New year party Celebration

न्यू ईयर सेलिब्रेशन, न्यू ईयर पार्टी आइडिया, घर पर कैसे मनाएं न्यू ईयर पार्टी, घर पर नए साल की पार्टी, New Year Party, New Year Celebration Ideas, Virtual New Year Party Ideas,  How To Celebrate New Year At Home, How To Celebrate New Year In Hindi

न्यू ईयर सेलिब्रेशन, न्यू ईयर पार्टी आइडिया, घर पर कैसे मनाएं न्यू ईयर पार्टी, घर पर नए साल की पार्टी, New Year Party, New Year Celebration Ideas, Virtual New Year Party Ideas,  How To Celebrate New Year At Home, How To Celebrate New Year In Hindi

1. ऐसे सेलिब्रेट करें न्यू ईयर?
1 जनवरी के दिन पूरे विश्व में नए साल के आगमन पर जश्न मनाया जाता है. कुछ लोग घर पर तो कुछ बाहर दोस्तों व परिवार के साथ पार्टी या गेट टूगेदर कर इस खास दिन का स्वागत करते हैं. नया साल नई उम्मीदों को लेकर आता है. ऐसे में हम आपके लिए कुछ खास तरिके लेकर आए हैं, जिसके जरिए आप भी न्यू ईयर के पलों को बेहद खास बना सकते हैं. तो आइए जानते हैं इन खास तरिको के बारे में-
न्यू ईयर पार्टी में प्रकृति के लिए कुछ करें- क्यों न इस न्यू ईयर पर प्रकृति के लिए कुछ नया करे. इस बार नए साल में कुछ नए पौधे लगाकर नेचर को और भी खूबसूरत बनाने का संकल्प लें. घर के हर सदस्य द्वारा एक पौधा लगवाये.
डिनर के लिए बाहर जाएँ- न्यू ईयर पर आप एक फैमिली रेस्टोरेंट (restaurant) में बच्चों के साथ जाएँ या फिर अपने फेवरिट रेस्टोरेन्ट में दोस्तों के साथ नाइट पार्टी करें. घर से बाहर खाना खाने जाना, छोटे रूप में न्यू ईयर सेलिब्रेट करने का बढ़िया तरीका है. कुछ रेस्टोरेंट्स में न्यू ईयर पर स्पेशल फूड और ड्रिंक्स होते हैं. कुछ दिन पहले ही रेस्टोरेन्ट बुक कर देना चाहिए क्योंकि सभी रेस्टोरेंट्स न्यू ईयर ईव पार्टीज में बिजी होते हैं.

थीम और फूड करें प्लान- आप चाहे तो पार्टी प्लान करते हुए अडवांस में कोई थीम डिसाइड कर सकते हैं, जैसे सभी ईवनिंग ड्रेस ऐंड सूट लुक में होंगे या फिर सभी पजामा लुक चुनेंगे. आप म्यूजिक प्ले लिस्ट अडवांस में ही सिलेक्ट कर लें. इस पार्टी के लिए आप अपना फेवरिट फूड या डिश बना या ऑर्डर कर सकते हैं. और हां, पिक्स लेना न भूलें, जिन्हें बाद में आपस में या सोशल मीडिया पर शेयर कर आप आप लोगों से अपनी खुशी जाहिर कर सकें और इस पल को यादगार बना सकें.
फैमिली के साथ समय बिताये- इस बार आप न्यू ईयर पर अपनी फैमिली के साथ समय बिता सकते हैं क्योंकि कई बार आप समय की व्यस्तता के कारण फैमिली को समय नहीं दे पाते हैं. इस दिन आप अपने परिवार को खाने पर कहीं बाहर लेके जा सकते हैं उन्हें कुछ गिफ्ट दे सकते हैं.
पिकनिक या मूवी प्लान कर सकते हैं- न्यू ईयर पर आप अपने परिवार या दोस्तों के साथ मिलकर पिकनिक या मूवी प्लान कर सकते है.न्यू ईयर के दिन आप एक छोटी सी पिकनिक प्लान के बाद मूवी देखने भी जा सकते है.
दोस्तों के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेट करें- आप अपने दोस्तों के साथ भी न्यू ईयर पार्टी सेलिब्रेट कर सकते है. अपने कुछ दोस्तों को इकट्ठा करें और अपनी पसंदीदा जगहों में से किसी एक जगह पर सभी मिलें. यह बोलिंग एली (bowling alley), रेस्टोरेन्ट, कास्सिनो, क्लब, या सिटी पार्क में से कुछ भी हो सकता है. किसको क्या पहनना है कौन क्या लाएगा, और क्या होना है सभी बातें पहले ही डिसाइड कर लें. क्योंकि, आप सामान्य रूप से एक तात्कालिक (impromptu) पार्टी प्लान कर रहे हैं.

