाद तक कोई दूसरी क्रीम न लगाएं, नहीं तो कंसीलर सेट नहीं होगा. चेहरे के किसी हिस्से के दाग़ को छुपाने के लिए ढेर सारा कंसीलर लगाने की ग़लती न करें, बल्कि पतली पर्त लगाकर उसे सेट होने दें. यदि आपकी त्वचा तैलीय है व चेहरे के रोमछिद्र बड़े हैं तो क्रीम बेस्ड या स्टिक कंसीलर लगाने से बचें, क्योंकि इससे रोमछिद्र और बड़े दिखाई देंगे. आप लिक्विड कंसीलर का इस्तेमाल करें. मुहांसों को छुपाने के लिए पेंसिल कंसीलर का प्रयोग करें, क्योंकि टिप प्वॉइंटेड होने के कारण उन्हें मुहांसों पर लगाना आसान होता है. आंखों के नीचे कंसीलर लगाने के लिए कंसीलर ब्रश या फिंगर टिप का इस्तेमाल करें. आंख के छोर से दूसरी छोर पर कंसीलर से ट्रैंगल बनाकर ब्लेंड करें.

चुनें सही शेड – चेहरे की रेडनेस को घटाने के लिए ग्रीन टिंटेड कंसीलर लें. यलो टिंटेड कंसीलर आपके चेहरे को ब्राइट बनाएगा. ऑरेंज या रेड कंसीलर का इस्तेमाल डार्क स्पॉट्स को छुपाने के लिए किया जाता है. आंखों के नीचे के काले घेरों को ढंकने के लिए अपनी स्किन टोन से 1-2 शेड लाइट कंसीलर ही लगाएं.

मेकअप टिप्स, Makeup Tips, मेकअप कैसे करते हैं, मेकअप करने का तरीका, Makeup Kaise Karte Hain, Makeup Karne Ka Tarika, मेकअप के सामान, मेकअप करना, ड्राई स्किन के लिए फाउंडेशन, ऑयली स्किन के लिए बेस्ट फाउंडेशन, लिप लाइनर कैसे लगाये, लिपस्टिक लगाने का सही तरीका, कंसीलर क्या है, कंसीलर क्या होता है, How To Choose Foundation Shade In Hindi, Blush Color, Concealer, Makeup Mistakes

