how to take a Hair Spa At Home

हेयर स्पा, घर में हेयर स्पा कैसे करें, Ghar Main Hair Spa Kaise Kare, हेयर स्पा के फायदे, हेयर स्पा करने का तरीका, घर पर हेयर स्पा क्रीम कैसे बनाएं, हेयर स्पा एट होम, Hair Spa Ke Fayde, Hair Spa Karne Ka Tarika, Ghar Me Hair Spa Cream Kaise Banaye, Hair Spa Mask,Hair Spa At Home, Hair Spa Benefits

हेयर स्पा, घर में हेयर स्पा कैसे करें, Ghar Main Hair Spa Kaise Kare, हेयर स्पा के फायदे, हेयर स्पा करने का तरीका, घर पर हेयर स्पा क्रीम कैसे बनाएं, हेयर स्पा एट होम, Hair Spa Ke Fayde, Hair Spa Karne Ka Tarika, Ghar Me Hair Spa Cream Kaise Banaye, Hair Spa Mask,Hair Spa At Home, Hair Spa Benefits

घर में हेयर स्पा कैसे करें, Ghar Main Hair Spa Kaise Kare
खूबसूरत बालों की चाहत हर किसी की होती है। ऐसा शायद ही कोई दिन हो, जब खूबसूरत और शाइनी बाल पाने के बारे में हम नहीं सोचते हों। लेकिन पॉल्यूशन और गंदगी की वजह से हमारे बाल खराब हो जाते हैं और यदि हम सही समय पर इन पर ध्यान नहीं देते हैं, तो ये दिन-प्रतिदिन रूखे और बेजान नजर आने लगते हैं। लेकिन सिर्फ सोचने भर से काम नहीं चलता। अगर आप खूबसूरत शाइनी बाल की चाहत रखती हैं, तो इसके लिए आपको उनकी देखभाल भी उसी तरह करनी पड़ेगी और जब भी बालों की देखभाल करने की बात आती है, तो सबसे पहले हमारे जेहन में हेयर स्पा का नाम जरूर आता, क्योंकि हेयर स्पा के जरिए हम हमारे बालों की सही तरीके से देखभाल कर पाते हैं लेकिन हर बार पार्लर का रुख करना मुमकिन नहीं हो पाता। लेकिन इस बात से परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है। हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ आसान से टिप्स जिसे अपनाकर आप घर में ही अपने बालों की देखभाल कर सकती हैं यानी कि आप घर में ही कर सकती हैं हेयर स्पा। आइए, जानते हैं।

हेयर स्पा करने के फायदे, Hair Spa Ke Fayde
हेयर स्पा ट्रीटमेंट (Hair Spa Treatment) से दोमुंहे और रूखे बालों से तो छुटकारा मिलता ही है, साथ ही हेयर लॉस (Hair Loss), गंजेपन और डैंड्रफ (Dandruff) जैसी समस्याओं से भी मुक्ति पाई जा सकती है. इससे सिर की त्वचा को पूरा पोषण मिलता है. हेयर स्पा में की जाने वाली हेयर मसाज (Hair Massage) से सिर का ब्लड सर्कुलेशन (Blood Circulation) बढ़ता है और नर्व्स (Nerves) स्ट्रॉन्ग होती हैं.

घर पर ही करें हेयर स्पा
घर पर सैलून जैसा हेयर स्पा करने के लिए इन चीजों की जरूरत होती है- हेयर ऑयल (Hair Oil), शैंपू (Shampoo), कंडीशनर (Conditioner) और हेयर मास्क (Hair Mask). जानिए, हेयर स्पा के आसान स्टेप्स.

1. सिर की मसाज करें
हेयर स्पा करने का यह सबसे पहला स्टेप है. मसाज (Massage) करने के लिए नारियल या ऑलिव ऑयल (Olive Oil) को गुनगुना कर लें. तेल को गुनगुना करने के बाद 15 से 20 मिनट तक हल्के हाथों से सिर की मसाज करें. मसाज करने से ब्लड सर्कुलेशन अच्छा होता है और बालों की ग्रोथ भी होती है.

2. बालों को स्टीम दें
मसाज करने के बाद बालों को स्टीम (Steam) देना जरूरी होता है. स्टीम देने के लिए गर्म पानी में कॉटन का एक मोटा टॉवल (Cotton Towel) डुबोकर निचोड़ लें. इस टॉवल को बालों के चारों और अच्छी तरह से लपेट लें. लगभग 5 से 10 मिनट तक टॉवल को ऐसे ही लपेट कर रखें. इससे सिर में लगा तेल जड़ों तक पहुंच जाता है.