2. घर पर किस तरह से इंजॉय करें New Year Party?
जरूरी तो नहीं कि लेट नाइट पार्टीज इंजॉय करके ही न्यू ईयर ईव को सेलिब्रेट किया जाए. अगर आपको सुबह उठकर ऑफिस जाना है…तो आप अपनी शाम को हसीन बनाकर नए साल का वेलकम कर सकते हैं. आप इन 5 तरीकों से अपने घर पर ही परिवार के साथ नए साल का जश्न मनाएं…
गेम्स- काफी लोग दीवाली पर कार्ड्स व अन्य गेम्स खेलकर अपने त्योहार को एंजॉय करते हैं. न्यू ईयर पार्टी में भी आप कुछ ऐसा ही प्लान कर सकते हैं. पार्टी में शामिल होने वाले सभी मेंबर्स की एक लिस्ट तैयार कर लें और फिर उसी हिसाब से गेम्स प्लान कर लें. अगर काफी लोग हैं तो कार्ड्स, अंताक्षरी, ट्रूथ एंड डेयर जैसे गेम्स आसानी से प्लान किए जा सकते हैं.
टेस्टी डिनर- परिवार के साथ टेस्टी डिनर इंजॉय करें. इसके बाद पल-पल करके नए साल के आने का इंतजार बढ़ता जाएगा. इस टाइम को फैमिली के साथ गेम्स खेलकर, मूवी देखकर या कोई शॉर्ट फिल्म देखकर टाइम स्पेंड करना चाहिए. अगर आप घर परिवार से दूर अकेले रहते हैं तब भी आपको टेस्टी डिनर इंजॉय करके अपने साथ इन खास पलों को सेलिब्रेट करना चाहिए.
खुलकर करें डांस- अगर आप और आपके ग्रुप के बाकी मेंबर्स की डांस में दिलचस्पी हो तो क्यों न घर को ही डिस्को में बदल दिया जाए?! एक रूम में स्पेस बनाकर म्यूज़िक सिस्टम रख लें और पूरी रात को अपने हिसाब से डांस करते हुए एंजॉय करें. हालांकि, ऐसी पार्टी में आसपास के लोगों का भी थोड़ा ध्यान रखें. अपने गानों की आवाज़ को इतना तेज़ न रखें कि पड़ोसी परेशानी हो जाएं.
अब हो जाए ईयर रिव्यू- फैमिली के साथ बैठकर उन पलों को याद करें, जो परिवार को सबसे अधिक खुशी देनेवाले और घर को उन्नति के मार्ग पर ले जानेवाले रहे हों. साथ ही उन पलों को भी याद करें, जिन्होंने जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए कोई नया पाठ पढ़ाया हो. इससे परिवार के सदस्यों के अंदर एक नया संतुलन स्थापित करने में मदद मिलेगी.

बच्चों के लिए गिफ्ट- घर के बच्चों और परिवार के सदस्यों के लिए अपने बजट के हिसाब से गिफ्ट्स जरूर खरीदें. गिफ्ट्स हमारी भावनाओं को जोड़ने और प्यार को बढ़ाने का काम करते हैं. कम बजट में कुकीज और पेस्ट्रीज जैसे स्वीट गिफ्ट भी आप फैमिली के लिए खरीद सकते हैं, ये हर उम्र के शख्स को पसंद आते हैं.
किस्से- कहानी- अगर आपके घर में या आसपास कोई बड़े- बुज़ुर्ग लोग हैं तो उनके साथ भी थोड़ा वक्त बिताएं. उनकी ज़िंदगी के अनुभवों से आप बहुत कुछ सीख सकते हैं. बीते सालों के अच्छे लम्हों को याद करते हुए उनसे उनके बचपन व जवानी के किस्से- कहानियां सुनें.
न्यू ईयर प्लान्स सेशन- परिवार के सभी सदस्य साथ बैठकर प्लान बनाएं कि नए साल में फैमिली टारगेट क्या रहेगा और इस पर सभी लोगों को क्या-क्या जिम्मेदारी निभानी होगी. इसमें बच्चों को भी शामिल करें. इससे बच्चे खुद को इंपॉर्टेंट भी फील करेंगे और उनमें डिसीजन मेकिंग पॉवर डिवेलप करने में भी मदद मिलेगी.
नए साल की पहली किस- अपने पार्टनर के साथ अपने बॉन्ड को मजबूत करने के लिए नए साल की शुरुआत पर मिडनाइट में पार्टनर को ईयर की पहली किस दें. इसमें प्यार के साथ वॉर्मनेस और केयर भी शामिल होनी चाहिए. ताकि यही गर्माहट पूरे साल आपके रिश्ते को ऊर्जावान बनाए रखे.