और आर्टिकल पढ़ने के लिए निम्नलिखित लिंक्स पर क्लिक करें –

  1. सही साइज की ब्रा कैसे चुनें, सही ब्रा का चुनाव कैसे करेें, ब्रा और कप साइज कैसे मापें, कैसे अपनी ब्रा का साइज़ नापें, सही साइज के ब्रा के फायदे.
  2. बालों में सरसों का तेल लगाने के फायदे, सरसों के तेल से बाल कैसे बढ़ाए, सरसों का तेल कैसे करें इस्तेमाल?, बालों के झड़ने के लिए सरसों के तेल के लाभ.
  3. बालों में केला लगाने के फायदे, बनाना हेयर मास्क, बालों में केला कैसे लगाएं, बालों के लिए केले के फायदे, Balo Me Kela Lagane Ke Fayde.
  4. रात को सोते समय ब्रा पहननी चाहिए या नहीं, रात को ब्रा पहनकर सोना सही या गलत, बिना ब्रा के सोने के फायदे श्वसन की समस्या नहीं होती.
  5. कॉम्बिफ्लेम टेबलेट की जानकारी इन हिंदी, कॉम्बिफ्लेम टेबलेट किस काम आती है, Combiflam Tablet Uses in Hindi, Combiflam Syrup Uses in Hindi.
  6. ज्यादा नींद आने की वजह, Jyada Nind Kyon Aati Hai, ज्यादा नींद आना के कारण, ज्यादा नींद आना, शरीर में सुस्ती, शरीर में थकावट.
  7. हाई ब्लड प्रेशर के लक्षण और उपचार, हाई ब्लड प्रेशर, बीपी हाई होने के कारण इन हिंदी, हाई ब्लड प्रेशर १६० ओवर ११०, बीपी हाई होने के लक्षण.
  8. खाना खाने के बाद पेट में भारीपन, पेट में भारीपन के लक्षण, पतंजलि गैस की दवा, पेट का भारीपन कैसे दूर करे, पेट में भारीपन का कारण.
  9. शहीदे आज़म भगत सिंह की जीवनी, शहीद भगत सिंह की बायोग्राफी हिंदी में, भगत सिंह का इतिहास, भगत सिंह का जीवन परिचय, Shaheed Bhagat Singh Ki Jivani.
  10. महात्मा गांधी की जीवनी, महात्मा गांधी का जीवन परिचय, महात्मा गांधी की बायोग्राफी, महात्मा गांधी के बारे में, Mahatma Gandhi Ki Jivani.
  11. फ्रेंडशिप कोट्स, Friendship Quotes In Hindi, फ्रेंडशिप कोट्स इन हिंदी, Friendship Quotes In Hindi The Best, फ्रेंडशिप कोट्स In Hindi, Best Friendship Quotes In Hindi.
  12. क्यूट लाइफ कोट्स इन हिंदी, कोट्स इन हिंदी, Cute Life Quotes in Hindi, Quotes in Hindi, Good Morning Quotes in Hindi for WhatsApp, गुड मॉर्निंग कोट्स इन हिंदी.
  13. बच्चों के नये नाम की लिस्ट, बेबी नाम लिस्ट, बच्चों के नाम की लिस्ट, हिंदी नाम लिस्ट, बच्चों के प्रभावशाली नाम, हिन्दू बेबी नाम, हिन्दू नाम लिस्ट, नई लेटेस्ट नाम.
  14. बॉय नाम लिस्ट, यूनिक नाम फॉर बॉयज इन हिंदी, लड़कों के नाम हिंदी में 2021, रॉयल हिन्दू नेम्स फॉर बेबी बॉय, बेबी बॉय नेम्स, बेबी बॉयज के नाम और अर्थ.
  15. बेबी गर्ल नाम, Ladkiyon Ke Naam, गर्ल्स नाम लिस्ट हिंदी 2021, हिन्दू लड़कियों के नाम हिंदी में 2021, बेबी गर्ल नेम्स इन हिंदी, लड़कियों के नाम और अर्थ.
  16. भगवान राम के नाम पर बच्चों के नाम, भगवान राम के नाम पर लड़कों के नाम, लड़कों के लिए भगवान राम के नाम, भगवान राम से बेबी बॉय नेम्स.
  17. भगवान कृष्ण के नाम पर बच्चों के नाम, भगवान कृष्ण के नाम पर लड़कों के नाम, लड़कों के लिए भगवान कृष्ण के नाम, भगवान कृष्ण से बेबी बॉय नेम्स.
  18. माता दुर्गा के नाम पर बच्चों के नाम, माता दुर्गा के नाम पर लडकी के नाम, माँ दुर्गा के नाम पर लड़कियों के नाम, देवी शक्ति से प्रेरित लड़कियों के नाम.
  19. हनुमान जी के नाम पर बच्चों के नाम, हनुमान जी के नाम पर लड़कों के नाम, लड़कों के लिए हनुमान जी के नाम, हनुमान जी से बेबी बॉय नेम्स.
  20. अद्विक नाम का अर्थ, अद्विक का हिंदी अर्थ, अद्विक नाम मीनिंग, अद्विक नाम का मतलब, अद्विक का अर्थ धर्म और राशि, Advik Ka Arth, Advik Ka Matlab.
  21. सानवी नाम का अर्थ, सानवी का हिंदी अर्थ, सानवी नाम मीनिंग, सानवी नाम का मतलब, सानवी का अर्थ धर्म और राशि, सानवी मीनिंग इन हिंदी, Saanvi Ka Arth.