3. हेयर वॉश करें
बालों को स्टीम देने के बाद किसी माइल्ड शैंपू (Mild Shampoo) से हेयर वॉश (Hair Wash) कर लें. ध्यान रहे, हेयर वॉश करने के लिए सादे पानी का इस्तेमाल करें. अगर सर्दियों का मौसम है तो हल्का गर्म पानी ले सकते हैं.

4. हेयर कंडीशनिंग करें
बालों को शैंपू करने के बाद एक अच्छी क्वॉलिटी का कंडीशनर (Conditioner) लगाना भी जरूरी है. अगर आप कंडीशनर यूज नहीं करते हैं तो चाय के उबले हुए पानी में नींबू के रस की कुछ बूंदें डालकर भी बालों में लगाई जा सकती हैं. चुकंदर का पेस्ट भी एक अच्छे कंडीशनर का काम करता है. इसके अलावा मट्ठा या खट्टा दही भी बालों में लगाया जा सकता है. अगर आप दही आदि लगाते हैं तो इसे आधा घंटा लगा रहने दें और उसके बाद हल्के गर्म पानी से बाल धो लें. फिर से शैंपू करने की जरूरत नहीं है.

5. अब हेयर मास्क लगाएं
बालों में हेयर मास्क (Hair Mask) लगाना हेयर स्पा का आखिरी स्टेप है. हेयर मास्क आप घर पर ही बना सकते हैं. हेयर मास्क बनाने के लिए प्लास्टिक के एक कटोरे में दो अंडे, एक चम्मच शहद और थोड़ा सा नारियल का तेल मिला लें. अगर आप अंडे नहीं खाते हैं तो एक पका हुआ केला भी काफी फायदेमंद होता है. हल्के गीले बालों में हेयर मास्क को कम से कम 30 मिनट तक लगा कर रखना चाहिए. फिर माइल्ड शैंपू से बालों को धो लें. इस तरह आपका हेयर स्पा कंप्लीट हुआ.

घर पर कैसे बनाएं हेयर मास्क
सभी तरह के बालों के लिए हेयर मास्क बड़ी आसानी से घर पर ही बनाए जा सकते हैं.
1. ऑयली बालों के लिए ऐसे बनाएं हेयर मास्क
दही और संतरे का हेयर मास्क
दो चम्मच दही, एक अंडा, चार चम्मच संतरे का रस, एक चम्मच नारियल तेल और दो चम्मच नींबू का रस मिला लें. आपका हेयर मास्क तैयार है.

2. रूखे और बेजान बालों के लिए ऐसे बनाएं हेयर मास्क
ग्लिसरीन और शहद का हेयर मास्क
एक चम्मच ग्लिसरीन (Glycerin), एक चम्मच नारियल तेल, एक चम्मच शहद, एक केला, एक चम्मच तिल का तेल, एक चम्मच नींबू का रस मिला लें. आपका हेयर मास्क तैयार है.

3. डैंड्रफ वाले बालों के लिए ऐसे बनाएं हेयर मास्क
दही और नींबू का हेयर मास्क
दो चम्मच नारियल तेल, चार चम्मच गुड़हल के ताजे पीसे हुए पत्ते, एक चम्मच नींबू का रस और आधा कप दही. इन्हें अच्छी तरह से से मिक्स कर लीजिए. बन गया आपका बेहतरीन हेयर मास्क.

4. दोमुंहे और डैमेज बालों के लिए ऐसे बनाएं हेयर मास्क
खीरे का हेयर मास्क
आधा चम्मच नींबू का रस, एक चम्मच बादाम तेल, एक चम्मच अरंडी का तेल, एक चम्मच नारियल का तेल और चार चम्मच खीरे का पेस्ट लेकर सभी सामग्रियों को मिक्स कर लीजिए. तैयार है आपका हेयर मास्क.