3. घर पर न्यू ईयर पार्टी कैसे होस्ट करें?
अगर आप घर पर ही रहकर न्यू ईयर का स्वागत करना चाहते हैं और दोस्तों या परिवार के लिए शानदार पार्टी होस्ट करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए तरिके आपके काम आ सकते हैं-
लोगों को घर पर बुलाएँ- यदि आप न्यू ईयर सेलिब्रेट करने बाहर नहीं जाना चाहते हैं, तो लोगों को अपने घर पर आमंत्रित करें. इसके लिए आप कम लोगों को बुलाकर एक छोटी पार्टी दे सकते हैं, या फिर न्यू ईयर का बड़ा जश्न मना सकते हैं.
अपने पार्टी फेवर्स (favors) बनाएँ- छुट्टियाँ सबके लिए रचनात्मक बनने का अच्छा मौका होती हैं. आप भी अपनी न्यू ईयर पार्टी थीम के हिसाब से अपने फेवर्स बना सकते हैं. हैट, कनफेटी (confetti), और नोइसमेकर्स (noisemakers) बढ़िया पार्टी फेवर्स हैं. ये पार्टी फेवर्स कैसे बनाना है इसके लिए आप इन्टरनेट या मेगजीन्स में ढूंढ सकते हैं. यदि आप वास्तव में कुछ क्रिएटिव करना चाहते हैं, तो अपने मेहमानों को खुश करने के लिए न्यू ईयर की थीम वाले गेम्स बनाएँ.

पार्टी फूड बनाएँ- आप न्यू ईयर पार्टी की थीम पर कुछ मजेदार फूड बना सकते हैं. फ़ैन्सी चीज (fancy cheese), क्रेकर्स (crackers), पार्टी पेस्ट्रीज (party pastries), ओरडीओर्स (hors d’oeuvres), और विभिन्न प्रकार के पकवान बनाकर अपने मेहमानों को खुश करें. यदि आप यह सब बनाने में मेहनत नहीं करना चाहते हैं, तो कोई ऐसा व्यंजन बना लें जिसे आसानी से सर्व (serve) कर पाएँ, या फिर कुछ पिज्जा भी ऑर्डर कर सकते हैं (पर ध्यान से जल्दी ऑर्डर करना पड़ेगा).
ड्रिंक्स पिलाएँ- अधिकतर लोग न्यू ईयर में मिड नाइट में बॉल ड्रॉप (ball drop) के समय शैम्पेन पीते हैं, लेकिन इसकी जगह कोई भी ड्रिंक चलेगा. आप मेहमानों को वाइन, बीयर, और कॉकटेल भी सर्व कर सकते हैं. यदि वहाँ पर बच्चे भी हैं तो उन्हें एप्पल जूस (apple juice), स्पार्कलिंग साइडर (sparkling cider) दें, या फिर वहाँ नॉन-एल्कोहलिक (non-alcoholic) पेय रखें.
पॉटलक होस्ट करें- यदि आप अपने मेहमानों के लिए फूड और ड्रिंक्स के भार को नहीं उठाना चाहते हैं, तो उनसे फूड और ड्रिंक्स लाने के लिए कह दें. उसके बदले में आप उन्हें पार्टी के लिए मनोरंजन और जगह दे रहे हैं. प्रत्येक व्यक्ति एक या दो आइटम खाने या पीने वाले या दोनों ही ला सकते हैं. जब तक सभी मेहमान आएँ उसके पहले ही आपको पार्टी की जरूरत का समान तैयार करके रखना चाहिए.

4. दूर होते हुए भी कैसे साथ में मनाएं नए साल का जश्न? जानिए…
नया साल आने वाला है, कुछ लोग इस खास दिन पर अपनों से दूर होंगे, पर इससे उदास होने की जगह क्यों ना नए साल का खुशी के साथ स्वागत किया जाए? इसके लिए हम आपको बता रहे हैं कुछ तरीके, जिनसे आप दूर होते हुए भी हैपी न्यू ईयर को अपनों के साथ मना सकेंगे और दिन का खास बना सकेंगे.
विडियो कॉल- टेक्नॉलजी ने लोगों को एक-दूसरे से कनेक्ट रहने में बहुत ही ज्यादा मदद की है. विडियो कॉल के जरिए लोग अपनों का चेहरा देख सकते है, उनके साथ जुड़े रह सकते हैं और उन्हें नई साल की शउभकामना दे सकते हैं. इसलिए अगर अपने दोस्तों या परिवार से दूर हैं तो निराश होने की जगह आप अपनों के साथ बात करने का टाइम तय करें और न्यू ईयर का काउंट डाउन साथ में करते हुए एक-दूसरे को नए साल की बधाई दें.

समवन स्पेशल को करना हो सरप्राइज- अगर आप अपनी फैमिली या फिर समवन स्पेशल को स्वीट सरप्राइज देना चाहते हैं, तो इसके लिए ऑनलाइनट सर्विसिज की मदद ली जा सकती है. साइट्स के ऐसे ढेरों ऑप्शन्स मौजूद हैं, जिनसे आप केक या गिफ्ट ऑर्डर कर सकते हैं, जो सीधे आपके अपनों के पास डिलिवर होगा. एक बार उन्हें ऑर्डर मिल गया, तो आपके पास भी मेसेज आ जाएगा और ऐसा होते ही उन्हें झट से कॉल लगाकर जोर से कहिएगा HAPPY NEW YEAR.
जब इंटरनेट न दे साथ- ऐसा भी हो सकता है कि आपका इंटरनेट इतना साथ न दे कि स्मूदली विडियो कॉल पर बात की जा सके. इस सिचुएशन में आप एसएमएस और फोटोज ऐंड विडियो एक्सचेंज कर सकते हैं. कुछ नहीं से थोड़ा बहुत भी होना ज्यादा बेहतर है, है ना? तो इसलिए नेट की परेशानी से परेशान न हों और दूसरे तरीकों से अपनों को नए साल की बधाई दें और खुशी को शेयर करें.

न्यू ईयर सेलिब्रेशन, न्यू ईयर पार्टी आइडिया, घर पर कैसे मनाएं न्यू ईयर पार्टी, घर पर नए साल की पार्टी, New Year Party, New Year Celebration Ideas, Virtual New Year Party Ideas,  How To Celebrate New Year At Home, How To Celebrate New Year In Hindi