और आर्टिकल पढ़ने के लिए निम्नलिखित लिंक्स पर क्लिक करें –

  1. रूखे बेजान बालों की देखभाल के लिए घरेलू उपाय, रूखे बेजान बालों के लिए टिप्स, फ्रिज़ी बालों की समस्या, फ्रिज़ी बालों से छुटकारा पाने के उपाय, फ्रिज़ी बालों के लिए हेयरमास्क.
  2. प्राइवेट पार्ट का कालापन दूर करने का तरीका, प्राइवेट पार्ट को गोरा करने की क्रीम, प्राइवेट पार्ट को साफ करने का तरीका, प्राइवेट पार्ट्स को गोरा कैसे करे.
  3. सही ब्रा का चुनाव कैसे करे, ब्रा के प्रकार, परफेक्ट ब्रा खरीदने के आसान टिप्स, कैसे करें अपने लिए सही साइज की ब्रा का चुनाव, कैसे चुनें परफेक्ट ब्रा, ब्रा सिलेक्शन गाइड.
  4. काली मिर्च के फायदे, Kali Mirch Ke Fayde, डैंड्रफ का रामबाण इलाज, डैंड्रफ का घरेलू उपाय, डैंड्रफ से छुटकारा, डैंड्रफ ट्रीटमेंट, Dandruff Ke Liye Kali Mirch
  5. जिम करने के फायदे और नुकसान, जिम जाने से पहले क्या खाएं, जिम जाने के बाद क्या खाएं,  जिम जाने के फायदे, जिम जाने के नुकसान,  जिम से नुकसान.
  6. माला डी क्या है, Mala D Tablet Uses in Hindi, माला डी कैसे काम करती है, Maladi Tablet, माला डी गोली कब लेनी चाहिए.
  7. मानसिक डर का इलाज, फोबिया का उपचार, डर के लक्षण कारण इलाज दवा उपचार और परहेज, डर लगना, मानसिक डर का इलाज, मन में डर लगना.
  8. हिंदी बीपी, उच्च रक्तचाप के लिए आहार, High Blood Pressure Diet in Hindi, हाई ब्लड प्रेशर में क्या नहीं खाना चाहिए, हाई ब्लड प्रेशर डाइट.
  9. गोल्डन कोट्स इन हिंदी, गुड मॉर्निंग कोट्स हिंदी, Golden Quotes in Hindi, Good Morning Quotes Hindi, मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी फॉर सक्सेस.
  10. पॉजिटिव कोट्स अबाउट लाइफ, Positive Quotes About Life, सक्सेस कोट्स इन हिंदी, रियल लाइफ स्ट्रगल कोट्स, इमोशनल कोट्स इन हिंदी, कोट्स इन हिंदी फॉर लाइफ.
  11. बच्चों के नये नाम की लिस्ट, बेबी नाम लिस्ट, बच्चों के नाम की लिस्ट, हिंदी नाम लिस्ट, बच्चों के प्रभावशाली नाम, हिन्दू बेबी नाम, हिन्दू नाम लिस्ट, नई लेटेस्ट नाम.
  12. बॉय नाम लिस्ट, यूनिक नाम फॉर बॉयज इन हिंदी, लड़कों के नाम हिंदी में 2021, रॉयल हिन्दू नेम्स फॉर बेबी बॉय, बेबी बॉय नेम्स, बेबी बॉयज के नाम और अर्थ.
  13. बेबी गर्ल नाम, Ladkiyon Ke Naam, गर्ल्स नाम लिस्ट हिंदी 2021, हिन्दू लड़कियों के नाम हिंदी में 2021, बेबी गर्ल नेम्स इन हिंदी, लड़कियों के नाम और अर्थ.
  14. भगवान राम के नाम पर बच्चों के नाम, भगवान राम के नाम पर लड़कों के नाम, लड़कों के लिए भगवान राम के नाम, भगवान राम से बेबी बॉय नेम्स.
  15. भगवान कृष्ण के नाम पर बच्चों के नाम, भगवान कृष्ण के नाम पर लड़कों के नाम, लड़कों के लिए भगवान कृष्ण के नाम, भगवान कृष्ण से बेबी बॉय नेम्स.
  16. भगवान शिव के नाम पर बच्चों के नाम, भगवान शिव के नाम पर लड़कों के नाम, लड़कों के लिए भगवान शिव के नाम, शिव जी के नाम पर लड़के का नाम.
  17. भगवान विष्णु के नाम पर बच्चों के नाम, भगवान विष्णु के नाम पर लड़कों के नाम, लड़कों के लिए भगवान विष्णु के नाम, भगवान विष्णु से बेबी बॉय नेम्स.
  18. मंगलवार को जन्मे बच्चे का नाम, मंगलवार को जन्मे बच्चे का नाम क्या रखें, मंगलवार को जन्मे बच्चे का नामकरण, मंगलवार को जन्मे बच्ची का नाम क्या रखें.
  19. निक नाम, निक नाम फॉर बॉयज, निक नाम फॉर गर्ल्स, Cute Nicknames for Baby Boy Indian, Cute Nicknames for Baby Girl Indian, गर्ल्स निक नाम इन हिंदी.
  20. माता पार्वती के नाम पर बच्चों के नाम, माता पार्वती के नाम पर लडकी के नाम, माँ पार्वती के नाम पर लड़कियों के नाम, देवी पार्वती से प्रेरित लड़कियों के नाम.
  21. अद्विक नाम का अर्थ, अद्विक का हिंदी अर्थ, अद्विक नाम मीनिंग, अद्विक नाम का मतलब, अद्विक का अर्थ धर्म और राशि, Advik Ka Arth, Advik Ka Matlab.