यह भी पढ़ें

  1. नव वर्ष की शुभकामनाएं, बधाई संदेश, हैप्पी न्यू ईयर शायरी, विशेज, मैसेज, कोट्स, Happy New Year Wishes In Hindi, quotes, Shayri,Message, Card,Whatsapp Status
  2. 1 जनवरी को क्यों मनाया जाता है नया साल, कब और कैसे हुई नववर्ष की शुरुआत, हिन्दू नव वर्ष कब शुरू होता है,  महत्व, Hindu Nav Varsh Date In Hindi
  3. संकष्टी चतुर्थी व्रत पूजा विधि, अखुरथ संकष्टी चतुर्थी पूजा विधि, कथा- आरती- मंत्र- महत्व, व्रत में क्या खाएं, Sankashti Chaturthi Puja vidhi, Katha-Aarti-Mantra-Mahtva
  4. पौष पूर्णिमा व्रत पूजा विधि, महत्व, कथा, Paush Purnima Vrat Puja Vidhi, Katha, Mahtva
  5. वरद ​विनायक चतुर्थी व्रत विधि, कथा, महत्व, Vinayak Chaturthi Puja Vidhi, Katha, Mahtva
  6. बुध अष्टमी व्रत पूजा विधि, कथा, मंत्र, महत्व, Budhashtami Puja Vidhi, Katha, Mantra, Mahtva
  7. कालाष्टमी, शीतलाष्टमी या भैरवाष्टमी पूजा विधि, व्रत फल, महत्व, मंत्र, कथा, व्रत में क्या खाएं, Kalashtami Puja Vidhi , Katha, Vrat Mein Kya Khana Chahiye
  8. गुरु गोविंद सिंह जयंती बधाई संदेश, मैसेज, कोट्स, Guru Gobind Singh Jayanti Wishes
  9. गुरु गोबिंद सिंह के अनमोल वचन, उपदेश, Guru Gobind Singh Ji ke Vichar
  10. सिखों के दसवें गुरु – गुरु गोबिंद सिंह की जीवनी, खालसा की स्थापना, Guru Gobind Singh Biography in Hindi, Khalsa Pant, Guru Gobind Singh Jayanti
  11. राष्ट्रीय युवा दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं, विशेज, कोट्स, मैसेज, नेशनल यूथ डे स्टेटस, National Youth Day Wishes In Hindi, Rashtriya Yuva Diwas Quotes In Hindi,
  12. 12 जनवरी को क्यों मनाया जाता है राष्ट्रीय युवा दिवस, उद्देश्य, National Youth Day In Hindi
  13. 26 जनवरी को ही गणतंत्र दिवस क्यों मनाया जाता है?, गणतंत्र गणतंत्र दिवस का अर्थ, महत्व, इतिहास, 26 January Ko Republic Day Kyu Manaya Jata Hai,  History
  14. लौहड़ी क्यों मनाई जाती है, इतिहास, लोहड़ी की पार्टी कैसे होती है, लोहड़ी की कहानी, लोहड़ी के विशेष पकवान, Lohri Festival in Hindi.
  15. लोहड़ी की शुभकामनाएं, लोहड़ी बधाई संदेश, विशेज, मैसेज, शायरी, कोट्स, Happy Lohri Wishes in Hindi, Message for Whatsapp, Quotes, Wallpaper
  16. मकर संक्रांति की शुभकामनाएं,  विशेज,  मैसेज, शायरी, कोट्स, Happy Makar Sankranti Wishes in Hindi, SMS, Message, Shayari, Quotes, Status
  17. देश के विभिन्न राज्यों में अलग अलग नाम व तरीकों से मनाया जाता है मकर संक्रांति, मकर संक्रांति पर क्या करें दान, How Makar Sankranti is celebrated in different states of the country
  18. क्‍यों मनाई जाती है मकर संक्रांति? पूजा विधि, पौराणिक कथा, महत्‍व, इतिहास, Makar Sankranti Puja Vidhi in Hindi, katha, Mahtva
  19. पोंगल की शुभकामनाएं, बधाई संदेश, विशेज, मैसेज, शायरी, कोट्स, Happy Pongal Wishes in Hindi, SMS, Message, Shayri, Quotes, Status
  20. पोंगल का अर्थ? पोंगल त्योहार कहाँ , कब और क्यों मनाया जाता है? तमिलनाडु में पोंगल कैसे बनाते हैं? पोंगल के पकवान, कथा,  इतिहास,  महत्व, Pongal Festival Meaning in Hindi
  21. सुभाष चन्द्र बोस की जीवनी, राजनीतिक जीवन, आजाद हिंद फौज का गठन, मृत्यु पर विवाद, सुभाष चन्द्र बोस द्वारा लिखी गयी पुस्तकें, नारे, Subhas Chandra Bose Jivani
  22. सुभाष चन्द्र बोस जयंती, नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के अनमोल विचार Subhash Chandra Bose Jayanti, Neta Ji Subhash Chandra Bose ke Anmol Vichar
  23. 26 जनवरी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं, विशेज, कोट्स, मैसेज, देशभक्ति के मैसेज, संदेश, Republic Day Wishes, 26 January Wishes In Hindi, SMS, Images, Photos
  24. 26 जनवरी को ही गणतंत्र दिवस क्यों मनाया जाता है?, गणतंत्र दिवस पर निबंध, गणतंत्र दिवस का अर्थ, महत्व, इतिहास, 26 January Ko Republic Day Kyu Manaya Jata Hai.
  25. त्रैलंग स्वामी, तैलंग स्वामी जयंती, तैलंग स्वामी जीवनी, Tailang Swami Jayanti, Tailang Swami Ki Jivani
  26. महात्मा गांधी के अनमोल विचार, Mahatma Gandhi Motivational Quotes in Hindi.
  27. राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के नारे, 180+ महात्मा गाँधी के बेस्ट स्लोगन, Mahatma Gandhi Ke Naare, Mahatma Gandhi’s Slogans in Hindi.
  28. महात्मा गांधी की जीवनी, महात्मा गांधी के बारे में, Mahatma Gandhi Ki Jivani, Mahatma Gandhi Ki Puri Kahani